महात्मा बुद्ध जीवन परिचय

  1. गौतम बुद्ध का जीवन परिचय
  2. महात्मा बुद्ध का जीवन परिचय
  3. महात्मा बुद्ध का जीवन परिचय, Lord Buddha In Hindi
  4. भगवान् गौतम बुद्ध जीवन परिचय
  5. महात्मा बुद्ध जीवन परिचय । Mahatma Buddh Biography, Essay ,life In Hindi – HIND IP
  6. गौतम बुद्ध का जीवन परिचय


Download: महात्मा बुद्ध जीवन परिचय
Size: 80.16 MB

गौतम बुद्ध का जीवन परिचय

गौतम बुद्ध का जीवन परिचय (About Gautam Buddha in Hindi )- भगवान बुद्ध बौद्ध धर्म के आदि प्रवर्तक कहलाते हैं। गौतम बुद्ध को सिद्धार्थ, भगवान बुद्ध, महात्मा बुद्ध और शाक्यमुनि जैसे कई नामों से जाना जाता है। हम गौतम बुद्ध का जीवन परिचय के अंतर्गत जान सकेंगे की गौतम बुद्ध का वास्तविक नाम क्या था। साथ ही इस लेख में गौतम बुद्ध का जीवन परिचय और उनके प्रमुख उपदेश का विवेचन है। साथ ही गौतम बुद्ध की पत्नी, पुत्र, गुरु और उनके माता पिता का नाम क्या था। उन्हें ज्ञान की प्राप्ति कहाँ और कैसे हुई।क्यों वे राजकुमार होते हुए सारी सुख-सुविधाओं को ठोकर मारकर विश्व कल्याण के लिए गृह त्याग कर दिया। यधपी उनके पिता राजा शुद्धोधन ने अपने पुत्र का ध्यान सांसारिक ओर मोड़ने की बहुत कोशिस की और उनकी शादी कर दी। लेकिन वे मोह माया के पाश में कहाँ बंधने वाले थे। सत्य और ज्ञान खोज में वे गृह त्याग कर दिए। वर्षों की कठोरतम तपस्या के फलसरूप बिहार के बोध गया के निकट एक बट वृक्ष के नीचे उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई। आइये गौतम बुद्ध का जीवन परिचय शीर्षक वाले इस लेख में कपिलवस्तु के राजकुमार की सिद्धार्थ से गौतम बुध बनने की कहानी विस्तार से – गौतम बुद्ध जीवनी एक झलक – About About Gautam Buddha In Hindi गौतम बुद्ध का वास्तविक नाम क्या था – सिद्धार्थ गौतम बुद्ध की माता का नाम – महामाया गौतम बुद्ध के पिता का नाम – शुद्धोधन गौतम बुद्ध की पत्नी का नाम – यशोधरा गौतम बुद्ध के पुत्र का नाम – राहुल गौतम बुद्ध के गुरु का नाम – प्रथमगुरुआलार कलाम गौतम बुद्ध के गुरु का नाम – – आचार्य सब्बमित्त ज्ञान की प्राप्ति – बोधगया बिहार पहला उपदेश – सारनाथ गौतम बुद्ध की मृत्यु – कुशीनगर (Kushinagar ) Gautama Buddha Biography in Hind...

महात्मा बुद्ध का जीवन परिचय

महात्मा बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। उनका आरंभिक नाम सिद्धार्थ था।29 वर्ष की आयु में उन्होंने सच्चे ज्ञान की खोज के उद्देश्य से ग्रह त्यााग दिया था।35 वर्ष की आयु में गया नामक स्थान पर सच्चा ज्ञान प्राप्त किया। महात्मा बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश सारनाथ में दिया। उन्होंने45 वर्षों तक भारत के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर, लोगों में अपना ज्ञान बांटा। उनकी शिक्षाओं ने लोगों के मनों पर जादुई प्रभाव डाला। उन्होंने4 महान सत्य अष्ट मार्ग, कर्म सिद्धांत, अहिंसा तथा आपस में भाईचारे का प्रचार किया। वह यज्ञों, बलियों, वेदो, संस्कृत भाषा, तपस्या, जाति प्रथा तथा ईश्वर में अविश्वास रखते थे। महात्मा बुद्ध का जन्म न केवल भारत अपितु समस्त संसार के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण घटना थी। उनकी जन्मतिथि के संबंध में इतिहासकारों में काफी मतभेद है। इतिहासकारों के अनुसार महात्मा बुद्ध का जन्म 623 ईसा पूर्व, 577 ईसा पूर्व, 567 ईसा पूर्व तथा563 ईसा पूर्व को हुआ। अधिकांश इतिहासकार567 ईसा पूर्व को महात्मा बुद्ध की जन्मतिथि स्वीकार करते हैं। महात्मा बुद्ध के पिता का नाम शुद्धोधन था। शुद्धोधन क्षत्रिय वंश से संबंधित है, तथा वह नेपाल की तराई में स्थित एक छोटे से गणराज्य के शासक थे। इस राज्य की राजधानी का नाम कपिलवस्तु था। शुद्धोधन की दो रानियां थीं। इनके नाम महामाया अथवा महादेवी एंव प्रजापति गौतमी थे। यह दोनों बहने थी तथा कोलिय गणराज्य की राजकुमारियां थी। महात्मा बुद्ध की माता का नाम महामाया था। बौद्ध परंपरा के अनुसार महात्मा बुद्ध के जन्म से पहले रानी महामाया ने एक विचित्र सपना देखा। इसमें उसने देखा कि एक छ: दातों वाले सफेद हाथी जिसने अपनी सूंड में सफेद कमल पुष्प पकड़ रखा था ने उसके चारों ओर 3 चक्कर काट कर...

महात्मा बुद्ध का जीवन परिचय, Lord Buddha In Hindi

अनुक्रम • • • • • • • • महात्मा बुद्ध का जीवन परिचय महात्मा बुद्ध का जीवन परिचय महात्मा बुध का असली नाम सिद्धार्थ। महात्मा बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। महात्मा बुध का जन्म 563 ईसा पूर्व में हुआ था। महात्मा बुद्ध के जन्म को लेकर इतिहासकारों में बहुत सारे मतभेद हैं । सबकी इनको जन्म को लेकर अपनी अपनी राय है। कुछ इतिहासकार इनके जन्म को 567 ईसा पूर्व को भी मानते हैं । महात्मा बुद्ध के पिताजी का नाम शुद्धोधन और इनकी माता जी का नाम महादेवी था। महात्मा बुद्ध के पिता जी नेपाल के तराई में एक छोटे से गणराज्य शासक थे जिसकी राजधानी कपिलवस्तु थी। शुद्धोधन की दो रानियां थी जिनमें से एक का नाम महादेवी और दूसरी का प्रजापति गौतमी था। शुद्धोधन की दोनों पत्नियां आपस में बहने थी जोकि कोलिय गणराज की राजकुमारियां थी। गौतम बुद्ध के जन्म को लेकर कुछ प्रचलित कहानियां कहा जाता है कि महात्मा बुद्ध के जन्म से पहले इनकी माता महादेवी ने एक विचित्र स्वप्न देखा था। उन्होंने सपनों में देखा कि 16 दांतों वाला सफेद हाथी क्यों अपनी सुर में सफेद कमल पुष्प ले रखा था और उसके चारों और तीन चक्कर काटकर उसके गर्भ में प्रवेश किया है। और वह स्वप्न में देखती हैं कि इसके बाद वह हाथी उनके गर्भ में प्रवेश करता है। इसके बाद रानी ने इस स्वप्न के बारे में राजा शुद्धोधन को बता देती हैं। राजा ने इस स्वप्न के बारे में अपने राज के ज्योतिषियो से इस सपने के बारे में चर्चा करते हैं। इसके बाद ज्योतिषियों ने यह भविष्यवाणी की थी कि रानी एक पुत्र को जन्म देंगी जो जो एक चक्रवती सम्राट बनेगा या तो धार्मिक नेता बनेगा। महात्मा बुध का जन्म और बाल्यकाल कहां जाता है कि जब महात्मा बुद्ध का जन्म निकट आया तो महारानी ने अपने परंपरा के अनुसार र...

भगवान् गौतम बुद्ध जीवन परिचय

भगवानगौतमबुद्धजिन्होंनेअपनेमहानविचारोंऔरउपदेशोंसेदुनियाकोएकनयारास्तादिखायाऔरसमाजमेंअभूतपूर्वपरिवर्तनलानेमेंअपनाअहमयोगदानदिया।गौतमबुद्धद्धारादिएउपदेशोंकोमानकरकईलोगनसिर्फअपनेजीवनमेंसफलहुएबल्किउनकेमनमेंसमाजकेप्रतिप्रेम, सदभावकीभावनाकाभीविकासहुआ। गौतमबुद्ध, भारतकेमहानदार्शनिक, वैज्ञानिक, धर्मगुरु, एकमहानसमाजसुधारकऔरबौद्धधर्मकेसंस्थापकथे।गौतमबुद्धनेहिन्दूधर्ममेंसिद्धार्थकेरूपमेंजन्मलियाथा, बादमेंउन्होंनेग्रहस्थजीवनमेंभीप्रवेशकियालेकिनअपनीशादीकेकुछसमयबादउन्होनेंअपनीपत्नीऔरबच्चेकात्यागदियाऔरपरिवारिकमोह-मायासेअलगहोकरवेबौद्धधर्मकेप्रवर्तकबनगए। आपकोबतादेंकिभगवानगौतमबुद्ध, दुनियाकोजन्म, मृत्युऔरदुखोंसेमुक्तिदिलानेकेमार्गकीतलाशऔरसत्यदिव्यज्ञानकीखोजमेंलगगए।इसकेबादउन्होनेंभौतिकवादीदुनियामेंअपनारास्तढूंढ़ा। करूणाभावसेभरेहुएऔरसत्य, अहिंसाकोमहात्मागौतमबुद्दनेअपनाजीवनकाआधारमानाऔरबादमेंउन्होनेंलोगोंकोभीइसीमार्गपरचलनेकेलिएप्रेरितकिया।उनकेमहानउपदेशोंकोसुनकरकईलोगोंनेअपनेजीवनतकबदलडालाचलिएजानतेहैं–बौद्दधर्मकेसंस्थापक Gautam Buddhaकेजीवनकेबारेमेंऔरउपलब्धियोंकेबारेमें– भगवानगौतमबुद्धजीवनपरिचय– Gautam Buddha in Hindi भगवानगौतमबुद्धकेजीवनकेबारे– Gautam Buddha Information in Hindi पूरानाम (Name) सिद्धार्थगौतमबुद्ध ( Siddharth Gautam Buddha) जन्म (Birthday) 563 ईसापूर्व, लुम्बिनी मृत्यु (Death) 463 ईसापूर्व, कुशीनगर पिताकानाम (Father Name) शुद्धोधन माताकानाम (Mother Name) महामाया शिक्षा (Education) गुरुविश्वमित्रकेपासवेदऔरउपनिषदपढ़े, राजकाजऔरयुद्ध–विद्याकीभीशिक्षाली। विवाह (Wife Name) यशोधराकेसाथ। धर्म (Religion) जन्मसेहिन्दू, बौद्धधर्मकेप्रवर्तक गौतमबुद्धकाप्रारंभिकजीवन– Gautam Buddha Biography in Hind...

महात्मा बुद्ध जीवन परिचय । Mahatma Buddh Biography, Essay ,life In Hindi – HIND IP

• गौतम बुद्ध के जन्म की कथा • बचपन से शांत व गंभीर स्वभाव • सांसारिक जीवन त्यागकर घोर तपस्या की • बौद्ध धर्म के सिद्धांत • उपसंहार । गौतम बुध का जन्म गौतम बुद्ध का जन्म अब से लगभग ढाई हजार वर्ष पूर्व कपिलवस्तु के राजा शुद्धोदन के घर में हुआ था । कहा जाता है कि इनके जन्म से पहले इनकी माता महारानी महामाया को शुभ स्वप्न दिखाई देते थे । एक बार स्वप्न में उन्होंने देखा कि वे हिमालय – शिखर पर पहुँच गई हैं और गजराज ऐरावत अपनी सूंड में शतदल कमल लिए उनकी परिक्रमा कर रहा है । राज – ज्योतिषियों ने घोषणा की कि यह बहुत मंगल – सूचक स्वप्न है । इसी समय महारानी की इच्छानुसार राजा शुद्धोदन ने उन्हें उनके पिता के पास भेजने की व्यवस्था की । इसी यात्रा में भारत – नेपाल की सीमा पर विद्यमान लुम्बिनी वन में महारानी ने पुत्र को जन्म दिया । पुत्र जन्म के सात दिन बाद महारानी स्वर्ग सिधार गई । उनकी छोटी बहिन गौतमी ने इस बालक का पालन – पोषण किया । इस बालक के जन्म से पिता की सन्तान प्राप्ति की कामना पूरी हुई थी , इसलिए इनका नाम ‘ सिद्धार्थ ‘ अर्थात् सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला रखा गया । कुलगोत्र के अनुसार इन्हें ‘ गौतम ‘ कहा जाता है तथा विशेष ज्ञान प्राप्त करने के बाद ये ‘ बुद्ध ‘ नाम से प्रसिद्ध हुए । सिद्धार्थ की जन्मपत्री देखकर ज्योतिषियों ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था- ” महाराज ! यह आपका महान सौभाग्य है कि आपके कुल में ऐसा पुत्र उत्पन्न हुआ । यह कुमार बत्तीस महापुरुषीय लक्षणों से युक्त है । यदि यह गृहस्थाश्रम में रहे तो धार्मिक राजा , समुद्रों से घिरी पृथ्वी का स्वामी , चक्रवर्ती राजा होगा , यदि यह प्रव्रज्या लेगा तो यह संसार का महान् सम्यक् संबुद्ध होगा । गौतम बुध का बचपन सिद्धार्थ बचपन से ...

गौतम बुद्ध का जीवन परिचय

गौतम बुद्ध का जीवन परिचय लिखिए ? महात्मा बुद्ध की जीवनी • धर्म के क्षेत्र में ईसवी छठी शताब्दी में बौद्धधर्म का अभ्युदय एक क्रांति था। यह वैदिक कर्मकांड के विरूद्ध प्रतिक्रिया तथा उपनिषदों द्वारा प्रारम्भ किये आंदोलन का तार्किक प्रतिफल था। • बौद्धधर्म के प्रवर्त्तक गौतम बुद्ध थे जो महावीर के समकालीन थे। ये जाति के क्षत्रिय थे। इनका प्रारम्भिक नाम गौतम या सिद्धार्थ था। उनका जन्म एक राजकुल में हुआ था। • शाक्यवंशीय क्षत्रियों का एक अति प्रसिद्ध गणराज्य हिमालय की तराई में नेपाल राज्य की सीमा में स्थित था। छठी शताब्दी ईसा पूर्व में इस जनपद के शासक महाराज शुद्धोधन थे। • बुद्ध का जन्म 563 ई. पू. के लगभग कपिलवस्तु के निकट लुम्बिनी नामक एक उद्यान में हुआ था। उनके जन्म के कुछ ही दिनों के बाद उनकी माता का देहान्त हो गया। इसलिए उनका पालन पोषण उनकी सौतली माता प्रजापति गौतमी ने किया। • गौतम उनके गोत्र का नाम था और जब उनको बोध हुआ तब से बुद्ध कहलाये। • सिद्धार्थ बचपन से ही चिन्तनमग्न , शांत और गम्भीर रहते थे और राजपाट , धन-दौलत तथा स्त्री , पुत्र या परिवार में कोई रुचि नहीं रखते थे। प्रायः वे जीवन की गूढ़ समस्याओं पर विचार किया करते थे। उनके पिता ने उनके एकांतप्रेमी और चिन्तनशील प्रवृत्ति को देखकर उन्हें शीघ्र ही गृहस्थ जीवन में फंसा देना चाहा जिससे संसार में उनका मन रम जाये। • जन्म के समय ज्योतिषियों ने यह भविष्यवाणी की थी कि यह बालक या तो चक्रवर्ती सम्राट बनेगा या गृहत्याग कर संन्यासी बनेगा। इस कारण उनके पिता और भी चिन्तित थे। उन्होंने शीघ्र ही सिद्धार्थ का विवाह यशोधरा नामक एक परम सुन्दरी से कर दिया और भोगविलास की सारी वस्तुएं उनके लिए जुटा दीं। कुछ समय पश्चात् एक पुत्र का भी जन्म हुआ...