ऑर्डर

  1. Mazagon Dock Shipbuilders share delivered 286 percent return in 1 year expert says buy
  2. ऑर्डर (विनिमय)
  3. Myntra Fee: अब Myntra से शॅापिंग करना हुआ महंगा, प्रति ऑर्डर पर देनी होगी फीस .Myntra Fee: Now shopping from Myntra has become expensive, fee will have to be paid per order
  4. bhel will make 80 Vande Bharat train got an order of Rs 23000 crore the price is less than rs100
  5. मजबूत ऑर्डर से EV बनाने वाली इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, एक साल में 1 लाख बने 2 लाख से ज्यादा
  6. Va Tech Wabag Share Price: इस तगड़े ऑर्डर से चहके निवेशक, खरीदारी से शेयर पहुंचे एक साल के हाई पर
  7. केक ऑर्डर करना चाहते हैं, तो दिल्ली एनसीआर के इन बेकरी शॉप को करें एक्सप्लोर


Download: ऑर्डर
Size: 70.38 MB

Mazagon Dock Shipbuilders share delivered 286 percent return in 1 year expert says buy

Multibagger Stock: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों (Mazagon Dock Shipbuilders) ने पिछले एक साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। सालभर में यह शेयर 286% तक चढ़ गया है। कई ट्रिगर्स के कारण स्टॉक पिछले एक महीने से बुल रन में है। इस दौरान यह 37% चढ़ा है। एक्सपर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी इस शेयर में तेजी बरकरार रहेगी। एक्सपर्ट की राय ट्रेडिंगमॉन्क्स के सह-संस्थापक मानस बुद्धिराजा ने कहा, "जब तक कीमत 200-डीएमए से ऊपर है, तब तक हम स्टॉक में कुछ तेजी की उम्मीद कर सकते हैं।"बुधिराजा ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि तेजी 1,000 के स्तर से ऊपर बनी रहेगी, जो खरीदारों के लिए एक अच्छा आंकड़ा है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा कि भारतीय डिफेंस सेक्टर एक बड़े परिवर्तनकारी दौर से गुजर रहा है क्योंकि सरकार आयात को कम करने और विभिन्न प्रमुख रक्षा प्लेटफार्मों के स्वदेशीकरण को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में कंपनी को फायदा मिल सकता है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस शेयर पर अपनी 'बाय' रेटिंग दी है। बता दें कि मझगांव डॉक के पास मार्च 2023 तक 38,754 करोड़ रुपये का एक मजबूत ऑर्डर बैकलॉग है। कंपनी के पास तीन प्रमुख ऑर्डर्स हैं - प्रोजेक्ट-17ए फ्रिगेट्स, प्रोजेक्ट-15बी विध्वंसक और प्रोजेक्ट-75 पनडुब्बी।

ऑर्डर (विनिमय)

अनुक्रम • 1 स्टॉप लॉस • 2 टॉप और बॉटम • 3 रुझान रेखा • 4 विश्लेषण • 5 सन्दर्भ • 6 बाहरी कड़ियाँ स्टॉप लॉस [ ] स्टॉप लॉस किसी स्टॉप लॉस को तय किया जाता है। उदाहरणतः यदि सौ रूपए का शेयर लिया गया है, तो ९५ या ९० रूपए आने पर बेच दिया जाए। इससे अधिक नीचे भाव पहुंचने पर भी इसे किस कीमत तक रखना है, या बेचना है; यही स्टॉप लॉस होता है। किसी शेयर के बढ़ते हुए भाव के आंकड़ों की सारणी में जिस स्थान पर शेयर-भाव ट्रेलिंग स्टॉपलॉस कहते हैं। ये कई प्रकार के होते हैं: • क्रय रोक आदेश या बाय स्टॉप ऑर्डर • विक्रय रोक आदेश या सेल स्टॉप ऑर्डर • व्यापार रोक सीमा आदेश या स्टॉप लिमिट ऑर्डर • ट्रेलिंग लिमिट ऑर्डर • ट्रेलिंग स्टॉप लिमिट ऑर्डर • ट्रेलिंग स्टॉप ट्रेलिंग लिमिट ऑर्डर टॉप और बॉटम [ ] बाजार में चढ़ते हुए शेयर के भाव का ग्राफ़ जहां से नीचे की ओर मुड़ता है, उस स्थिति या स्थान को टॉप या शीर्ष कहते हैं। इसी तरह गिरते हुए भाव में ग्राफ़ जहां से चढ़ना शुरू कर देता है, वहीं बॉटम कहलाता है। तकनीकी विश्लेषण में टॉप और बॉटम का बड़ा महत्व होता है। यदि किसी चार्ट में हर अगला टॉप और बॉटम क्रमश: पिछले टॉप और बॉटम से ऊंचा हो, तो शेयर या सूचकांक तेजी के दौर में कहलाता है। इसी तरह किसी चार्ट में हर अगला टॉप और बॉटम क्रमश: पिछले टॉप और बॉटम से नीचे हो, तो शेयर या सूचकांक मंदी के दौर में माना जाता है। रुझान रेखा [ ] शेयर के भाव के बार चार्ट में किसी शेयर के हर दिन के उच्चतम और न्यूनतम भावों को एक सीधी रेखा से जोड़ने पर जो रेखा मिलती है, ट्रेंड इज द बेस्ट फ्रेंड भी कहते हैं। ट्रेंड टूटने का अर्थ होता है कि शेयर की चाल की दिशा बदलने वाली है। यानी अगर शेयर भाव गिर रहा हो और एकाएक शेयर की कीमतें ऊपर से खींची ग...

Myntra Fee: अब Myntra से शॅापिंग करना हुआ महंगा, प्रति ऑर्डर पर देनी होगी फीस .Myntra Fee: Now shopping from Myntra has become expensive, fee will have to be paid per order

highlights • 10 रुपए से लेकर शॅापिंग के हिसाब से देना होगा सुविधा शुल्क • शॅापिंग पर वसूले जाने वाले सभी शुल्क से होगा सुविधा शुल्क अलग • आंकड़ों के मुताबिक रोजाना मिंत्रा से करते हैं 5 लाख लोग शॅापिंग नई दिल्ली : Myntra Convenience Fee: अगर आप ई-कॉमर्स वेबसाइट मिंत्रा से शॅापिंग करते हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि मिंत्रा ने अब हर ऑर्डर पर सुविधा शुल्क (Convenience Fee)लगाने का फैसला लिया है. यह शुल्क तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए कहा गया है. जानकारी के मुताबिक 1000 रुपए की शॅापिंग से ज्यादा के ऑर्डर पर 10 रुपए शुल्क वसूला जाएगा. क्योंकि 1000 रुपए से कम की शॅापिंग पर पहले से 99 रुपए वसूले जाते हैं. आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी कमाई में बढ़ोतरी करने के लिए ये सुविधा शुल्क वसूलना शुरू किया है. यह भी पढ़ें : प्रतिदिन होते हैं 5 लाख ऑर्डर आंकडों के मुताबिक ई-कॉमर्स वेबसाइट मिंत्रा से प्रतिदिन देशभर में 5 लाख ऑर्डर होते हैं. जानकारी के मुताबिक मिंत्रा अपनी कमाई में इजाफा करना चाहती है. इसलिए सुविधा शुल्क वसूलने का फैसला लिया है. मिंत्रा की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यह सुविधा शुल्क अन्य किसी भी शुल्क के अलग होगा. यानि जो शुल्क पहले से वसूले जाते हैं. वे निरंतर चलते रहेंगे. सुविधा शुल्क आज से ही लागू करने के लिए कहा गया है. आपको बता दें कि 1000 से कम की शॅापिंग पर पहले से 99 रुपए वसूले जाते हैं. सेवा के बदले ली जा रही फीस मिंत्रा के एक प्रवक्ताके मुताबिक, "इस तरह की मामूली फीस हमारे जैसे प्लेटफॉर्म की काफी मदद करते हैं ताकि हम ग्राहकों को बेस्ट प्राइस के साथ वर्ल्ड क्लास शॉपिंग एक्सपीरियंस भी दे सकें,, साथ ही हम ग्राहकों को बेस्ट सर्विस देते हैं. इसलिए कुछ थोड़ी-बहुत...

bhel will make 80 Vande Bharat train got an order of Rs 23000 crore the price is less than rs100

Bhel share price: पब्लिक सेक्टर की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड(भेल) को बीते वित्त वर्ष में 23,548 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले। यह इससे पूर्व वित्त वर्ष के मुकाबले 17 प्रतिशत अधिक है। भेल को 2021-22 में 20,078 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले थे। कंपनी के शेयर सोमवार को 5.16प्रतिशत की तेजी के साथ 83 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था। कंपनी ने कहा, ''भेल ने बिजली, उद्योग और निर्यात क्षेत्रों में 23,548 करोड़ रुपये (कर को छोड़कर) मूल्य के ऑर्डर हासिल किये। इसके साथ कंपनी के कुल ऑर्डर वित्त वर्ष के अंत में 91,336 करोड़ रुपये से अधिक के रहे। भेल ने कहा कि अप्रैल, 2023 में वंदे भारत 'ट्रेनसेट' के ऑर्डर के साथ कुल ऑर्डर एक लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है।” 80 वंदे भारत ट्रेन का भी ऑर्डर भेल-टीडब्ल्यूएल (भेल-टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड) समूह को वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण और रखरखाव को लेकर 80 वंदे भारत ट्रेन के लिये लगभग 23,000 करोड़ रुपये (करों को छोड़कर) का ऑर्डर मिला है। बता दें, पिछले एक साल के दौरान भेल के शेयरों की कीमतों में 60 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

मजबूत ऑर्डर से EV बनाने वाली इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, एक साल में 1 लाख बने 2 लाख से ज्यादा

Olectra Greentech Share Price: इलेक्ट्रिक बस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड (OGL) का सोमवार (5 सितंबर 2022) को 4 फीसदी चढ़ गया. यूटिलिटी व्हीकल्स कंपनी का शेयर में उछाल 100 इलेक्ट्रिक बसों के लिए ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई है. दरअसल, Olectra Greentech को असम राज्य परिवहन निगम (ASTC) से 151 करोड़ रुपये की 100 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला है. कारोबार के दौरान शेयर 4% तक चढ़कर 660.85 रुपये के हाई पर पहुंच गया. 100 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर Olectra Greentech ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, असम राज्य परिवहन निगम (ASTC) से उसे 151 करोड़ रुपये की 100 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला है. पूर्वोत्तर राज्यों से कंपनी का यह पहला ऑर्डर है. बसें 9 महीने में डिलीवर की जाएंगी और कंपनी इन बसों का मेंटेनेंस के लिए 5 साल तक करेगी. इन बसों की अनुमानित लागत 151 करोड़ रुपये है. बता दें कि हाल ही में, Olectra Greentech ने तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) से 500 करोड़ रुपये की 300 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति करने का ऑर्डर हासिल किया है. ईवी ट्रांस प्राइवेट लिमिटेड इन बसों को ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड से खरीदेगा, जिसे 20 महीने में डिलीवर किया जाएगा.मई में ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक ने बृहनमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) 3,675 करोड़ रुपये की 2,100 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई का ऑर्डर जीता था. नए ऑर्डर से शेयर को मिला बूस्ट इलेक्ट्रिक बस मैन्युफैक्चरर का शेयर पिछले एक साल में 110 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. इस दौरान S&P BSE Auto Index 32 फीसदी चढ़ा है. एक साल पहले Olectra Greentech के शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश आज 2 लाख रुपये से ज्यादा हो गया. जून तिमाही में बेहतर प्रदर्श...

Va Tech Wabag Share Price: इस तगड़े ऑर्डर से चहके निवेशक, खरीदारी से शेयर पहुंचे एक साल के हाई पर

Va Tech Wabag Share Price: इस तगड़े ऑर्डर से चहके निवेशक, खरीदारी से शेयर पहुंचे एक साल के हाई पर Va Tech Wabag Share Price: नगरपालिका और उद्योगों को साफ पानी मुहैया कराने वाली कंपनी वा टेक वाबेग (Va Tech Wabag) को तगड़ा ऑर्डर मिला है। इसके चलते आज कंपनी के शेयरों की खरीदारी बढ़ गई और यह करीब 5 फीसदी उछलकर एक साल के हाई 503.20 रुपये पर पहुंच गया। जानिए कंपनी को कैसा ऑर्डर मिला है जिसके चलते निवेशक इसके शेयरों की धड़ाधड़ खरीदारी कर रहे हैं • • • • • • नगरपालिका और उद्योगों को साफ पानी मुहैया कराने वाली कंपनी वा टेक वाबेग ( Va Tech Wabag) को तगड़ा ऑर्डर मिला है। इसके चलते आज कंपनी के शेयरों की खरीदारी बढ़ गई और यह करीब 5 फीसदी उछलकर एक साल के हाई 503.20 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में सुस्ती आई और दिन के आखिरी में यह बीएसई पर 2.16 फीसदी के उछाल के साथ 490 रुपये ( Va Tech Wabag Share Price) पर बंद हुआ। कंपनी के शेयरों में यह तेजी 420 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिलने के चलते आई। कंपनी को रायगढ़ के Jite में 27 करोड़ लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाले एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को डिजाइन कर बनाने और ऑपरेशन का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र लिमिटेड (CIDCO) ने दिया है। इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य नवी मुंबई में आने वाले समय में पानी की मांग को पूरा करना है। इस प्लांट में हेतवणे डैम के पानी का इस्तेमाल होगा और फिर इसे विहल में स्थित मौजूदा मास्टर बैलेंसिंग रेजर्वार (Master Balancing Reservoir-MBR) में भेजा जाएगा और फिर इसे आगे बांटा जाएगा। इस काम को 42 महीने में पूरा करना है और कंपनी को 15 साल तक इसके ऑपरेशन और मेंटे...

केक ऑर्डर करना चाहते हैं, तो दिल्ली एनसीआर के इन बेकरी शॉप को करें एक्सप्लोर

भले ही केक भारतीय डिश न हो लेकिन भारतीय लोग केक का मजा सालों से ले रहे हैं। केक एक बेकरी आइटम है जिसे आमतौर पर खास अवसर, बर्थडे, सेलिब्रेशन, एनिवर्सरी, पार्टी जैसे समारोह का मुख्य हिस्सा और आकर्षण का केंद्र होता है। पिछले कुछ सालों से मार्केट और बेकरी शॉप में कस्टमाइज केक का चलन भी काफी बढ़ गया है। इसके पहले तक लोग अपने पसंदीदा फ्लेवर का केक खाना पसंद करते थे जैसे वनीला, बटरस्कॉच चॉकलेट और रेड वेलवेट जैसे स्वाद को बच्चों के साथ बड़ों को खूब पसंद आता था। लेकिन अब लोग अपनी पसंद के फ्लेवर को कस्टमाइज करवाते हैं साथ ही केक में तस्वीर, डिजाइन के अलावा और भी चीजें बनवाते हैं। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपके लिए दिल्ली एनसीआर के कुछ केक शॉप की लिस्ट लेकर आए हैं जहां से आप घर बैठे अपने पसंद के केक ऑर्डर कर सकते हैं। यह बेकरी और डेजर्ट शॉप डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, सेक्टर 18 नोएडा में स्थित है। यह शॉप शाम में 4 बजे खुलता है। यहां से आप ऑनलाइन ऑर्डर करने के अलावा डाइन इन के लिए विजिट भी कर सकते हैं। यहां के लोकप्रिय डेजर्ट की बात करें तो आप यहां हेज़लनट मूस केक, ओपियम पेस्ट्री, मिलियनेयर ब्राउनी, ओवरलोड ब्राउनी, डच ट्रफल केक, मैंगो टार्ट जैसे कुछ बेकरी प्रोडक्ट को टेस्ट कर सकते हैं। जोमैटो ने इसे 4.3 रेट किया है। इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन केक डॉट इन यह बेकरी शॉप नोएडा सेक्टर 72 में स्थित है, जो कि सुबह 8 बजे खुल जाती है। यहां के पॉपुलर डिशेज की बात करें तो आप इन केक के फ्लेवर को ऑर्डर कर सकते हैं, डार्क चॉकलेट केक, ब्लैक फॉरेस्ट केक, वनीला केक, बटरस्कॉच केक, रेड वेलवेट, पाइनएप्पल केक। इस बेकरी से आप एवरेज 400 रुपये तक में केक ऑर्डर कर सकते हैं। इस बेकरी के रेटिंग की बात करें तो जोमैटो पर लो...