मदर्स डे कब आएगा

  1. Happy Mothers Day 2023 wishes Poem History
  2. Happy Mothers Day 2022 why mothers day celebrated know its history and significance in hindi
  3. मदर्स डे 2023! सेलिब्रेशन के लिए 10 बेस्ट आइडियाज
  4. मदर्स डे कब और क्यों मनाया जाता है? क्या है इसका महत्व
  5. Mother’s Day 2023: मदर्स डे कब? जानिए इस दिन का इतिहास – South Block Digital
  6. मदर्स डे कब तथा क्यो मनाया जाता है।


Download: मदर्स डे कब आएगा
Size: 73.3 MB

Happy Mothers Day 2023 wishes Poem History

वैसे तो मां को हर दिन प्यार और सम्मान दिया जाना चाहिए, लेकिन मदर्स डे का दिन कुछ खास है। हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जाता है। इस साल ये दिन 14 तारीख को यानी कल मनाया जाएगा। वो मां ही है, जो जन्म के बाद से हर पल, हर सुख-दुख में किसी चट्टान की तरह अपने बच्चों के साथ खड़ी रहती है। मां की अहमियत को शब्दों में बयां कर पाना आसान नहीं होता है, लेकिन इस मदर्स डे अगर आप अपनी मां को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो कुछ प्यार भरे संदेश भेजकर उन्हें मदर्स डे विश कर सकते हैं। मदर्स डे के मौके पर आप अपनी मां को दिल छू लेनी वाली कोई शायरी या कविता सुनाकर उन्हें विश कर सकते हैं। नीचें कुछ ऐसी ही कविताएं दी गई हैं, आइए एक नजर डालते हैं इनपर- उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता, दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता। मदर्स डे फूल कभी दोबारा नहीं खिलता, जन्म कभी दोबारा नहीं मिलता, मिलते हैं लोग हजार लेकिन हजारों गलतियां, माफ करने वाला मां का दिल नहीं मिलता मदर्स डे मां के आगे सारी कायनात झुक जाती है, एक पल भी मां से दूर होता हूं तो, दुनिया ही रुक जाती है। मदर्स डे FAQs सबसे पहले मदर्स डे कब और किसने मनाया था? सबसे पहले मदर्स डे अमेरिका की ऐना एम जारविस ने 8 मई 1914 को मनाया था। क्या केवल मई में ही मनाया जाता है मदर्स डे? नहीं। अमेरिका, भारत, न्यूजीलैं, कनाडा और कई देशों में इस पर्व को मई के दूसरे रविवार के दिन मनाया जाता है। वहीं, कुछ अन्य देशों में मदर्स-डे मार्च में भी सेलिब्रेट किया जाता है।

Happy Mothers Day 2022 why mothers day celebrated know its history and significance in hindi

Happy Mothers Day 2022: जब हर दिन मां का तो मई में दूसरे रविवार को क्यों मनाया जाता है मदर्स डे, जानिए यहां Happy Mothers Day 2022: वैसे तो हर दिन ही मां का होता है. संतान के लिए अपनी मां को याद करने का कोई खास दिन या खास वजह तो होती है नहीं. मां तो वो हैं जिनकी हर सुख-दुख, अच्छे-बुरे, कामयाबी-नाकामयाबी में सहसा ही याद आ जाती है. फिर ऐसा क्या है कि मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. नई दिल्लीः Happy Mothers Day 2022: वैसे तो हर दिन ही मां का होता है. संतान के लिए अपनी मां को याद करने का कोई खास दिन या खास वजह तो होती है नहीं. मां तो वो हैं जिनकी हर सुख-दुख, अच्छे-बुरे, कामयाबी-नाकामयाबी में सहसा ही याद आ जाती है. चोट लगती है तो मुंह से निकलता है 'उई मां'. फिर ऐसा क्या है कि मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. मई के दूसरे रविवार को क्यों मनाया जाता है मदर्स डे? मदर्स डे मनाने की शुरुआत एना जार्विस नाम की अमेरिकी महिला ने की थी. अपनी मां को प्यार करने वाली एना ने मां की मौत के बाद शादी न करने का निर्णय लिया और उन्होंने मां की याद व सम्मान में मदर्स डे मनाने की शुरुआत की. बाद में 9 मई 1914 को अमेरिका के तत्कालीन प्रेजिडेंट वुड्रो विल्सन ने औपचारिक रूप से मदर्स डे मनाने की शुरुआत की. मदर्स डे किन-किन देशों में मनाया जाता है? मदर्स डे की औपचारिक शुरुआत के लिए बाकायदा अमेरिकी संसद में कानून पास हुआ. इसके बाद मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाने लगा. इसे बाद में अमेरिका के अलावा यूरोप, भारत, चीन, जापान, दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशों में स्वीकृति मिली. मदर्स डे कब मनाया जाता है? मदर्स डे मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. इस साल यह ...

मदर्स डे 2023! सेलिब्रेशन के लिए 10 बेस्ट आइडियाज

मदर्स डे पर हर बार वही ग्रीटिंग कार्ड और फूल गिफ्ट करना बहुत कॉमन हो गया है, अब समय गया है कि आउट ऑफ द बॉक्स सोचा जाए। इसका मतलब है सेलिब्रेशन को बेहद खास बनाने के लिए आपको अच्छी प्लानिंग की जरूरत होगी, जिससे कि आपकी माँ को बेहद स्पेशल फील हो, तो आप क्या और कैसे इस दिन को और ज्यादा खास बना सकते हैं इस लेख में बताया गया है। वैसे तो माँ की ममता और प्यार के सेलिब्रेशन के लिए कोई एक दिन तय करना संभव ही नहीं है, लेकिन साल का एक दिन तो मदरहुड को समर्पित करना बनता है, एक बच्चे के लिए उसकी माँ का क्या महत्व होता है, यह हम बेहतर तरीके से समझते हैं! बचपन से लेकर बड़े होने तक हम अपनी छोटी सी छोटी चीजों के लिए माँ पर निर्भर रहते हैं, तो जाहिर ईश्वर के दिए हुए इस बेशकीमती तोहफे को सेलिब्रेट करना बनता है। एक माँ में जितनी भी खूबियां बयान की जाएं वो कम पड़ती है, जब माँ अपना हर कर्तव्य इतनी ईमानदारी से निभाती है, तो क्यों न उनके के लिए एक दिन समर्पित किया जाए। फर्स्टक्राई पैरेंटिंग आपके लिए खासतौर पर माँ और बच्चे से जुड़े मुद्दों पर बात करता है, एक माँ और बच्चे के बीच कितना मजबूत रिश्ता होता है ये आपने हमारे आर्टिकल्स को पढ़कर जाना ही होगा। मदर्स डे है तो बेशक आप अपनी माँ के लिए यह दिन बहुत खास बनाना चाहेंगे और इसके लिए आपको चाहिए बेस्ट सेलिब्रेशन आइडियाज! क्यों सही कहा न हमने? तो लीजिए आपकी खोज यहीं खत्म हुई, आप अपनी माँ के लिए ये दिन कैसे खास बना सकते हैं, इसके लिए लेख पढ़ना जारी रखें। मदर्स डे सेलिब्रेट करने के यूनिक आइडियाज 1. मूवी डेट पर जाएं मूवी डेट! जी हाँ आप अपनी माँ को मूवी डेट ले जा सकते हैं। अगर आपकी माँ बॉलीवुड या हॉलीवुड मूवीज की शौकीन हैं तो ये आइडियाज हिट होने वाला है! लेकिन अग...

मदर्स डे कब और क्यों मनाया जाता है? क्या है इसका महत्व

कब है मदर्स डे 2023, मदर्स डे क्यों मनाया जाता है, मदर्स डे महत्त्व, मातृ दिवस 2023 की तारीख, Mother’s Day in 2023, mother’s day recipes, mother’s day lunch ideas, mothers day 2023 wishes, Happy Mothers Day, Mothers Day date, Mothers Day history, Mothers Day Significance, Mother’s day gifts, Mother’s day gift ideas, Mother’s day 2023 kab hai, Mother’s day 2023 Quotes sms हेल्लो दोस्तों दुनिया भर में मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस साल यह मई के दूसरे रविवार यानी 14 मई को मनाया जा रहा है. लगभग पूरा देश मदर्स डे को त्योहार की तरह मनाता है। देश के कई हिस्सों में यह मार्च में भी मनाया जाता है। मां एक ऐसी शख्सियत है जिसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्हीं के कारण पृथ्वी पर जीवन का अस्तित्व है। यह भी पढ़ें – तो, आइए हम दुनिया की सभी माताओं का सम्मान करें और इसे एक साथ मनाएं। इस दिन विभिन्न उपहार प्रस्तुत किए जाते हैं, अभियान आयोजित किए जाते हैं, मां को विशेष महसूस कराने के लिए बधाई देने के लिए कई फोन किए जाते हैं। हमारे जीवन में माताओं के महत्व को किसी पुनरावृत्ति की आवश्यकता नहीं है। हमारा जीवन उनकी उपस्थिति से जुड़ा हुआ है, दृश्य और अदृश्य दोनों। उनका सम्मान करने और उन्हें मनाने के लिए हर साल सिर्फ उनके लिए एक दिन समर्पित किया जाता है। जबकि एक दिन माँ को श्रद्धांजलि देने और सम्मान करने के लिए पर्याप्त नहीं है, यह दिन लोगों को हर उस चीज़ के समर्थन और स्वीकृति के लिए प्रोत्साहित करता है जो एक माँ दिन-ब-दिन करती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पहली बार मदर्स डे कब मनाया गया, किसने मनाया, कैसे मनाया गया? उत्सव के पीछे का इतिहास क्या है? आइए एक नजर डालते हैं! विषयस...

Mother’s Day 2023: मदर्स डे कब? जानिए इस दिन का इतिहास – South Block Digital

Mother’s Day 2023 : मदर्स डे, ये एक ऐसा दिन हैं जिस दिन बच्चे अपनी माता को स्पेशल फील कराते हैं। दरअसल, भागदौड़ भरी जिदंगी में कई बार बच्चों को अपनी मां के साथ समय बिताने का वक्त नहीं मिलता है। इसलिए इस खास दिन बच्चें अपनी माता के साथ समय व्यतीत करते हैं। साथ ही उन्हें सम्मान देने के लिए विभिन्न प्रकार के गिफ्ट, फूल या अन्य कोई भी चीच देते है। वैसे तो भारत, अमेरिका, कनाडा और न्यूजीलैंड आदि कई देशों में मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे का पर्व मनाया जाता हैं, लेकिन कुछ देशों में मार्च के महीने में भी मातृ दिसव (Mother’s Day 2023) मनाया जाता है। इस साल देश में मदर्स डे यानी मातृ दिवस 14 मई 2023, दिन रविवार को मनाया जाएगा। यह भी पढ़ें- कैसे हुई मदर्स डे मनाने की शुरुआत? आपको बता दें कि मदर्स डे (Mother’s Day 2023) मनाने का श्रेय अमेरिका की ऐना एम जारविस को जाता है। ऐना एम जारविस का जन्म अमेरिका के वेस्ट वर्जिनिया में हुआ था, जिनकी मां अन्ना एक स्कूल टीचर थी। एक दिन स्कूल में बच्चों को पढ़ाते समय अन्ना ने बताया था कि, एक समय ऐसा भी आएगा। जब मां के लिए भी एक खास दिन को समर्पित किया जाएगा। कहा जाता है कि ऐना की माता के निधन के बाद, ऐना ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक अभियान शुरु किया। इस अभियान का एक मात्र उद्देश्य था कि मदर्स डे के दिन राष्ट्रीय छुट्टी घोषित हो। ऐना और उसके दोस्त ऐसा इसीलिए करना चाहते थे ताकि प्रत्येक बच्चा अपनी मां के जीवित होने तक उसका सम्मान करें। उनके योगदान की सराहना करें। ऐना की पहल के बाद अमेरिका में सबसे पहले मडर्स डे मनाया गया था। अमेरिका में सर्वप्रथम 8 मई 1914 को मातृ दिवस मनाया गया। इसके बाद से आज तक कई देशों में मई के दूसरे रविवार को मां के सम्मान के...

मदर्स डे कब तथा क्यो मनाया जाता है।

• • • • • • • • मदर्स डे 2022- मदर्स डे प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष 8 मई 2022 को मदर्स डे भारत मे मनाया जायेगा। इसकी शुरूआत 1912 मे अमेरिका से हुई थी। एना जार्विस नाम की एक अमेरिकी कार्यकर्ता ने अपनी सगी माँ के निधन के बाद इस दिन को मनाने की शुरूआत की। दोस्तो मदर्स डे पूरी दुनिया मे मनाया जाता है लेकिन सब जगह पर एक ही तारीख मे यह दिवस नही मनाया जाता है। सभी देशो मे अलग-अलग तारीख पर यह दिवस मनाया जाता है। माँ की ममता एक प्रेरणादायक कहानी- दोस्तो किसी गाँव मे उर्मिला अपने बेटे सोहन के साथ रहती थी। वह बहुत गरीब थी। सोहन जब बहुत छोटा था तभी उसके पिता जी का देहांत हो गया था जैसे तैसे उर्मिला अपने बेटे को पाल रही थी। उर्मिला दूसरो के घर झाडू पोछा करके तथा बर्तन माजकर अपने बेटे का पालन पोषण करती थी। उर्मिला को काम करके इतने पैसे नही मिलते थे कि वह अपने बेटे का अच्छी तरीके से पालन पोषण कर सके। एक दिन उर्मिला ने खाना बनाकर अपने बेटे को खाने के दिया खाना सिर्फ एक ही लोग के लिये था इसीलिए उर्मिला ने पूरा खाना अपने बेटे को दे दिया। सोहन ने अपनी माँ से कहा कि माँ तुम भी खाना खाओ तो उर्मिला ने यह कहकर टाल दिया कि उसके पेट मे बहुत दर्द हो रहा है इसीलिए वह खाना नही खायेगी। इतना कहकर वह पानी पीने के लिये चली गई। थोडी देर बाद सोहन थोडा और खाना लेने के लिये पतीला खोला तो उसमे तो खाना ही नही था यह देखकर वह बहुत दुखी हुआ। थोडी देर बाद उसकी माँ सोहन के पास आई तो सोहन ने अपनी माँ से कहा कि माँ एक दिन मे इतना पैसा कमाऊंगा कि तुम्हारे सब दुख दर्द दूर जायेंगे यह सुनकर उर्मिला बहुत खुश हुई और बोली कि तू पैसा कमायेगा तब मै रानी की तरह राज करुँगी। वह अपने बेटे सोहन को प्रतिदिन स्कूल भेजती थी। बडा...