ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत

  1. India Vs Australia Live Score Over 2nd ODI ODI 21 25 Updates
  2. India Vs Australia Live Score Over 3rd ODI ODI 46 50 Updates
  3. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराया
  4. Ind Vs Aus Final Shardul Thakur Performance Against Australia World Test Championship Final 2023 London
  5. WTC Final 2023: कब शुरू होगा मैच, कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग, 5 प्वाइंट में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महाजंग की सारी डिटेल जानें यहां
  6. IND vs AUS Live Score WTC 2023 Final Day 3


Download: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
Size: 79.69 MB

India Vs Australia Live Score Over 2nd ODI ODI 21 25 Updates

24.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट एलेक्स कैरी बोल्ड शॉन एबॉट| अब हैट्रिक पर होंगे शॉन| पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले शमी भी वापिस लौट गए| भारत अब पूरी तरह से बिखर गया है| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर की गेंद को बल्लेबाज़ ने दूर से ही छेड़ दिया| गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और कीपर के दस्तानों में प्रस्थान कर गई| शमी स्कोरर्स को बिना तंग किये वापिस लौटे| 103/9 भारत| 24.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट ट्रैविस हेड बोल्ड शॉन एबॉट| 12 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| 4 रन बनाकर कुलदीप भी लौटे पवेलियन| शॉर्ट मिड विकेट पर एक बढ़िया कैच फील्डर द्वारा| छोटी लेंथ की गेंद पर पुल शॉट खेला| हवा में मार बैठे| फील्डर की ओर गई गेंद जहाँ से एक आसान सा कैच पकड़ा गया| भारत अब पूरी तरह से मुश्किल में पड़ गया है| 103/8 भारत|

India Vs Australia Live Score Over 3rd ODI ODI 46 50 Updates

वहीँ पहले एबॉट तो फिर एगर भी बड़े शॉट के प्रयास में अपना विकेट दे बैठे| अंत में मिचेल स्टार्क (10) ने एडम ज़म्पा (10) के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 269 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट निकालकर दिया| वहीँ अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज के हाथ 2-2 सफ़लता आई| ऐसे में अब देखना होगा कि कौनसी टीम जीत हासिल करते हुए इस वनडे सीरीज़ पर अपना कब्ज़ा जमाती है? तो तैयार हो जाइये रन चेज़ का पूरा आनंद उठाने के लिए हमारे साथ| ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी डगमगाती हुई नज़र आ रही थी तभी मार्कस स्टोइनिस (25) ने कैरी के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 58 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम के स्कोर को 190 के पार ले गए| हालाँकि फिर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में स्टोइनिस ने अपना विकेट गंवा दिया| वहीँ फिर कुलदीप ने आकर एलेक्स कैरी (38) का काम तमाम कर दिया| हालाँकि फिर शॉन एबॉट (26) ने एश्टन एगर (17) के साथ मिलकर कुछ देर क्रीज़ पर बिताया और बाउंड्री लगाते हुए स्कोर बोर्ड को 240 के पार ले गए| जिसके बाद स्मिथ का भी विकेट हार्दिक ने ही लिया और कमाल तो तब हुआ जब ख़तरनाक दिख रहे मिचेल मार्श (47) को भी हार्दिक ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया| ऐसे में टॉप तीन बल्लेबाजों को हार्दिक पंड्या ने अपना शिकार बनाने हुए मेहमान टीम की कमर तोड़ दी| जिसके बाद मैदान पर आए डेविड वॉर्नर (23) ने लबुशेन के साथ मिलकर पारी को संभाला और स्कोर बोर्ड को धीरे-धीरे आगे की ओर ले जाने लगे| तभी कुलदीप ने आकर पहले वॉर्नर की पारी का अंत किया कुछ देर बाद ही मार्नस लबुशेन (28) का भी शिकार कर लिया| कुलदीप और हार्दिक की जोड़ी ने किया मेहमान ट...

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने द ओवल, लंदन में खेले गए टेस्ट मैच में भारत को 209 runs से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 121.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 469 रन बनाए थे। जवाब में 470 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने 69.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए। ट्रैविस हेड मैन ऑफ द मैच रहे। विकेट पतन - 2-1 (उस्मान ख्वाजा 3.4), 71-2 (डेविड वॉर्नर 21.4), 76-3 (मार्नस लबुशेन 24.1), 361-4 (ट्रैविस हेड 91.1), 376-5 (कैमरन ग्रीन 94.2), 387-6 (स्टीव स्मिथ 98.1), 402-7 (मिचेल स्टार्क 103.5), 453-8 (एलेक्स कैरी 114.4), 468-9 (नाथन लायन 119.5), 469-10 (पैट कमिंस 121.3) गेंदबाज O M R W ECON मोहम्मद शमी 29 4 122 2 4.21 मोहम्मद सिराज 28.3 4 108 4 3.82 उमेश यादव 23 5 77 0 3.35 शार्दूल ठाकुर 23 4 83 2 3.61 रवींद्र जडेजा 18 2 56 1 3.11 विकेट पतन - 30-1 (रोहित शर्मा 6), 30-2 (शुभमन गिल 6.4), 50-3 (चेतेश्वर पुजारा 13.5), 71-4 (विराट कोहली 18.2), 142-5 (रवींद्र जडेजा 34.3), 152-6 (श्रीकर भरत 38.2), 261-7 (अजिंक्य रहाणे 62), 271-8 (उमेश यादव 65.5), 294-9 (शार्दूल ठाकुर 68.3), 296-10 (मोहम्मद शमी 69.4) गेंदबाज O M R W ECON मिचेल स्टार्क 13.4 0 71 2 5.30 पैट कमिंस 20 2 83 3 4.15 स्कॉट बोलैंड 20 6 59 2 2.95 कैमरन ग्रीन 12 1 44 2 3.67 नाथन लायन 4 0 19 1 4.75 विकेट पतन - 2-1 (डेविड वॉर्नर 3.3), 24-2 (उस्मान ख्वाजा 14.1), 86-3 (स्टीव स्मिथ 30.1), 111-4 (ट्रैविस हेड 36.3), 124-5 (मार्नस लबुशेन 46.4), 167-6 (कैमरन ग्रीन 63), 260-7 (मिचेल स्टार्क 83), 270-8 (पैट कमिंस 84.3) गेंदबाज O M R W ECON मोहम्मद शमी 16.3 6 39 2 2.39 मोहम्मद सिराज 20 2 80 1 4.00 शार्दूल ठाकुर 8 1 21 0 2.62 उमे...

Ind Vs Aus Final Shardul Thakur Performance Against Australia World Test Championship Final 2023 London

WTC 2023 Final India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने मैच के चौथे दिन शनिवार को भारत को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य दिया. टीम ने 270 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी. भारत के लिए मुकाबले की पहली पारी में शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया था. उन्होंने 51 रनों का पारी खेली थी. शार्दुल को जब भी मौका मिला है, उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को धो डाला है. शार्दुल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पहली पारी में भारत के लिए 109 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए. शार्दुल ने इस पारी में 6 चौके लगाए. वे इससे पहले भी कई बार शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 15 पारियों में 305 रन बनाए हैं. शार्दुल ने दो अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 67 रन रहा है. गौरतलब है कि मैच के चौथे दिन भारत को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 469 रन बनाए थे. इसके बाद टीम ने 270 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी. भारत ने पहली पारी में 296 रन बनाए थे. अब टीम इंडिया दूसरी पारी खेल रही है. भारत के लिए पहली पारी में अजिंक्य रहाणे ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 89 रन बनाए थे. शार्दुल ने अर्धशतक लगाया था. रवींद्र जडेजा ने भी 48 रनों की अहम पारी खेली थी. टीम इंडिया को फाइनल मैच जीतने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी. टीम ने चौथे दिन दूसरे सेशन के बाद टी-ब्रेक तक एक विकेट के नुकसान के साथ 41 रन बनाए. शुभमन गिल 19 गेंदों में 18 रन ...

WTC Final 2023: कब शुरू होगा मैच, कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग, 5 प्वाइंट में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महाजंग की सारी डिटेल जानें यहां

WTC Final 2023: कब शुरू होगा मैच, कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग, 5 प्वाइंट में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महाजंग की सारी डिटेल जानें यहां Ind Vs Aus WTC Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा. मैच कब से शुरू होगा, मौसम कैसा है से लेकर कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग जैसी सारी जानकारी यहां पाएं. डीएनए हिंदी: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 (WTC 2023) बुधवार से शुरू हो रहा है. मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. दोनों ही टीमों के लिए खिताब जीतने के लिहाज से यह बड़ा मौका है. रोहित शर्मा के पास अपनी कप्तानी में आईसीसी टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचने का मौका है. भारत में मैच कहां देख सकते हैं और मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा जैसी सारी जानकारी पाएं यहां. 5 प्वाइंट में समझें मुकाबले की खास बातें. भारत में कितने बजे से शुरू होगा मुकाबला यह भी पढ़ें: WTC फाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं भारत में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री के साथ यहां मैच का लुत्फ ले सकते हैं. वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर होगी. जिन लोगों के पास सब्सक्रिप्शन है वो मैच के लाइव टेलीकास्ट का लुत्फ ले सकते हैं. Ind Vs Aus WTC Final मुकाबला किस गेंद से खेला जाएगा? इंग्लैंड के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले में ग्रेड 1 ड्यूक गेंद का प्रयोग होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों में ही इस बॉल का इस्तेमाल नहीं होता है लेकिन इंग्लिश कंडिशन में ड्यूक गेंद से ही मुकाबले खेले जाते हैं....

IND vs AUS Live Score WTC 2023 Final Day 3

IND vs AUS Day 3 Stumps : WTC Final में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा, 296 रनों की बढ़त; भारत ने दूसरी पारी में झटके 4 विकेट IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी का खिताबी मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 296 रनों की बढ़त बना ली है। IND vs AUS WTC Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी का खिताबी मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है।ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में पहली पारी में चार विकेट पर 123 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए जिसके जवाब में भारत की पारी 296 रन पर सिमटी।दिन का खेल खत्म होने पर रन बनाकर खेल रहे थे।ऑस्ट्रेलिया अब भारत से 296 रन से आगे है।दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 24 के स्कोर के अंदर डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा पवेलियन लौट गए। डेविड वॉर्नर (1) और उस्मान ख्वाजा (13) बनाकर आउट हुए। इसके बाद स्मिथ और लाबुशेन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। हालांकि स्मिथ 34 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। ट्रेविस हेड भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और जडेजा ने उन्हें आउट कर दिया।ट्रेविस हेड 27 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मार्नस लाबुशेन और ग्रीन क्रीज पर मौजूद है। इससे पहले भारत के लिए दिन की शुरुआत निराशाजनक रही और स्कॉट बोलैंड ने दूसरी ही गेंद पर श्रीकर भरत (पांच) को बोल्ड कर दिया। छह विकेट मात्र 152 रन पर गिरने के बाद शार्दुल और रहाणे ने भारतीय पारी को संबल दिया जबकि उन्हें किस्मत का भी साथ मिला।शार्दुल...