निश्चयवाचक सर्वनाम

  1. Nishchay Vachak Sarvanam
  2. CBSE Class 7 Hindi Grammar सर्वनाम
  3. Class 6 Hindi Vyakaran Chapter 9 Sarvnam aur Iske Bhed for 2023
  4. प्रश्नवाचक सर्वनाम (परिभाषा एवं उदाहरण)
  5. SARVANAM (सर्वनाम) Pronoun


Download: निश्चयवाचक सर्वनाम
Size: 29.55 MB

Nishchay Vachak Sarvanam

In this page we are providing all निश्चयवाचक/संकेतवाचक सर्वनाम with Examples “जिस सर्वनाम से किसी वस्तु या व्यक्ति अथवा पदार्थ के विषय में ठीक-ठीक और निश्चित ज्ञान हो, ‘निश्चयवाचक इस सर्वनाम के अन्तर्गत ‘यह’ और ‘वह’ आते हैं। ‘यह’ निकट के लिए और ‘वह’ दूर। के लिए प्रयुक्त होते हैं। नोट : ‘यह’ और ‘वह’ पुरुषवाचक सर्वनाम भी हैं और निश्चयवाचक भी। नीचे दिए गए। उदाहरणों और विश्लेषणों को देखें : आजकल यह कुछ नहीं खाता-पीता है। वह एकबार फिर दौड़-प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहा। विश्लेषण : उक्त दोनों वाक्यों में ‘यह’ और ‘वह’ का प्रयोग पुरुषों के लिए होने के कारण दोनों पुरुषवाचक के अंतर्गत आएँगे। यह गाय है। वह बिलायती चूहा है। विश्लेषण : उपर्युक्त दोनों वाक्यों में ‘यह’ गाय की निश्चितता के लिए और ‘वह’ चूहे की निश्चितता के लिए प्रयुक्त होने के कारण दोनों निश्चयवाचक सर्वनाम के अंतर्गत आएँगे। Filed Under:

CBSE Class 7 Hindi Grammar सर्वनाम

CBSE Class 7 Hindi Grammar सर्वनाम Pdf free download is part of CBSE Class 7 Hindi Grammar सर्वनाम संज्ञा के स्थान पर आने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं। सर्वनाम यानी सबके लिए नाम। संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किया जाता है। इनका प्रयोग करने से भाषा सुंदर और स्पष्ट हो जाती है। एक ही सर्वनाम शब्द अलग-अलग व्यक्तियों या प्राणियों के लिए बोला या लिखा जा सकता है। सर्वनाम के भेद सर्वनाम के छह भेद होते हैं। • पुरुषवाचक सर्वनाम • निश्चयवाचक सर्वनाम • अनिश्चियवाचक सर्वनाम • संबंधवाचक सर्वनाम • प्रश्नवाचक सर्वनाम • निजवाचक सर्वनाम। 1. पुरुषवाचक सर्वनाम – जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग बोलने वाले, सुननेवाले या अन्य व्यक्ति के लिए किया जाता है। वे पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते हैं; जैसे-मैं, तुम, वह आदि। पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते हैं- • उत्तम पुरुष – इस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता अथवा लेखक अपने लिए करता है; जैसे- मैं कल आगरा जाऊँगा। • मध्यम पुरुष – इस सर्वनाम शब्द का प्रयोग सुनने वाले (श्रोता) के लिए किया जाता है; जैसे- तुम्हारे पिता जी क्या काम करते हैं। • अन्य पुरुष – इस सर्वनाम शब्द का प्रयोग वक्ता या श्रोता किसी अन्य व्यक्ति के लिए करता है जैसे—वह कल विद्यालय नहीं आया था। उन्होंने अपना काम कर लिया है। 2. निश्चयवाचक सर्वनाम – जो सर्वनाम शब्द किसी निश्चित व्यक्ति, वस्तु अथवा घटना की ओर संकेत, करे, उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं; जैसे- यह मेरा घर है। 3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम – जिन सर्वनाम शब्दों से किसी निश्चित व्यक्ति अथवा वस्तु का बोध न हो, उन्हें अनिश्चियवाचक सर्वनाम कहते हैं; जैसे- • बाहर कोई खड़ा है। • दूध में कुछ गिर गया है। 4. संबंधवाचक सर्वनाम – जो सर्वनाम शब्द, वाक्य में प्रयोग के...

Class 6 Hindi Vyakaran Chapter 9 Sarvnam aur Iske Bhed for 2023

Class 6 Hindi Grammar Chapter 9 सर्वनाम and its kinds. कक्षा 6 हिन्दी व्याकरण अध्याय 9 सर्वनाम और उसके भेद are given here free to use without any login or password. Types of सर्वनाम and its complete definition with examples are given here. Students can understand 6th Vyakaran Sarvnam for the school exams and their unit tests. Each and every topic are well explained, so that every student can take the benefits of these solutions. सर्वनाम संज्ञा के स्थान पर आने वाले शब्द सर्वनाम कहलाते हैं। जैसे- मैं, तुम, वह, हम, आप, यह, जो, कोई, कुछ आदि। “सर्वनाम” शब्द दो शब्दों के मेल से बना है: सर्व + नाम। “सर्व” अर्थात् “सब” और “नाम”- सबका नाम। भाषा में यदि बार-बार एक ही नाम का प्रयोग किया जाए तो वह कितना अटपटा लगेगा। जैसे: रवि मेरा मित्र है। रवि मेरे पड़ोस में रहता है। रवि के पिता डॉक्टर हैं। रवि की माताजी अध्यापà¤...

प्रश्नवाचक सर्वनाम (परिभाषा एवं उदाहरण)

सर्वनाम की परिभाषा, भेद और उदाहरण के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं? प्रश्नवाचक सर्वनाम की परिभाषा: जिन शब्दों का प्रयोग किसी वस्तु, व्यक्ति, प्राणी, वस्तु, क्रिया-व्यापार आदि के सम्बन्ध में कोई सवाल पूछने या उसके बारे में जाने के लिए किया जाता है, उन शब्दों को “प्रश्नवाचक सर्वनाम” कहते हैं। प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण प्रश्नवाचक सर्वनाम में किसका, किसकी, कौन, क्या, कहाँ आदि शब्द आते हैं। कौन का प्रयोग सजीवों हेतु व क्या का प्रयोग निर्जीवों के लिए होता है। • देखो, बाहर कौनआया है? कोई आया है, परन्तु कौन आया है, मुझे पता नहीं है। हम प्रश्न पूछ रहे हैं कि‘कौन’आया है क्योंकि हमको आने वाले इन्सान के बारे में जानते नहीं हैं, अब हम इस बारेे में जानना चाहते हैं। • तुम खाने में क्या खाओगे? इस वाक्य में व्यक्ति क्या खाएगा, इसके बारे में पता नहीं है, यह जानने के लिए व्यक्ति को प्रश्न पूछ रहे हैं क्या खाओगे? सवाल पूछने के लिए • मोहन किताब किसनेली? इस उदाहरण में पूछने वाले व्यक्ति नें ‘किसने’ शब्द से व्यक्ति का बोध कराया है। उसे पता नहीं है कि उसकी किताब किसनें ले ली है? ‘किसनें’ एक सर्वनाम है, जो किसी • भारत में आगरा कहाँहै? ‘कहाँ’ शब्द किसी स्थान का बोध कर रहा है। व्यक्ति से जानना चाहता है, कि आगरा ‘कहाँ’ है? ‘कहाँ’ शब्द स्थानीय संज्ञा की जगह पर प्रयोग है और यह प्रश्न है, यह वाक्य प्रश्नवाचक सर्वनाम है। • राहुल कहाँरहता है। ‘क्या’ शब्द किसी जगह का संज्ञा के लिए करता है। व्यक्ति जानना चाहता है, सुनने वाला व्यक्ति किस जगह रहताहै। कहाँ शब्द किसी विशेष जगह का संज्ञा के लिए किया है। यह प्रश्नवाचक सर्वनाम है। • आपके घर पर कौन आया है। कौन ...

SARVANAM (सर्वनाम) Pronoun

उदाहरण : मैं, तू, आप (स्वयं), यह, वह, जो, कोई, कुछ, कौन, क्या । सर्वनाम के भेद सर्वनाम के मुख्य रूप से छ: भेद हैं : (१) पुरुषवाचक सर्वनाम (Personal Pronoun) (२) निजवाचक सर्वनाम (Reflexive Pronouns) (३) निश्चयवाचक सर्वनाम (Demonstrative Pronouns) (४) अनिश्चयवाचक सर्वनाम (Indefinite Pronouns) (५) सम्बन्धवाचक सर्वनाम (Relative Pronouns) (६) प्रश्नवाचक सर्वनाम (Interrogative Pronouns) पुरुषवाचक सर्वनाम (Purushvachak Sarvanam) जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग व्यक्तिवाचक संज्ञा के स्थान पर किया जाता है उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं । जैसे - मैं, तुम, हम, आप, वे । पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद हैं : उत्तम पुरुष (प्रथम परुष) (Uttam Purush) इन सर्वनाम का प्रयोग बात कहने या बोलने वाला अपने लिए करता है । उदाहरण : मैं, मुझे, मेरा, मुझको, हम, हमें, हमारा, हमको । मध्यम पुरुष (Madhyam Purush) इन सर्वनाम का प्रयोग बात सुनने वाले के लिए किया जाता है । उदाहरण : तू, तुझे, तेरा, तुम, तुम्हे, तुम्हारा । आदर सूचक : आप, आपको, आपका, आप लोग, आप लोगों को आदि । अन्य पुरुष (Any Purush) इन सर्वनाम का प्रयोग बोलने वाला अन्य किसी व्यक्ति के लिए करता है । उदाहरण :वह, उसने, उसको, उसका, उसे, उसमें, वे, इन्होने, उनको, उनका, उन्हें, उनमे आदि । निजवाचक सर्वनाम (Nijvachak Sarvanam) जो सर्वनाम शब्द करता के स्वयं के लिए प्रयुक्त होते हैं उन्हें निजवाचक सर्वनाम कहते हैं । जैसे :स्वयं, आप ही, खुद, अपने आप । उदाहरण : उसने अपने आप को बर्बाद कर लिया । मैं खुद फोन कर लूँगा । तुम स्वयं यह कार्य करो । श्वेता आप ही चली गयी । नोट: इसके 'आप' का प्रयोग अपने लिए / स्वयं (self) होता है आदर सूचक 'आप' के लिए नहीं । अनिश्चयवाचक ...