मिचेल स्टार्क वाइफ

  1. WPL 2023: स्टार्क ने वाइफ एलिसा हीली का कुछ यूं मनाया बर्थडे, पूरे चेहरे पर पोत दिया केक
  2. After Winning The WTC Title, Mitchell Starc Celebrated With Wife Alyssa Healy, Viral Pics
  3. Mitchell Starcs Mic
  4. एशेज सीरीज: अनुभवी मिचेल स्टार्क के सामने लड़खड़ाते हैं इंग्लिश बल्लेबाज, जानिए उनके आंकड़े
  5. WTC Final: Why Shubman Gill Was Given Out, Know What The Rulebook Says Here Is Full Details


Download: मिचेल स्टार्क वाइफ
Size: 19.39 MB

WPL 2023: स्टार्क ने वाइफ एलिसा हीली का कुछ यूं मनाया बर्थडे, पूरे चेहरे पर पोत दिया केक

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) का पहला सीजन अब खत्म होने की कगार पर है. पहले ही सीजन RCB का प्रदर्शन बेहद निराशानजनक रहा. RCB की टीम लीग स्टेज के 8 मैचों में से सिर्फ 2 ही जीत हासिल कर सकी. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं, मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स आज एलिमिनेटर मुकाबले में आमने-सामने होंगे. इस मैच का विजेता 26 मार्च को फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से भिड़ेगा. यूपी वॉरियर्स टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली के हाथों में हैं जिनका आज जन्मदिन है. इस खास मौके पर हीली के पति और ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क यूपी वॉरियर्स कैंप में पहुंचे और अपनी वाइफ का बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया. इस बर्थडे सेलिब्रेशन का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें स्टार्क अपनी वाइफ हीली के चेहरे पर केक लगाते नजर आए. Mitchell Starc joined the UP Warriorz camp for the birthday celebration of Alyssa Healy. — Johns. (@CricCrazyJohns) मिचेल स्टार्क ने हाल ही में भारत दौरे पर वनडे सीरीज में अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया को खूब परेशान किया था. स्टार्क ने पहले वनडे में 3 और दूसरे वनडे में 5 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया था. इस सीरीज में मेहमान ऑस्ट्रेलिया के आखिरी के 2 वनडे जीतकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में सफल रही. स्टार्क की तरह अब एलिसा हीली की नजरें अपनी टीम यूपी वॉरियर्स को जीत दिलाने पर लगी हैं. Even though — UP Warriorz (@UPWarriorz) आज होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी की राह आसान नहीं होगी क्योंकि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई की टीम 8 मैचों में से 6 मैच अपने नाम कर चुकी है. वहीं, य...

After Winning The WTC Title, Mitchell Starc Celebrated With Wife Alyssa Healy, Viral Pics

बता दें कि एलीसा हीली, (Alyssa Healy) महिला ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से खेलती हैं. एलीसा भी ऑस्ट्रेलिया की उस महिला टीम का हिस्सा रहीं हैं जिसने 2 वनडे विश्व कप और 6 टी-20 विश्व कप का खिताब जीता है. वहीं, स्टार्क पुरूष ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से खेलते हुए अबतक 1 वनडे विश्व कप, एक टी-20 विश्व कप और अब एक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने में सफल रहे हैं. यानि दोनों कपल्स ने अबतक ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए कुल 11 आईसीसी ट्रॉफियां जीतने में सफलता पाई है. फिर बढ़ गया इंतजार पिछले दस साल से आईसीसी (ICC) ट्रॉफी को तरस रही भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को जब आस्ट्रेलिया के हाथों विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारी तो क्रिकेटप्रेमियों के सब्र का बांध मानों टूट गया और उन्हें चार आईसीसी खिताब जीतने वाले ‘कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी की याद आई. भारत ने आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में जीता था जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में इंग्लैंड को मात दी थी.

Mitchell Starcs Mic

उन्होंने ‘ द गार्जियन' से कहा ,"मुझे आईपीएल अच्छज्ञ लगा और यार्कशर के लिये काउंटी क्रिकेट खेलना भी लेकिन आस्ट्रेलिया के लिये खेलना मेरी प्राथमिकता है, मुझे इसका कोई मलाल नहीं, पेसा आता जाता रहेगा लेकिन मुझे जो मौके मिले, उसके लिये मैं कृतज्ञ हूं." स्टार्क ने कहा ,"टेस्ट क्रिकेट सौ से अधिक साल से खेला जाता रहा है और आस्ट्रेलिया के लिये खेलने वाले 500 से कम पुरूष खिलाड़ी है जो इसे अपने आप में खास बनाता है." उन्होंने कहा ,"मेरे भीतर का परंपरावादी उम्मीद करता है कि आने वाले पीढी के लड़के और लड़कियां टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देंगे, फ्रेंचाइजी क्रिकेट में इतना पैसा है कि इसका ही बोलबाला दिख रहा है. " स्टार्क ने 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये आईपीएल खेला था, उन्होंने कहा "मैं फिर आईपीएल खेलना चाहूंगा लेकिन मेरा दीर्घकालिन लक्ष्य आस्ट्रेलिया के लिये अच्छा खेलना है, प्रारूप चाहे जो हो. आस्ट्रेलिया ने ओवल पर भारत को 209 रन से हराकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब जीता." --- ये भी पढ़ें --- * *

एशेज सीरीज: अनुभवी मिचेल स्टार्क के सामने लड़खड़ाते हैं इंग्लिश बल्लेबाज, जानिए उनके आंकड़े

June 11, 2023 | 10:58 am 1 मिनट में पढ़ें मिचेल स्टार्क इंग्लैंड के खिलाफ 74 टेस्ट विकेट ले चुके हैं (तस्वीर: ट्विटर/@ICC) ऐतिहासिक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी मुकाबला इस बार भी रोमांच से भरपूर रहने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज आइए स्टार्क के इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ स्टार्क का टेस्ट में प्रदर्शन स्टार्क के खिलाफ साल 2013 से 2022 तक खेले गए 18 टेस्ट की 35 पारियों में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 74 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 3.30 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 3 बार पारी में 5 विकेट हॉल लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 111 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। WTC के दूसरे चरण (2021-2023) में कैसा रहा स्टार्क का प्रदर्शन? स्टार्क WTC के दूसरे चरण (2021-2023) में ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस चरण में उन्होंने 17 मैचों की 32 पारियों में 28.43 की औसत और 3.16 की इकॉनमी रेट के साथ 53 विकेट लिए हैं। कंगारू गेंदबाज ने इस दौरान 6/80 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 3 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क से अधिक विकेट इंग्लैंड में कैसा रहा है स्टार्क का प्रदर्शन? बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क इंग्लिश परिस्थितियों में भी खासे सफल रहे हैं। इंग्लैंड में उन्होंने 10 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 35 विकेट लिए हैं। इंग्लिश सरजमीं पर स्टार्क की टेस्ट में इकॉनमी रेट 3.57 की रही है। 29 अवे टेस्ट मैचों में उन्होंने 3.35 की इकॉनमी रेट से 103 विकेट लिए हैं। तटस्थ स्...

WTC Final: Why Shubman Gill Was Given Out, Know What The Rulebook Says Here Is Full Details

यह भी पढ़ें • भारत ने स्वास्थ्य पयर्टन से पिछले दशक में 740 करोड़ डॉलर की आय अर्जित की • 2020 के बाद पहली बार न्यूजीलैंड की अर्थव्यवस्था में मंदी, वित्त मंत्री बोले- "कोई आश्‍चर्य नहीं..." • फैंस का दिल नहीं जीत पा रहा 'गुम हैं किसी के प्यार में', देखें इस हफ्ते पसंदीदा टीवी शो की लिस्ट में कौन रहा आगे... ऐसे में आखिर में क्या शुभमन गिल नियम के मुताबिक आउट थे. बता दें कि क्रिकेट में मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब यानी MCC क्रिकेट से जुड़ी नियम को तय करती है. MCC के कैच को लेकर बनाए गए नियम 33.2.1 के मुताबिक, "कैच तभी मान्य समझा जाएगा जब हर एक मामले में या तो गेंद या गेंद के संपर्क में आने वाला फील्डर, कैच पूरा होने तक पहले बाउंड्री के बाहर नहीं गया हो, तब बैटर को आउट माना जाएगा." वहीं, 33.3नियम में आगे बताया गया है कि "अगर गेंद फील्डर के हाथों में हो और चाहे हाथ भले ही धरती से टच कर रहा हो या गेंद शरीर के किसी भी हिस्से से चिपकी हो , ऐसे में कैच को सही माना जाएगा और बल्लेबाज को वापस पवेलियन जाना होगा. इसके आगे नियम में ये भी कहा गया है कि, कैच लेने का काम तब शुरू होगा, जब गेंद फील्डर के हाथ में होगी और तब समाप्त मानी जाएगी, जब फील्डर गेंद पर पूरी तरह से अपना नियंत्रण हासिल न कर लेता हो."