नागपंचमी कब है 2022

  1. nag panchami 2022 date when is nag panchami know exact date puja vidhi shubh muhurat importance of this day tvi
  2. Nag Panchami 2022 significance date and shubh muhurat in hindi
  3. Nag Panchami 2022: नागपंचमी पर करें ये विशेष उपाय, मिलेगा काल सर्पदोष से छुटकारा
  4. Nag Devta Worship On Nag Panchami 2022 Know Nag Panchami Puja Vidhi And Mantra
  5. नाग पंचमी 2022 में कब हैं । Nag Panchami 2022 Mein Kab Hai Date


Download: नागपंचमी कब है 2022
Size: 26.61 MB

nag panchami 2022 date when is nag panchami know exact date puja vidhi shubh muhurat importance of this day tvi

Nag Panchami 2022 Date: नाग पंचमी कब है? सही डेट, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और इस दिन का महत्व जानें श्रावण माह की पंचमी तिथि को नाग देवताओं के पूजन के लिये अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन को नाग पंचमी कहते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन सर्पों को दूध से स्नान कराने और पूजन करने से अक्षय-पुण्य की प्राप्ति होती है. Nag Panchami 2022 Date: सावन माह की शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को नाग पंचमी ( Nag Panchami) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन नाग देवता की विशेष पूजा की जाती है. पूजा में नाग देवता को दुध अर्पित किया जाता है. इस दिन महिलाएं अपने भाइयों तथा परिवार की सुरक्षा के लिये नाग देवता से प्रार्थना करती हैं. धार्मिक रूप से श्रावण माह की पंचमी तिथि को नाग देवताओं के पूजन के लिये अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. जानें इस बार नागपंचमी कब है? ( Nag Panchami 2022 Date) शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र समेत अन्य डिटेल आगे पढ़ें. • इस व्रत के देव 12 नाग माने गए हैं. इस दिन में 12 नागों की पूजा की जाती है. • व्रत करने वाले चतुर्थी के दिन एक बार भोजन करें और पंचमी के दिन उपवास करके शाम को भोजन करें. • पूजा करने के लिए नाग चित्र या मिटटी की सर्प मूर्ति को लकड़ी की चौकी के ऊपर स्थान दें और फिर पूजा करें. • नाग देवता को हल्दी, रोली (लाल सिंदूर), चावल और फूल अर्पित करें. • अब कच्चा दूध, घी, चीनी मिलाकर नाग देवता को अर्पित करें. • पूजा के बाद आरती करें. • पूजा के अंत में नाग पंचमी की कथा सुनें. सर्वे नागाः प्रीयन्तां मे ये केचित् पृथ्वीतले। ये च हेलिमरीचिस्था येऽन्तरे दिवि संस्थिताः॥ ये नदीषु महानागा ये सरस्वतिगामिनः। ये च वापीतडगेषु तेषु सर्वेषु वै नमः॥ अनन्तं वासुकिं शेषं पद्मनाभं च कम्बलम्।...

Nag Panchami 2022 significance date and shubh muhurat in hindi

Nag Panchami 2022: नाग पंचमी पर ऐसे करें अष्टनागों की पूजा, घर में होगी धन की वर्षा, जानें शुभ मुहूर्त और विधि Nag Panchami 2022: हिंदू धर्म में नागपंचमी का विशेष महत्व होता है. इस साल नागपंचमी 2 अगस्त 2022 के दिन दो शुभ संयोग बन रहे हैं. माना जाता है नाग देवता की पूजा करने से घर में धन का आगमन होता है. आइए जानते हैं नाग पंचमी की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त. नई दिल्ली: Nag Panchami 2022: सनातन धर्म में नागपंचमी का विशेष महत्व होता है. पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी मनाया जाता है. इस दिन नागों की पूजा की जाती है. इस साल नाग पंचमी 2 अगस्त 2022 मंगलवार को मनाया जाएगा. मान्यता है कि भगवान शिव को सावन और नाग बेहद प्रिय हैं. इस साल नाग पंचमी पर शिव और सिद्धि योग बन रहा है. कहा जाता है कि नाग देवता की पूजा करने से कालसर्प दोष खत्म हो जाता है. आइए जानते हैं नाग पंचमी की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त- 2 अगस्त, मंगलवार सुबह 5 बजकर 14 मिनट से आरंभ 3 अगस्त, बुधवार 3 अगस्त, बुधवार को 5 बजकर 42 मिनट तक है. नाग पंचमी 2022 पूजा विधि नाग पंचमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें. अब घर के पास शिवजी मंदिर जाकर शिवलिंग और नाग देवता पर जल चढ़ाएं शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं. इसके बाद तांबे के लोटे से नाग देवता पर दूध चढ़ाएं. घर पर गोबर से नाद देवता बनाक उन्हे हल्दी, फूल और फल अर्पित करें. नागपंचमी के दिन न करें ये काम मान्यता के अनुसार नाग पंचमी के दिन कभी भी सांप को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. नाग पंचमी के दिन जीवित सांप को दूध न पिलाएं. नाग पंचमी के दिन तवा या फिर लोहे की कढ़ाई में भोजन न बनाए. नाग पंचमी के दिन भूमि की खुदा...

Nag Panchami 2022: नागपंचमी पर करें ये विशेष उपाय, मिलेगा काल सर्पदोष से छुटकारा

डीएनए हिंदी:Nag Panchami 2022- हिंदू धर्म में नाग पंचमी 2022 पर्व का बहुत महत्व है. श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी पर्व मनाया जाता है. इस साल 2 अगस्त मंगलवार के दिन यह पर्व मनाया जाएगा. इस दिन नागों की पूजा की जाती है और उन्हें दूध अर्पित किया जाता है. नाग पंचमी के दिन सांपों को दूध पिलाने से भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं. साथ ही इस दिन भगवान शिव की भी पूजा की जाती है और उनका रुद्राभिषेक किया जाता है. मान्यता है कि श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. आइए जानते हैं क्या है नाग पंचमी 2022 (Nag Panchami 2022 Hindi) का महत्व और इस दिन किन कार्यों से बचना चाहिए. नाग पंचमी 2022 का महत्व (Nag Panchami 2022 Importance) नाग पंचमी के दिन नाग देवता को खुश करने से सुख-समृद्धि, फसलों की रक्षा इत्यादि की प्राप्ति होती है. नाग पंचमी 2022 के दिन क्या करें (Nag Panchami 2022Rules ) • नाग पंचमी के दिन व्यक्ति को उपवास जरूर रखना चाहिए. ऐसा करने से कई दोष समाप्त हो जाएंगे. • साथ ही इस दिन नाग देवता को दूध मिठाई व फल अर्पित करें और उनकी पूजा करें. • जिन जातकों की कुंडली में राहु-केतु उपस्थिति में हैं, उन्हें नाग देवता की पूजा अवश्य करनी चाहिए. ऐसा करने से उनकी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी. • इस बात का भी ध्यान रखें कि शिवलिंग या नाग देवता को पीतल के लोटे से जल चढ़ाएं. आप तांबे के लोटे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. नाग पंचमी 2022 के दिन क्या ना करें (Nag Panchami 2022) नाग पंचमी के दिन पेड़ों को ना काटे क्योंकि ऐसा करने से उम्र में छुपे सांपों को चोट लग सकती है या उनकी मृत्यु हो सकती है. जिससे आपको मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. • नाग पंचमी ...

Nag Devta Worship On Nag Panchami 2022 Know Nag Panchami Puja Vidhi And Mantra

Nag Panchami 2022: नागपंचमी सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन नाग देवता क पूजा का विधान है. इस साल नाग पंचमी 02 अगस्त को मनाई जाएगी. धार्मिक मान्यतानुसार इस दिन नाग देवता को दूध अर्पित किया जाता है. माना जाता है कि इस दिन ऐसा करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. जिससे कालसर्प जैसे दोषों से भी मुक्ति मिलने की मान्यता है. इसलिए हिंदू धर्म में नाग को पूजनीय माना जाता है. कहा जाता है कि नाग देवता प्रत्येक देवी-देवता के विराट रूप में कहीं ना कहीं मौजूद हैं. भगवान शिव अपने गले में नाग का हार धारण किए हुए हैं. श्रीगणेश जी का जनेऊ के रूप में नाग को धारण किए हुए हैं. वहीं भगवान विष्णु नाग की शैय्या पर ही विश्राम करते हैं. इसके अलावा समुद्र मंथन के समय नाग देवता की भी अहम भूमिका थी. दरअसल नाग मान्यता है कि नाग देवता के फन पर ही धरती टिकी हुई है. आइए जानते हैं कि नागपंचमी (Nag Panchami) के दिन नाग देवता की पूजा किस प्रकार की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि नागपंचमी (Nag Panchami) के दिन नाग देवता को दूध पिलाया जाता है. इस दिन नाग देवता को कैद से मुक्त करना भी नाग देवता की पूजा का एक अंग है. नाग पंचमी का दिन कालसर्प दोष के मुक्ति पाने के लिए खास होता है. मान्यता है कि इस दिन काल सर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा बनवाकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर देना अच्छा रहता है. इस दिन रुद्राभिषेक के वक्त नाग देवता की पूजा करना उत्तम माना गया है. इसके अलावा किसी मंदिर में चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा रखकर उसकी पूजा की जाती है. मान्यता है कि इससे नाग देवता और भगवान शिव दोनों प्रसन्न होते हैं. नाग पंचमी पूजा मंत्र | Nag Panchami Puja Mantra सर्वे न...

नाग पंचमी 2022 में कब हैं । Nag Panchami 2022 Mein Kab Hai Date

Nag Panchami 2022 – हिंदू धर्म में देवी देवताओं की पूजा उपासना के लिये व्रत व त्यौहार मनाये ही जाते हैं. हिंदू धर्म वृक्षाें के साथ ही नाग और गौ माता का पूजन भी किया जाता है. नाग पंचमी एक ऐसा ही पर्व है. इस दिन भगवान शिव के गले के हार नाग देव का पूजन किया जात हैं. सावन मास के आराध्य देव भगवान शंभू माने जाते हैं. साथ ही यह समय वर्षा ऋतु का भी होता है जिसमें माना जाता है कि भू गर्भ से नाग निकल कर भू तल पर आ जाते हैं. वह किसी अहित का कारण न बनें इसके लिये भी चलिए इस पोस्ट में हम जानतें है की कब है नागपंचमी 2022 में कब हैं नाग पंचमी 2022 में कब हैं । Nag Panchami 2022 Mein Kab Hai Date Nag Panchami 2022 Mein Kab Hai Date – सावन माह की पंचमी तिथि को नाग पंचमी पूजन किया जाता है. नाग पंचमी के ठीक बाद रक्षाबंधन पर्व मनाया जाता है. नाग पंचमी पर्व खास कर बिहार और उत्तर प्रदेश राज्य में प्रमुखता से मनाया जाता है. बिहार मेंं इस दिन दूध लावा चढ़ाया जाता है. इसका अर्थ है कि, शिव मंदिरों और खेतों में जिस स्थान पर नाग राज का वास होता है, उन स्थानों पर दूध का भोग लगाया जाता है. नाग पंचमी 2022 पूजा का मुहूर्त- Nag Panchami 2022 Puja Muhurat जैसा की हमने आपको बताया की साल 2022 में नाग पंचमी 2 अगस्त 2022 की है, इसका शुभ मुहूर्त और समय कुछ इस प्रकार है- नाग पंचमी 2022 2 अगस्त पूजा मुहूर्त – 05:48 से 8:28 (2 अगस्त 2022) पंचमी तिथि प्रारंभ – 05:12 (2 अगस्त 2022) पंचमी तिथि समाप्ति – 05:41 (3 अगस्त 2022) नाग पंचमी 2023 21 अगस्त पूजा मुहूर्त – 05:58 से 8:32 (21 अगस्त 2023) पंचमी तिथि प्रारंभ – 00:21 (21 अगस्त 2023) पंचमी तिथि समाप्ति – 01:59 (22 अगस्त 2023) नाग पंचमी 2024 9 अगस्त पूजा मुहूर्त – 05:...