नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री कब बने थे

  1. Narendra Modi
  2. PM Modi Birthday: How Narendra Modi Became The Prime Minister From Tea Seller
  3. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे ? सभी प्रधानमंत्री की पूरी लिस्ट
  4. नरेंद्र मोदी बने 'भाजपा के पीएम'


Download: नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री कब बने थे
Size: 75.23 MB

Narendra Modi

प्रधानमंत्री सीरीज 14: आडवाणी के विरोध के बावजूद मोदी बने PM कैंडिडेट, BJP को दिलाई ऐतिहासिक जीत Narendra Modi: नरेंद्र मोदी का गुजरात के मुख्यमंत्री की कुर्सी से प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचने की राह इतनी भी आसान नहीं थी. वो गुजरात से दिल्ली तो पहुंच गए लेकिन पीएम पद की उनकी दावेदारी के बाद पार्टी के अंदर और बाहर हर तरफ से विरोध में कई आवाजें उठीं. आज प्रधानमंत्री सीरिज में जानते हैं मोदी के प्रधानमंत्री बनने की कहानी. Pradhanmantri Series, Narendra Modi: 2014 के लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व का ही नतीजा था कि बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. ये राजनीति का वो दौर था जब एक चेहरा पार्टी से बड़ा बनकर उभरा. बीजेपी ने इस चुनावों में पार्टी को नहीं बल्कि ‘ मोदी ’ को आगे किया. महंगाई से लेकर भ्रष्टाचार तक कांग्रेस के खिलाफ देशभर में ऐसा माहौल था कि पार्टी को लगा कि अब नहीं तो कभी नहीं. नतीजा था कि मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने दम पर बहुमत हासिल कर लिया. लेकिन नरेंद्र मोदी का गुजरात के मुख्यमंत्री आवास से प्रधानमंत्री निवास तक पहुंचने की राह इतनी भी आसान नहीं थी. वो गुजरात से दिल्ली तो पहुंच गए लेकिन पीएम पद की उनकी दावेदारी के बाद पार्टी के अंदर और बाहर हर तरफ से विरोध में कई आवाजें उठीं. आज प्रधानमंत्री सीरिज में जानते हैं मोदी के प्रधानमंत्री बनने की कहानी. 2007 से ही थी पीएम पद के लिए मोदी की चर्चा पीएम पद के लिए मोदी के नाम का ऐलान तो 2013 में हुआ लेकिन 2007 के विधानभा चुनाव नतीजों के बाद से ही उनके बढ़ते कद को देखकर उनके इर्दगिर्द पीएम पद की चर्चा चल पड़ी. 2012 में गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले खुद बीजेपी अध्यक्ष नितिन ...

PM Modi Birthday: How Narendra Modi Became The Prime Minister From Tea Seller

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सोमवार को 68 वर्ष के हो गए. गुजरात के वडनगर स्टेशन पर चाय बेचने वाले बालक के हाथ में कभी देश की बागडोर होगी, इसका किसी को सपने में भी अंदाजा नहीं रहा होगा. मगर नरेंद्र मोदी ने करिश्मा कर दिखाया. चायवाले से देश के प्रधानमंत्री बनकर मोदी यह संदेश देने में सफल रहे कि लक्ष्य के प्रति समर्पण और जुनून के आगे कोई भी चीज असंभव नहीं है. उन्होंने आम जन के सपनों को उड़ान भी दी. खास बात है कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने, उस वक्त उन्होंने एक अदना सा चुनाव भी नहीं लड़ा था. दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन स्तर का कामकाज देखने के दौरान ही उन्हें पार्टी और संघ की ओर से गुजरात का मुख्यमंत्री बनाने का फैसला हुआ था. प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी वर्ष 2001 से 2014( पीएम बनने से पहले) तक लगातार चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे. जानिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी 10 बड़ी बातें. पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ी 10 बातें • नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणाजिला स्थित वडनगर में हुआ. उनकी मां हीराबेन मोदी और पिता दामोदरदास थे. मोदी अपने मां-बाप की छह संतानों में तीसरे नंबर के रहे. • आठ वर्ष की अवस्था में ही बाल नरेंद्र मोदी का झुकाव संघ की तरफ हुआ तो शाखाओं में जाने लगे. 1967 में 17 साल की उम्र में हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने घर छोड़ दिया और अहमदाबाद पहुंचे और फिर उन्होंने आरएसएस की औपचारिक सदस्यता ग्रहण की. • नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में कई संघ प्रचारकों के साथ काम करने लगे. 1975 में जब इंदिरा गांधी सरकार ने इमरजेंसी लगाई तो मोदी वेश बदलकर भूमिगत हो गए थे. उस समय वह स...

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे ? सभी प्रधानमंत्री की पूरी लिस्ट

भारत एक ऐसा देश हैजहां पर राष्ट्रपति की शक्तियां काफी हद तक नाम मात्र या हम कह सकते हैं कि बहुत कम होती हैं। आसान भाषा में कहें तो राष्ट्रपति की शक्तियां बहुत ही औपचारिक सी होती है। परंतु विदेशों में जैसे कि चाइना अमेरिका रूस ब्रिटेन जापान आदि जैसे देशों में राष्ट्रपति का शासन होता है । परंतु भारत जैसे देश में प्रधानमंत्री का शासन होता है । अगर आप यह जानना चाओगे की भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे तो हम बता दे भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी थे। भारत में प्रभावी कार्यकारी शक्ति प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद के पास होती है जिसे लोकसभा में बहुमत पार्टी का गठबंधन के द्वारा चुना जाता है और औपचारिक रूप से राष्ट्रपति के द्वारा ही नियुक्त किया जाता है । अनुक्रम • • • • • • • • • भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे भारत के पहले प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू जी थे जोकि 1947 में प्रधानमंत्री बने थे और उन्होंने 1964 तक देश पर शासन किया था। भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी है जोकि 2014 में प्रधानमंत्री बने थे और वे अभी तक यानी 2022 तक प्रधानमंत्री है। यहां पर नीचे पहले प्रधानमंत्री से अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची जारी की गई है : प्रधानमंत्री नाम कब से कब तक जवाहरलाल नेहरू 1947-1964 गुलजारीलाल नंदा 1964 ( पहली बार ) लाल बहादुर शास्त्री 1964-1966 गुलजारीलाल नंदा 1966; ( दूसरी बार ) इंदिरा गांधी 1966-1977 ( पहली बार ) मोरारजी देसाई 1977-1979 चरण सिंह 1979-1980 इंदिरा गांधी 1980-1984; ( दूसरी बार ) राजीव गांधी 1984-1989 वी.पी. सिंह 1989-1990 चंद्रशेखर 1990–91 पी.वी. नरसिम्हा राव 1991-96 अटल बिहारी वाजपेयी ...

नरेंद्र मोदी बने 'भाजपा के पीएम'

आडवाणी का पत्र राजनाथ सिंह के नाम प्रिय राजनाथ सिंह जी, आज दोपहर को जब आप मुझे आज के संसदीय अधिकरण की बैठक की सूचना देने आए थे तब मैंने अपनी मन की व्यथा के बारे में और आपके कार्य संचालन के विषय में अपनी निराशा के बारे में कुछ कहा था. मैं ने आपको उस समय कहा था कि मैं विचार करूंगा कि बैठक में आकर अपनी बातें सभी सदस्यों को कहूं अथवा नहीं. अब तय किया है कि आज की बैठक में ना आऊं यही उचित रहेगा. सादर, आपका लालकृष्ण आडवाणी. • 1950 में जन्में और वर्षों तक संघ के प्रचारक रहे • भाजपा से 1980 में जुड़े, कई जिम्मेदारियों के बाद 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने • मोदी के सत्ता संभालने के चंद महीनों के भीतर गुजरात में 2002 में मुस्लिम विरोधी दंगे हुए • दंगों में आधिकारिक तौर पर एक हजार लोग मारे गए • दंगों के बाद मोदी ने 2002, 2007 और 2012 के विधानसभा चुनाव जीते • राज्य में एक दशक से पार्टी और सरकार का चेहरा रहे मोदी अब केंद्र की ओर • पार्टी ने उन्हें इस बार चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाया