पंजाब नेशनल बैंक शेयर प्राइस

  1. पंजाब नैशनल बैंक Share Price Today: पंजाब नैशनल बैंक स्टॉक प्राइस लाइव on NSE/BSE, पंजाब नैशनल बैंक शेयर प्राइस न्यूज़
  2. PNB share price may go up to rs 120 now the price is rs 57 and 15 paisa buy sell or hold
  3. एसएमएस और मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं PNB अकाउंट बैलेंस, जानिए प्रोसेस
  4. Inflation, IIP Data, US Fed Decision Major Factors To Guide Markets This Week Says Analysts
  5. अपने शेयर बेचकर 780 करोड़ जुटाएगा PNB, सरकार की शेयरहोल्डिंग नहीं होगी कम
  6. पंजाब नेशनल बैंक के शेयर 8% से ज्यादा टूटे, QIP जारी करने से गिरे शेयर


Download: पंजाब नेशनल बैंक शेयर प्राइस
Size: 8.12 MB

पंजाब नैशनल बैंक Share Price Today: पंजाब नैशनल बैंक स्टॉक प्राइस लाइव on NSE/BSE, पंजाब नैशनल बैंक शेयर प्राइस न्यूज़

पंजीकृत पता Plot No. 4, Sector -10,,Dwarka, New Delhi 110075 Delhi फोन: 011-28044857 फैक्स: 011- ईमेल: वेबसाइट: रजिस्ट्रार Beetal Financial & Computer Services (P) Ltd Beetal House, 3rd Floor, 99 Madangir, Behind Local Shopping Centre, Near Dada Harsukhdas Mandir New Delhi 110062 Delhi फोन: 011-29961281, 29961282, 29961283 फैक्स: 011-29961284 ईमेल: वेबसाइट:

PNB share price may go up to rs 120 now the price is rs 57 and 15 paisa buy sell or hold

पीएनबी शेयर प्राइस हिस्ट्री पिछले एक हफ्ते में पीएनबी के शेयर 6.82 फीसद चढ़े हैं। जबकि, एक महीने में केवल 5.83 फीसद ही रिटर्न दिए। पिछले 3 महीने की बात करें तो पंजाब नेशनल बैंक ने 56 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। जबकि, एक साल में इसका रिटर्न 53 फीसद से कुछ अधिक रहा। इसका 52 हफ्ते का हाई 62 रुपये और लो 28.05 रुपये है। पीएनबी शेयर खरीदें, बेचें या होल्ड करें कुल 17 एक्सपर्ट में से 4 ने इसे खरीदने 6 ने होल्ड करने करने और 7 ने बेचने की सलाह दी है। शेयर खान ने 64 रुपये टार्गेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है। वहीं, इस साल के टार्गेट के बारे में बात करें तो IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता ने खरीदारी की सलाह दी है। गुप्ता ने 28 रुपये के स्टॉप लॉस और 120 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ इस स्टॉक पर दांव लगाने को कहा है। यह स्टॉक साल 2023 का मल्टीबैगर स्टॉक बन सकता है। यह भी पढ़ें: ₹120 तक जा सकता है यह शुगर स्टॉक, इस साल मिलेगा छप्परफाड़ रिटर्न बता दें पीएनबी ने शेयर बाजार को बताया कि था कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 23,001.26 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी अवधि में 21,262.32 रुपये थी। बैंक की दूसरी तिमाही में ब्याज से आय भी बढ़कर 20,154 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 17,980 करोड़ रुपये थी। सकल अग्रिम के मुकाबले सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 13.36 फीसद से घटकर 10.48 फीसद रह गई. पीएनबी का शुद्ध एनपीए भी 5.49 फीसद से घटकर 3.80 फीसद पर आ गया। हालांकि, वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में फंसे हुए ऋण के लिए किया गया प्रावधान बढ़कर 3,555.98 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इस...

एसएमएस और मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं PNB अकाउंट बैलेंस, जानिए प्रोसेस

नई दिल्ली. आजकल लोगों की जिंदगी व्‍यस्‍तता भरी हो गई. ऐसे में कई बार लोग बैंक ब्रांच नहीं जा पाते हैं. अगर बैंक के जरूरी काम बिना बैंक ब्रांच गए हो जाएं तो इससे बेहतर क्‍या हो सकता है? अगर आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी (PNB) में है तो आपको अकाउंट बैलेंस जानने के लिए बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है. दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक आपको घर बैठे अकाउंट बैलेंस की जानकारी हासिल करने के लिए सुविधा देता है. इस नंबर पर करें मिस्ड कॉल आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल से अपना पीएनबी अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं. इसके लिए आपको अपने पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट में रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर से 1800 180 2223 और 0120-2303090 नंबर में से किसी पर भी मिस्ड कॉल करनी है. मिस्ड कॉल के थोड़ी देर बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें आपको अपने अकाउंट में मौजूद बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी. अगर आपका पीएनबी में दो अकाउंट है और दोनों में एक ही मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप एक ही नंबर पर दोनों अकाउंट के लिए बैलेंस की जानकारी एसएमएस के जरिए पा सकते हैं. अगर आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आप पंजाब नेशनल बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करा सकते हैं. ये भी पढ़ें- एसएमएस भेजकर भी जान सकते हैं बैलेंस आप अपना पीएनबी अकाउंट बैलेंस एक मैसेज भेजकर भी जान सकते हैं. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BAL टाइप कर स्पेस दबाएं और 16 डिजिट का अकाउंट नंबर दर्ज करें और इस एसएमएस को 5607040 नंबर पर भेज दें. इसके कुछ सेकेंड्स के बाद ही आपको पूरी जानकारी एसएमएस के जरिए भेज दी जाएगी. . Tags: , , • अब 40 साल के लिए मिलेगा होम लोन, मासिक किराये से कम होगी EMI • रजिस्ट्री से नहीं बनते घर-जमीन क...

Inflation, IIP Data, US Fed Decision Major Factors To Guide Markets This Week Says Analysts

नई दिल्ली: औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) और मुद्रास्फीति जैसे वृहद आर्थिक आंकड़े इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगे. इसके अलावा अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व का ब्याज दर पर निर्णय तथा वैश्विक रुख भी स्थानीय बाजारों के लिए महत्वपूर्ण रहेगा. विश्लेषकों ने यह राय जताई है.उनका कहना है कि विदेशी कोषों की गतिविधियां भी शेयर बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेंगी. वृहद आर्थिक मोर्चे पर अप्रैल के औद्योगिक उत्पादन तथा मई के मुद्रास्फीति के आंकड़े सोमवार को आएंगे. होलसेल प्राइस इंडेक्स आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों की घोषणा बुधवार को होगी. रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तकनीकी शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘अब सभी की निगाहें संकेतकों के लिए अमेरिकी केंद्रीय बैंक की बैठक के नतीजों पर है, जो 14 जून को आएंगे. बाद के सत्रों में यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) और बैंक ऑफ जापान (बीओजे) भी अपने नीतिगत निर्णयों की घोषणा करेंगे.'' उन्होंने कहा, ‘‘वृहद आर्थिक मोर्चे पर बाजार भागीदारों की निगाह इस सप्ताह आईआईपी, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति और थोक मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर रहेगी. इसके अलावा मानसून की प्रगति पर भी सभी की निगाह रहेगी.'' स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि यह सप्ताह काफी महत्वपूर्ण रहेगा क्योंकि कई केंद्रीय बैंक ब्याज दरों पर अपने निर्णयों की घोषणा करेंगे.उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण 14 जून को आने वाली फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के नतीजे रहेंगे. इसके अतिरिक्त बैंक ऑफ जापान और यूरोपीय केंद्रीय बैंक की नीतिगत बैठक भी महत्चपूर्ण रहेगी. मीणा ने कहा, ‘15 जून को घोषित किए जाने वाले चीन के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों पर भी सभी की न...

अपने शेयर बेचकर 780 करोड़ जुटाएगा PNB, सरकार की शेयरहोल्डिंग नहीं होगी कम

नई दिल्ली। देश के बड़े सरकारी बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने शेयरों को बेचने की योजना बना रहा है। बैंक अपनी एंप्लॉय स्टॉक परचेज स्कीम (Employee Stock Purchase Scheme) के तहत 15 करोड़ शेयरों को बेचकर फंड जुटाएगा। कितने करोड़ जुटाने का प्लान? 30 जून को होने वाली पीएनबी की एनुअल जनरल मीटिंग में बोर्ड मेंमबर्स के सामने शेयरों को करेंट मार्केट प्राइस पर बेचकर इस स्कीम के जरिए 780 करोड़ रुपये जुटाने और 2 रुपये के फेस वैल्यू पर 15 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी कर आवंटित करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। सरकार की शेयरहोल्डिंग नहीं होगी कम बता दें कि 31 मार्च, 2023 तक पीएनबी में सरकार की हिस्सेदारी 73.15 प्रतिशत है। इसलिए पीएनबी द्वारा ये 15 करोड़ नए शेयर इस कीमत और ऐसे नियमों और शर्तों पर बोर्ड की सहमति से जारी किए जाएंगे, ताकि सरकार की हिस्सेदारी 52 फीसदी से कम न हो। पहले भी पीएनबी ने बेचे थे शेयर बैंक ने इससे पहले भी साल 2018 में एंप्लॉय स्टॉक परचेज स्कीम के तहत 500 करोड़ रुपये जुटाए थे। बैंक ने उस वक्त इस स्कीम के तहत 10 करोड़ नए इक्विटी शेयर को अपने कर्मचारियों को बेचे थे। बैंक ने ये शेयर 53.95 रुपये प्रति शेयर के डिस्काउंट प्राइस पर जारी किए थे। Q4 में हुआ मुनाफा पीएनबी ने पिछले महीने वित्त वर्ष 23 के चौथी तिमाही में अपने नतीजे जारी किए थे। बैंक का प्रॉफिट मार्च तिमाही में 5 गुना बढ़कर 1,159 करोड़ रुपये हो गया था। पीएनबी ने नतीजे जारी करते हुए बताया था कि एक साल पहले यानी 2022 में टोटल इनकम 21,095 करोड़ रुपये थी, जो इस वित्त वर्ष में बढ़कर 27,269 करोड़ रुपये हो गई थी। बैंक का नेट एनपीए 2.72 फीसदी तक की गिरा है जो 2022 में 4.8 फीसदी था। नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)...

पंजाब नेशनल बैंक के शेयर 8% से ज्यादा टूटे, QIP जारी करने से गिरे शेयर

पंजाब नेशनल बैंक के शेयर बुधवार को 8.14 फीसदी गिर गए थे। हालांकि बाद में इसके शेयर थोड़े संभलकर 5.30 फीसदी गिरावट के साथ 38.45 रुपए पर ट्रेड करने लगे हैं। बैंक ने मंगलवार को फंड जुटाने के लिए संस्थागत निवेशकों को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) जारी किया था। सुबह 11.20 बजे पर पंजाब नेशनल बैंक 5.44 फीसदी नीचे 38.30 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। जबकि सेंसेक्स 0.54 फीसदी ऊपर 46512.67 पर ट्रेड कर रहा है। बैंक के कैपिटल राइजिंग कमिटी ने मंगलवार को QIP जारी करने का फैसला किया था। QIP का फ्लोर प्राइस 37.35 रुपए प्रति शेयर भाव तय किया गया है। यह फ्लोर प्राइस मंगलवार के बंद भाव से 7.89 फीसदी नीचे तय किया गया था। इसका असर आज पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों पर नजर आया। बैंक के कैपिटल रेजिंग कमिटी की मुलाकात अब शुक्रवार को होगी। इसके पहले अगस्त में बैंक का सालाना बैठक हुई थी जिसमें शेयरहोल्डर्स ने इक्विटी और डेट के जरिए 10,000 करोड़ रुपए जुटाने की अनुमति दी थी। 30 सितंबर को खत्म तीसरी तिमाही में PNB का नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 22.4 फीसदी बढ़कर 620.81 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले सितंबर तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 507 करोड़ रुपए था। सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook ( https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/ ) और Twitter ( https://twitter.com/MoneycontrolH ) पर फॉलो करें।