मोहम्मद हसनैन

  1. pakistan cricket team star fast bowler muhammad hasnain banned removed by icc
  2. Asia Cup 2022: टी20 में 100 विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज को मिली पाक टीम में जगह, पढ़ें पूरा टी20 करियर
  3. Hasnain Bowling Action: Its no joke, not tolerated; Former Pakistan captain Salman Butt demands action against Marcus Stoinis
  4. पाकिस्तान किस गेंदबाज को देगा मौका? हसन अली और हसनैन के बीच कड़ा मुकाबला
  5. Bowling Action Of Fast Bowler Mohammad Hasnain Has Been Cleared By The ICC
  6. Mohammad Hasnain Video: पाकिस्तानी पेसर मोहम्मद हसनैन ने गोली की रफ्तार से फेंकी यॉर्कर, विकेट गंवाकर सन्न रह गया बल्लेबाज


Download: मोहम्मद हसनैन
Size: 62.43 MB

pakistan cricket team star fast bowler muhammad hasnain banned removed by icc

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को कहा कि हसनैन का गेंदबाजी एक्शन वैध पाया गया है और फिर से हुई जांच में उनकी कोहनी आईसीसी के वैध गेंदबाजी नियमों के अंतर्गत 15 डिग्री के अंदर मुड़ी पाई गई. पीसीबी ने कहा, ‘इसलिए वह अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में गेंदबाजी बहाल कर सकता है जिसमें विश्व स्तर पर घरेलू क्रिकेट शामिल है.’ बिग बैश में दिया गया था ध्यान हसनैन के गेंदबाजी एक्शन के बारे में फरवरी में रिपोर्ट की गई थी जब वह ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में खेल रहे थे जिसके बाद वह आईसीसी की निगरानी में हुए समीक्षा परीक्षण में गेंदबाजी एक्शन में विफल हो गए थे. छोटे से करियर में किया कमाल हसनैन पाकिस्तान के लिए आठ वनडे और 18 टी20 मैच खेलकर 29 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने पीएसएल में तीन मैचों में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिये तीन विकेट लिए लेकिन पीएसएल के बीच में ही इस गेंदबाज को खेलने से मना कर दिया गया था. हालांकि अब हसनैन फिर कमाल करने को तैयार हैं.

Asia Cup 2022: टी20 में 100 विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज को मिली पाक टीम में जगह, पढ़ें पूरा टी20 करियर

शाहीन अफरीदी की जगह मोहम्मद हसनैन को मिली पाक टीम में जगह पाक टीम के लिए 18 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं हसनैन पुरे टी20 करियर में उनके नाम 100 विकेट दर्ज नई दिल्ली. हाल ही में एशिया कप 2022 से बाहर होने वाले स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) की जगह पाकिस्तान की टीम में नए गेंदबाज का चुनाव हो गया है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए बोर्ड ने 22 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) पर भरोसा जताया है. हसनैन ने पाक टीम के लिए अबतक 18 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 17 पारियों में 30.7 की औसत से 17 सफलता प्राप्त की है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मोहम्मद हसनैन की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 37 रन खर्च कर तीन विकेट है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा उन्होंने पाकिस्तान के लिए आठ वनडे मुकाबले भी खेले हैं. इस दौरान उन्होंने आठ पारियों में 37.9 की औसत से 12 विकेट चटकाए हैं. Hasnain to replace Shaheen in Asia Cup Read details here ⤵️ — PCB Media (@TheRealPCBMedia) यह भी पढ़ें- पाक युवा गेंदबाज ने अपने पुरे क्रिकेट करियर में अबतक कुल 82 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनको 81 पारियों में 25.06 की औसत से 100 सफलता प्राप्त हुई है. टी20 क्रिकेट में उनके नाम दो बार चार विकेट लेने का भी कारनामा है. पाक युवा तेज गेंदबाज का इस दौरान सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन खर्च कर चार विकेट रहा है. बता दें हसनैन यॉर्कर मारने के एक्सपर्ट माने जाते हैं. मौजूदा समय में युवा गेंदबाज इंग्लैंड में ‘द हंड्रैड’ टूर्नामेंट में शिरकत कर रहा है. इससे पहले पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी घुटने की चोट के कारण आगामी एशिया कप और इंग्लैं...

Hasnain Bowling Action: Its no joke, not tolerated; Former Pakistan captain Salman Butt demands action against Marcus Stoinis

ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस की मोहम्मद हसनैन के गेंदबाजी एक्शन की थ्रो मोशन के साथ नकल करने के लिए काफी आलोचना की गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने हाल ही में पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज के एक्शन को मंजूरी दी थी। घटना रविवार 14 अगस्त 2022 को द हंड्रेड टूर्नामेंट में सदर्न ब्रेव और ओवल इनविनसिबल्स के बीच खेले गए मैच के दौरान हुई। मार्कस स्टोइनिस की इस हरकत से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट काफी नाराज दिखे। उनका कहना है कि स्टोइनिस ने ऐसा जानबूझकर किया है। स्टोइनिस की यह हरकत नाकाबिले बर्दाश्त है। उन्होंने आईसीसी से स्टोइनिस के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है। दरअसल, पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने 142 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई एक शॉर्ट बॉल पर मार्कस स्टोइनिस को आउट कर दिया था। आउट होने के बाद मार्कस स्टोइनिस जब डगआउट की ओर लौट रहे थे, तो वह हसनैन के गेंदबाजी एक्शन पर आरोप लगाते दिखे थे। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, मार्कस स्टोइनिस ने हसनैन के बॉलिंग एक्शन की नकल की थी। इस वजह से मैच रेफरी ने उनको बुला लिया था। अपने यूट्यूब (YouTube) चैनल पर बोलते हुए सलमान बट ने मार्कस स्टोइनिस की हरकत पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इसे अनुचित कार्रवाई करार दिया। उन्होंने कहा, ‘यह कोई मजाक नहीं है। यह पूरी तरह से अनुचित है। यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। मेरा मतलब है कि आईसीसी ने जब उसके (हसनैन) एक्शन को मंजूरी दे दी है, तो फिर मुद्दा ही क्या है?’ उन्होंने कहा, ‘यह इस बारे में नहीं है कि उसने यह कहां किया? यह मार्कस स्टोइनिस को नहीं मिलेगी कोई सजा ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, मार्कस स्टोइनिस को औपचारिक ...

पाकिस्तान किस गेंदबाज को देगा मौका? हसन अली और हसनैन के बीच कड़ा मुकाबला

वहीं अगर हालिया फॉर्म को देखा जाए तो मोहम्मद हसनैन का पलड़ा हसन अली पर भारी लग रहा है। हसनैन भारत को अंडर 19 विश्वकप में भी खासा नुकसान पहुंचा चुके हैं। हो सकता है उनकी तेजी और स्विंग के चलते आज उनको मौका मिल जाए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को यह जानकारी साझा करते हुए कहा, “शाहनवाज़ दहानी संदिग्ध साइड स्ट्रेन के कारण भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले एसीसी एशिया कप सुपर-4 मुकाबले के लिये उपलब्ध नहीं होंगे। उन्हें शुक्रवार को हांगकांग के खिलाफ शारजाह में गेंदबाजी के दौरान चोट लग गई थी।” पीसीबी ने कहा कि साइड स्ट्रेन चोट के कारण उन्हें 48-72 घंटे तक चिकित्सीय दल अपनी निगरानी में रखेगा। इसके बाद उनके टूर्नामेंट में प्रतिभागिता पर निर्णय लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के शीर्ष तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफ़रीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर पहले ही चोटिल होकर टीम से बाहर हो चुके हैं। शाहनवाज़ दहानी ने भारत के खिलाफ एशिया कप 2022 में हुए पहले मैच में चार ओवर डालकर 29 रन दिये थे। जबकि हांगकांग के खिलाफ दो ओवर में सात रन देकर एक विकेट भी झटका था। भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मुकाबला रविवार को खेला जाएगा जो भारतीय समयानुसार शाम 0730 बजे शुरू होगा। पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली।

Bowling Action Of Fast Bowler Mohammad Hasnain Has Been Cleared By The ICC

150 किमी प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले इस पाकिस्तानी गेंदबाज का हटा बैन, कुछ दिन पहले ICC ने लगाई थी रोक आपको बता दें कि मोहम्मद हसनैन पाकिस्तान के लिए 18 टी20 और 8 वनडे मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. उनके नाम अभी तक 12 वनडे विकेट और 17 टी20 विकेट हैं. नई दिल्ली: पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन(Mohammad Hasnain) के गेंदबाजी एक्शन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हरी झंडी दे दी है जिससे वह सभी स्तर के क्रिकेट में खेल सकते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को कहा कि हसनैन का गेंदबाजी एक्शन वैध पाया गया है और फिर से हुई जांच में उनकी कोहनी आईसीसी (ICC) के वैध गेंदबाजी नियमों के अंतर्गत 15 डिग्री के अंदर मुड़ी पायी गयी. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग में हसनैन के एक्शन को संदिग्ध पाए जाने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. पीसीबी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस रिपोर्ट की पुष्टि की थी. पीसीबी ने कहा, ‘‘इसलिये वह अब क्रिकेट के सभी प्रारूपों में गेंदबाजी बहाल कर सकता है जिसमें विश्व स्तर पर घरेलू क्रिकेट शामिल है.'' हसनैन के गेंदबाजी एक्शन के बारे में फरवरी में रिपोर्ट की गयी थी जब वह आस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में खेल रहे थे जिसके बाद वह आईसीसी की निगरानी में हुए समीक्षा परीक्षण में गेंदबाजी एक्शन में विफल हो गये थे. यह भी पढ़ें- Listen to the आपको बता दें कि मोहम्मद हसनैन पाकिस्तान के लिए 18 टी20 और 8 वनडे मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. उनके नाम अभी तक 12 वनडे विकेट और 17 टी20 विकेट हैं. पाकिस्तान के इस गेंदबाज की खासियत है...

Mohammad Hasnain Video: पाकिस्तानी पेसर मोहम्मद हसनैन ने गोली की रफ्तार से फेंकी यॉर्कर, विकेट गंवाकर सन्न रह गया बल्लेबाज

Mohammad Hasnain Video: पाकिस्तानी पेसर मोहम्मद हसनैन ने गोली की रफ्तार से फेंकी यॉर्कर, विकेट गंवाकर सन्न रह गया बल्लेबाज Mohammad Hasnain Yorker Video: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन फिलहाल इंग्लिश काउंटी लीग डिविजन 2 में खेल रहे हैं. संदिग्ध एक्शन की वजह से बैन झेल चुके हसनैन अपने कमबैक से सबको प्रभावित कर रहे हैं. उनकी एक यॉर्कर का वीडियो वायरल हो रहा है. हसनैन ने यह विकेट टेकिंग डिलीवरी गोली की रफ्तार से फेंकी थी. यॉर्कर गेंद बाहर की ओर स्विंग हो गई और इस वजह से बल्लेबाज इसे खेलने से चूक गए थे. डल ने गेंद की लेंग्थ का ठीक अनुमान लगाया था लेकिन बाहर की ओर स्विंग की वजह से पूरी तरह से चूक गए थे. बता दें कि हसनैन ने पाकिस्तान की घरेलू लीग पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार गेंदबाजी की थी. आईसीसी ने जब उनके गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध मानते हुए बैन लगाया था तो हसनैन काफी निराश हुए थे. उन्हें पाकिस्तान ने एक कोच और दूसरी सुविधाएं दी थी ताकि वह अपने एक्शन पर काम कर सकें. फिलहाल इंग्लिश काउंटी डिविजन 2 में खेल रहे हसनैन ने अपनी लय और रफ्तार से सबको प्रभावित किया है. यह भी पढ़ें: थर्ड अंपायर की कैसे हुई शुरुआत, सचिन तेंदुलकर से है कनेक्शन, जानें सबकुछ देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में