तापीय प्रदूषण

  1. नाभिकीय प्रदूषण : चुनौतियाँ और चिन्ताएँ
  2. Thermal Pollution: Meaning and Effects
  3. प्रदूषण क्या हैं (Pollution in Hindi) परिभाषा, प्रकार और कारण
  4. तापीय प्रदूषण का मुख्य कारण क्या है? – ElegantAnswer.com
  5. तापीय प्रदूषण
  6. प्रदूषण की परिभाषा अर्थ Meaning Definition Pollution Hindi


Download: तापीय प्रदूषण
Size: 62.26 MB

नाभिकीय प्रदूषण : चुनौतियाँ और चिन्ताएँ

रेडियोधर्मी कचरा वह कचरा है जिसमें रेडियोधर्मी पदार्थ मौजूद हो। परमाणु ऊर्जा उत्पादन के विभिन्न चरणों के दौरान उत्पादित अपशिष्ट पदार्थ को सामूहिक रूप से परमाणु कचरे के रूप में जाना जाता है। आम तौर पर रेडियोधर्मी कचरे, परमाणु बिजली उत्पादन और परमाणु विखंडन या परमाणु प्रौद्योगिकी के अन्य अनुप्रयोगों जैसे अनुसंधान और दवा के उत्पाद होते हैं। विज्ञान तथा तकनीकी के इस युग में मानव को जहाँ कुछ वरदान मिले है वहीं कुछ अभिशाप भी मिले हैं। प्रदूषण उसी में से एक अभिशाप है जिसका जन्म विज्ञान की तरक्की के साथ हुआ है। आज हवा, पानी, मिट्टी से लेकर खानपान की विविध वस्तुएँ तक प्रदूषण की चपेट में आ चुकी हैं। नाभिकीय प्रदूषण उच्च ऊर्जा कणों या रेडियोधर्मी पदार्थों का उत्सर्जन है जिससे हवा, पानी या भूमि पर मानव या प्राकृतिक जीव-जन्तु प्रभावित हो सकते हैं। रेडियोधर्मी कचरा आमतौर पर नाभिकीय प्रक्रियाओं जैसे नाभिकीय विखंडन से पैदा होता है। इसमें रेडियोधर्मी कणों का लगभग 15 से 20% हमारे वायुमंडल के स्ट्रैटोस्फीयर में प्रवेश कर जाता है। परमाणु कचरे की रेडियोधर्मिता समय के साथ कम होती जाती है। इसका मतलब है कि कचरे को जीवधारियों की पहुँच से दूर रखा जाए जब तक कि वह सुरक्षित न हो जाएं। यह समयावधि कुछ दिनों से लेकर चंद महीनों तक, या फिर कुछ मामलों में बरसों तक हो सकती है। यह कचरे के रेडियोधर्मी प्रकृति पर निर्भर करता है। विस्फोट के कण या विस्फोट के प्रभाव का पेड़-पौधों की पत्तियों और ऊतकों पर दुष्प्रभाव पड़ता है। ये पत्तियाँ चरने वाले पशुओं और इन पर निर्भर रहने वाले जीवों के लिये खतरनाक होती हैं। इनमें रेडियोधर्मी आयोडीन खाद्य-शृंखला के जरिये मानव शरीर में प्रवेश कर जाती है। इससे इंसान में थायराइड का कै...

Thermal Pollution: Meaning and Effects

Read this article in Hindi to learn about the meaning and effects of thermal pollution. तापीय प्रदूषण (Meaning of Thermal Pollution): उद्योगों में किसी-न-किसी प्रकार के हाइड्रोकार्बन ईंधन का दहन होता है । इस दहन से सिर्फ विषैली गैसें ही नहीं बनतीं, बल्कि ताप ऊर्जा के उत्सर्जन से तापमान में वृद्धि होती है । विद्युत उत्पादन में कोयले अथवा किसी अन्य ईंधन जैसे नाभिकीय ऊर्जा आदि का उपयोग करने पर अत्यधिक उष्मा उत्पन्न होती है इसको ‘वेस्ट उष्मा’ कहा जाता है । इसे शीतलक जल द्वारा कम करने का प्रयास किया जाता है । इस क्रिया में शीतलक से बाहर आने वाले जल का ताप अधिक हो जाता है । यह ताप प्रदूषण है इस जल से जलीय पारिस्थितिकी-तंत्र में उत्सर्ग होने पर जलीय जीव एवं वनस्पतियाँ मर जाती है । सामान्यतः अधिक हानि मछली-पालन में होती है । इसके अतिरिक्त यदि बिजली बनाने वाला पॉवर प्लांट एकाएक बंद हो जाए तो जल का ताप एक साथ कम हो जाता है । इसे तापशॉक कहते हैं । सामान्यतः मछलियां इसे सहन नहीं कर पातीं । इससे उस जल के जलीय जंतुओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है अनेक जीव समाप्त हो जाते हैं और मछलियां तथा अन्य जानवरों के लिए यह शून्य स्थल बन जाते है । उसकी चिमनी से निकलने वाली राख, जो अधिक ताप के कारण हानिकारक है और जहां बरसती है, वहां की वनस्पति पेड़-पौधों और फसलों को नष्ट कर देती है । ADVERTISEMENTS: तापमान बढने से जल में घुली हुई ऑक्सीजन की मात्रा कम होने लगती है, जिससे जीवन के लिए परिस्थितियाँ प्रतिकूल होने लगती हैं । तापमान वृद्धि के प्रमुख उद्योगों के अलावा हरितगृह-प्रभाव, ओजोन-क्षरण, वैश्विक उष्मता एवं जलवायु प्रभाव भी हैं । तापीय प्रदूषण के प्रभाव (Effects of Thermal Pollution): i. हरितगृह प्रभाव ( ...

प्रदूषण क्या हैं (Pollution in Hindi) परिभाषा, प्रकार और कारण

• • • • • • • प्रदूषण क्या हैं(WHAT IS POLLUTION) प्रदूषण(polllution), पर्यावरण में हानिकारक चीजो की शुरुआत हैं. प्रदूषण क्या हैं(pollution in hindi), ‘प्रदूषण के प्रकार’और इसके कारणों की चर्चा आगे करेंगे. प्रदूषण को समझने के लिए पहले पर्यावरण के अर्थ को समझना चाहिए. पर्यावरण के अंतर्गत सजीव और निर्जीव सभी शामिल होते हैं, जो पृथ्वी के स्थल, वायु और जल मंडल में रहते हैं, जल,वायु और स्थल के पूरे आवरण(envelopment) को पर्यावरण कहा जाता हैं. जब प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से पर्यावरण के भीतर कोई ऐसा कारक(प्रदूषक) प्रवेश करता हैं, जो पर्यावरण के प्राकृतिक संघटन प्रभावित करता हैं तब पर्यावरण प्रदूषित हो जाता हैं. इसी को पर्यावरण प्रदूषण कहा जाता हैं. विज्ञान की भाषा में पर्यावरण प्रदूषण की परिभाषा प्रसिद्ध पर्यावरण वैज्ञानिक ई.पी. ओड्म (E.P. Odum) ने निम्न दी हैं. प्रदूषण की परिभाषा(pollution defination in hindi) पर्यावरण(वायु, जल, स्थल) के संदर्भ में प्रदूषण का तात्पर्य– जब पर्यावरण के भौतिक, रासायनिक या जैविक संघटन में होने वाले अनचाहे बदलाव जो मानव जीवन(living), निर्जीव(non living) की जीवन की परिस्थितियों के लिए हानिकारक हों. मित्रों, सजीव और निर्जीव दोनों पर्यावरण के ही उप भाग हैं. अत: पर्यावरण प्रदूषण का हानिकारक प्रभाव समस्त मानव जाति के साथ साथ सांस्कृतिक धरोहरों पर भी पड़ता हैं. प्रदूषक(Pollutants) क्या होते हैं प्रदूषक की परिभाषा – ऊपर मैंने आपको बताया था की पर्यावरण में जब हानिकारक तत्व(पर्दाथ) प्रवेश करते हैं तो पर्यावरण प्रदूषित हो जाता हैं, इन हानिकारक तत्वों(पर्दाथो) को ही प्रदूषक कहा जाता हैं. जैसे – मोबाइल टावर(antennas) से निकली गैर आयनीकरण किरणें(non-ionizing), सीवेज...

तापीय प्रदूषण का मुख्य कारण क्या है? – ElegantAnswer.com

तापीय प्रदूषण का मुख्य कारण क्या है? इसे सुनेंरोकेंजब उच्च तापमान का पानी प्राकृतिक निकायों में प्रवेश करता हैं तो, यह एक तापीय प्रदूषण का कारण बनता हैं. पानी की सतह जितनी अधिक मात्रा में होगी, सूर्य की किरणों को उतना ही अधिक मात्र में ग्रहण करेगी. इसलिए मृदा अपरदन एक अन्य प्रमुख कारक है जो तापीय प्रदूषण का कारण बनता है. तापीय प्रदूषण क्या है तापीय प्रदूषण के कारण एवं प्रभाव लिखिए? इसे सुनेंरोकेंनाभिकीय तथा तापीय ऊर्जा केन्द्रो की मशीनो को ठण्डा करने के बाद, गर्म जल को पुनः जलीय तंत्र मे डाल देने से जलीय तंत्र का तापमान बढ़ जाता है, इसे तापीय प्रदूषण कहते है। अन्य शब्दों मे, ताप के प्रभाव से जलीय या वायुमंडलीय पारिस्थितिकी-तंत्र मे प्रभावी परिवर्तन ताप-प्रदूषण कहलाता है। थर्मल पावर प्लांट का प्रमुख प्रदूषक कौन सा है? इसे सुनेंरोकेंएक थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाले प्रदूषक सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, ओजोन, सस्पेंडेड पार्टिकुलेट मैटर, गैर-मीथेन हाइड्रोकार्बन और लेड हैं। हालांकि, सल्फर डाइऑक्साइड थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाला प्रमुख प्रदूषक है। ताप प्रदूषण क्या है? इसे सुनेंरोकेंताप प्रदूषण तब होता है जब किसी जल निकाय अथवा वायुमंडल की वायु का तापमान बढ़ या घट जाता है। वायु तापमान की अपेक्षा जल का तापमान सामान्यतः अधिक स्थिर होता है, अत: तापमान में तीव्र और एकाएक परिवर्तन के प्रति जलीय जीवों में अनुकूलन नहीं पाया जाता। तापमान में मात्र 1°C की कमी या वृद्धि जलीय जीवों के लिये घातक हो जाती है। ध्वनि प्रदूषण क्या है समझाइए? इसे सुनेंरोकेंध्वनि प्रदूषण या अत्यधिक शोर किसी भी प्रकार के अनुपयोगी ध्वनियों को कहते हैं, जिससे मानव और जीव जन्तुओं को परे...

तापीय प्रदूषण

तापीय प्रदूषण - कारण, स्त्रोत, प्रभाव, सुझाव या उपाय || Thermal pollution, causes or sources, effects, suggestions or remedies September 07, 2021 03:09PM 9754 Copy Share तापीय प्रदूषण– इस प्रदूषण से अभिप्राय है कि जल के तापमान में इतनी वृद्धि हो जाना कि वह जल जीवों एवं अन्य के लिए हानिकारक सिद्ध होता हो।यही तापीय प्रदूषण है। नाभिकीय तथा तापीय ऊर्जा के केंद्रों की मशीनों को ठंडा करने के पश्चात गर्म जल को पुनः जलीय तंत्र में डाल देने से जलीय तंत्र का तापमान अत्यंत बढ़ जाता है इस प्रक्रिया को ही तापीय प्रदूषण कहा जाता है। दूसरे शब्दों में, ताप के प्रभाव से जलीय वायुमंडलीय पारिस्थितिकीय-तंत्र में प्रभावी बदलाव तापीय प्रदूषण के अंतर्गत आता है। Thermal Pollution– This pollution refers to the increase in the temperature of water so much that it proves harmful to water organisms and others. There is pollution. After cooling the machines of nuclear and thermal energy centers, the temperature of the aqueous system increases greatly due to the hot water being put back into the aquatic system.The process itself is called thermal pollution. In other words, thermal pollution is the dominant change in aquatic atmospheric ecosystems due to the effects of heat. तापीय प्रदूषण के कारण/स्त्रोत–(Causes/sources of thermal pollution-) तापीय प्रदूषण के निम्नांकित कारण हो सकते हैं– (1).समुद्रों में किया जाने वाला परमाणु परीक्षण तापीय प्रदूषण का एक अति महत्वपूर्ण कारण माना जाता है। परमाणु विस्फोट से विशाल क्षेत्र में तापमान में वृद्धि हो जाती है व मछलियों और अन्य जीवो का बड़ी मात्रा में विनाश हो जात...

प्रदूषण की परिभाषा अर्थ Meaning Definition Pollution Hindi

प्रदूषण की परिभाषा एवं अर्थ Meaning & Definition Of Pollution In Hindi: जनसंपर्क माध्यमों जैसे टेलीविजन, समाचार पत्रों, विज्ञान सम्मेलनों व अन्य पत्रिकाओं सभी में ‘पर्यावरण प्रदूषण’ आधुनिक युग का एक बहुचर्चित विषय व आधुनिक सभ्यता द्वारा उत्पन्न एक गंभीर व भयावह समस्या है. अतः प्रदूषण एक अंतर्राष्ट्रीय समस्या बन गईं है. वाकई में प्रदूषण क्या है, प्रदूषण किसे कहते है इसका अर्थ व परिभाषा मे विस्तार से जानेगे. प्रदूषण की परिभाषा अर्थ Meaning Definition Of Pollution In Hindi जो, कि मानव जीवन, जीवन की परिस्थतियों व प्राकृतिक धरोहर के लिए अत्यंत हानिकारक है. मानव द्वारा निर्मित, उपयोग के बाद फेक दिए गये पदार्थ ही प्रदूषक (Pollutant) है. गत्ते, धातु, प्लास्टिक की थैलियाँ, इमारतों के बनने के बाद बचे पत्थर, कंकर, चूना, विभिन्न प्रकार के कारखानों से निकले रेशें, लकड़ी का बुरादा, लोहे की छीलन, उपयोग लाए गये पीड़कनाशी (pesticides) व शाकनाशियों (herbicides), स्वचालित वाहनों के रेचन (exhaust), औद्योगिक अपशिष्ट– ये सभी, मानव क्रियाओं के उप उत्पादों के रूप में प्रदूषक है. Meaning & Definition Of Pollution In Hindi (प्रदूषण की परिभाषा एवं अर्थ) वायु प्रदूषण की परिभाषा (Definition of air pollution)-वे अवयव जो कणीय, द्रवित अथवा गैसीय अवस्था में वायुमंडल में पर्याप्त मात्रा में उपस्थित होते है एवं जिनके द्वारा उत्पन्न वनस्पति, मानव व अन्य जीवों तथा द्रव्यों पर उत्पन्न हानिकारक प्रभावों को स्पष्ट रूप से आका जा सके, वायु प्रदूषण कहलाते है. जल प्रदूषण की परिभाषा (Definition of water pollution)– प्राकृतिक जल में किसी भी अवांछित बाह्य पदार्थ की उपस्थिति, जिससे जल की गुणवत्ता में कमी आती हो, जल प्रदूष...