News about 2000 note today in hindi

  1. Notebandi 2.0: काली कमाई करने वालों पर मोदी सरकार का बड़ा प्रहार, पढ़ें 2000 के नोट को लेकर अब क्या होगा
  2. RBI to Withdraw Rs 2000 Notes
  3. 2000 Note Ban: क्या पैसे जमा करने वाली ATM मशीन में जमा कर पाएंगे 2000 के नोट?
  4. Rbi Withdraws Rs 2000 Note:एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर सरकार; चिदंबरम बोले
  5. Notebandi 2.0: '7 साल भी नहीं चली 2000 की जिंदगी', देखें कैसे उड़ा सोशल मीडिया पर नोट बंद करने का मजाक
  6. 2000 rupee notes Where are people spending the maximum revealed in the survey


Download: News about 2000 note today in hindi
Size: 11.6 MB

Notebandi 2.0: काली कमाई करने वालों पर मोदी सरकार का बड़ा प्रहार, पढ़ें 2000 के नोट को लेकर अब क्या होगा

डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार ने काली कमाई करने वालों के खिलाफ एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 2,000 रुपये के नोट को बंद करने की घोषणा की है. इसे लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. आरबीआई ने कहा कि 2,000 रुपये की करेंसी को सर्कुलेशन से बाहर किया जा रहा है. हालांकि रिजर्व बैंक ने लोगों को एक बड़ी राहत भी दी है. केंद्रीय बैंक ने कहा है कि जिन लोगों के पास पहले से 2,000 रुपये के नोट मौजूद हैं, वे कानूनी तौर पर वैध बने रहेंगे और उनका लेनदेन जारी रहेगा. हालांकि अब 2000 रुपये का नया नोट जारी नहीं किया जाएगा. पुराने नोट भी बैंकों में पहुंचने के बाद दोबारा जारी नहीं किए जाएंगे. RBI to withdraw Rs 2000 currency note from circulation but it will continue to be legal tender. आरबीआई ने क्या कहा है आरबीआई ने शुक्रवार को एक प्रेसनोट में कहा, 2000 रुपये का बैंक नोट सर्कुलेशन से बाहर किया जा रहा है, लेकिन यह लीगल टेंडर बना रहेगा यानी पहले से मौजूद 2000 रुपये का नोट फिलहाल कानूनी तौर पर वैध बना रहेगा. यह फैसला 'क्लीन नोट पॉलिसी' के तहत लिया गया है. ऐसा ही एक फैसला आरबीआई ने साल 2013-14 में भी लिया था, जिसमें एक खास तरह के नोट सर्कुलेशन से बाहर कर दिए गए थे. आरबीआई के मुताबिक, जिन लोगों के पास पहले से 2,000 रुपये के नोट मौजूद हैं, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. बाजार में अब भी इस नोट के जरिये लेनदेन करना वैध रहेगा. ऐसे लोग चाहें तो अपने पास मौजूद नोट को बैंक में जाकर 500 या 100 रुपये या किसी अन्य नोट के साथ बदल भी सकते हैं. बैंकों में नोट बदलने की प्रक्रिया 23 मई से शुरू हो जाएगी, जिसमें एक बा...

RBI to Withdraw Rs 2000 Notes

RBI withdraws Rs 2,000 Notes:भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2,000 रुपये के नोट को सितंबर, 2023 के बाद चलन से बाहर करने की घोषणा की. अब 2000 रुपये के नोट को बैंकों में 23 मई से जाकर बदला जा सकता है. आरबीआई ने शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद RBI withdraws Rs 2,000 Notes: इस तारीख तक बदल सकते हैं ₹2,000 इसके साथ ही आरबीआई ने बैंकों से 2,000 रुपये का नोट देना तत्काल प्रभाव से बंद करने को कहा है. आरबीआई ने 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट चलन से हटाने के बाद नवंबर, 2016 में 2,000 रुपये के नोट पहली बार जारी किए थे. RBI withdraws Rs 2,000 Notes:जानिएजरूरी बातें • 2,000 रुपये का नोट 30 सितंबर तक वैलिड करेंसी बना रहेगा. • लोग 2,000 रुपये के नोट को बैंक खातों में जमा कर सकते हैं या उसे बैंकों और आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में जाकर दूसरे मूल्य का नोट ले सकते हैं. • 2,000 रुपये का नोट बैंक खातों में बिना किसी बाधा के जमा किये जा सकते हैं. हालांकि यह अपने ग्राहक को जानों (KYC) मानकों का पूरा करने पर निर्भर है • लोग 23 मई से एक दिन में अधिकतम 20,000 रुपये मूल्य तक के दो हजार रुपये के नोट बदल सकते हैं • बैंक प्रतिनिधियों के जरिये बैंक खाताधारक 4,000 रुपये मूल्य तक के 2,000 रुपये के नोट बदल सकते हैं. RBI withdraws Rs 2,000 Notes: 30 सितंबर तक वैलिड रहेगा नोट आपको बता दें कि नवंबर 2016 में पुराने 500 और 1,000 रुपये के नोटों को चलन से हटाने के बाद 2,000 रुपये का नोट जारी किया गया था. नवंबर 2016 में नोटबंदी के उलट 2,000 रुपये का नोट 30 सितंबर वैलिड करेंगी बना रहेगा. Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

2000 Note Ban: क्या पैसे जमा करने वाली ATM मशीन में जमा कर पाएंगे 2000 के नोट?

डीएनए हिंदी: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने शुक्रवार को 2,000 रुपए के नोट (2000 Note Ban) को चलन से वापस लेने का फैसला किया. हालांकि लोगों को 129 दिन का समय दिया गया है. मतलब 30 सितंबर तक लोग दो हजार रुपये के नोट को बैंक खातों में जमा कर सकते हैं या उसके बदले बैंकों और आरबीआई के ऑफिस में जाकर दूसरे नोट ले सकते हैं. दो हजार का नोट बैंक खातों में बिना किसी बाधा के जमा किये जा सकते हैं. हालांकि इसके लिए KYC अनिवार्य होगा. नोट कैसे जमा करेंगे. कब तक जमा होंगे और किस तरह से जमा होंगे, इसको लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. चलिए हम आपको ऐसे ही कई सवालों का जवाब देने की कोशिश करते हैं. ये भी पढ़ें: एक दिन में कितने नोट बदले जा सकते हैं? 23 मई से एक दिन में अधिकतम 20,000 रुपये तक के दो हजार रुपये के नोट बदल सकते हैं. मतलब आप 2000 के 10 नोट ही एक दिन में बदल पाएंगे. क्या सामान्य लेनदेन के लिए 2000 के नोटों का उपयोग किया जा सकता है? जी हां, आम लोग 2000 के नोटों का उपयोग जारी रख सकते हैं और उन्हें पेयमेंट के रूप में प्राप्त भी कर सकते हैं. हालांकि, उन्हें 30 सितंबर 2023 तक नोटों को बैंक में जमा कराने की निर्देश दिए गए हैं. अगर आपके पास भी 2000 के नोट हैं तो आप क्या करें? आप अपने पास मौजूद 2000 के नोटों को जमा करने या बदलने के लिए बैंक से संपर्क कर सकते हैं. ये नोट आपके खाते में जमा भी होंगे और इसके बदले 100, 500 के नोट भी ले सकेंगे. कुल कितने नोट आप बैक में जमा कर सकते हैं? क्या 2000 के नोटों को बदलने के लिए कोई शुल्क लिया जाएगा? बिलकुल नहीं, आप किसी भी बैक खाते में 2000 के नोट को जमा कर सकते हैं. ये सुविधा बिल्कुल फ्री है. क्या कैश डिपोजिट करने वाली ATM ...

Rbi Withdraws Rs 2000 Note:एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर सरकार; चिदंबरम बोले

RBI Withdraws Rs 2000 Note: एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर सरकार; चिदंबरम बोले- नोटबंदी का दौर वापस आ गया है विस्तार आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की है। शुक्रवार देर शाम भारतीय रिजर्व बैंक ने ऐलान करते हुए बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये मूल्यवर्ग के नोटों जारी करना बंद करें। आरबीआई के फैसले पर कई राजनेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जहां कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने आरबीआई के फैसले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा तो वहीं बिहार के पूर्व वित्त मंत्री सुशील शिंदे ने इस कदम की सराहना की है। काले धन को बाहर लाने की एक कोशिश बिहार के पूर्व वित्त मंत्री सुशील मोदी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में आरबीआई के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि 2000 रुपये के नोट वापस लेने के फैसले से काले धन के खिलाफ दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक हुई है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान लोगों को तत्काल राहत देने के लिए सरकार ने 2000 के नोट छापने शुरू किए थे। लेकिन अब इस कदम से आम जनता को कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि उनके पास ये नोट नहीं हैं। यह कदम काले धन को बाहर लाने की एक कोशिश है। कई लोगों ने जमाखोरी कर ली है, इसलिए आरबीआई ने 20 हजार रुपये की लिमिट तय की है। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने विपक्ष पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया, लूट मचाई जिसने, दो हजार का नोट उनका खो गया। रोना भ्रष्टाचारियों का देखो फिर से शुरू हो गया। वहीं भारत के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि अब एक हजार के नोट वापस भी आ जाएं तो हैरानी नहीं होगी। नोटबंदी का दौर आ गया है: चिदंबरम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शुक्रवार को आरबीआई द्वारा 2,000 रुपये के नोटों को चलन से...

Notebandi 2.0: '7 साल भी नहीं चली 2000 की जिंदगी', देखें कैसे उड़ा सोशल मीडिया पर नोट बंद करने का मजाक

डीएनए हिंदी: शुक्रवार की शाम को भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस ले लेने का फैसला किया. ये खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. लोगों के मन में नोटबंदी के खयाल आने लगे. आरबीआई ने कहा, "2,000 के नोट को नवंबर 2016 में मुख्य रूप से उस समय चलन में लाया गया था जब 500 और 1,000 के पूराने नोटों को चलन से बंद करने का फैसला किया गया था. 2,000 के नोटों को पेश करने का उद्देश्य अब पूरा हो चुका है. 100, 500 के नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो गए. इसलिए, 2018-19 में ही 2,000 के नोटों की छपाई बंद कर दी गई." ये भी पढ़ें: हालांकि इसको लेकर सोशल मीडिया पर फिर से जंग छिड़ गई है. कोई कह रहा है कि अगर बंद ही करना था तो लाए ही क्यों थे. तो किसी का कहना है कि सबसे कम उम्र वाला नोट रहा ये. देखें कैसे सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. Those People who doesn't have any Rs 2000 notes Scenes everywhere tomorrow due to Masterstroke of Modi Chip circulation रिजर्व बैंक Legal tender rs 2000 RIP Rs 2000 Note (2016-2023) ☠️ 🚨🚨 RBI to withdraw Rs 2000 currency note from circulation Alvida 🙋🏻‍♂️🙋🏻‍♂️ — Kaagaz Apps (@KaagazS) Rs 2000 note: Mere pas sirf 1798 rupay hain Rs 2000 note People who have a lot of Rs. 2000 notes at home Scenes after RBI decides to withdraw Rs. 2000 notes RIP 💐 Rs 2000 🙏. RBI ने बताया कि बैंक में मौजूद अन्य नोटों का स्टॉक जनता की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पर्याप्त है. भारतीय रिजर्व बैंक की 'स्वच्छ नोट नीति' के अंतर्गत 2,000 के नोटों को संचलन से वापस लेने का फैसला किया गया है. अब इस नोट के न होने से मार्केट और जनता ...

2000 rupee notes Where are people spending the maximum revealed in the survey

2 हजार रुपये के नोट सबसे ज्यादा कहां खर्च कर रहे लोग, सर्वे में हुआ खुलासा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 2,000 रुपये का नोट चलन से बाहर करने के बाद लोग अपने पास मौजूद इस मूल्य वर्ग के नोटों का इस्तेमाल मुख्य रूप से ईंधन, आभूषण और किराने का सामान खरीदने में कर रहे हैं. एक सर्वेक्षण से यह बात सामने आई है. नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 2,000 रुपये का नोट चलन से बाहर करने के बाद लोग अपने पास मौजूद इस मूल्य वर्ग के नोटों का इस्तेमाल मुख्य रूप से ईंधन, आभूषण और किराने का सामान खरीदने में कर रहे हैं. एक सर्वेक्षण से यह बात सामने आई है. गंतव्य आधारित सोशल नेटवर्क पब्लिक ऐप की तरफ से अखिल भारतीय स्तर पर किए गए सर्वे के अनुसार, 55 प्रतिशत लोग बैंक में 2,000 रुपये का नोट जमा करने की योजना बना रहे हैं, जबकि 23 प्रतिशत लोग इनको खर्च करने और 22 प्रतिशत इन्हें बैंक में बदलने को तैयार हैं. 19 मई को बंद हुए थे नोट आरबीआई ने 19 मई को 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी. हालांकि लोगों को ये नोट अपने खातों में जमा करने या बैंक में बदलने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है. आरबीआई ने हाल ही में कहा था कि लगभग दो सप्ताह में ही चलन में मौजूद 2,000 रुपये के लगभग आधे नोट वापस आ चुके हैं. इस सर्वे में 22 राज्यों के एक लाख से अधिक लोगों की राय ली गई. सर्वे में हुआ खुलासा सर्वेक्षण में कहा गया है कि 2,000 रुपये के नोट को लोग पेट्रोल और डीजल, सोने और आभूषण और रोजाना का किराना का सामान खरीदने के लिए खर्च कर रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें अपने नोट बदलने में दिक्कत आ रही थी, सर्वेक्षण में शामिल 61 प्रतिशत प्रतिभागियों ने दावा किया कि उन्हें इस प्रक्रिया में कोई भी कठ...