मेहंदी डिजाइन

  1. Eid 2023 Mehndi Design Best Easy Trendy Mehndi Design Hand Back Front On This Eid Ul Fitr


Download: मेहंदी डिजाइन
Size: 63.69 MB

Eid 2023 Mehndi Design Best Easy Trendy Mehndi Design Hand Back Front On This Eid Ul Fitr

Eid Mehndi Design 2023: ईद का त्यौहार और मेहंदी का ऐसा कनेक्शन है जिसे चाह कर भी एक दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता. बिना मेहंंदी के ईद फीकी लगती है.तो अब बस ईद में दो दिनों का वक्त बचा हुआ है, ईद की तैयारियां शुरू हो चुकी है. ईद से एक दिन पहले चांद रात को हाथों पर मेहंदी सज जाती है. अगर आप भी इस ईद कुछ हटकर मेहंदी डिजाइन लगाना चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ बहुत ही खास और सिंपल मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं. तो चलिए नजर डालते हैं इनपर अगर आप हाथों में ज्यादा भरी हुई मेहंदी नहीं लगाना चाहती हैं तो आप सिंपल डिजाइन के लिए अरेबिक डिजाइन चुन सकती हैं इसे लगाना बेहद आसान भी होता है और यह हाथों पर बहुत ही खूबसूरत भी लगता है. अरेबिक डिजाइन के काफी अलग अलग पैटर्न होते हैं उन सभी के बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं. अरेबिक डिजाइन के अलग-अलग पैटर्न फ्लोरल मोटिफ्स-ईद के लिए आप फ्लोरल मोटिफ्स के खूबसूरत अरेबिक डिजाइन लगा सकती हैं. यह देखने में काफी अट्रैक्टिव लगता है इसमें बड़े और छोटे दोनों तरह के फूल बनाए जाते हैं जिनमें शेड वर्क किया जाता है. ये मेहंदी रचने के बाद काफी खूबसूरत नजर आती है. जीयोमेट्रिक फ्लोरल मोटिफ्स-ये अरेबिक मेहंदी डिजाइन हथेली के आगे और पीछे दोनों तरफ लगाए जा सकते हैं. इसमें मेन थीम ज्योमेट्रिक फ्लोरल तरीके से बनाई जाती है. उंगलियों पर भी इसी तरह के डिजाइन बनाए जाते हैं, जिस वजह से आपके हाथ भरे हुए दिखाएं देते हैं. यह काफी सिंपल डिजाइन होता है लेकिन ये काफी पावरफुल स्टाइल स्टेटमेंट देता है. हाफ फ्लोरल डिजाइन-मेहंदी डिजाइन में आप हाफ फ्लोरल डिजाइन बना सकती है. ये अरेबिक डिजाइन काफी ज्यादा चला हुआ है. इसमें एक हथेली पर आधा डिजाइन और दूसरी हथेली पर आधा डिजाइन बनाया जाता ...