पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला रिजल्ट

  1. Punjab Government Launches Centralised Admission Portal For These Government Universities Know Details
  2. punjabi university declared 2021 ug and pg result check here mpny
  3. पंजाबी यूनिवर्सिटी का गेट बंद कर जताया रोष, विश्वविद्यालय को ग्रांट जारी करने की मांग
  4. Punjabi University Patiala Date Sheet 2023
  5. Punjabi University Result 2021: यूजी और पीजी के परिणाम जारी, यहां चेक करें
  6. रिजल्ट लेट पीयू के 260 स्टूडेंट्स को आगे कोर्स में दाखिला नहीं
  7. पंजाबी यूनिवर्सिटी अलग


Download: पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला रिजल्ट
Size: 1.13 MB

Punjab Government Launches Centralised Admission Portal For These Government Universities Know Details

Punjab Admission Portal: पंजाब ने लांच किया सेंट्रलाइज्ड एडमिशन पोर्टल, अब अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन के लिए करें एक ही आवेदन Punjab Admission Portal: पंजाब सरकार ने सेंट्रलाइज्ड एडमिशन पोर्टल लांच किया है. इसकी मदद से कैंडिडेट्स एक ही जगह आवेदन करके कई यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में एडमिशन के लिए अप्लाई कर पाएंगे. Punjab Government Launches Centralised Admission Portal: पंजाब गवर्नमेंट (Punjab Government) ने सेंट्रलाइज्ड एडमिशन पोर्टल (Centralised Admission Portal) लांच किया है. इसकी मदद से कैंडिडेट्स इन तीन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एक ही जगह आवेदन कर सकते हैं. यानी एक आवेदन करने पर तीनों यूनिवर्सिटी में उसके लिए एप्लीकेशन पहुंच जाएगा. ऐसा राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए नये केंद्रीय एडमिशन पोर्टल की मदद से होगा. इससे इन तीनों यूनिवर्सिटीज से संबंद्ध कॉलेजों में कैंडिडेट्स एक ही आवेदन से एडमिशन के लिए अप्लाई कर पाएंगे. इनके नाम हैं पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ (Panjab University Chandigarh), पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला (Punjabi University Patiala), गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृसर (Guru Nanak Dev University, Amritsar). कहां हुआ पोर्टल लांच – पंजाब (Punjab)के उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर (Punjab Higher Education Minister Gurmeet Singh) ने महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (MGSIPA), चंडीगढ़ में पोर्टल लॉन्च करते हुए कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि युवाओं को उनकी शिक्षा और पढ़ाई से संबंधित प्रयासों के लिए नवीनतम, आसान और कुशल ऑनलाइन सेवाएं मिलें. क्या एड्रेस है पोर्टल का – इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने के लिए ...

punjabi university declared 2021 ug and pg result check here mpny

नई दिल्ली. Punjabi University Result 2021: पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला ने अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. जो छात्र यूनिवर्सिटी की यूजी और पीजी की परीक्षाओं में शामिल हुए थे, विवि की ऑफिशियल वेबसाइट punjabiuniversity.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. ऐसे चेक करें रिजल्ट रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- punjabiuniversity.ac.in पर जाएं. वेबसाइट की होम पेज पर Examination सेक्शन में जाएं. यहां Result के लिंक पर क्लिक करें. अब New Results पर क्लिक करें. इसके बाद Re-appear in the paper given in the result field पर जाएं. यहां संबंधित विषय के लिंक पर क्लिक करें. अब रोल नंबर दर्ज करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आगे के इस्तेमाल के लिए रिजल्ट डाउनलोड कर लें और रिजल्ट की एक प्रति प्रिंट आउट निकालकर रख लें. WATCH LIVE TV

पंजाबी यूनिवर्सिटी का गेट बंद कर जताया रोष, विश्वविद्यालय को ग्रांट जारी करने की मांग

पंजाब के पटियाला में पंजाब सरकार और उसके तमाम महकमे 21 फरवरी को जहां मातृभाषा दिवस मनाते रहे। वहीं, दूसरी तरफ पंजाबी भाषा के नाम पर बनी पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी के छात्र सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करते नजर आए। इन छात्रों ने मातृभाषा दिवस के मौके पर पंजाबी यूनिवर्सिटी को वित्तीय संकट से बाहर निकालने के लिए रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्रों ने मुख्य गेट बंद करके यूनिवर्सिटी को ग्रांट जारी करने के लिए अपील की। यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतन विद्यार्थियों ने कहा कि आज मातृभाषा दिवस मनाया जा रहा है। पर पंजाबी भाषा के नाम पर बनी पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को पंजाब सरकार की तरफ से अनदेखा कर दिया गया है। आज पंजाबी यूनिवर्सिटी की हालत तरस योग बनी हुई है, क्योंकि पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में अध्यापक के अलावा अलग-अलग विभागों में काम करते मुलाजिमों को वेतन न मिलने के कारण धरना लगाकर प्रदर्शन किया जा रहा है। पंजाबी यूनिवर्सिटी के बाहर धरना प्रदर्शन के दौरान लोग। विद्यार्थियों ने कहा कि पंजाब सरकार पंजाबी भाषा को पहला स्थान देने के कई तरह के यतन कर रही है, जोकि एक अच्छी बात है। मगर पंजाब सरकार की पंजाबी भाषा के नाम पर बनी इस यूनिवर्सिटी को अनदेखा कर के पंजाबी भाषा को ठेस पहुंचाई जा रही है। जिसको कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार पंजाबी यूनिवर्सिटी को ग्रांट जारी करके इसको बचा सकती है। कॉर्पोरेट घरानों के हाथ में जा सकती है यूनिवर्सिटी लगता नहीं कि पंजाबी यूनिवर्सिटी कि सरकार को फिक्र है, अगर फिक्र होती तो वह इसका कर्जा उतारती और ग्रांट जारी कर इसे सही तरीके से चलाती। यहां बता दें कि अगर पंजाब सरकार ने जल्द ही यूनिवर्सिटी को न संभ...

Punjabi University Patiala Date Sheet 2023

Punjabi University Patiala Date Sheet 2023 पंजाबीयूनिवर्सिटीडेटशीटघोषणाकीप्रक्रियाचलरहीहै।वर्तमानमें, हजारोंछात्रपीयूपटियालासेस्नातकऔरस्नातकोत्तरकीपढ़ाईकररहेहैं।इसकेअलावा, पंजाबीविश्वविद्यालयसेमेस्टरपरीक्षाअबनिकटहै।इसकारणसेकिसभीउम्मीदवारपंजाबीविश्वविद्यालयपटियालाडेटशीट 2023 कीखोजकररहेहैं।पीयूपटियालानेपहलेहीविभिन्नऑनर्स, सीबीसीएस, विशेषपरीक्षाओंकेलिएपीयूपीडेटशीट / टाइमटेबलजारीकरदियाहै।बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीएप्रथमवर्ष, द्वितीयवर्ष, तृतीयवर्षकीवार्षिकप्रणालीकेलिएपीयूपटियालाडेटशीटअबजारीकीगईहै। Latest Update: पंजाबीविश्वविद्यालयनेपरीक्षाडेटशीट 2023 जारीकियाहै।सभीउम्मीदवारपंजाबीविश्वविद्यालयडेटशीटडाउनलोडकरसकतेहै। PU Patiala BA BSc BCom BCA BBA Date Sheet 2023 जोउम्मीदवारपंजाबीयूनिवर्सिटीपटियालाडेटशीट 2023 कीखोजकररहेहैं, वेइसेयहांडाउनलोडकरसकतेहैं।परीक्षानियंत्रक, पीयूपटियालापरीक्षासेल, PUP BA भाग 1 / भाग 2 / भाग 3 परीक्षातिथिपत्र 2023 कोउजागरकरनेकेलिएतैयारहै।प्राधिकरणपटियालाबीएससीभाग 1, 2, 3 तिथिपत्र / समयसारणीकोउनकेआधिकारिकपरप्रकाशितकरताहै।इसकेअलावा, सभीउम्मीदवारोंकोपीयूपीडेटशीट 2023 बीकॉमप्रथम, द्वितीय, तृतीयवर्षकेबारेमेंपताहोनाचाहिए।विश्वविद्यालयपंजाबीविश्वविद्यालयटाइमटेबलमेंउल्लिखिततारीखोंपरवार्षिकपरीक्षाआयोजितकरताहै।नियमितआधारपरपीयूपटियालापरीक्षाअलर्टकीजाँचकरें। PU Patiala Date Sheet 2023 1st, 2nd, 3rd Year University Name Punjabi University Courses Offered Under Graduate, Post Graduate, PG Diploma, Diploma, M.Phil and PhD courses Type of University Public University Location Patiala, Punjab Time Table Mode Online Category Exam Date Sheet Official Site www.punjabiun...

Punjabi University Result 2021: यूजी और पीजी के परिणाम जारी, यहां चेक करें

Punjabi University Result 2021: पंजाबी यूनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अंडर ग्रेजुएट और पोस्‍ट ग्रेजुएट परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिये हैं. छात्रों को परिणाम देखने के लिये अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर या रोल नंबर की आवश्‍यकता होगी. इसके साथ ही पासवर्ड के लिये उन्‍हें जन्‍म तिथि का इस्‍तेमाल करना होगा. पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट punjabiuniversity.ac.in पर परिणाम जारी किए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं. पंजाबी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर रिजल्‍ट का लिंक फ्लैश हो रहा है. उस पर क्‍ल‍िक करने के बाद रिजल्‍ट देखा जा सकता है. वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, नेट पर प्रकाशित होने वाले परिणामों में किसी भी त्रुटि के लिए पंजाबी विश्वविद्यालय जिम्मेदार नहीं है. पंजाबी यूनिवर्सिटी की ओर से ओरिजनल मार्कशीट जारी की जाएगी. इन परिणामों को ओरिजनल मार्कशीट के रूप में नहीं माना जा सकता है. Punjabi University Result 2021: ऐसे चेक करें रिजल्ट 1. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्‍मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट- punjabiuniversity.ac.in पर जाएं. 2. वेबसाइट की होम पेज पर Examination सेक्शन में जाएं. 3. यहां न्‍यू रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें. 4. इसके बाद Re-appear in the paper given in the result field पर जाएं. 5. यहां संबंधित विषय के लिंक पर क्लिक करें. 6. अपना रोल नंबर एंटर करें और स्‍क्रीन पर आपका रिजल्‍ट आ जाएगा. छात्र भविष्‍य की आवश्‍यकताओं को देखते हुए रिजल्‍ट का प्रिंटआउट लें.

रिजल्ट लेट पीयू के 260 स्टूडेंट्स को आगे कोर्स में दाखिला नहीं

पंजाबी यूनिवर्सिटी द्वारा बी.लिब डिस्टेंस एजूकेशन विभाग के स्टूडेंट्स का रिजल्ट लेट जारी होने के कारण 260 स्टूडेंट्स एम.लिब में दाखिला नहीं ले सके। यूनिवर्सिटी द्वारा दाखिला लेने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर रखी गई थी, पर दूसरी ओर 25 अक्टूबर को रिजल्ट जारी किया गया। मौजूदा समय में यूजीसी द्वारा दाखिले की प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी द्वारा स्टूडेंट्स के भविष्य से किए खिलवाड़ के खिलाफ सेक्युलर यूथ फेडरेशन आफ इंडिया (सैफी) द्वारा वीसी दफ्तर के बाहर स्टूडेंट्स को साथ लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर चुके हैं। सैफी के पूर्व प्रधान हर¨वदर ¨सह संधू ने कहा कि इस मामले को लेकर यूनिवर्सिटी अधिकारियों से मुलाकात की गई। पर अधिकारियों ने मामले का कोई हल नहीं निकाला। जबकि सारी गलती यूनिवर्सिटी प्रशासन की है। जिसका खमियाजा स्टूडेंट्स को भुगतना पड़ रहा है। संधू ने कहा कि अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तुरंत इस मामले का हल नहीं निकाला तो संघर्ष को ओर बड़ा रूप दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि एग्जामीनेशन ब्रांच में रोजाना हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स काम करवाने को आते हैं। पर ब्रांच के प्रबंध खस्ता होने के कारण स्टूडेंट्स को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस मौके संधू के साथ द¨वदर ¨सह बाबा, गुरलाल ¨सह, संदीप ढिल्लों, पवनदीप कौर, मनप्रीत कौर, तल¨वदर ¨सह, जसपाल कौर, कंवलजीत कौर, हरलीन कौर, गुरप्रीत ¨सह, अशोक कुमार, मलकीत ¨सह, प्रभजोत कौर, मनप्रीत कौर व लवप्रीत कौर मौजूद रहे।

पंजाबी यूनिवर्सिटी अलग

है। इस कारण स्टूडेंट्स को रोजाना यूनिवर्सिटी की एग्जामिनेशन ब्रांच में रिजल्ट पता लगाने के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। एग्जामिनेशन ब्रांच कर्मचारियों की काम में लापरवाही को लेकर पिछले कुछ दिनों से वाइस चांसलर डॉ. बीएस घुम्मण ब्रांच की चेकिंग करने में लगे हुए हैं। कारण यह है कि पिछले समय में वीसी के पास शिकायत पहुंची थी, कि ब्रांच कर्मचारी अपने सीट पर मौजूद नहीं मिलते। इस कारण ब्रांच में आने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। एग्जामिनेशन ब्रांच की ओर से अलग-अलग कोर्सो 1,3,5,7,9वें समेस्टर का रिजल्ट जारी नहीं किया। खास बात तो यह है कि बीए के पहले भाग के 1,3,5 सेमेस्टर का रिजल्ट अब तक जारी नहीं किया गया। हालांकि वीसी डॉ. घुम्मण ने ब्रांच अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि जल्द कोर्सो के रिजल्ट जारी किए जाएं। ब्रांच कर्मचारियों की ओर से रिजल्ट समय पर न जारी करने का कारण पक्के तौर पर कंट्रोलर नियुक्त न होना बताया जा रहा है। क्योंकि मौजूदा समय में डीन अकादमिक मामले डॉ.जीएस बत्रा के पास कंट्रोलर का चार्ज है। लेकिन उनके दफ्तर में न बैठने के कारण ब्रांच के विभिन्न काम रूके हुए हैं। वीसी ने ब्रांच में की चे¨कग वीसी डॉ.बीएस घुम्मण ने सोमवार को फिर से एग्जामिनेशन ब्रांच की चे¨कग की। इस दौरान उन्होंने पहले की तरह ब्रांच में काम करते कर्मचारियों की वीडियो व फोटोस भी खींची। बता दें कि पिछले हफ्ते वीसी के पास कुछ स्टूडेंट्स ने शिकायत लगाई थी कि एग्जामिनेशन ब्रांच में कर्मचारी अपनी सीट पर नहीं मिलते। इस शिकायत के बाद वीसी ने तुरंत एग्जामिनेशन ब्रांच की चे¨कग की। चे¨कग के दौरान कुछ कर्मचारी वीसी को अपनी सीट से गायब मिले। हालांकि वीसी ने कर्मचारियों से जवाबतलबी भी की थी। सोमवार को फिर स...