मोदी जी की मां

  1. PM मोदी के मां के निधन पर अक्षय कुमार ने दी श्रद्धांजलि, कहा 'इससे बड़ा दुख कोई नहीं'
  2. Heeraben Modi Death:पीएम मोदी की मां के निधन पर पूरा बॉलीवुड गमगीन, कंगना से लेकर इन सेलेब्स ने जताया शोक


Download: मोदी जी की मां
Size: 25.60 MB

PM मोदी के मां के निधन पर अक्षय कुमार ने दी श्रद्धांजलि, कहा 'इससे बड़ा दुख कोई नहीं'

PM मोदी के मां के निधन पर अक्षय कुमार ने दी श्रद्धांजलि, कहा- ‘इससे बड़ा दुख कोई नहीं’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे काफी समय से बीमार थीं. उनके निधन पर देशभर के लोग दुखी हैं. बॉलीवुड के सितारे भी इस मौके पर सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बॉलीवुड के सेलेब्स देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत सम्मान करते हैं. कई खास मौकों पर स्टार्स को पीएम के साथ देखा गया है. अब जब नरेंद्र मोदी की मां का निधन हो गया है तो इस दुख की घड़ी में सभी पीएम के साथ हैं. कंगना रनौत, अक्षय कुमार, चिरंजीवी, अनुपम खेर और विवेक अग्निहोत्री समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए दुख जताया है. सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘Dil Bechara’ ने तोड़े रिकॉर्ड, IMDb पर मिली 10 में से 10 रेटिंग माँ को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं. भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे — Akshay Kumar (@akshaykumar) अक्षय ने लिखा इमोशनल नोट बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने लिखा- ‘माँ को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं. भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे. @narendramodi जी. ॐ शांति. इसके अलावा अनुपम खेर ने लिखा- ‘आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी! आपकी माताश्री #हीरा बा जी के निधन का सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी. आपका उनके प्रति प्यार और आदर जग ज़ाहिर है. उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा! पर आप भारत मां के सपूत हो! देश की हर मां का आशिर्वाद आपके ऊपर है. मेरी माँ का भी!?? Deeply saddened by the demise of Smt.Heeraba Modi ji , beloved mother of our Honble Prime Minister. She lived an extraordinary life. My tributes to the divine soul who left...

'मां'

आज मैं अपनी खुशी, अपना सौभाग्य, आप सबसे साझा करना चाहता हूं. मेरी मां, हीराबा आज 18 जून को अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं. यानी उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है. पिताजी आज होते, तो पिछले सप्ताह वह भी 100 वर्ष के हो गए होते. यानी 2022 एक ऐसा वर्ष है, जब मेरी मां का जन्मशताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है और इसी साल मेरे पिताजी का जन्मशताब्दी वर्ष पूर्ण हुआ है. पिछले ही हफ्ते मेरे भतीजे ने गांधीनगर से मां के कुछ वीडियो भेजे हैं. घर पर सोसायटी के कुछ नौजवान लड़के आए हैं, पिताजी की तस्वीर कुर्सी पर रखी है, भजन कीर्तन चल रहा है और मां मगन होकर भजन गा रही हैं, मंजीरा बजा रही हैं. मां आज भी वैसी ही हैं. शरीर की ऊर्जा भले कम हो गई है लेकिन मन की ऊर्जा यथावत है. वैसे हमारे यहां जन्मदिन मनाने की कोई परंपरा नहीं रही है. लेकिन परिवार में जो नई पीढ़ी के बच्चे हैं उन्होंने पिताजी के जन्मशती वर्ष में इस बार 100 पेड़ लगाए हैं. आज मेरे जीवन में जो कुछ भी अच्छा है, मेरे व्यक्तित्व में जो कुछ भी अच्छा है, वो मां और पिताजी की ही देन है. आज जब मैं यहां दिल्ली में बैठा हूं, तो कितना कुछ पुराना याद आ रहा है. मेरी मां जितनी सामान्य हैं, उतनी ही असाधारण भी. ठीक वैसे ही, जैसे हर मां होती है. आज जब मैं अपनी मां के बारे में लिख रहा हूं, तो पढ़ते हुए आपको भी ये लग सकता है कि अरे, मेरी मां भी तो ऐसी ही हैं, मेरी मां भी तो ऐसा ही किया करती हैं. ये पढ़ते हुए आपके मन में अपनी मां की छवि उभरेगी. मां की तपस्या, उसकी संतान को, सही इंसान बनाती है. मां की ममता, उसकी संतान को मानवीय संवेदनाओं से भरती है. मां एक व्यक्ति नहीं है, एक व्यक्तित्व नहीं है, मां एक स्वरूप है. हमारे यहां कहते हैं, जैसा भक्त वै...

Heeraben Modi Death:पीएम मोदी की मां के निधन पर पूरा बॉलीवुड गमगीन, कंगना से लेकर इन सेलेब्स ने जताया शोक

Heeraben Modi Death: पीएम मोदी की मां के निधन पर पूरा बॉलीवुड गमगीन, कंगना से लेकर इन सेलेब्स ने जताया शोक विस्तार आज सुबह-सुबह एक बुरी खबर सामने आ रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज सुबह यानी 30 दिसंबर को निधन हो गया है। मंगलवार को हीरा बा को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते अहमदाबाद के यूएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पीएम मोदी की मां ने शुक्रवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। आपको बते दें, 100 साल की उम्र में हीराबेन मोदी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ऐसे में देश के बड़े-बड़े राजनेताओं से लेकर हिंदी सिनेमा की मशहूर हस्तियों तक सभी पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक जता रहे हैं। इन सेलेब्स में कंगना रणौत, अक्षय कुमार, विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर जैसे कई सितारों का नाम शामिल हैं। कंगना रणौत कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर सुबह-सुबह पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। इस दौरान कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पीएम मोदी और उनकी मां हीरा बा की तस्वीर लगाई है। तस्वीर साझा करते हुए कंगना ने लिखा कि, 'भगवान इस कठिन समय में प्रधानमंत्री जी को धैर्य और शांति दें, ओम शांति।'