मोदी फोटो फ्रेम

  1. Indore: इंदौर में 24 कैरेट सोने से बनी पीएम मोदी और अमित शाह की फोटो फ्रेम !
  2. Pm Modi Shared Vande Bharat Express Photo Said Beauty Of Nature And A Marvel Of Technology As Well
  3. Smiriti Irani: 'हर कोई मेन फ्रेम का हिस्सा बनना चाहता है', केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने क्यों कहा ऐसा?
  4. मजेदार फोटो प्रभाव और मुफ्त ऑनलाइन फोटो फ्रेम. फोटोफुनिया (photofunia,) .मजाकिया चित्र.अजीब फोटो
  5. यादगार क्षण:: अल्मोड़ा के फोटोग्राफर जयमित्र का फोटो फ्रेम ब्रह्मकमल(Brahmakamal) प्रधानमंत्री को किया गया भेंट


Download: मोदी फोटो फ्रेम
Size: 42.32 MB

Indore: इंदौर में 24 कैरेट सोने से बनी पीएम मोदी और अमित शाह की फोटो फ्रेम !

सोने की तस्वीर बनवाने वाले निर्मल का कहना है कि यह जो तस्वीर बनवाई गई है, उसे 24 कैरेट गोल्ड से बनाया गया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हमारे देश को 24 कैरेट सोने की तरह निखारते जा रहे हैं. विश्व में जिस तरह हमारे देश का डंका बज रहा है, वह केवल पीएम मोदी के कारण ही हो रहा है. इससे पहले भी हमारे द्वारा कई तरह के काम किए गए हैं. लेकिन, इस बार पीएम मोदी की परछाई माने जाने वाले अमित शाह को भी तस्वीर में साथ रखकर विशेष तौर पर आर्डर देकर बनवाई गई है. इस तस्वीर को सोने की 30 से 32 गेज की परत पर निखारा गया है. इसे बनाने में करीब 31 हजार रुपये का खर्च आया है. कैसे आया ऐसा विचार इस तस्वीर को बनाने का विचार कैसे आया. इस सवाल पर उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के प्रति मन में पहले से ही था कि कुछ अलग करूं. इसके लिए हमेशा प्रयास करता रहता हूं. विचार किया था कि एक बार जरूर सोने की मूर्ति बनाकर पीएम मोदी को निखारने का प्रयास करूंगा. आज मेरा सपना साकार हुआ है. आगे इस फ्रेम का क्या करेंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि आगे कोई यह फ्रेम लेना चाहता है तो उसे आर्डर पर बनवा कर दे दिया जाएगा. यह फ्रेम मैं अपने पास रखूंगा. मेरा सपना है कि जब भी मेरा मिलना पीएम मोदी से होगा तो उन्हें यह उपहार के रूप में दूंगा. पहले भी कर चुके हैं ऐसा निर्मल वर्मा ने बताया कि अब तक 2014 से जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, वे उनकी कार्यशैली से काफी प्रभावित हैं. सबसे पहले उन्होंने 2017 में 2000 ओर 500 के नोट बनवाए थे. इनमें पीएम मोदी की फोटो भी साईड में लगवाई थी. इसमें लिखा गया था हर हर मोदी, घर घर मोदी. इसे काफी पसंद भी किया गया था. फिर 2018 में सिल्वर क्वाइन बनवाए थे. साल 2021 के बाद नरेंद्र मोदी की चांदी की म...

Pm Modi Shared Vande Bharat Express Photo Said Beauty Of Nature And A Marvel Of Technology As Well

Vande Bharat Express Photo: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाराष्ट्र के लोनावाला में एक सुरंग से गुजरती नई शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की एक तस्वीर साझा की है. घाटी से गुजरती वंदे भारत एक्सप्रेस की ये तस्वीर बेहद ही खुबसूरत है. रेल मंत्री वैष्णव द्वारा इस सुंदर तस्वीर को शेयर करने के बाद इस तस्वीर को रीट्वीट किया है. रेल मंत्री के ट्वीट को पीएम ने रीट्वीट करते हुए लिखा, एक फ्रेम में प्रकृति की सुंदरता और टेक्नोलॉजी का चमत्कार. ये ट्रेन मेक इन इंडिया है. वंदे भारत ट्रेनों से महाराष्ट्र को बहुत लाभ होगा. मुंबई-सोलापुर भारत की नौवीं वंदे भारत ट्रेन है और साईंनगर शिर्डी की 10वीं है. उत्तरार्द्ध अक्कलकोट, तुलजापुर, पंढरपुर और आलंदी की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए अधिक कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जो पुणे के पास है. The beauty of nature and a marvel of technology as well as ‘Make in India’ in one frame. The Vande Bharat trains will benefit Maharashtra greatly.

Smiriti Irani: 'हर कोई मेन फ्रेम का हिस्सा बनना चाहता है', केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने क्यों कहा ऐसा?

Smiriti Irani on New Parliament Building: 28 मई को देश को नई संसद मिली है, जिसका उद्घाटन पूरे विधि-विधान के साथ रविवार को पीएम मोदी के हाथों हुआ। जहां भाजपा ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया है वहीं विरोधी दलों ने इस पूरे कार्यक्रम पर ही सवाल खड़े किए हैं। आरोप-प्रत्यारोप का दौर अभी भी राजनीतिक पार्टियों के बीच में जारी है तो वहीं इसी बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की एक खूबसूरत पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे खुद स्मृति ईरानी ने ही ट्वीट किया था। दरअसल भाजपा नेत्री ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह के जस्ट पीछे वाली पंक्ति में वे बैठी दिखाई दे रही हैं। दरअसल फोटो ग्राफर नए संसद में बैठे अमित शाह की फोटो खींच रहे थे कि तभी किसी के कैमरे में स्मृति ईरानी भी कैद हो गईं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा कि- "फोटो बॉम्ब्ड - ! जब हर कोई 'मेन फ्रेम' का हिस्सा बनना चाहता है..."। इस तस्वीर को 2.3M Views ईरानी की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोग जमकर इसपर कमेंट कर रहे हैं। आपको बता दें कि कल शाम 7.30 pm पर शेयर की गई इस तस्वीर को 2.3M Views मिल चुके हैं। आपको बता दें कि नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि 'ये विकास यात्रा का अमृत पल है , जिसकी वजह से आज हमें नई संसद मिली है,ये केवल एक भवन नहीं बल्कि देश की 140 करोड़ भारतवासियों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है। ये भारत के विकास की अलौकिक यात्रा का साक्षात प्रमाण है। लोकसभा में पवित्र सेंगोल को स्थापित किया गया है जो कि हमारी गौरवशाली संस्कृति का स्पष्ट प्रमाण है। ये आदि संस्कृति को वर्तमान से जोड़ने का काम करेगा और हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए उदाहरण बने...

मजेदार फोटो प्रभाव और मुफ्त ऑनलाइन फोटो फ्रेम. फोटोफुनिया (photofunia,) .मजाकिया चित्र.अजीब फोटो

आपकी फ़ोटो - इस पिकजोक(picjoke) के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है. रंग सुधार और बनावट का पता लगाने के लिए सप्ताहों और महीनों तक फोटोशौप का अध्ययन करने की ज़रूरत नहीं है.आपको वेक्टर और रेखापुंज ग्राफिक्स के बीच फर्क पता नहीं है? यहाँ पर कोई फर्क नहीं पड़ता. क्या आपको रचनात्मक काम पसंद है? हम आपकी सेवा में हैं. कुछ भी डाउनलोड करने की जरूरत नहीं हैआप अपनी, अपने दोस्तों की, बच्चों की, माता -पिता की, सहपाठियों की या अपने बॉस की फोटोस के फोटो कोलाज बना सकते हैं. वो सभी बहुत खुश होंगे .और सभी मुस्कुराएँगे| मुस्कराहट सेहत बढाती है ,प्रतिरक्षा को मजबूत बनती है और प्रदर्शन में सुधार लाती है.अब जब आपकी मजेदार तस्वीर तैयार है तो आराम से बैठिये ....और फिर अपनी अद्भुत कृति को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये -इ-मेल या सोशल नेटवर्किंग साईट के ज़रिये लिंक भेजिए | मै वादा करता हूँ की -वो बहुत खुश होंगे |आप अपने ब्लॉग मैं भी अपने काम को दिखा सकते हैं |आपके पाठक टनो कमेंट्स भेजेंगे उस पोस्ट पर| धयान दीजिये की यह सब कुछ मुफ्त है और वो भी बिना रजिस्ट्रेशन के |हम आप के लिए हर दिन काम कर रहे हैं. और यह कोई मजाक नहीं है. शुरू से ही हमने कोई भी दिन छोड़ा नहीं है. . कार्यदिवस और सप्ताहांत, गर्मियां और सर्दियाँ सब एक जैसे हैं | जब आप खुश हैं या दुखी हैं - हम एक बढ़िया तस्वीर प्रभाव हर दिन भेज कर रहे हैं ,अन्य साइटों से एकदम अलग |..लड़कियों के लिए मुफ्त ऑनलाइन खेल - विभिन्न मुफ्त ऑनलाइन फोटो फ्रेम्स,फूल और ग्लिटर हैं |. महिलाओं के लिए खेल - दिल वाली तसवीरें, रोमांटिक तस्वीर कोलाज और मैगजीन कवर हैं |. लड़कों के लिए सर्वश्रेष्ठ खेल सुपर कार, बीके या किसी मस्त लड़की के साथ फोटो फ्रेम में अपनी फोटो लगाना है

यादगार क्षण:: अल्मोड़ा के फोटोग्राफर जयमित्र का फोटो फ्रेम ब्रह्मकमल(Brahmakamal) प्रधानमंत्री को किया गया भेंट

खबरें अब पाए whatsapp पर Brahmakamal Photo frame of Almora photographer Jayamitra presented to the Prime Minister अल्मोड़ा/रुद्रप्रयाग, 05 नवंबर 2021- अल्मोड़ा के प्रकृति फोटोग्राफर जयमित्र बिष्ट के फोटो फ्रेम ब्रह्म कमल( Brahmakamal) के फ्रेम को केदारनाथ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेंट किया गया। “मैं इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार और विशेष रूप से पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, वी. एस. चौहान, निदेशक, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद,प्रिंटिंग टीम के सुबोध कुमार, डिजाइनर श्री राजकुमार व उस वक्त मेरे साथ नामिक ग्लेशियर ट्रेक में गए मेरे सभी मित्रों ललित वर्मा (फार्मासिस्ट), भुवन जोशी (अरोमा ऑटोमोबाइल), सुरेश बिष्ट (उत्तराखंड सेवा निधि)हरीश भंडारी( पत्रकार),और पोर्टर जिसमे भूपाल दा और खड़क दा प्रमुख थे एवम सभी दोस्तों और शुभचिंतकों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं जिनके बिना ये संभव नहीं था”। यह भी पढ़े corona update — उत्तराखण्ड में 31 नये केस के साथ संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 3124 हिमालय और प्रकृति के नज़दीक होना शायद जितनी खुशी देता आया है वो शायद दुनिया की और कोई वस्तु कभी न दे पाए आप निस्वार्थ भाव से अगर हिमालय को प्यार करें तो ये आप को जीवन में कई अविस्मरणीय पल देता है। आज आपसे ये पल साझा करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज की केदारनाथ यात्रा के दौरान उन्हे मेरे द्वारा लिया गया “ब्रह्मा कमल(Brahmakamal)” जो कि हमारे उत्तराखंड राज्य का राज्य पुष्प भी है का फोटो उत्तराखंड सरकार द्धारा भेंट किया गया।” गौरतलब है कि उदयशंकर फोटोग्राफिक अकादमी के सचिव जयमित्र सिंह बिष्ट पिछले 25 वर्षों से उच्च हिमालय के उच्च क्षेत्रों में वहाँ की समाज, सं...