Nijvachak sarvanam ki paribhasha

  1. निश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं? परिभाषा, उदाहरण
  2. निजवाचक सर्वनाम (परिभाषा और उदाहरण)
  3. निजवाचक सर्वनाम
  4. Prashna Vachak Sarvanam प्रश्नवाचक सर्वनाम
  5. SARVANAM (सर्वनाम) Pronoun


Download: Nijvachak sarvanam ki paribhasha
Size: 69.20 MB

निश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं? परिभाषा, उदाहरण

विषय-सूचि • • • निश्च्यवाचकसर्वनामकीपरिभाषा जिनसर्वनामशब्दोंसेकिसीवस्तु, व्यक्तियास्थानकीनिश्चितताकाबोधहोवेशब्दनिश्चयवाचकसर्वनामकहलातेहैं। इससर्वनामकेअंतर्गत‘यह’और‘वह’आतेहैं।‘ यह‘निकटकेलिएआताहै।‘ वह‘दूरकेलिएप्रयुक्तहोताहै।यानी,जिससर्वनामसेवक्ताकेपासयादूरकीकिसीवस्तुकेनिश्र्चयकाबोधहोताहै, उसे‘निश्र्चयवाचकसर्वनाम’कहतेहैं। सरलशब्दोंमें-जोसर्वनामशब्दकिसीनिश्चितव्यक्ति, वस्तुअथवाघटनाकीओरसंकेतकरे, उसेनिश्चयवाचकसर्वनामकहतेहैं। जैसे- यह, वह, ये, वेआदि। नोट: ‘यह’और‘वह’पुरुषवाचकसर्वनामभीहैंऔरनिश्च्यवाचकसर्वनामभी।निचेदिएगएउदाहरणोंकोदेखे : • आजकल यहकुछखाता-पीतानहींहै। इसवाक्यमें‘यह’शब्दकेजरियेकिसीपुरुषकाबोधकरायाजारहाहै, इसकारणसे‘यह’एकनिश्चयवाचकसर्वनामकाउदाहरणहै। • वहएकबारफिरदौड़प्रतियोगितामेंदूसरेस्थानपररहा। इसवाक्यमेंएकनिश्चितव्यक्तिकाबोधहोरहाहै, जिसकेनामकीजगह‘वह’शब्दसर्वनामकीतरहइस्तेमालकियाजारहाहै। इसकारणसे‘वह’एकनिश्चयवाचकसर्वनामकाउदाहरणहै। • यहगायहै। इसवाक्यमेंवक्तागायकाबोधकरानेकेलिए‘यह’शब्दकाइस्तेमालकररहाहै।इसकारणसेयहवाक्यभीनिश्चयवाचकसर्वनामकाउदाहरणहै। • वहविलायतीघोडाहै। ऊपरदिएगएवाक्य‘वह’घोड़ेकीनिश्चितताकेलिएप्रयुक्तहुआहै।इसकारणसे‘वह’शब्दनिश्च्यवाचकसर्वनामकेअंतर्गतआएंगे। निश्चयवाचकसर्वनामकेउदाहरण: • यहपुस्तकसोनीकीहै। • येपुस्तकेंरानीकीहैं। • यहकारमेरीहै। • यहएकगायहै • यहनेहाकेखिलोनेहैं। • यहचित्रमेरेद्वाराबनायागयाहै। ऊपरदिएगएवाक्योंमेंनिश्चितताकेलिए ‘यह’शब्दकाप्रयोगकियागयाहै।‘यह’शब्द पासकीचीज़कीऔरसंकेतकरनेकेलिएप्रयोगकियाजाताहैजैसेयहकार, यहखिलोनेआदि।अतःयह निकटवर्तीनिश्च्यवाचकसर्वनामकीश्रेणीमेंआताहै। • वहसड़कपरकौनआरहाहै। • वेसड़कपरकौनआरहेहैं। • वहमोटरबाइकतुम्हारीहै। • वेमिठाइयाँहैं। जैस...

निजवाचक सर्वनाम (परिभाषा और उदाहरण)

सर्वनाम की परिभाषा, भेद और उदाहरण के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें निजवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं? निजवाचक सर्वनाम की परिभाषा: दो शब्द व्यक्ति अपने खुद के लिए प्रकट करता है। अर्थात जिन शब्दों में काम करने वाले व्यक्ति के साथ अपनापन प्रकट होता है। उन शब्दों को निजवाचक सर्वनाम के रूप में जाना जाता है। जैसे: आप, स्वयं, खुद, अपना, हमारा इत्यादि। यहां पर आप शब्द का मतलब सुनने वाले सुनने वाले के लिए है। यह एक आदर्श सूचक मध्यम पुरुष वाचक सर्वनाम भी है। यहां पर आप शब्द का प्रयोग व्यक्ति अगले वाले प्रश्न के लिए करता है। इसमें अपनापन प्रकट होता है, इसलिए इसे निजवाचक सर्वनाम के तहत रखा गया है। निजवाचक सर्वनाम के उदाहरण • मैं अपनी बाइक लेकर जा रहा हूं। • मैं खुद आ जाऊंगा। • आप अपना काम खुद करो। • वह काम स्वत: ही हो जाना चाहिए। • अपने आप काम करो। यहां पर आप शब्द का प्रयोग बोलने वाले द्वारा सुनने वाले के लिए प्रयोग किया जा रहा है। यह मध्यम पुरुष माना जाता है। • पापा आप सो जाओ, मैं अपने आप खाना खा लूंगा। इस उदाहरण में प्रथम शब्द आप जो कि पापा के लिए उपयोग हुआ है। यह शब्द कहने वाले और पापा के बीच का मध्यम पुरुष है। जबकि दूसरे शब्द कहने वाले के लिए प्रयोग हुआ है। इसलिए यह उत्तम पुरुष निजवाचक सर्वनाम का उदाहरण है। • आप आ गई पर आपकी बहन नहीं आई। इस वाक्य में पहला शब्द आप जिसका प्रयोग सुनने वाले प्रश्न के लिए हुआ है। इसलिए इसे आदर सूचक मध्यम पुरुष माना जाता है। • आपको इस बैठक से संबंधित सूचना नहीं थी। ऊपर दिए गए इस वाक्य में आप शब्द का प्रयोग बोलने वाले व्यक्ति द्वारा सुनने वाले व्यक्ति के लिए आदर सूचक के रूप में प्रयोग किया जाता है। इसलिए यह आदर सूचक मध्यम पुरुष माना जाएगा।...

निजवाचक सर्वनाम

निजवाचक सर्वनाम वह सार्वनामिक शब्द जो स्वयं के लिए प्रयोग करते हैं जैसे – आप , अपना आदि जिससे स्वयं का बोध हो वह निजवाचक कहलाते हैं। अथवा जो सर्वनाम तीनों पुरूषों (उत्तम, मध्यम और अन्य) में निजत्व का बोध कराता है, उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- मैं खुद लिख लूँगा। तुम अपने आप चले जाना। वह स्वयं गाडी चला सकती है। उपर्युक्त वाक्यों में खुद, अपने आप और स्वयं शब्द निजवाचक सर्वनाम हैं। प्रयोग की दृष्टि से निजवाचक सर्वनाम के उदाहरण • मैं अपना कार्य स्वयं करता हूं। • मेरी माता भोजन अपने आप बनाती है। • मैं अपनी गाड़ी से जाऊंगा। • मैं अपने पिताजी के साथ जाऊंगा। ‘ अपना ‘ , ‘ अपनी ‘ , ‘ आप‘ जिस सार्वनामिक शब्दों से अपने या अपने तो का बोध हो उसे निजवाचक कहते हैं।

Prashna Vachak Sarvanam प्रश्नवाचक सर्वनाम

मुख्य विषय “सर्वनाम ( Prashna Vachak Sarvanam Kise Kahate Hain – Paribhasha & Udaharan प्रश्नवाचक सर्वनाम की परिभाषा (Prashna Vachak Sarvanam Ki Paribhasha) = जिस सर्वनाम का प्रयोग प्रश्न करने के लिए होता है, उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे कौन, क्या। प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण (Prashnavachak Sarvanam ke Udaharan) • तुम कौन हो ? (इस वाक्य में ‘कौन’ प्रश्नवाचक सर्वनाम है, इसमें प्रश्न पूछा जा रहा है।) • वह क्या खा रहा हैं ? (इस वाक्य में ‘क्या’ प्रश्नवाचक सर्वनाम है, इसमें प्रश्न पूछा जा रहा है।) ‘क्या’ प्रश्नवाचक सर्वनाम की रूप रचना कारक एकवचन कर्ता क्या कर्म क्या करण-अपादान काहे से सम्प्रदान काहे को, काहे लिए भी संबंध काहे का, काहे के, काहे की अधिकरण काहे में, पर भी ‘कौन’ प्रश्नवाचक सर्वनाम की रूप रचना कारक एकवचन बहुवचन कर्ता कौन, किसने कौन, किसने कर्म-सम्प्रदान किसको, किसे, किसके लिए किनको, किन्हें, किन लोगों को के लिए करण अपादान किससे किनसे किन लोगों से संबंध किसका, किसके, किसकी किनका, किनके, किनका, के, की अधिकरण किसमें, किसपर किनमें, किनपर, किन लोगें में, किन लोगों पर Like our

SARVANAM (सर्वनाम) Pronoun

उदाहरण : मैं, तू, आप (स्वयं), यह, वह, जो, कोई, कुछ, कौन, क्या । सर्वनाम के भेद सर्वनाम के मुख्य रूप से छ: भेद हैं : (१) पुरुषवाचक सर्वनाम (Personal Pronoun) (२) निजवाचक सर्वनाम (Reflexive Pronouns) (३) निश्चयवाचक सर्वनाम (Demonstrative Pronouns) (४) अनिश्चयवाचक सर्वनाम (Indefinite Pronouns) (५) सम्बन्धवाचक सर्वनाम (Relative Pronouns) (६) प्रश्नवाचक सर्वनाम (Interrogative Pronouns) पुरुषवाचक सर्वनाम (Purushvachak Sarvanam) जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग व्यक्तिवाचक संज्ञा के स्थान पर किया जाता है उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं । जैसे - मैं, तुम, हम, आप, वे । पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद हैं : उत्तम पुरुष (प्रथम परुष) (Uttam Purush) इन सर्वनाम का प्रयोग बात कहने या बोलने वाला अपने लिए करता है । उदाहरण : मैं, मुझे, मेरा, मुझको, हम, हमें, हमारा, हमको । मध्यम पुरुष (Madhyam Purush) इन सर्वनाम का प्रयोग बात सुनने वाले के लिए किया जाता है । उदाहरण : तू, तुझे, तेरा, तुम, तुम्हे, तुम्हारा । आदर सूचक : आप, आपको, आपका, आप लोग, आप लोगों को आदि । अन्य पुरुष (Any Purush) इन सर्वनाम का प्रयोग बोलने वाला अन्य किसी व्यक्ति के लिए करता है । उदाहरण :वह, उसने, उसको, उसका, उसे, उसमें, वे, इन्होने, उनको, उनका, उन्हें, उनमे आदि । निजवाचक सर्वनाम (Nijvachak Sarvanam) जो सर्वनाम शब्द करता के स्वयं के लिए प्रयुक्त होते हैं उन्हें निजवाचक सर्वनाम कहते हैं । जैसे :स्वयं, आप ही, खुद, अपने आप । उदाहरण : उसने अपने आप को बर्बाद कर लिया । मैं खुद फोन कर लूँगा । तुम स्वयं यह कार्य करो । श्वेता आप ही चली गयी । नोट: इसके 'आप' का प्रयोग अपने लिए / स्वयं (self) होता है आदर सूचक 'आप' के लिए नहीं । अनिश्चयवाचक ...