ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड

  1. Aus Vs Ire Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया को आज आयरलैंड के खिलाफ बड़ी जीत की तलाश, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल जानें यहां
  2. Australia Vs Ireland First Innings Aaron Finch Half Century Brisbane T20 World Cup 2022


Download: ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड
Size: 10.24 MB

Aus Vs Ire Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया को आज आयरलैंड के खिलाफ बड़ी जीत की तलाश, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल जानें यहां

डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत न्यूजीलैंड से हार के साथ हुई है. इस निराशाजनक शुरुआत के बाद टीम ने वापसी की है लेकिन सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें अभी कठिन चुनौती का सामना करना है. सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के सामने आयरलैंड की चुनौती है. आयरलैंड की टीम टूर्नामेंट में इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर कर चुकी है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला कब और कहां देख सकते हैं, जैसी सारी डिटेल यहां जानें. वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 में Australia vs Ireland का मुकाबला कब है? ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड का मुकाबला सोमवार 31 अक्टूबर 2022 को खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड सुपर-12 मुकाबला कहां खेला जाएगा? वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 का ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड मुकाबला ब्रिस्बेन गाबा में खेला जाएगा. यह भी पढ़ें: Aus Vs Ire का मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे से शुरू होगा? ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 1.30 बजे से शुरू होगा. टॉस आधा घंटा पहले होगा. Australia vs Ireland Live Streaming कहां देख सकते हैं? वर्ल्ड कप 2022 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstan) ऐप पर की जा रही हैं. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलनी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोश लिटिल

Australia Vs Ireland First Innings Aaron Finch Half Century Brisbane T20 World Cup 2022

T20 World Cup 2022 Australia vs Ireland:ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को ब्रिसबेन में खेले जा रहे मुकाबले में जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम के लिए आरोन फिंच ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने अर्धशतक लगाया. मार्कस स्टोइनिस ने 35 रनों का अहम योगदान दिया. जबकि आयरलैंड के लिए बैरी मैकार्थी ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 3 विकेट झटके. जोशुआ लिटिल ने 2 विकेट लिए. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए डेविड वॉर्नर और फिंच ओपनिंग करने आए. इस दौरान वॉर्नर महज 3 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मिचेल मार्श बैटिंग करने पहुंचे. मार्श ने फिंच के साथ अच्छी साझेदारी निभाई. वे 22 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए. मार्श ने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. जबकि फिंच ने 44 गेंदों में 63 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. ग्लेन मैक्सवेल कुछ खास नहीं कर पाए. वे 9 गेंदों में एक छक्के की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुए. मार्कस स्टोइनिस ने अहम भूमिका अदा की. उन्होंने 25 गेंदों में 35 रन बनाए. स्टोइनिस ने 3 चौके और एक छक्का लगाया. अंत में टिम डेविड 15 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 10 गेंदों में 2 चौके लगाए. मैथ्यू वेड 3 गेंदों में 7 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 179 रन बनाए. आयरलैंड के लिए बैरी मैकार्थी ने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 29 रन देकर 3 विकेट लिए. मैकार्थी ने वॉर्नर, फिंच और मार्श को आउट किया. जोशुआ लिटिल ने 4 ओवरों में 21 रन देकर 2 विकेट लिए. इनके अलावा किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला.