मुझे whatsapp डाउनलोड करना है अभी

  1. व्हाट्सएप (WhatsApp) डाउनलोड करें
  2. whatsapp चालू करना है मोबाइल में WhatsApp खोलो online व्हाट्सएप डाउनलोड नया व्हाट्सएप .


Download: मुझे whatsapp डाउनलोड करना है अभी
Size: 60.37 MB

व्हाट्सएप (WhatsApp) डाउनलोड करें

व्हाट्सएप (WhatsApp) के साथ, अपने फ्रेंड्स और फ़ैमिली को मेसेज करना काफी आसान हो गया है! आप पूरी दुनियाभर के लोगों को, फिर चाहे वो आपके मोबाइल नेटवर्क में न भी हों, पिक्चर्स, वीडियो और टेक्स्ट सेंड कर सकते हैं। व्हाट्सएप को डाउनलोड करना आपके द्वारा यूज किए जाने वाली डिवाइस के आधार पर जरा सा अलग हो सकता है, इसलिए आपकी डिवाइस के लिए नीचे दिए इन्सट्रक्शन को फॉलो करें। जैसे ही आप व्हाट्सएप डाउनलोड कर लें, आप आपका एक अकाउंट बनाकर तुरंत उसका इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं। को ओपन करें: एप स्टोर आइकॉन, जो एक लाइट-ब्लू बैकग्राउंड में एक व्हाइट कलर के "A" के जैसा दिखाई देता है, पर टेप करें। सुनिश्चित करें कि एप स्टोर पर आपकी सारी इन्फोर्मेशन, जैसे कि आपका ईमेल एड्रेस और पेमेंट इन्फोर्मेशन पहले से ही सेटअप है और आप आपकी एप्पल आईडी से साइन इन हैं। X रिसर्च सोर्स • व्हाट्सएप फ्री है, लेकिन जब तक कि आपकी पेमेंट इन्फोर्मेशन अपडेट नहीं हो जाती, iOS आपको तब तक कोई भी एप डाउनलोड नहीं करने देता है, • व्हाट्सएप डाउनलोड करने के पहले सुनिश्चित करें कि आपकी मोबाइल डिवाइस iOS 9 या आगे के वर्जन पर है। Search टेप करें: ये टैब स्क्रीन के बॉटम-राइट कॉर्नर में होता है और ये आपको एप स्टोर पर एक सेपरेट पेज पर लेकर जाएगा। ये स्क्रीन ही वो जगह है, जहां से आप किसी स्पेसिफिक एप नेम के लिए सर्च करेंगे। X रिसर्च सोर्स • अगर आप WiFi से कनेक्ट नहीं हैं, तो आपको सर्च फंक्शन का इस्तेमाल करने के लिए एप स्टोर के लिए आपके मोबाइल डेटा को चालू करने की जरूरत पड़ेगी। आइकॉन दिखाई देगा। प्रॉम्प्ट होने पर अपनी टच आईडी (Touch ID) फिंगरप्रिंट को स्कैन करें: आप से आपके फिंगरप्रिंट की मांग करते हुए आपकी डिवाइस के बॉटम में ए...

whatsapp चालू करना है मोबाइल में WhatsApp खोलो online व्हाट्सएप डाउनलोड नया व्हाट्सएप .

क्या आपको whatsapp चालू करना है. आज के इस लेख में हम सीखेंगे , कैसे आप को WhatsApp चालू करना है मोबाइल में. यह काफी आसान तरीका है. बहुत लोगों को इसके बारे में जानकारी है. पर भी कुछ लोगों को नहीं पता. जैसे मेरे माताजी, उनको हमने नया फोन खरीद कर दिया था. और उन्हे मोबाइल चलाने का इतना ज्ञान नहीं है. मैंने उनसे कहा आप इसमें पर उन्हें पता ही नहीं था, व्हाट्सएप को कैसे चालू करें और डाउनलोड करें कैसे. क्योंकि उनका उम्र ज्यादा था. और आपको पता ही होगा, बुजुर्ग लोग थोड़ा धीमी रफ्तार से कुछ चीजें सीख पाते हैं. तो मुझे तभी लगा कि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें, व्हाट्सएप डाउनलोड करना है पर पता नहीं कैसे डाउनलोड करना है. उनके लिए यह मेरा लेख है WhatsApp download कैसे करें. मैं आपको बता दूं, व्हाट्सएप और फेसबुक दोनों एक ही कंपनी है. अब यह दोनों कंपनी मिलकर एक और नाम दिया है , उसे हम लोग अभी आजकल हर व्यक्ति के मोबाइल पर व्हाट्सएप इंस्टॉल है, और मुझे नहीं लगता बिना वैसे आप को नया व्हाट्सएप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना चाहिए. बहुत सारे ऐसे वेबसाइट है जहां वह लोग आपको गलत डाउनलोडिंग लिंक मुहैया करवाते हैं. जिसको डाउनलोड करने के बाद, आपका व्हाट्सएप हैक हो सकता यह मोबाइल भी खराब हो सकता है. इसी कारण मैं आपसे पिक नहीं अनुरोध करूंगा की, व्हाट्सएप हमेशा प्ले स्टोर से डाउनलोड करें. बहुत लोगों का प्रश्न यह भी है पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें ? मैं आपको साफ-साफ बता दु , पुराना व्हाट्सएप कभी भी इस्तेमाल ना करें. इससे आपका निजी करण और आपका गोपनीयता पर असर पड़ सकता है. इसी कारण व्हाट्सएप भी, हर दो-तीन महीने में, एक अपडेट लाकर उसे ठीक करता है. तो चली सकते हैं WhatsApp open कैसे करें. एक आसान तरीका है...