मोनेस्ट्री मार्केट दिल्ली

  1. अगर आप भी हैं शॉपिंग के शौकीन तो इन 8 बाजारों से सस्ती चीजें कहीं नहीं मिलेंगे,वह भी बजट में,पढ़िए पूरी खबर
  2. Sabse Sasta Kapda kaha milta hai 31+ सस्‍ता कपड़ा मार्केट
  3. Street shopping markets for boys in Delhi: लड़कों की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं ये स्ट्रीट मार्केट्स, देखें लिस्ट
  4. मोनेस्ट्री मार्केट से बाढ़ का पानी उतरा


Download: मोनेस्ट्री मार्केट दिल्ली
Size: 74.13 MB

अगर आप भी हैं शॉपिंग के शौकीन तो इन 8 बाजारों से सस्ती चीजें कहीं नहीं मिलेंगे,वह भी बजट में,पढ़िए पूरी खबर

खबरें अब पाए whatsapp पर अगर आप भी हैं खरीदारी करने के शौकीन और चाहते हैं खूब सारी शॉपिंग करना वह भी बजट में तो यह खबर आपके काम की है। वैसे भी जब भी कोई नया season आए या कोई त्यौहार आए shopping की जरूरत सभी को पड़ती हैं और इसके लिए सभी ऐसी जगहों की तलाश करते हैं जहां कम बजट में ज्यादा खरीददारी की जा सके। अगर आप Delhi या इसके आसपास रहते हैं तो आपकी यह चाहत आसानी से पूरी हो सकती हैं। Delhi में कई ऐसे बाजार हैं जो अपनी सस्ती shopping के लिए जाने जाते हैं। इन बाजारों में आपको आपके जरूरत की हर चीज उपलब्ध हो जाएगी। आज इस कड़ी में हम आपको Delhi के कुछ ऐसे ही सस्ते बाजारों की जानकारी देने जा रहे हैं जहां हमेशा भीड़ लगी रहती हैं। इसमें सबसे पहले( Monastery Market) मोनेस्ट्री मार्केट आती है। पहले इस market की खासियत बता देते है जो ये है कि ये मार्केट DU स्टूडेंट्स का फेवरेट शॉपिंग डेस्टिनेशन है। ये तिब्बती मार्केट की ही एक छोटी झलक है। इस market में आपको बड़ी ही आसानी से किसी भी ब्रांड के कपड़े खरीद सकते है। कमाल की बात ये है कि बहुत ही सस्ते price पर मिल जाएंगे। ये प्लेस अगर आपको नहीं पता तो बता देते है कि ये जगह दिल्ली के पीतमपुरा के पास सरस्वती विहार में है। यहां जैकेट्स और स्वेटर्स का इतना शानदार connection मिलता है कि कस्टमर्स की भीड़ लगी रहती है। स्वदेशी बाजार की चहल-पहल वाली सड़क आपको artificial गहने, फैंसी उपहार की वस्तुएं, घरेलू चीजें आदि बेचने वाली दुकानों तक पहुंचाती है। इस होलसेल मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक item मिलेंगे, जिन्हें आप अपने लिए या फिर तोहफे के रूप में दूसरों को देने के लिए खरीद सकती हैं। टॉयलटरीज, किचन के डिब्बे, डेकोर का सामान खरीदना चाहें, तो आप इस बाजार ...

Shape

दिल्ली में शाॅपिंग करने का मज़ा ही अलग है। यहां ढेरों स्ट्रीट मार्केट्स हैं, जहां पर आपकी जरूरत की चीजें मिलने के साथ-साथ लाजवाब खाना भी मिलता है। इन बाज़ारों में आप कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, जूते, मसाले, हैंडीक्राफ्ट आइटम या फिर बर्तन तक, कुछ भी खरीद सकते हैं। आपको लगभग सारी चीजें दिल्ली की स्ट्रीट मार्केट्स में आसानी से मिल जाएंगी, वो भी सस्ते दामों में। दिल्ली में ऐसी कई सारी मार्केट्स हैं, जहां पर आप अपनी पसंद की चीजों की खरीददारी के लिए जमकर बार्गेनिंग कर सकती हैं। तो फिर आइये जानते हैं दिल्ली की 12 स्ट्रीट मार्केट्स के बारे में जहां शाॅपिंग करना हर किसी के लिए यादगार अनुभव होता है। Table of Contents • • • • • • • • • • • • जनपथ मार्केट अगर आप दिल्ली में ना भी रहते हों, तब भी आपको जनपथ के बारे में पता होगा, क्योंकि यह काफी फेमस स्ट्रीट मार्केट्स में से एक है। यहां पर इंडियन लोगों के साथ-साथ विदेशी टूरिस्ट भी खरीददारी करते हैं। अगर आप बार्गेनिंग में माहिर हैं, तो आप यहां से अपने लिए कम दामों में अच्छी चीजों की खरीददारी कर सकती हैं। जनपथ मार्केट में आपको तिब्बती सामान से लेकर परंपरागत कपड़ों के साथ-साथ, वेस्टर्न आउटफिट्स, जूते-चप्पल, एम्ब्राइडेड हैंड बैग, बेल्ट, पर्स, जंक जूलरीज सब कुछ मिलेगा। ज्यादातर इस मार्केट में खरीददारी के लिए काॅलेज गोइंग लड़के और लड़कियां आते हैं। यह मार्केट रविवार को बंद रहती है। यहां के लिए करीबी मेट्रो स्टेशन राजीव चौक और जनपथ मेट्रो स्टेशन हैं। दिल्ली हाट अगर आपको परंपरागत कपड़ों के साथ हैंडीक्राफ्ट आइटम्स की खरीददारी का शौक है, तो दिल्ली हाट आपके लिए परफेक्ट प्लेस है। इस मार्केट के निर्माण में दिल्ली सरकार का महत्वपूर्ण योगदान है। इस बाज...

Sabse Sasta Kapda kaha milta hai 31+ सस्‍ता कपड़ा मार्केट

Sabse Sasta Kapda kaha Milta hai? Sabse Sasta kapda market in India? शॉपिंग करना हर किसी का शौक होता है सभी लोग चाहते हैं कि वर्तमान समय में जो फैशन चल रहा है उसी के अनुसार सस्ते दामों में ब्रांडेड कपड़े खरीदें. जिनके पास बहुत सारा पैसा है वह तो ब्रांडेड कपड़े ज्यादा दाम में भी खरीद लेते हैं लेकिन जिनके पास कम पैसे हैं वह अधिकतर ऐसी दुकान ढूंढते हैं जहां अपने बजट के अनुसार सस्ते दामों में अच्छे कपड़े खरीद सकें. तो उनके लिए इस लेख में भारत के कई शहरों में सस्ते दाम पर कपड़े खरीदने के कई होलसेल या खुदरा में भी मार्केट के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई हैं. भारत एक ऐसा देश है जहां पर 1 साल में कई तरह के त्योहार मनाए जाते हैं रीति रिवाज आदि लोग मनाते हैं जिनमें नए-नए फैशनेबल कपड़े पहनना चाहते हैं और इंटरनेट पर सबसे सस्ता कपड़ा कहां मिलता है के बारे में सर्च करते तो उनके लिए भारत में कई ऐसे प्रसिद्ध सस्ते कपड़े का मार्केट है. जहां पर बहुत ही उचित रेट में खुदरा में या थोक के भाव से भी कपड़े मिल जाते हैं. वहां पर जो भी ग्राहक कपड़े खरीदने जाते हैं कम दामों में अच्छे कपड़े खरीद कर पूरी तरह से संतुष्ट होकर आते हैं तो आइए नीचे भारत के उन सस्ते कपड़ों के मार्केट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं. Table of Contents • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • Sabse Sasta Kapda Kaha Milta Hai भारत विश्‍व में एक ऐसा देश जहां पर पर्व त्‍योहार बहुत ही धुमधाम से मनाया जाता हैं. हर त्‍योहार के लिए फैशनेबल खरीदे जाते है. भारत में कई ऐसे जगह है जहां पर हर तरह के ब्रांड के सबसे सस्‍ता कपड़ा उचित दामों में मिलते हैं. यहां पर भारत के कोने कोने से लो...

Street shopping markets for boys in Delhi: लड़कों की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं ये स्ट्रीट मार्केट्स, देखें लिस्ट

Bank Account में है 30,000 से ज्यादा रुपये तो बंद हो जाएगा आपका खाता, RBI गवर्नर ने दी बड़ी जानकारी! © Good News Today द्वारा प्रदत्त Street shopping markets for boys in Delhi: लड़कों की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं ये स्ट्रीट मार्केट्स, देखें लिस्ट दिल्ली में बहुत सी जगहों पर स्ट्रीट शॉपिंग मार्केट लगती हैं. इनमें से कुछ तो बहुत ही फेमस हैं. लेकिन इन ज्यादातर मार्केट्स में लड़कियों के लिए तो बहुत कुछ मिलता है पर बात लड़कों की हो तो उनके लिए कुछ खरीद पाना मुश्किल हो जाता है. ज्यादातर लड़कों की शिकायत रहती है कि वे कहां से किफायती लेकिन ट्रेंडी शॉपिंग करें. आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी स्ट्रीट मार्केट्स के बारे में जहां लड़के अच्छे शॉपिंग कर सकते हैं. मोहन सिंह प्लेस दिल्ली से सीपी में मोहन सिंह प्लेस लड़कों के कपड़ों के लिए बहुत फेमस है. इस जगह को मूल रूप से अपने कस्टम-मेड कपड़े, टेलरिंग और ड्रैपिंग की दुकानों के लिए जाना जाता है. यहां आपको लड़कों की शर्ट, जींस और ट्राउजर्स आदि की अच्छी वेरायटी किफायती दामों में मिलती है. मोहन सिंह प्लेस कनॉट प्लेस के बाहरी सर्कल में स्थित है और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर उतरकर आसानी से पहुंचा जा सकता है. मोनेस्ट्री मार्केट जो लड़के फैशन ट्रेंड्स और स्टाइल में टॉप पर रहना चाहते हैं उन्हें सिविल लाइंस में मोनेस्ट्री मार्केटजरूर जाना चाहिए. लड़को के लिए यह स्ट्रीट शॉपिंग की बेस्ट जगह है. यहां खरीदारी करना बहुत मजेदार रहता है और बहुत सारे विकल्प आपको मिलते हैं. यहां शर्ट से लेकर टी-शर्ट, डेनिम, बैग, बेल्ट, टोपी और यहां तक कि जूते की बहुत सस्ती दरों पर उपलब्ध हैं. मोनेस्ट्री मार्केट मे बहुत सारी छोटी दुकानें और स्टॉल हैं. सब कुछ बहुत ही स्टाइलिश ...

मोनेस्ट्री मार्केट से बाढ़ का पानी उतरा

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : यमुना में जलस्तर घटने से बाढ़ प्रभावित कश्मीरी गेट स्थित मोनेस्ट्री मार्केट के दुकानदारों को बड़ी राहत मिली है। मार्केट से पानी उतरने के बाद शुक्रवार की सुबह दुकानदार ने सफाई कार्य में जुटे थे। बाद में नगर निगम के कर्मचारी भी सफाई के लिए मार्केट पहुंचे। यहां बाढ़ का पानी भरने से अफरातफरी के माहौल में वे दुकानों से सामान समेट कर महफूज स्थान ले गए थे, जिसे युवा कारोबारी तलाश रहे थे। सफाई कर वे दुकानों को सामान सजाने लायक बनाने की कोशिश कर रहे थे। बाढ़ से यहां के कारोबारियों को हुए नुकसान के बारे में पूछने पर सूआन कहती हैं जान बच गई यह क्या कम है। बीते दो दिन जिस तरह सांप बिच्छू के बीच बिताया, उम्मीद नहीं थी कि दोबारा यह दिन देख पाएंगे। बता दें कि कश्मीरी गेट स्थित मोनेस्ट्री मार्केट दिल्ली के युवाओं के पसंदीदा बाजारों में शुमार है। यहां तकरीबन सभी विदेशी ब्रांड के लेटेस्ट डिजाइन के कपड़े, जूते और अन्य फेशनेबल सामान सस्ते कीमत पर मिल जाते हैं। खरीददारी करने यहा दूरदराज से लोग आते हैं। रेस्तरां चाइनीज फूड के लिए काफी मशहूर हैं।