नई मोबाइल लॉन्च 5g

  1. Realme Narzo 60 5G फोन आया सामने, 8GB RAM और MediaTek प्रोसेसर के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च
  2. आ गई तारीख! भारत में इस दिन लॉन्च होगा Lava Agni 2 5G, मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले
  3. Vivo Y27 5G में मिल सकता है Dimensity 6020 प्रोसेसर, गीकबेंच पर लिस्ट हुआ फोन
  4. JioPhone 5G स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा? जिओफोन 3 का प्राइस और फीचर्स
  5. भारत आज से 5G युग में रखने जा रहा है कदम, PM मोदी लॉन्च करेंगे 5G नेटवर्क
  6. 5G Service India News in Hindi: 5जी सर्विस आज होगी देश में लॉन्च, क्या हैं इसके फायदे? क्या रहेगी स्पीड?
  7. 1 अक्टूबर को देश में लॉन्च होगी 5G मोबाइल सर्विस, पीएम मोदी करेंगे शुरुआत
  8. 5G Launch India: इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 का आगाज, लॉन्च हुआ 5G, जानिए बड़ी खूबियां
  9. pm narendra modi launches 5G services in india at india mobile congress 2022 check all Details


Download: नई मोबाइल लॉन्च 5g
Size: 65.26 MB

Realme Narzo 60 5G फोन आया सामने, 8GB RAM और MediaTek प्रोसेसर के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च

Highlights • फोन गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है। • इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 मिल सकता है। • फोन 64 मेगापिक्सल कैमरा सपोर्ट कर सकता है। Realme Narzo 50 सीरीज़ और Narzo N53 तथा N55 स्मार्टफोन इंडिया में लाने के बाद अब कंपनी अपने नारज़ो टाइटल वाले नए मोबाइल Realme Narzo 60 पर काम शुरू कर चुकी है। यह स्मार्टफोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है जहां कई अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई है। इस लिस्टिंग की जानकारी हमें एमएसपी वेबसाइट के जरिये ​मिली है जिसकी विस्तृत डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं। Realme Narzo 60 गीकबेंच लिस्टिंग • नारज़ो 60 की यह बेंचमार्क लिस्टिंग आज यानी 14 जून की ही है। • यहां फोन को Realme RMX3750 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। • इसे सिंगल-कोर में 714 स्कोर और मल्टी-कोर में 1868 स्कोर प्राप्त हुआ है। • रियलमी फोन को यहां एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस दिखाया गया है। • इसमें मदरबोर्ड कोडनेम k6833v1_64_k419 है जिसे मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 माना जा रहा है। • फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा जिसकी बेस फ्रिक्वेंसी 2.0गीगाहर्ट्ज़ रहेगी। • यह प्रोसेसर 2.20गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर पाएगा। • गीकबेंच पर Realme Narzo 60 को 8जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया है। Realme Narzo 60 स्पेसिफिकेशन्स (लीक) डिस्प्ले: रियलमी नारज़ो 60 स्मार्टफोन को 6.43 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। यह एमोलेड डिस्प्ले हो सकती है जिसपर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगी। परफॉर्मेंस: फोन को एंड्रॉयड 13 आधारित रियलमी यूआई 4.0 पर लॉन्च किया जा सकता है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 पर चलेगा। मार्केट में यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज पर आ सकता है। कैमरा : यह...

आ गई तारीख! भारत में इस दिन लॉन्च होगा Lava Agni 2 5G, मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

16 मई को लॉन्च होगा Lava Agni 2 5G फोन में मिलेगा कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले Dimensity 7050 प्रोसेसर से होगा लैस नई दिल्ली. Lava Agni 2 5G को भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस के लिए तारीख का एलान कर दिया है. फोन के लिए ऑफिशियल टीजर जारी कर बताया गया है कि इसमें कर्व्ड डिस्प्ले के साथ MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलेगा. इस नए फोन को Lava Agni 5G के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जाएगा, जिसे साल 2021 में नवंबर में पेश किया गया था. इस नए फोन की चर्चा पिछले कुछ समय से चल रही थी. फोन के लार्ज रियर कैमरा मॉड्यूल को पिछले कुछ लीक्स में देखा गया था और अब प्रमोशनल इमेजेस में इसे हल्का देखा जा सकता है. बहरहाल, Lava ने ये घोषणा की है कि Lava Agni 2 5G को भात में 16 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने कंफर्म किया है कि फोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon के जरिए होगी. एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक Lava Agni 2 5G को करीब 20,000 रुपये में लॉन्च किया जाएगा. ऑफिशियल पोस्टर में फोन को शाइनी ब्लू-ग्रीन शेड में देखा जा सकता है. फिलहाल ये कंफर्म किया गया है कि फओन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलेगा. ये फोन एंड्रॉयड 13 सॉफ्टवेयर के साथ आ सकता है. ऐसा होगा कैमरा: इस फोन की कुछ लाइव तस्वीरें पहले लीक हुईं थीं, जिसमें बीच में एक बड़े कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा यूनिट दिखाई दिया था. प्रमोशनल तस्वीरों में भी इस यूनिट को देखा जा सकता है. इसी मॉड्यूल में LED लाइट भी होगी. उम्मीद है कि इसका प्राइमरी रियर कैमरा 50MP का होगा और फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलेगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ (1600 x 900) AMOLED डिस...

Vivo Y27 5G में मिल सकता है Dimensity 6020 प्रोसेसर, गीकबेंच पर लिस्ट हुआ फोन

Highlights • Vivo Y27 5G जल्द लॉन्च हो सकता है। • इसमें 8GB रैम का सपोर्ट मिल सकता है। • 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। मोबाइल निर्माता Vivo लगातार अपनी Y-सीरीज का विस्तार कर रहा है। कंपनी ने पिछले महीने ही सीरीज में Vivo Y35m और Vivo Y78 लॉन्च किए थे। वहीं अब Vivo Y27 5G का लॉन्च भी जल्द हो सकता है। दरअसल डिवाइस को गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया है। लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशन और अन्य डिटेल की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं। Vivo Y27 5G गीकबेंच लिस्टिंग गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक वीवो का नया डिवाइस V2248 मॉडल नंबर के साथ सामने आया है। फोन में ऑक्टा कोर Dimensity 6020 प्रोसेसर मिलने की बात कही गई है। यह प्रोसेसर 2.2GHz क्लॉक स्पीड पर काम करता है। अगर इस प्रोसेसर के साथ कंपनी फोन लॉन्च करती है तो परफॉर्मेंस काफी अच्छा साबित होगा। • गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक डिवाइस में 8GB का रैम सपोर्ट मिल सकता है। • ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस एंड्राइड 13 पर बेस्ड होगा। • बता दें कि गीकबेंच टेस्टिंग में स्मार्टफोन ने सिंगल कोर टेस्ट में 595 और मल्टीकोर टेस्ट में 1770 अंक हासिल किए हैं। ऊपर बताई गई जानकारी के अलावा फिलहाल कोई अन्य जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि इससे पहले यह डिवाइस एनसीसी और ECC सहित गूगल प्ले कंसोल सर्टिफिकेशन पर भी देखा जा चुका है। इनमें और लीक्स में फोन के कई स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं जिसकी डिटेल आगे दी गई है। Vivo Y27 5G के लीक स्पेसिफिकेशंस • डिस्प्ले: Vivo Y27 5G के डिस्प्ले की बात करें तो लीक के मुताबिक इसमें 6.64 इंच का एलसीडी एफएचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकता है। जिसमें 90hz रिफ्रेश रेट और हाई रिजॉल्यूशन मिलेगा। • प्रोसेसर: प्रोसेसर की बात करे...

JioPhone 5G स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा? जिओफोन 3 का प्राइस और फीचर्स

जियोफोन 3 टचस्क्रीन 5G स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा? Launch Date, Price & Features भारत में Reliance Jio द्वारा 5G सेवाएं शुरू करने के बाद अब लोगों को Jio के 5G Phone का इंतज़ार है, ऐसी खबरें आ रही है की जियो का अगला स्मार्टफोन यानि JioPhone 5G भारतीय मार्किट में Jio Phone 3 या JioPhone Flex के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। जो सब तक का सबसे सस्ता टच वाला 5जी मोबाइल होगा। कंपनी ने बीते कुछ सालों में अपना 4G टच स्क्रीन स्मार्टफोन JioBook लैपटॉप भी लॉन्च किया था, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया। आईए अब आपको Jio का Touch वाला Mobile जिओ फोन 3 कब लॉन्च होगा? इसके फीचर (स्पेसिफिकेशन) और प्री बुकिंग के बारे में जानते हैं। Jio Phone 3 Touch Screen 5G Mobile Phone जियोफोन 3 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन ब्रांड रिलायंस जियो मॉडल का नाम JioPhone 5G मॉडल नंबर LS1654QB5 प्रोसेसर स्नैपड्रैगन (1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर) रैम 3 जीबी या 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी या 32 जीबी एक्सपेंडेबल 128 जीबी तक डिस्प्ले 5 इंच (12.7 सेमी) रेसोल्यूशन HD (720 x 1280 पिक्सल) टच स्क्रीन 5 मल्टी-टच के साथ कैपेसिटिव टचस्क्रीन कैमरा फ्रंट 5 मेगापिक्सेल और बैक 13 MP ऑपरेटिंग सिस्टम नवीनतम Android v12 (PragatiOS) सिम स्लॉट डुअल सिम, 5G + 4G VoLTE GSM नेटवर्क मोड 4G VoLTE & 5G बैटरी क्षमता 2800 mAh Li-ion Battery कनेक्टिविटी वाई-फ़ाई (802.11), हॉटस्पॉट + VoWi-Fi, ब्लूटूथ पोर्ट Micro USB 2.0 और 3.5mm ऑडियो जैक सेंसर प्रोक्सिमिटी, ऐक्सिलेरोमीटर • • • • • • जिओ फोन 5G कब लॉन्च होगा? (Jio Phone 3 & Flex Launch Date) खबरों के मुताबिक रिलायंस जियो का अगला स्मार्टफोन जिओफोन 3 या जियोफोन फ्लेक्स के नाम से लॉन्च किया जा सकत...

भारत आज से 5G युग में रखने जा रहा है कदम, PM मोदी लॉन्च करेंगे 5G नेटवर्क

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर: भारत आज से 5G युग में कदम रखने जा रहा है। कुछ ही घंटों बाद 4G से अपग्रेड होकर हम 5G सर्विस तक पहुंच जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार 1 अक्टूबर को इंडियन मोबाइल कांग्रेस में 5G सर्विस को लॉन्च करेंगे। इसके साथ ही भारत में आज से इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5जी सर्विस भी शुरू होंगी। केंद्रीय मंत्री ने सभी टेलीकॉम सर्विस को रोल-आउट के लिए तैयार रहने को कहा है। दिवाली तक Jio 5G सर्विस हो जाएगी शुरू रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा कि लगभग एक महीने बाद यानी दिवाली तक वह दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों में 5जी सर्विस शुरू कर देंगे। वहीं अगले साल दिसंबर तक पूरे भारत में अपनी 5 जी नेटवर्क शुरू करने के लिए 2 लाख करोड़ रुपये निवेश करेंगे। भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे मेट्रो सिटी सहित कई प्रमुख शहरों में इस दिवाली 2022 तक Jio 5G को रोल आउट करने की योजना बनाई है। बता दें कि मुकेश अंबानी ने 29 अगस्त को कंपनी की बैठक में शेयर होल्डर को बताया था कि, ''अगले दो महीनों के भीतर, दिवाली तक, हम दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में Jio 5G लॉन्च करेंगे। वहीं दिसंबर 2023 तक हम अपने देश के हर शहर, हर तालुका और हर तहसील में Jio 5G नेटवर्क पहुंचा देंगे।'' एयरटेल ने भी कर ली पूरी तैयारी

5G Service India News in Hindi: 5जी सर्विस आज होगी देश में लॉन्च, क्या हैं इसके फायदे? क्या रहेगी स्पीड?

सरकार ने उन शहरों के बारे में जानकारी नहीं दी है, जहां पीएम शुरुआती 5G सर्विस को शुरू करेंगे, लेकिन टेलीकॉम ऑपरेटरों ने खुलासा किया है कि वो अपने नेटवर्क पर 5G सर्विस को कैसे रोल आउट करेंगे. इस साल की 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में 88,000 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगाकर सबसे ज्यादा खर्च करने वाली कंपनी रिलायंस जियो ने अगस्त में कहा था कि वो दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे मेट्रो शहरों में दिवाली तक अपने 5G नेटवर्क पर हाई-स्पीड मोबाइल इंटरनेट सेवाएं शुरू करेगी. 5G नेटवर्क आपको 4G नेटवर्क से भी डबल स्पीड देगा. वीडियो और फिल्मों अब चंद सेकेंड्स में डाउनलोड हो पाएंगी. 4G में जहां आपको मैक्सिमम 100mbps की स्पीड मिलती थी, वहीं, 5G में स्पीड 10Gbps तक जा सकती है. फैक्टरी रोबोटिक्स, सेल्फ ड्राइविंग कार टेक्नोलॉजी, मशीन लर्निंग नेटवर्क, क्लीन एनर्जी टेक्नोलॉजी और एडवांस मेडिकल इक्विपमेंट और स्मार्ट सिटी से जुड़ी टेक्नोलॉजी में यह 5G टेक्नोलॉजी क्रांति ला सकती है.

1 अक्टूबर को देश में लॉन्च होगी 5G मोबाइल सर्विस, पीएम मोदी करेंगे शुरुआत

प्रगति मैदान में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे शुरुआत. 5 जी सर्विसेज देश में तकनीका एक बड़ा रिवॉल्यूशन साबित होगा. शिक्षा से लेकर स्वास्‍थ्य सेवाओं तक 5जी सर्विस से बड़ा लाभ मिलेगा. नई दिल्ली. लंबे समय से 5जी मोबाइल सर्विस का देश में इंतजार किया जा रहा था. अब खबर है कि 5 जी सर्विस 1 अक्टूबर को देश में लॉन्च कर दी जाएगी. इस सर्विस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया मोबाइल कांग्रेस में लॉन्च करेंगे. इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाएगा. वहीं 5 जी सर्विस को लेकर एविएशन को लेकर अमेरिका में हुई दिक्कत पर चल रहे संशय को भी साफ कर दिया गया है. टेलीकॉम मंत्रालय ने इस मामले पर स्टडी के बाद बयान जारी कर कहा है कि देश में इसको लेकर कोई परेशानी नहीं होगी. इस समस्या को लेकर आईआईटी मद्रास में स्टडी की गई. आईआईटी की स्टडी के अनुसार गैपिंग के कारण अमेरिका में हुई समस्या का सामना भारत में नहीं करना होगा. आइये जानें इस सर्विस से आपको क्या होगा फायदा…. • फास्ट इंटरनेट सर्विस, कुछ ही सैकेंड्स में हाई क्वालिटी वीडियो, फोटो और डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकेंगे. • 5 जी सर्विस में मॉडम 1 स्‍क्वायर किलोमीटर में 1 लाख संचार उपकरणों को सपोर्ट करेगा. • 4 जी सर्विस के मुकाबले 5जी सर्विस 10 गुना तेज होगी. • 5जी सर्विस से 3D होलोग्राम कॉलिंग, मेटावर्स और एजुकेशन एप्लीकेशंस को लेकर एक नया रिवॉल्यूशन आएगा. होलोग्राम होगा रिवॉल्यूशन 5 जी सर्विस एक रिवॉल्यूशन साबित होगा. होलोग्राम के जरिए दूर दराज के इलाकों में शिक्षा, स्वास्‍थ्य और इमरजेंसी सर्विसेज में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. फिर वो दूर दराज के इलाकों में लक्चर हों या‌ फिर स्वास्‍थ्य सेवाओं की जानक...

5G Launch India: इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 का आगाज, लॉन्च हुआ 5G, जानिए बड़ी खूबियां

5G Launch India Updates: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आज से आयोजित होने वाले इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन कर दिया है. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए, उन्होंने सबसे पहले 5G तकनीक का डेमो लिया है. यह डेमो देने के लिए देश की प्राइवेट सेक्टर की टेलीकॉम कंपनियां रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन इंडिया मौजूद हैं. तीन टेलीकॉम इंडस्ट्री की दो बड़ी दिग्गज कंपनी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वह इस साल अपनी 5G सर्विस की शुरुआत कर देंगे. यह तकनीक मुख्यतः दो मोड्स पर आधारित होगी, जो स्टैंडअलोन और नॉन स्टैंडअलोन हैं आइए आज हम आपको 5जी तकनीक के बारे में बताते हैं. इस साल आयोजित हो चुकी रिलायंस एजीएम में मुकेश अंबानी कह चुके हैं कि जियो 5जी दिवाली तक दिल्ली और दूसरे मेट्रो स्टेशन में लॉन्च किया जा सकेगा. साथ ही अगले साल सितंबर तक इसे पूरे देश के लिए जारी कर दिया जाएगा. जानकारी के लिए बता देते हैं कि कंपनी ने पैन इंडिया 5जी नेटवर्क के लिए 2 लाख रुपये का इनवेस्ट किया है. 5G तकनीक मुख्यतः दो मोड्स पर आधारित होगी, जो स्टैंडअलोन और नॉन स्टैंडअलोन हैं. दोनों का आर्किटेक्चर अलग-अलग हैं. टेलिकॉम ऑपरेटर दोनों में से किसी एक पाथ को चुन सकते हैं. स्टैंडअलोन मोड्स को जियो ने चुना है. 5जी नेटवर्क के साथ एक डेडिकेटेड इक्विपमेंट की जरूरत होगी और यह 4जी नेटवर्क के समान ही काम कर सकती है. जबकि नॉन स्टैंडअलोन नेटवर्क के तहत 4जी कोर इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही 5जी को पेश किया है. • भारत के 13 राज्यों को सबके पहले 5जी तकनीक की सौगात मिलेगी. इसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाटा और चेन्नई जैसे शहरों के नाम शामिल हैं. जियो पहले ही बता चुकी है कि दिवाली से पहले 5जी तकनीक दस्तक देगी. रिलायंस एजीएम में मुकेश अ...

pm narendra modi launches 5G services in india at india mobile congress 2022 check all Details

भारतीय इंटरनेट यूजर्स के लिए 5G का इंतजार खत्म करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 5G इंटरनेट सेवाएं लॉन्च कर दी हैं। उन्होंने दिल्ली के प्रगति मैदान में आज 1 अक्टूबर से शुरू हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2022 आयोजन के पहले दिन इन सेवाओं की शुरुआत की। इसके बाद सबसे पहले इंडस्ट्रीज और फिर बाकी यूजर्स के लिए ये 5G सेवाएं रोलआउट की जाएंगी। लगभगसभी टेलिकॉम कंपनियों ने 5G रोलआउट के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। आयोजन में शोकेस किए गए 5G सेवाओं के इस्तेमाल, सॉल्यूशंस और उनसे जुड़ी संभावनाओं के प्रदर्शन में भी प्रधानमंत्री ने हिस्सा लिया और इनके काम करने का तरीका समझा। IMC 2022 आयोजन में 100 से ज्यादा स्टार्ट-अप्स ने भी हिस्सा लिया है, जो 5G से जुड़े सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर सॉल्यूशंस पर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इंटरनेट की 5वीं जेनरेशन के साथ आने वाले बदलावों को समझने के लिए पूरा वक्त लिया और समझा कि अलग-अलग क्षेत्रों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा। पहले फेज में इनशहरों में मिलेंगी सेवाएं दूरसंचार विभाग ने बताया है कि 5G सेवाओं का फायदा सबसे पहले 13 शहरों में रहने वाले यूजर्स को मिलेगा। इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, चंडीगढ़, बेंगलुरु, गुरुग्राम, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे, गांधीनगर, अहमदाबाद और जामनगर शामिल हैं। इन शहरों के बाद साल के आखिर तक बाकी बड़ी शहरों और अगले साल अन्य सर्कल्स में भी 5G सेवाओं से जुड़ा नेटवर्क तैयार किया जाएगा और इसका फायदा यूजर्स को मिलेगा। हालांकि, अभी केवल 8 शहरों में इनका फायदा मिल रहा है। 4G के मुकाबले 20 गुना तक ज्यादा स्पीड बीते दिनों सामने आया है कि भारत में 5G सेवाएं इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को 4G के मुकाबले 20 गुना तक तेज इ...