महिला आईपीएस

  1. भारत की प्रथम महिला आईपीएस कौन थी?
  2. Women's Day: IPS लक्ष्‍मी सिंह, जिनके सामने थर
  3. IPS Renuka Mishra in race to become UP DGP know 1990 batch IPS officer
  4. भारत की पहली महिला आईपीएस कौन थी
  5. Happy Birthday Kiran Bedi: आज है देश की पहली महिला IPS का बर्थडे, समाजसेवा से सियासत तक मचाई है धूम


Download: महिला आईपीएस
Size: 52.56 MB

भारत की प्रथम महिला आईपीएस कौन थी?

भारत की प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी थीं। वह १९७२ में आईपीएस में शामिल हुईं और भारत में पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त होने वाली पहली महिला बनीं। किरण बेदी ने पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में भी काम किया है। किरण बेदी को सामाजिक और मानवीय कारणों में उनके योगदान के लिए भी जाना जाता है, और उन्हें उनके काम के लिए कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। Bharat Ki Pratham Mahila IPS Kaun Thi? किरण बेदी भारत की प्रथम महिला इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) अधिकारी हैं, जिनका जन्म ९ जून, १९४९ को अमृतसर, पंजाब में हुआ था। वह कानून प्रवर्तन के लिए अपने बहादुर और अभिनव दृष्टिकोण के लिए जानी जाती थीं। किरण बेदी ने अपने करियर की शुरुआत खालसा कॉलेज फॉर वुमेन, अमृतसर में राजनीति विज्ञान के व्याख्याता के रूप में की। इसके बाद वह १९७२ में भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुईं और उनकी पहली पोस्टिंग दिल्ली के चाणक्यपुरी में हुई। • • • • १९९३ में, उन्हें तिहाड़ जेल में जेल महानिरीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया, जहाँ उन्होंने योग और ध्यान कार्यक्रम, व्यावसायिक प्रशिक्षण और कैदियों के लिए शिक्षा जैसे कई सुधार पेश किए। तिहाड़ जेल को बदलने के उनके प्रयासों ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। किरण बेदी ३५ साल की सेवा के बाद २००७ में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुईं। अपनी सेवानिवृत्ति के बाद, वह कई सामाजिक और राजनीतिक पहलों में शामिल रही हैं। उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं, जैसे कि “आई डेयर!” और “ऐज़ आई सी इट”। भारत में कानून प्रवर्तन और जेल सुधार में किरण बेदी के योगदान को व्यापक रूप से मान्यता दी गई है, और वह रेमन मैग्सेसे पुरस्कार, एशियाई नोबेल पुरस्कार समक...

Women's Day: IPS लक्ष्‍मी सिंह, जिनके सामने थर

Women's Day Exclusive Interview by Bhavna Pandey: संवेदनशील है लेकिन कमजोर नहीं शक्ति का नाम ही नारी है। ये ही जज्‍बां लखनऊ आईजी लक्ष्‍मी सिंह के अंदर है। जब भी पुलिस महकमें में जांबाज महिला आईपीएस अधिकारियों की गिनती होती है उनमें आईपीएस लक्ष्‍मी सिंह का नाम सबसे पहले लिया जाता है। अपनी बहादुरी के दम पर अपराधियों की नाक में दम मचाने वाली लखनऊ आईजी लक्ष्‍मी सिंह की नीति "जीरो टॉलरेंस अगेंस्‍ट क्राइम'' रही है। तेजतर्रार आईपीएस लक्ष्‍मी सिंह महिलाओं के खिलाफ हो रही घटना की रोकथाम और अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाने तक भूखी प्‍यासी फील्‍ड में ही डटी रहती हैं। लक्ष्‍मी सिंह के तीखे तेवर के आगे बड़े-बड़े अपराधी एक के बाद एक सरेंडर कर चुके हैं। वहीं इसके ठीक विपरीत अपने संवेदनशील और दयालु स्‍वभाव के चलते हर गरीब और जरूरतमंद की मदद करने के लिए वो जानी जाती हैं। महिला दिवस के अवसर वन इंडिया हिंदी आईपीएस लक्ष्‍मी सिंह से बात की। आइए लक्ष्‍मी सिंह की जुबानी सुनते हैं उनका प्रेरणादायी अनुभव.... योगी सरकार की भरोसेमंद आईपीएस लक्ष्‍मी सिंह 2000 बैच की महिला आईपीएस टॉपर लक्ष्मी सिंह ने मेकेनिकल इंजीनियरिंग और समाजशास्‍त्र में एमए की डिग्री हासिल करने के बाद पुलिस की खाकी वर्दी पहनी। ईमानदारी से और हिम्मत से अपनी ड्यूटी करती हैं। पुलिस महकमें में अपने करियर में लक्ष्‍मी सिंह 2014 में बतौर डीआईजी आगरा रहीं और बड़े-बड़े क्रिमिनल का सलाखों के पीछे पहुंचाया। इसके बाद फर्रुखाबाद, बुलंदशहर समेत कई जिलों में पुलिस कप्‍तान की जिम्‍मेदारी संभाल चुकी हैं। जिन जिलों में भी लक्ष्‍मी सिंह की पोस्टिंग रही वहां इन्‍होंने लॉ एंड आर्डर को बनाए रखने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। आगरा के बाद लक्ष्‍मी सिंह...

IPS Renuka Mishra in race to become UP DGP know 1990 batch IPS officer

IPS Renuka Mishra : उत्‍तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी (DGP) डीएस चौहान (DS Chauhan) कल यानी 31 मार्च को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में यूपी के नए डीजीपी के नामों को लेकर चर्चा तेज हो गई है. यूपी के नए डीजीपी की दौड़ में एक महिला आईपीएस भी शामिल हैं. अगर किसी महिला को इस पद पर नियुक्‍त किया जाता है तो यूपी के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा. तो आइये जानते हैं कौन हैं आईपीएस रेणुका मिश्रा, जिसका नाम नए डीजीपी के लिए सामने आ रहा है. 4 आईपीएस अफसर वरिष्‍ठ क्रम में आगे दरअसल, यूपी के नए डीजीपी के लिए जिन 6 नामों की चर्चा हो रही है, उसमें मुकुल गोयल, आनंद कुमार, विजय कुमार, आशीष गुप्‍ता, रेणुका मिश्रा और बीके मौर्य शामिल हैं. वरिष्‍ठता के क्रम में रेणुका मिश्रा 4 आईपीएस अधिकारियों से पीछे हैं. वह 1990 बैच की आईपीएस हैं. यूपी सरकार ने पिछले साल उन्हें डीजी पद पर प्रमोट किया था. मुकुल कुमार को दोबरा डीजीपी बनना मुश्किल वहीं, आईपीएस मुकुल गोयल 1987 बैच के हैं. वहीं, आईपीएस आनंद कुमार और विजय कुमार 1988 बैच के हैं. इसके बाद वरिष्‍ठता क्रम में आईपीएस आशीष गुप्‍ता का नाम आता है. आशीष 1989 बैच के अफसर हैं. मुकुल गोयल, आनंद कुमार व विजय कुमार का सेवाकाल वर्ष 2024 तक है. मुकुल कुमार को पिछले साल 11 मई को डीजीपी पद से हटा दिया गया था. ऐसे में मुकुल कुमार का दोबारा डीजीपी बनना मुश्किल है. पिछले साल डीजी पद पर प्रमोट हुई थीं बता दें कि रेणुका मिश्रा को यूपी सरकार ने 2021 में एडीजी से प्रमोट करते हुए डीजी पद पर प्रमोशन दिया था. रेणुका मिश्रा को एसआईटी का पद पूर्ण रूप से सौंपा गया था. रेणुका मिश्रा यूपी की तेज तर्रार आईपीएस अफसरों में आती हैं. Watch: रेलवे पुलिस की मर गई इंसानियत!, रेलवे स्टेशन पर स...

भारत की पहली महिला आईपीएस कौन थी

• Home • About Us • Courses • Indian Geography MCQ – भारतीय भूगोल • Indian Polity MCQ – भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान • Award & Honours MCQ – पुरस्कार और सम्मान • Art And Culture MCQ – कला और संस्कृति • Games & Sports MCQ – खेल • World GK MCQ – विश्व सामान्य ज्ञान • World Geography MCQ – विश्व भूगोल • विश्व के 7 महाद्वीप MCQ • History MCQ – भारतीय इतिहास • Static GK MCQ – विविध • General Science Gk MCQ – सामान्य विज्ञान • Science And Technology MCQ – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी • Current GK MCQ – वर्तमान सामान्य ज्ञान • Madhyapradesh Geography MCQ – मध्य प्रदेश भूगोल • Computer MCQ – कंप्यूटर • One Liner Gk – वन लाइनर सामान्य ज्ञान • ITI Electrician MCQ – इलेक्ट्रिशियन • Contacts • Blog

Happy Birthday Kiran Bedi: आज है देश की पहली महिला IPS का बर्थडे, समाजसेवा से सियासत तक मचाई है धूम

डीएनए हिंदी: देश की पहली महिला पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी और पुडुचेरी की उप-राज्यपाल किरण बेदी (Kiran Bedi Birthday) का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 9 जून, 1949 को अमृतसर के पंजाबी परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम प्रकाश लाल पेशावरिया और माता का नाम प्रेम लता है. किरण बेदी की तीन बहने हैं जिनके नाम शशि, रीता और अनु हैं. किरण बेदी और उनकी बहनों को बचपन से ही टेनिस खेलने का बहुत शौक था.‘पेशावर सिस्टर्स’ के नाम से मशहूर हुईं किरण बेदी और उनकी बहनों ने टेनिस में नेशनल लेवल की कई प्रतियोगिताओं में अपना हुनर दिखाया था. किरण बेदी (Kiran Bedi IPS Officer) की शुरूआती पढ़ाई अमृतसर से ही हुई थी. बड़े बदलावों के लिए जानी जाती हैं Kiran Bedi कॉलेज के दौरान वह एनसीसी से भी जुड़ी रहीं थीं. वहीं साल 1968 में अमृतसर से ही उन्होंने ग्रेजुएशन (बीए ऑनर्स इन इंग्लिश) कंप्लीट की. उसी साल उन्हें एनसीसी कैडेट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. साल 1970 में उन्होंने चंडीगढ़ से पॉलिटिकल साइंस से मास्टर्स डिग्री हासिल की. वह कुछ समय के लिए अमृतसर के खालसा कॉलेज की लेक्चरर भी रहीं. वहीं साल 1972 में वह देश की पहली महिला आईपीएस अफसर चुनी गईं. गौरतलब है कि किरण बेदी (Kiran Bedi Puducherry Lt. Governor) अपने सराहनीय कार्यों की वजह से काफी सुर्खियों में रही हैं. दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर नकेल कसने, राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने, सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान देने के अलावा तिहाड़ जेल की जिम्मेदारी मिलने पर जेल में उल्लेखनीय सुधारों के लिए उन्हें बखूबी जाना जाता है. खुद छोड़ी थी नौकरी तिहाड़ जेल में सुधारों को लेकर दुनियाभर में सुर्खियों में आईं किरण बेदी को साल 1994 में रमन मै...