मिस यूनिवर्स लिस्ट इंडिया 2022

  1. मिस यूनिवर्स 2022 किसने जीता? भारत की Divita Rai किस स्थान पर रहीं
  2. Miss Universe 2022: अमेरिका के सिर सजा मिस यूनिवर्स का ताज
  3. मिस यूनिवर्स 2022: जानें कब और कहां देख सकते हैं लाइव प्रसारण, कैसे करें वोट
  4. मिस यूनिवर्स 2022: भारत की दिविता राय बनीं 'सोने की चिड़िया', तस्वीरें वायरल


Download: मिस यूनिवर्स लिस्ट इंडिया 2022
Size: 39.34 MB

मिस यूनिवर्स 2022 किसने जीता? भारत की Divita Rai किस स्थान पर रहीं

यह भी पढ़ें: भारत को कितनी बार मिला मिस यूनिवर्स का खिताब? मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने में भारत तीन बार जीता है. इसकी शुरुआत साल 1994 में हुई जिसे बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपने नाम किया था. भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन हैं. वहीं दूसरी बार साल 2000 में एक्ट्रेस लारा दत्ता ने इसे अपने नाम किया था. इसके बाद तीसरी बार साल 2021 में हरनाज संधू ने इस खिताब को अपने नाम किया और भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया.

Miss Universe 2022: अमेरिका के सिर सजा मिस यूनिवर्स का ताज

Miss Universe 2022 USA’s R’Bonney Gabriel: 71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना स्टेट के न्यू ऑर्लेअंस शहर में हुआ, यहां मिस यूनिवर्स 2022 ब्यूटी पेजेंट का ऐलान किया गया और यह खिताब अमेरिका की आर बॉने गेब्रिएल (R'bonney Gabriel) ने जीता है. दुनियाभर की 84 कंटेस्टेंट्स को मात देते हुए आर बॉनी गेब्रिएल ने यह ताज अपने नाम किया.. इस दौरान पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने उन्हें यह ताज पहनाया. बता दें कि टॉप 3 कन्टेस्टेंट की इस लिस्ट में वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल न्यूमेन, यूएस की आर बॉनी गेब्रिएल और डोमिनिकन रिपब्लिक की एंड्रीना मार्टिनेज को जगह मिली थी. वहीं भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहीं दिविता राय ने टॉप 16 में तो अपनी जगह बनाई लेकिन टॉप 5 में बाहर हो गईं. Designer of Dreams, VENEZUELA! What a top 3 answer! The 71st कौन है आर बॉनी ग्रेब्रिएल मिस यूनिवर्स 2022 चुनी गई आर बॉनी गेब्रिएल अमेरिका के ह्यूस्टन, टेक्सास की रहने वाली हैं और पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं.गेब्रिएल की मां अमेरिकी हैं और उनके पिता फ़िलीपीन्स के हैं. नए ताज में क्या है खास इस साल मिस यूनिवर्स को एक नया ताज पहनाया जाएगा. इस नए ताज को फेमस लग्जरी ज्वेलर Mouawad ने डिजाइन किया है. इस ताज की कीमत लगभग 46 करोड़ रुपए है. और इसमें हीरे और नीलम जड़े हुए हैं. इसके अलावा इस ताज में पेयर शेप का बड़ा सा नीलम भी लगा है जिसके चारों तरफ हीरे जड़े हुए हैं. इस पूरे ताज में कुल 993 स्टोन लगे हैं. जिसें 110.83 कैरेट नीलम और 48.24 कैरेट सफेद डायमेंड हैं. ताज के सबसे ऊपर लगा रॉयल ब्लू कलर का नीलम 45.14 कैरेट का है. पिछले साल इस मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का खिताब भारत की हरनाज संधू ने जीता था. लारा दत्ता ...

मिस यूनिवर्स 2022: जानें कब और कहां देख सकते हैं लाइव प्रसारण, कैसे करें वोट

January 12, 2023 | 10:31 pm 1 मिनट में पढ़ें जानें कब और कहां देख सकते हैं मिस यूनिवर्स का प्रसारण (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@divitarai) साल का पहला महीना प्रतिष्ठित पुरस्कारों और प्रतियोगिताओं के नाम है। हर तरफ अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा वाले समारोह हो रहे हैं। ऐसी ही एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता गुरुवार को उनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिलीं। आपको बताते हैं इस मिस यूनिवर्स 2022 का लाइव प्रसारण आप कब और कहां देख सकते हैं। थाईलैंड की कंपनी है 'मिस यूनिवर्स' की मालिक इस साल 71वें मिस यूनिवर्स का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन मिस यूनिवर्स संस्था की मालिक थाइलैंड की कंपनी JKN ग्लोबल ग्रुप है। यह कंपनी पेय पदार्थों से लेकर कॉस्मेटिक्स तक के व्यवसाय में शामिल है। इस सौंदर्य प्रतियोगिता का मकसद दुनियाभर की महिलाओं को प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता में अलग-अलग देशों के लड़कियां अपने देश की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती हैं। इसके जरिए दुनियाभर में सामाजिक कार्य भी किए जाते हैं। कब और कहां होगा प्रसारण? मिस यूनिवर्स 2022 का फाइनल राउंड अमेरिका में 14 जनवरी को शाम 7 बजे होगा। इसका मतलब भारतीय समयानुसार यह 15 जनवरी सुबह 5:30 बजे आयोजित होगा। प्रतियोगिता को अमेरिका में NBC पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा यह JKN ग्रुप के चैनल JKN18 और JKN-CNBC पर भी प्रसारित होगा। भारत में इसके प्रसारण के राइट वायाकॉम के पास हैं। इसे OTT प्लेटफॉर्म वूट पर दिखाया जाएगा। JKN ने अलग-अलग देशों में प्रसारण को लेकर एक सूची साझा की है। इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं झलकियां 'मिस यूनिवर्स' के इसके अलावा प्रतियोगिता को JKN के फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी प्रसारित किया जाएगा। मिस यूनिवर्...

मिस यूनिवर्स 2022: भारत की दिविता राय बनीं 'सोने की चिड़िया', तस्वीरें वायरल

January 12, 2023 | 07:32 pm 1 मिनट में पढ़ें दिविया राय मिस यूनिवर्स 2023 में करेंगी भारत की नुमाइंदगी (तस्वीर: इंस्टा/@abhisheksharmastudio) कर्नाटक में जन्मी दिविता राय इस साल दुनियाभर की 80 प्रतिनिधियों के साथ 71वीं मिस यूनिवर्स का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना के न्यू ऑरलियन्स में अर्नेस्ट एन मोरल कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा। अंतिम दौर से पहले 'नेशनल कॉस्ट्यूम' राउंड हुआ था, जिसमें दिविता ने पंखों के साथ शानदार गोल्डन लहंगा पहना। उनका यह लुक वायरल हो रहा है। दिविता बनीं 'सोने की चिड़िया' मिस यूनिवर्स 2022 में दिविता 'सोने की चिड़िया' बनी। पहले भारत को 'सोने की चिड़िया' के नाम से भी जाना जाता था। दिविता की बात करें तो उन्हें 28 अगस्त, 2022 को बता दें, इस साल मिस यूनिवर्स विजेता को ताज भारत की मौजूदा मिस यूनिवर्स हरनाज द्वारा पहनाया जाएगा। यहां देखिए वीडियो