पांचवी पंचवर्षीय योजना का मॉडल

  1. पांचवी पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था?
  2. पांचवी पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या था?
  3. भारत की पंचवर्षीय योजनायें
  4. पंचवर्षीय योजना क्या है, 1
  5. कौन सी पंचवर्षीय योजना केवल चार वर्ष की थी? – ElegantAnswer.com


Download: पांचवी पंचवर्षीय योजना का मॉडल
Size: 40.2 MB

पांचवी पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था?

Explanation : पांचवी पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी उन्मूलन के साथ आत्मनिर्भरता प्राप्त करना था। लेकिन जनता सरकार के सत्ता में आने के बाद इस योजना को 1978 (1979 के स्थान पर) में ही बंद कर दिया गया। यह योजना डी.पी. धर मॉडल के आधार पर तैयार किया गया। पांचवीं पंचवर्षीय योजना 1 अप्रैल, 1974 को प्रारंभ हुई तथा 31 मार्च, 1979 को समाप्त होनी थी। इस योजना के अन्य महत्वपूर्ण उद्देश्य निम्नलिखित थे– 1. राष्ट्रीय आय में 5.0% (लक्ष्य 5.5%) की सामान्य वार्षिक वृद्धि। 2. उत्पादक रोजगार के अवसरों को विस्तार करना। 3. न्यूनतम आवश्यकताओं का राष्ट्रीय कार्यक्रम जिसमें प्राथमिक शिक्षा, पीने का पानी, ग्राम क्षेत्रों में चिकित्सा, पौष्टिक भोजन, भूमिहीन श्रमिकों के मकानों के लिए जमीन, ग्रामीण सड़कें, ग्रामों का​ विद्युतीकरण एवं गंदी बस्तियों की उन्नति एवं सफाई सम्मिलित हैं। 4. सामाजिक कल्याण का विस्तृत कार्यक्रम। 5. कृषि एवं जनोपयोगी वस्तुओं को उत्पन्न करने वाले उद्योगों पर बल। 6. निर्धन वर्गों को उचित एवं स्थिर मूल्यों पर अनिवार्य उपभोग की वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त वसूली एवं वितरण प्रणाली। 7. निर्यात प्रोत्साहन (Export Promotion) एवं आयात प्रतिस्थापन (Import Substitution) 8. अनावश्यक उपभोग पर कड़ा प्रति बन्ध। 9. एक न्यायपूर्ण कीमत-मजदूरी नीति। 10. सामाजिक, आर्थिक एवं क्षेत्रीय असमानताओं (Regional Inequalities) को कम करने के संस्थानात्मक, राजकोषीय एवं अन्य उपाय। Tags :

पांचवी पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या था?

Explanation : पांचवी पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल 01 अप्रैल, 1974 से 31 मार्च, 1979 था। लेकिन यह योजना जनता सरकार द्वारा एक वर्ष पूर्व ही समाप्त घोषित कर दी गई थी। इस पांचवी पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य 'गरीबी उन्मूलन के साथ आत्मनिर्भरता प्राप्त करना' था। जनता सरकार के सत्ता में आने के बाद इस योजना को 1978 (1979 के स्थान पर) में ही बंद कर दिया गया। यह योजना डी.पी. धर मॉडल के आधार पर तैयार किया गया। इस योजना के अंतर्गत 1974 में न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम की शुरूआत की गई। 02 अक्टूबर, 1975 को क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (R.R.B.) की स्थापना की गई। 1977--78 में 'काम के बदले अनाज कार्यक्रम' की शुरूआत की गई और केंद्र सरकार द्वारा 1977-78 में राजस्थान राज्य में 'अंत्योदय योजना' प्रारम्भ की गई। Tags :

भारत की पंचवर्षीय योजनायें

Table of Contents • • • • • • • • • • • • • • • Five Year Plans Of India देश में पंचवर्षीय योजनाओं के क्रियान्वयन से आर्थिक सामाजिक एवं औघोगिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए इस तरह की योजना का विकास किया गया ! भारत में इस योजना की नींव से आर्थिक संव्रिदी गरीबी का निवारण तथा रोजगार के अवसरों में वृद्धि के लिए किया गया, भारत में आर्थिक आयोजन सम्बंधित प्रस्ताव सर्वप्रथम सन 1934ई० में “विश्वेश्वरैया” की पुस्तक “ Planned Economy for India” में आयी थीं ! इस पुस्तक में भारत के सर्वागीण विकास के लिए कई प्रकार के योजनाओ की प्रस्तुतिकरण हुई, आर्थिक एवं सामाजिक विकास से जुड़ी इस योजना को संविधान की समवर्ती सूची(सातवीं अनसूची) में रखा गया है और यह कहा गया है कि इस योजना से देश की सभी पंचायतो को आर्थिक विकास एवंसामाजिक न्याय की व्यवस्था को सुचारू रूप प्रदान करने का कार्यभार दिया जाएगा ! प्रथम पंचवर्षीय योजना – ( 1951-1956) प्रथम पंचवर्षीय योजना का आरम्भ 8 दिसम्बर 1951 ई० को हुई इस योजना के प्प्रथम अध्यक्ष पं०जवाहरलाल नेहरू थे,योजना में व्यय की कुल राशि 2069 करोंड़ थी ! • यह योजना प्रसिद्ध अर्थशास्त्री हैरोड-डोमर के माँडल पर आधारित थीं ! • कृषि के सुधार के साथ पैदावार में अधिकता इस योजना का मुख्य उद्देश्य था ! • अर्थव्यवस्था में तीव्र संतुलित विकास को आरम्भ करना इसका उद्देश्य था ! • जिस तरह से इसका गठन हुआ उसी के अनुरूप यह योजना सफल रही तथा इसने अपने लक्ष्य 1% से आगे 3.6% की विकास दर को हासिल किया ! • इस योजना के दौरान राष्र्टीय आय में 18% तथा प्रति व्यक्ति आय में 11% की कुल वृद्धि हुई ! इस योजना काल में दौरान देश में कई बड़ी सिचाई परियोजनाओ का आधार रखा गया जिनसे मुख्यतह भाखड़ा नांगल परियोजना, ...

पंचवर्षीय योजना क्या है, 1

देश में हर 5 साल पर भारत सरकार के द्वारा देश के नागरिकों के लिए सामाजिक और आर्थिक विकास प्रदान हेतु कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है जिनमें से विशेष तौर पर पंचवर्षीय योजना होती है जोकि हर 5 साल पर केंद्रीकृत राष्ट्रीय आर्थिक कार्यक्रम के तौर पर चलती है वर्तमान समय में अब तक देश में 13 Panchvarshiya Yojanaसुचारू रूप से चलाई जा चुकी है जिसके माध्यम से देश में रोजगार के अवसर नागरिकों को प्रदान करना कृषि विकास के क्षेत्र में कार्य करना भौतिक संसाधनों का उपयोग करना माननीय एवं उत्पादकता को बढ़ावा देना आदि का कार्य इन योजनाओं के द्वारा चलाया जा चुका है जिससे बहुत सी सुविधाएं देश के नागरिकों को प्रदान की जाती है Table of Contents • • • • • • • • • • • • • • • • • • Panchvarshiya Yojana Kya Hoti Hai? भारत में हर 5 साल पर सरकार के द्वारा एक ऐसी योजना शुरू की जाती है जिसके माध्यम से कृषि के विकास में,व्यापक संसाधनों में माननीय एवं उत्पादकता को बढ़ावा देने में तथा देश में बेरोजगारी दर को कम करने के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने में नागरिकों को जोड़ा जाता है जिससे कि देश का भी विकास कार्य तेजी से बढ़ता है ऐसी योजनाओं को ही हम पंचवर्षीय योजना के नाम से जानते हैं जो कि सामाजिक और आर्थिक स्थिति को और भी ज्यादा मजबूत बनाने का कार्य करती हैं और इससे देश में केंद्रीकृत राष्ट्रीय आर्थिक कार्यक्रम की भी शुरुआत होती है। यह भी पढ़े: पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य क्या है जैसा कि हम जानते हैं कि पंचवर्षीय योजनाओं को आरंभ करने का मुख्य कारण देश की विकास की स्थिति को बढ़ाने का था जिससे विकास दर बढ़ सके और देश भी तरक्की की राह पर चल सके ऐसे में Panchvarshiya Yojana के द्वारा निवेश को भी बढ़ाने का कार्...

कौन सी पंचवर्षीय योजना केवल चार वर्ष की थी? – ElegantAnswer.com

इसे सुनेंरोकेंचौथी पंचवर्षीय योजना (1969-1974) 4th Five Year Plans के शुरू होने के समय इंदिरा गाँधी प्रधानमंत्री थी । चौथी पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी जी की सरकार ने 14 प्रमुख भारतीय बैंकों को राष्ट्रीयकृत किया और हरित क्रांति से कृषि उन्नत हुई । पंचवर्षीय योजना का अंतिम प्रारूप कौन अनुमोदित करता है? इसे सुनेंरोकें’राष्ट्रीय विकास परिषद’ में … द्वितीय पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था? इसे सुनेंरोकेंद्वितीय पंचवर्षीय योजना का मुख्य लक्ष्य उद्योग विशेषकर भारी उद्योगिक क्षेत्र थे. प्रथम योजना जिसका लक्ष्य मुख्यतया कृषि क्षेत्र था से अलग इस योजना का मुख्य केंद्र बिंदु औद्योगिक उत्पादों का घरेलू कारण करना था, तथा इसके साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र की वृद्धि करना था. द्वितीय पंचवर्षीय योजना महलनोबिस योजना पर आधारित था. कौन सी पंचवर्षीय योजना पूरी तरह से असफल रही? इसे सुनेंरोकेंचीन (1962) और पाकिस्तान (1965) से युद्ध एवं वर्षा न होने के कारण यह योजना अपना लक्ष्य प्राप्त करने में असफल रही, जिसके कारण चौथी योजना तीन वर्ष के लिए स्थगित करके इसके स्थान पर तीन एक वर्षीय योजनाएँ लागू की गईं। तृतीय पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल 1961 से 1966 तक रहा। भारत में कितनी पंचवर्षीय योजनाएं पूर्ण हुई है? भारत की पंचवर्षीय योजनाओं की सूची | List of all Five Year Plans of India पंचवर्षीय योजनाएं अवधि उपलब्धि पांचवी पंचवर्षीय योजना 1974 से 1978 तक 4.83 छठवीं पंचवर्षीय योजना 1980 से 1985 तक 5.7 सातवीं पंचवर्षीय योजना 1985 से 1990 तक 6.02 आठवीं पंचवर्षीय योजना 1992 से 1997 तक 6.8 भारत में पंचवर्षीय योजना को अंतिम संतुष्टि कौन प्रदान करता है? इसे सुनेंरोकेंयह पंचवर्षीय योजना ...