पैन आधार लिंक स्टेटस चेक बाय sms

  1. Aadhar Pan Link: आधार
  2. PAN Card Delivery Status: पैन कार्ड का डिलीवरी स्टेटस ऑनलाइन चेक करें
  3. Check Whether Your PAN Is Linked To Aadhar Or Not Know The Complete Process Here
  4. पैन से आधार लिंक है या नहीं ऐसे करें पता, 30 जून से पहले जरूर करवाएं लिंक, यहां जानें पूरा प्रोसेस


Download: पैन आधार लिंक स्टेटस चेक बाय sms
Size: 11.37 MB

Aadhar Pan Link: आधार

डीएनए हिंदी:सरकार ने 31 मार्च, शुक्रवार को या उससे पहले आधार को स्थायी खाता संख्या (PAN) से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है. ऐसा करने में विफल रहने पर पैन इनएक्टिव हो सकता है या जुर्माना (Aadhaar Pan Link Status By SMS) लगाया जा सकता है. मार्च 2022 में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) द्वारा जारी एक सर्कुलर के मुताबिक, किसी व्यक्ति को आवंटित पैन 31 मार्च, 2023 तक आधार के साथ लिंक नहीं होने पर इनएक्टिव हो जाएगा और इसके तहत सभी परिणामों के लिए उत्तरदायी होगा. 9 मार्च 2023 को, बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने सभी निवेशकों को प्रतिभूति बाजार में निरंतर और सुचारू लेनदेन के लिए मार्च के अंत तक अपने पैन को अपने आधार नंबर से जोड़ने के लिए कहा है. समय सीमा नजदीक आ रही है, अगर आप अपने आधार (Aadhaar Card) और पैन (PAN Card) के लिंक होने की स्थिति के बारे में जानना चाहते हैं तो इसकी जानकारी ले सकते हैं. SMS के जरिए आधार और पैन कार्ड के लिंक का स्टेटस ऐसे चेक करें • एक एसएमएस लिखें - टाइप करें UIDPAN उसके बाद एक स्पेस. • एक स्थान के बाद 12 अंकों की आधार संख्या दर्ज करें. • एक स्थान के बाद 10 अंकों का स्थायी खाता संख्या (PAN) दर्ज करें. • एसएमएस इस तरह होगा- • UIDPAN • 567678 या 56161 पर भेजें. • सेवा से प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा करें. अगर पैन आधार से लिंक नहीं है, तो संदेश आएगा "आधार ... आईटीडी डेटाबेस में पैन (नंबर) से जुड़ा नहीं है." आयकर अधिनियम के प्रावधान प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनिवार्य हैं जिसे पैन आवंटित किया गया है कि वह निर्धारित प्राधिकारी को अपना आधार नंबर सूचित करे ताकि आधार और पैन को जोड़ा जा सके. यह अधिसूचित तिथि को या उससे पहले किया जाना आवश्यक है, जिसके विफल होने पर पैन इनएक्टि...

PAN Card Delivery Status: पैन कार्ड का डिलीवरी स्टेटस ऑनलाइन चेक करें

FD पर कमाना चाहते हैं ज़्यादा ब्याज? घर बैठे FD खोलें और हर साल @6.5% ब्याज कमाएं और साथ में लाइफ़टाइम-फ़्री क्रेडिट कार्ड पाएं • ₹5 लाख तक की FD पर मिलेगा आरबीआई का इंश्योरेंस • सेविंग अकाउंट खोलने की ज़रूरत नहीं • कोई कागज़ी कार्यवाही नहीं स्पीड पोस्ट द्वारा पैन कार्ड डिलीवरी स्टेटस कैसे जानें जब आपका पैन कार्ड बन जाता है या रीप्रिंट होता है, तो ये एप्लीकेशन फॉर्म में दिए गए पते पर भेजा जाता है। आप UTIISL या NSDL पर पैन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं। पैन कार्ड डिलीवरी स्टेटस चेक (Check PAN Card Delivery Status) करने का तरीका निम्नलिखित है: • लिंक पर जाएं. UTIITSL PAN Card Status Tracking Portal • कन्साइनमेंट नंबर और सिक्योरिटी कोड डालें • अब “ Search” बटन पर क्लिक करें • पैन डिलीवरी स्टेटस आपके सामने आ जाएगा। UTIITSL पोर्टल द्वारा पैन कार्ड डिलीवरी स्टेटस कैसे जानें सभी आवेदक जिन्होंने • इंडिया पोस्ट के • ‘एप्लीकेशन कूपन नंबर’ या पैन नंबर डालें • सेक्योरिटी कोड डालकर सबमिट पर क्लिक करें • स्टेटस आपके सामने आ जाएगा। ये भी पढ़ें: NSDL पोर्टल द्वारा पैन डिलीवरी स्टेटस जानें सभी आवेदक जिन्होंने पैन कार्ड आवेदन ऑनलाइन TIN-NSDL द्वारा किया है वो इसका प्रयोग डिलीवरी स्टेटस जानने के लिए भी कर सकते हैं। TIN-NSDL द्वारा स्टेटस जानने का तरीका निम्नलिखित है: एनएसडीएल पोर्टल पर स्टेटस जानने के दो तरीके हैं: रसीद नंबर के आधार पर स्टेटस जानें: • लिंक पर जाएं. https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html • “ Application Type” सेक्शन में “ PAN-New/Change Request” को चुनें • इसके बाद रसीद नंबर और सेक्योरिटी कोड डालें • अब Submit” बटन पर क्लिक करें। नाम और जन्मतिथि के आधार पर स...

Check Whether Your PAN Is Linked To Aadhar Or Not Know The Complete Process Here

PAN से आधार कार्ड लिंक करने की तारीख को केंद्र सरकार ने 30 जून तक बढ़ा दिया है. इनकम टैक्स विभाग ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी कि कोरोना वायरस महामारी से पैदा होने वाली परेशानियों को देखते हुए पैन को आधार के साथ जोड़ने के लिए आखिरी तारीख 30 जून 2021 तक बढ़ा दी गई है. इससे पहले पैन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2021 थी, लेकिन इसे तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. कई लोगों के मन में ये भी सवाल है कि ये कैसे पता करें कि हमारा पैन आधार कार्ड से लिंक है या नहीं. इस सवाल का जवाब पता करने में हम आपकी मदद करें. हम आपको बता रहे हैं कि पैन आधार से लिंक है ये कैसे पता किया जाएगा. आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस. पैन-आधार लिंक स्टेटस पता करने का ये है प्रोसेस (How To Check Pan Aadhaar Card Linking Status) • सबसे पहले https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर लॉग ऑन करें. • अब होमपेज पर लेफ्ट साइड में Link Aadhaar का ऑप्शन दिखेगा इसे ओपन करें. • इतना करने के साथ ही एक नया पेज ओपन होगा जहां पैन और आधार को आप लिंक कर सकते हैं. • अब इसी के ऊपर Click here to View the Status if you have already submitted Link Aadhaar request का ऑप्शन दिखेगा. इस लिंक को ओपन करें. • लिंक ओपन करने के बाद आपको पैन और आधार नंबर डालना होगा. • इतना करने के बाद View Link Aadhaar Status पर क्लिक करना होगा. अगर आपका पैन आधार नंबर से पहले से ही लिंक है तो आपका स्टेटस Already Linked बताएगा. साथ ही आपके आधार के आखिरी चार नंबर भी दिखाई देंगे. ये भी पढ़ें

पैन

क्या आप भी, Pan Card को अपने Aadhar Card से लिंक कराने की सोच रहे हैं, या आप चेक करना चाहते हैं की PAN से Aadhaar लिंक है या नहीं, कैसे पता करें, या अपने Pan Card को Aadhar Card से कैसे लिंक करें? तो यह पोस्ट आपको जरूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से PAN Aadhaar Link Status Online Check कर सकते हैं. Pan Card आसान भाषा में कहें तो Pan Card की मदद से सरकार आपकी आय और व्यय पर नजर रखते हैं और उस अनुसार आप भारत सरकार को Tax Pay कर रहे हैं या नहीं? इन सभी चीजों की जानकारी सरकार को इसी Pan Card के द्वारा मिलती है. मतलब Tax की चोरी रोकने के लिए सरकार Pan Card जारी करती है. आज के PAN-Aadhaarसे लिंक है या नहीं कैसे पता करें हाल ही में भारत सरकार के Tax डिपार्टमेंट के नियम में हुए बदलाव के बाद, पैन और आधार को लिंक करना जरूरी है. यदि किसी व्यक्ति का PAN-Aadhaar Link नहीं है तो, आपका Pan Card Invalid हो जाएगा. इसलिए पैन-आधार लिंकिंग कराना जरूरी है. यदि आपका पैन आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो आपको 1000 रुपए से लेकर 10,000 रुपये तक की पेनाल्टी देनी पड़ सकती है. लेकिन यदि आपने PAN-Aadhaar Link करा रखी है और आप चेक करना चाहते हैं की आपका पैन आधार से लिंक है या नहीं तो आप कुछ आसान Step को Follow करके पैन-आधार लिंक का स्टेटस चेक (Pan Aadhaar Link Status online check) कर सकते हैं. Pan-Aadhaar Link Status Check 2023 करने के लिए आपको कुछ आसान से Step को Follow करना होगा इस तरह पैन-आधार लिंक स्टेटस ऑनलाइन चेक करें • Step 1. सबसे पहले यहाँ • Step 2. Pan Aadhaar Link Status Online Check करने के लिए इसके Website के Homepage पर ‘quick Links’ वाले Section में “link Adhaar...

पैन से आधार लिंक है या नहीं ऐसे करें पता, 30 जून से पहले जरूर करवाएं लिंक, यहां जानें पूरा प्रोसेस

पैन से आधार लिंक है या नहीं ऐसे करें पता, 30 जून से पहले जरूर करवाएं लिंक, यहां जानें पूरा प्रोसेस आधार से पैन कार्ड लिंक करवाने की लास्ट डेट 30 जून है। अगर आप अपने पैन-आधार लिंक का स्टेटस जानना चाहते हैं तो यहां हम आपको प्रोसेस बता रहे हैं। इसके साथ ही हम आपको आधार से पैन लिंक करने के प्रोसेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं। Highlights • पैन से आधार लिंक करने की लास्ट डेट 30 जून है। • इसके साथ ही आपको 1000 रुपये का चालान भी भरना होगा। • 30 जून तक पैन-आधार से लिंक नहीं किया तो पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करने की लास्ट डेट 31 मार्च से 30 जून 2023 कर दी है। ऐसे लोग जिन्होंने अभी तक अपने पैन कार्ड से आधार को लिंक नहीं किया है, तो उन्हें सलाह दी जाती है कि वे लास्ट डेट से पहले अपने पैन को आधार कार्ड से लिंक कर लें। पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने के लिए लोगों को अब 1000 रुपये का जुर्माना भी देना होगा। लास्ट डेट तक पैन कार्ड से आधार को लिंक नहीं होगा तो उनका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि कैसे आप यह चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है या नहीं। इसके साथ ही आधार को पैन कार्ड से लिंक करने का सबसे आसान तरीका भी हम आपको यहां बता रहे हैं। पैन से आधार लिंक है या नहीं आपके पैन कार्ड से आधार लिंक है या नहीं इसका पता बड़े आसान तरीके से लगाया जा सकता है। पैन से आधार कार्ड लिंक स्टेटस को दो तरीकों – ऑफलाइन और ऑनलाइन से पता किया जा सकता है। यहां पह आपको यह दोनों तरीके बता रहे हैं। ऑफलाइन तरीके से पता करें स्टेटस ऑफलाइन तरीके से पैन-आधार लिंक स्टेटस चेक करने के लिए आपको अपने फ...