मुलायम सिंह की पहली पत्नी का फोटो

  1. Mulayam Singh’s First Wife Malti Devi Biography
  2. पढ़िए मुलायम सिंह की प्रेम कहानी और यादव परिवार में रार के अहम किरदार का पूरा सच
  3. when mulayam singh yadav wife sadhna gupta reacts on akhilesh yadav supporters
  4. Mulayam Singh Yadav Death:फिल्म में दिखा मुलायम का पूरा सफरनामा, लेकिन नजर नहीं आई उनकी मोहब्बत


Download: मुलायम सिंह की पहली पत्नी का फोटो
Size: 31.27 MB

Mulayam Singh’s First Wife Malti Devi Biography

मुलायम सिंह और उनका परिवार देश के शीर्ष राजनितिक परिवार में गिना जाता है| इनके बड़े परिवार कोई न कोई, किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं| पर अभी तो सभी आने वाले उत्तरप्रदेश चुनाव के वजह से सुर्ख़ियों में है| अखिलेश यादव जोर शोर से अपने समाजवादी पार्टी के चुनाव प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं| और उनकी बहु अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गई, तो वो बीजेपी के चुनाव प्रसार में लगी हुई है| और अब सब की निगाहें टिकी हुई है 10 मार्च को आने वाले चुनाव परिणाम पर| खैर परिणाम कुछ भी हो, हम बात करते है मुलायम सिंह की पहली पत्नी मालती देवी के बारे में| जैसा की आप सब जानते है कि मुलायम सिंह ने दो बार शादी किया है, उनकी पहली पत्नी मालती देवी का निधन हो चूका है और मुलायम सिंह अपनी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के साथ रहतें है| आपको बता दें कि साधना गुप्ता और मुलायम सिंह के रिश्ते की बात 2007 में सब के सामने आई थी, वो भी सुप्रीम कोर्ट के एफिडेविट के जरिये| उस एफिडेविट में मुलायम सिंह ने साधना गुप्ता और प्रतीक यादव को अपने परिवार के सदस्य के रूप में कबूला था| प्रतीक यादव साधना गुप्ता का बेटा है, जिसका जन्म साधना गुप्ता के पहले पति चंद्रप्रकाश गुप्ता के साथ हुआ था, प्रतीक यादव का जन्म सन 1987 में हुआ था| मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए निचे क्लिक करें: मालती देवी का जीवनी | Malti Devi Biography मालती देवी उत्तर प्रदेश के एक छोटे से रायपुरा नाम के गाँव की रहने वाली थी| यह गांव यूपी के सैफई से लगभग 20-22 किलोमीटर दूर है| मालती देवी का परिवार बहुत अच्छा परिवार था| जब मालती देवी की शादी मुलायम सिंह से हुई उसके बाद से ही मुलायम सिंह के परिवार वाले...

पढ़िए मुलायम सिंह की प्रेम कहानी और यादव परिवार में रार के अहम किरदार का पूरा सच

यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में घमासान मचा हुआ है. नेताजी मुलायम सिंह यादव के परिवार में मचे इस रार के पांच अहम किरदार हैं. इस पूरे घटनाक्रम में मुलायम सिंह की निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा सतह पर आ गई है. इसमें खास तौर पर उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का नाम भी सामने आ रहा है. मुलायम-साधना की प्रेम कहानी के साथ ही पढ़िए बाकी अहम किरदारों की पूरी जानकारी- मुलायम सिंह यादव मुलायम सिंह यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई में 22 नवम्बर, 1939 को हुआ था. इनके पिता का नाम सुघर सिंह और माता का नाम मूर्ति देवी है. मुलायम सिंह ने आगरा विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर (एम.ए) एवं जैन इन्टर कालेज करहल (मैनपुरी) से बी0 टी0 की शिक्षा हासिल की. इसके बाद कुछ दिनों तक इन्टर कालेज में अध्यापन कार्य भी किया. पांच भाइयों में तीसरे नंबर के मुलायम सिंह के दो विवाह हुए हैं. पहली शादी मालती देवी के साथ हुई. मालती देवी के साथ विवाह में रहते हुए ही मुलायम ने साधना गुप्ता से भी विवाह किया. अखिलेश यादव मालती देवी के बेटे हैं. जबकि प्रतीक यादव दूसरी पत्नी साधना के बेटे हैं. वर्ष 1954 में 15 साल की उम्र में ही मुलायम के राजनीतिक तेवर उस वक़्त देखने को मिले, जब उन्होंने डॉ. राम मनोहर लोहिया के आह्वान पर ‘नहर रेट आंदोलन’ में भाग लिया और पहली बार जेल गए. डॉ. लोहिया ने फर्रुखाबाद में बढ़े हुए नहर रेट के विरुद्ध आंदोलन किया था और जनता से बढ़े हुए टैक्स न चुकाने की अपील की थी. इस आंदोलन में हजारों सत्याग्रही गिरफ्तार हुए. इनमें मुलायम सिंह यादव भी शामिल थे. इसके बाद वे 28 साल की उम्र में 1967 में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर पहली बार जसवंत नगर क्षेत्र से विधानसभा सद...

when mulayam singh yadav wife sadhna gupta reacts on akhilesh yadav supporters

साधना गुप्ता यूं तो राजनीतिक चर्चाओं में कभी नहीं आतीं, लेकिन 2017 में यादव परिवार में जब विवाद चरम पर था तो उनका भी जिक्र आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस विवाद के लिए अखिलेश यादव के समर्थकों ने साधना गुप्ता को भी जिम्मेदार ठहराया था। उनका कहना था कि उनके चलते ही यह कलह हुई है और इसकी वजह यह है कि वह अपने बेटे प्रतीक को राजनीति में लाना चाहती हैं। इसी के चलते बेटे अखिलेश और पिता मुलायम के बीच खाई पैदा हुई है। बता दें कि अखिलेश यादव की मां मुलायम सिंह यादव की पहली पत्नी मालती देवी थीं। मुलायम सिंह की पत्नी के नाते साधना गुप्ता जरूर जानी जाती हैं, लेकिन वह सार्वजनिक जीवन में उनके साथ कम ही दिखती हैं। जब ये चर्चाएं हुईं कि साधना गुप्ता के चलते विवाद हो रहा है, तब वह जरूर सामने आई थीं। साधना गुप्ता ने विवादों को लेकर कहा था कि ऐसी बातें करने वाले लोग मानसिक रूप से दिवालिया हैं। एक इंटरव्यू में साधना गुप्ता ने कहा था कि मैं इतने दिनों से परिवार का हिस्सा हूं। अगर घर तोड़ना रहता तो कब का तोड़ देती। बेटे प्रतीक और अखिलेश यादव के बीच भेदभाव को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उन्होंने कभी अखिलेश यादव को सौतेला नहीं समझा।

Mulayam Singh Yadav Death:फिल्म में दिखा मुलायम का पूरा सफरनामा, लेकिन नजर नहीं आई उनकी मोहब्बत

भारतीय राजनीति के दिग्गज नेता और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। वह बीते लंबे समय से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। हर कोई उनके ठीक होने की दुआ कर रहा था लेकिन 10 अक्तूबर की सुबह उनके निधन की खबर ने लोगों को भावुक कर दिया। एक तरफ राजनेता से लेकर सिनेमा जगत के कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो दूसरी तरफ आम लोग उनकी जिंदगी के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं। साल 2021 में मुलायल सिंह यादव पर एक फिल्म बनी थी, जिसका नाम 'मैं मुलायम सिंह यादव' है। इस फिल्म में मुलायम के परिवार के बारे में खुलकर बताया गया है। आइए आपको इस फिल्म के जरिए ही उनकी निजी जिंदगी के कुछ जरूरी पहलू से रूबरू करवाते हैं। अमित सेठी बने मुलायम मुलायम सिंह यादव की जिंदगी से कई लोग जुड़े हुए थे, जिनमें से कुछ करीबी लोगों का जिक्र इस फिल्म में काफी बारीकी से किया गया। सुवेंदु घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमित सेठी ने मुलायम सिंह यादव का दमदार किरदार निभाया था और उनकी पहली पत्नी के किरदार में प्रेरणा सिंह नजर आई थीं। इस फिल्म में मुलायम के भाई शिवपाल के रोल में मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह, राम मनोहर लोहिया के किरदार में प्रकाश बलबेटो और चरण सिंह के किरदार में गोविंद नामदेव चौधरी दिखे थे। फिल्म में मुलायम के माता-पिता तक का जिक्र किया गया था और यह रोल जरीना वहाब और अनुपम श्याम ने निभाया था। यह भी पढ़ें:- फिल्म में नहीं दूसरी पत्नी का जिक्र इस फिल्म में मुलायम सिंह की पहली पत्नी के किरदार को काफी अच्छे से बताया गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे मुलायम की पहली पत्नी मालती देवी ने अपने पति का साथ हर मुश्किल समय में दिया था। लेकिन पूरी फिल्म में साधना...