ओड़िया गाना

  1. ओड़िया गाना कहा से सुने? » Odiya Gaana Kaha Se Sune
  2. ओड़िया गायक मुरली महापात्रा गा रहे थे गाना, मंच पर ही हो गई मौत
  3. कॉन्सर्ट में बिगड़ी थी तबीयत, फिर भी करते रहे परफॉर्म, देर रात आया हार्ट अटैक


Download: ओड़िया गाना
Size: 78.52 MB

ओड़िया गाना कहा से सुने? » Odiya Gaana Kaha Se Sune

चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये। आपका प्रश्न है ऑडियो गाना कहां जिसने इसका उत्तर है आजकल प्ले स्टोर पर आपको कई आप मिल जाएंगे जैसे कि गाना एप स्पॉटिफाई ऐसी कई सारी आपको एप्स मिल जाएंगे जहां पर आप ऑडियो सॉन्ग आराम से सुन सकते हैं हर प्रकार का गाना आपको मौजूद मिल सकता है aapka prashna hai audio gaana kaha jisne iska uttar hai aajkal play store par aapko kai aap mil jaenge jaise ki gaana app spatifai aisi kai saari aapko apps mil jaenge jaha par aap audio song aaram se sun sakte hain har prakar ka gaana aapko maujud mil sakta hai आपका प्रश्न है ऑडियो गाना कहां जिसने इसका उत्तर है आजकल प्ले स्टोर पर आपको कई आप मिल जाएं

ओड़िया गायक मुरली महापात्रा गा रहे थे गाना, मंच पर ही हो गई मौत

ओडिशा के कोरापुट में मशहूर लोक गायक मुरली महापात्रा का निधन मंच पर गाने गाते-गाते हुई तबीयत खराब, वहीं बैठ गए कुर्सी पर अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, हार्ट अटैक की आशंका भुवनेश्वर. लोकप्रिय ओड़िया गायक मुरली महापात्रा की ओडिशा के कोरापुट में दुर्गा पूजा सांस्कृतिक कार्यक्रम में मौत हो गई. उन्होंने प्रस्तुति देते-देते मंच पर ही दम तोड़ दिया. परिवार ने इस खबर की पुष्टि की. जानकारी के मुताबिक, महापात्रा की तबीयत ठीक नहीं थी. ओडिशा के जयपुर शहर में वह चार गीतों को गाने के बाद अचानक मंच पर ही कुर्सी पर बैठ गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. महापात्रा के भाई बिभूति प्रसाद महापात्रा ने बताया कि ओड़िया गायक की रविवार रात को हृदयाघात से मौत हुई. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने महापात्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. पटनायक ने ट्वीट किया, ‘‘लोकप्रिय गायक मुरली महापात्रा के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. उनकी मधुर आवाज हमेशा श्रोताओं के दिलों में आनंद का भाव उत्पन्न करती रहेगी. उनकी आत्मा को शांति मिले. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.’’ आ गई केके की याद महापात्रा सरकारी कर्मचारी भी थे और जयपुर सब कलेक्टर कार्यालय में कार्य करते थे. वह नौ महीने बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे. बता दें, इस घटना ने इसी साल कोलकाता के होटल में आयोजित कंसर्ट में केके (कृष्णकुमार कुन्नथ) की मौत की याद दिला दी. . Tags: , • 'मूसेवाला का 295 बजाओ', अमेरिका में देसी ट्रक ड्राइवर से राहुल गांधी की फरमाइश • भारत ही नहीं, चीन और पाकिस्तान में भी डोली धरती, जानें भूकंप आने पर क्या करें? • VIDEO: समुद्र में तेल निकालने में जुटे थे 50 कर्मी, बिपरजॉय तूफान में फंस...

कॉन्सर्ट में बिगड़ी थी तबीयत, फिर भी करते रहे परफॉर्म, देर रात आया हार्ट अटैक

31 मई को केके कोलकाता के नजरुल मंच ऑडिटोरियम में परफॉर्म कर रहे थे। कॉन्सर्ट के दौरान बिगड़ी थी तबियत वीडियो में केके परफॉरमेंस के बीच बार-बार रूमाल से अपना चेहरा पोंछ रहे थे। उन्होंने दो बार एसी चेक करने के लिए कहा था। कॉन्सर्ट के बाद देर रात उन्हें होटल में हार्ट अटैक आया। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने केके की तबीयत बिगड़ने के लिए कोलकाता के नजरुल मंच ऑडिटोरियम को जिम्मेदार ठहराया। स्टेडियम की सेटिंग कैपेसिटी 2400 लोगों की थी। लेकिन, स्टेडियम में इससे कहीं ज्यादा भीड़ थी। फैंस बोले- आप हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे आज केके की डेथ एनिवर्सरी पर सोशल मीडिया पर फैंस उनके गानों को फिर याद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- जितनी बार भी मैं केके का गाना सुनता हूं, उतनी बार मुझे इस बात का दुख होता है कि अब वो हमारे बीच नहीं है। एक यूजर ने लिखा- आप काफी जल्दी चले गए केके। मेरे दिल में आप अब भी जिंदा हैं और हमेशा रहेंगे। वहीं, एक यूजर ने लिखा- अगर मुझे केके के साथ कभी किसी ट्रेन में बैठने का मौका मिलता तो मैं शायद उन्हें देखकर पहचान नहीं पाता। लेकिन, उनकी आवाज में ऐसा जादू है कि उनकी आवाज सुनकर ट्रेन का पूरा कोच उन्हें पहचान सकता था। 1996 में फिल्म माचिस के लिए पहली बार गाया था गाना केके ने 1996 में फिल्म माचिस का छोड़ आए हम गाने के कुछ पार्ट में अपनी आवाज दी थी। उन्होंने हम दिल दे चुके सनम में ‘तड़प-तड़प के इस दिल’ से गाना गाया था। इसके बाद उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओड़िया, बंगाली, असामी और गुजराती में कई गाने गाए। उन्होंने शाका लाका बूम-बूम, जस्ट मोहब्बत, कुछ झुकी सी पलकें जैसे टीवी सीरियल्स के गाने भी गाए हैं। केके के सुपरहिट गाने