महावीर स्वामी के पिता का नाम

  1. महावीर स्वामी का जीवन परिचय: महावीर स्वामी कौन थे? Mahavir Swami History
  2. महावीर स्वामी का जन्म कहां हुआ था?


Download: महावीर स्वामी के पिता का नाम
Size: 34.8 MB

महावीर स्वामी का जीवन परिचय: महावीर स्वामी कौन थे? Mahavir Swami History

Table of Contents • • • • महावीरस्वामीकाजीवनपरिचय जैनधर्मके 24वेंतीर्थकरमहावीरस्वामीकाजन्मवैशालीकेनिकटकुंडग्राममेंलगभग 540 ई०पू०मेंहुआथा. उनकाबचपनकानाम‘ वर्द्धमान‘था. उनकेपिताकानामसिद्धार्थनायऔरमाताकानामत्रिशालाथा. महावीरस्वामीकेपितासिद्धार्थनायवंशकेएकधनवानसरदारथेऔरमातात्रिशालावैशालीकेलिच्छवीवंशकेएकप्रसिद्धराजाचेतककीबहनथी. वर्द्धमानमहावीरकाविवाहयशोदानामकस्त्रीसेहुईथी. यशोदाऔरमहावीरस्वामीकीएकपुत्रीथी, जिनकानामप्रियदर्शनीथा. अपनेमाता-पिताकीमृत्युकेपश्चात्लगभगतीसवर्षकीआयुमेंमहावीरस्वामीगृह-त्याग (घरछोड़कर) सन्यासीबनगए. उसकेबादलगभग 13 महीनेकेपश्चात्जाड़ेकेमौसममेंउन्होंनेवस्त्रत्यागदिएऔरनग्न-साधूबनगए. ‘कल्पसूत्र’और‘आचारान्गासुत्र’केअनुसारमहावीरस्वामीनेज्ञान-प्राप्तिकेलिएकठोरतपस्याकी. तपस्वीजीवनकेबारहवर्षकेपश्चात्जिन्भिकाग्रामकेनिकट रिजुपालिकानदीकेतटपरसालवृक्षकेनीचेमहावीरस्वामीकोसत्यकाज्ञानहुआ. उसकेबादउन्होंनेधर्म-प्रचारकाकार्यआरम्भकिया. वेआठमहीनेधर्मकाप्रचारकरतेथेऔरचारमहीनेबरसातकेदिनोंमेंकिसीनगरमेंनिवासकरतेथे. वैशाली, राजगृह, मिथिला, चम्पा, श्रावस्तीऔरइनकेनिकटस्थ (नजदीकक्षेत्र) क्षेत्रउनकेधर्म-प्रचारकेप्रमुखकेंद्रस्थानरहे. आजीविकासंप्रदायकेप्रवर्तकगोसालकेसम्पर्कमेंआये, लेकिनउनसेमहावीरस्वामीकेविचारनहींमिले. Mahavir Swami History in Hindi वास्तवमेंवर्द्धमानमहावीरनेकिसीनवीनधर्मकोजन्मनहींदियाथा. पालीधर्मग्रंथोंमेंभीमहावीरकोनवीनघर्मसंस्थापकनहींमानागयाहै, अपितुपहलेसेस्थापितधर्मकासुधारकमानागयाहै. महावीरसेपहलेपार्श्वनाथनेजैनसिद्धांतकानिर्माणकियाथा. पार्श्वनाथनेतपऔरसंयमपरबलदेनेकेअतिरिक्तअन्यचारसिद्धांतबतायेथे, सत्यभाषण, अहिंसा, अपरिग्रह, अस्तेय. इनचारसिद्धांतोंमेंमहावीरनेएकऔरसिद्धांतकोसम्...

महावीर स्वामी का जन्म कहां हुआ था?

विषय सूची • • • • महावीर स्वामी का जन्म कहां हुआ था? | Mahavir Swami ka Janm Kahan Hua Tha महावीर स्वामी किस धर्म के थे? महावीर स्वामी जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थें, जिन्होंने अपने जीवन में त्याग और तपस्या को अपनाया था तथा सुख-समृद्धि, घर गृहस्थी, धन-दौलत, इत्यादि का त्याग करके तपस्या एवं ज्ञान प्राप्त किया और लोगों को जीवन जीने की राह दिखाई। इसके अलावा उन्होंने अपने जीवन में बड़े पैमाने पर हिंसा का विरोध किया तथा वे अहिंसा के प्रतीक बन गए। समाज में पशुओं को लेकर फैली कुरीतियां, जैसे– देवी देवताओं के सामने पशुओं की बलि चढ़ाना, जीवित पशुओं को मारकर उनका प्रसाद बनाना, इत्यादि प्रथाओं का महावीर स्वामी खुलकर विरोध करते थे। महावीर स्वामी का जन्म कहां हुआ? महावीर स्वामी का जन्म कुंडलपुर के पास वैशाली में हुआ था। आज से लगभग ढाई हजार साल पहले महावीर स्वामी का जन्म बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अंतर्गत आने वाले बसाढ़ गांव में उस समय के वैशाली क्षेत्र में हुआ था। महावीर स्वामी के पिता का नाम सिद्धार्थ और माता का नाम त्रिशला था, जो अपने माता पिता की तीसरी संतान थें। महावीर स्वामी का बचपन का नाम वर्धमान था। इनका जन्म चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की तेरस को हुआ था। महावीर स्वामी ने अपने प्रथम गुरु माता पिता से शिक्षा प्राप्त करने के बाद गुरुकुल में शिक्षा प्राप्त की एवं समाज कल्याण के हित के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। बता दें कि महावीर स्वामी ने कम आयु से ही शिक्षा पर जोर दिया और उन्होंने समाज को नई दिशा प्रदान करने के लिए शिक्षा का प्रचार और प्रसार शुरू कर दिया था। बड़े पैमाने पर महावीर स्वामी लोगों को जागरूक करते और उन्हें सही जीवन जीने की राह दिखाते थें। महावीर स्वामी कम आयु से ही हिं...