पैन केक

  1. Pancake recipe Hindi
  2. सोयाबीन पैन केक बनाने की विधि
  3. केक बेक करें
  4. मैंगो पैन केक बनाने की विधि Mango Pancake Recipe in Hindi
  5. बनाना पैन केक


Download: पैन केक
Size: 56.38 MB

Pancake recipe Hindi

Pancake recipe Hindi – घर में पैनकेक कैसे बनाएं– आज के हमारे पोस्ट में हम आप लोगों को बताएंगे कि आप पके हुए केले से और गेहूं के आटे से बने हुए eggless banana pancake अपने घर में आसानी से कैसे बना सकते हैं. पैन केक को आप नाश्ते में या अपने बच्चों को टिफिन में भी दे सकते हैं. Pancake recipe Hindi मे आपको आज हम बताने वाले हैं. आप किस तरह से अपने घर में पैन केक बना सकते हैं. इसे बनाना काफी आसान है. आजम पैन केक की रेसिपी में पके हुए केले और गेहूं के आटे के साथ एगलेस बनाना पैन केक बनाना सिखाएंगे. Pancake recipe Hindi – घर में पैनकेक कैसे बनाएं Eggless Banana Pancake बनाने के लिए लगने वाली सामग्रियां • दो केले • 150 ग्राम मैदा • गेहूं का आटा 100 ग्राम • पिसी हुई चीनी पाउडर तीन चम्मच • नमक स्वाद अनुसार • इलायची चार से पांच दाने • बेकिंग पाउडर 2 छोटे चम्मच • घी 5 से 6 टेबलस्पून • दूध 2 कप पैन केक बनाने की विधि पैन केक बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक बड़े कटोरे में मैदा निकाल लेना है. इसमें आपको गेहूं का आटा, पिसी हुई चीनी का पाउडर, इलायची पाउडर, बेकिंग पाउडर और नमक को डाल करके अच्छी तरह से मिला लेना है. अब आपके लो को अच्छी तरह से छीन करके इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर के इसे अच्छी तरह से मैश कर लीजिए. इसके बाद केले को मिक्सर में डाल कर के दूध के साथ अच्छी तरह से पीस लीजिए या फिर मैश करना होता है. केले को अच्छी तरह से मैश कर लेने के बाद इसमें आप दूध डाल दीजिए और मैदा, आटा, चीनी, पैन केक बनाने के लिए आप एक नॉनस्टिक तवे का इस्तेमाल कर सकते हैं. नॉन स्टिक तवे को गैस के ऊपर चढ़ा दीजिए. जब पैन गर्म हो जाए, तब इस पर आप यह डाल कर के चारों तरफ फैला लीजिए. उसके बाद आप बनाए गए मिश्रण को हल्...

सोयाबीन पैन केक बनाने की विधि

प्रोटीन, (Protein) आयरन (Iron) और फाइबर (Fiber) से भरपूर सोयाबीन्स (soybeans) को कुछ लोग कम पसंद करते हैं, लेकिन इससे अगर सोयबीन पैनकेक बनाया जाए तो फिर सभी इसे चट कर जाएंगे ऊपर से क्रन्ची और अंदर से बिलकुल नरम पैनकेक सुबह के नाश्ते या फिर बच्चों के टिफिन के लिए परफेक्ट डिश है तो फिर देखे सोयाबीन पैन केक रेसिपी…… आवश्यक सामग्री – necessary ingredients – Soybean Pancake Recipe • सोयाबीन = आधा कप • तेल = 3 से 4 टेबल स्पून • अदरक = एक इंच का टुकडा़, कद्दूकस किया हुआ • हरी मिर्च = दो अदद, बारीक कटी हुई • हरा धनिया = 4 टेबल स्पून, बारीक कटा हुआ • नमक = आधा छोटा चम्मच से थोडा़ सा ज्यादा या स्वादानुसार विधि – how to make Soybean Pancake Recipe बैटर तैयार करे सोया पैनकेक ( Pancake) बनाने के लिए सबसे पहले सोयाबीन को अच्छे से साफ करके धोकर आधे घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें और इसके बाद अतिरिक्त पानी निकाल कर के इन्हें फिर से दो बार अच्छे से धो लें। फिर इन्हें मिक्सर में थोडा़ सा पानी डालकर बारीक पेस्ट तैयार कर लें पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें पेस्ट अगर गाढा़ लगे तो फिर इसमें पानी मिलाकर इसे डोसे ( Dosa) के बैटर जैसा पतला बैटर बना कर तैयार कर लें इतना बैटर तैयार करने में करीब एक कप पानी लग जाता है। बैटर में नमक, अदरक पेस्ट, हरी मिर्च और हरा धनिया डाल दें और सभी चीज़ो को खूब अच्छे से मिक्स करते हुए दो मिनट तक फैंट लें अब बैटर तैय़ार है। पैनकेक सेकिए पैन केक बनाने के लिए एक नॉनस्टिक तवा गैस पर गर्म करें तवे पर थोड़ा सा तेल डालकर चारों ओर फैलाइये दो चम्मच बैटर तवे पर डालें गैस कम और तवा हल्का गरम हो चम्मच की सहायता से गोल गोल घुमाते हुए बैटर को फैलाएं फिर थोड़ा सा तेल चम्मच से पैन क...

केक बेक करें

अपने घर में खुद से बनाए केक के स्वाद जैसा और कोई नहीं। केक की सामग्री को मापना, सही क्रम में सामग्री को मिलाना, और याद से केक जलने से पहले उसे ओवन से बाहर निकालने जितना ही सरल है, केक बनाना। कैसे तीन बुनियादी केक जैसे चॉकलेट केक, ऐपल केक, और वनीला पाउंड केक बेक करने की रेसिपी जानने के लिए आइए इस लेख को पढ़ते है। नीचे स्क्रॉल करें और दिए गए केक रेसिपी का अनुसरण करके बनाएं अपना पसंदीदा केक। गीली सामग्री को एक बड़े कटोरे में मिलाएं: मक्खन, अंडे, वनीला अर्क, चीनी, और छाछ को एक कटोरे में लें। फेटनी या ब्लेंडर की मदद से सभी सामग्री को अच्छे से मिलाएं। • केक रेसिपी में “गीली सामग्री” मतलब आम तौर पर ऐसी सामग्री जिसमें नमी होती है। चीनी गीली न होने के बावजूद भी अक्सर उसे गीली सामग्री ही माना जाता है। • साधारणत: गीली सामग्री को बड़े कटोरे में पहने मिलाया जाता है। और सूखी सामग्री को अलग से मिलाकर फिर गीली सामग्री में मिलाया जाता है। • केक रेसिपी में मक्खन के टेक्चर के बारे में दिए गए निर्देशन का पालन करना महत्वपूर्ण है। अगर आप पिघला मक्खन इस्तेमाल करते हैं जिसमें मुलायम मक्खन इस्तेमाल करने के लिए कहां गया है, तो आपका केक बर्बाद हो जाएगा। इस केक रेसिपी में सामान्य तापमान पर मक्खन इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। इसके लिए आप मक्खन को पहले से ही बाहर निकालकर रख दें जब तक कि आप बाकी की सारी सामग्री इकट्ठा नहीं कर लेते हैं, ताकि इस बीच आपका मक्खन सामान्य तापमान पर आ जाएं। केक बनाने की शुरूआत करने से पहले, रेसिपी में इस्तेमाल होने वाली सामग्री और केक बनाने की विधि को पढ़े: यह बहुत जरूरी है कि सभी सामग्री को आप पहले से ही तैयार रखें. ताकि केक बनाते समय जरूरत के सामान के लिए बनिए की दुकान तक ...

मैंगो पैन केक बनाने की विधि Mango Pancake Recipe in Hindi

आज हम आपके लिए मैंगो पैन केक रेसिपी Mango Pancake Recipe in Hindi लाए हैं। ये आइसक्रीम के साथ सर्व किया जाता है, इसलिए इसे मैंगो पैन केक विद आइसक्रीम Mango Pancake with Icecream भी कहते हैं। मैंगो पैन केक बहुत टेस्टी होता है। इसीलिए मैंगो लवर्स अक्सर एक दूसरे से How to Make a Mango Cake, Mango Cake Recipes पूछते रहते हैं। आप भी मैंगो पैन केक बनाने की विधि नोट करें और आज ट्राई करें। हमें यकीन है कि मैंगो पैन केक रेसिपी Mango Pancake Recipe in Hindi आपको जरूर पसंद आएगी। • Servings: 4 person • Time: 25min • Difficulty: Medium आवश्यक सामग्री : Mango Pancake Ingredients • आम_Mango – 02 (छिले और कटे हुए), • वनीला आइसक्रीम_Vanilla icecream – 02 स्कूप, • शहद_Honey – 02 छोटे चम्मच। • आटा_Wheat flour – 150 ग्राम, • दूध_Milk – 250 मिली., • शक्कर_Sugar – 03 छोटे चम्मच, • मक्खन_Butter – 01 छोटा चम्मच, • बेकिंग पाउडर_Baking powder – 1/4 छोटा चम्मच।[post_ads] अब एक नॉन स्टिक पैन में मक्खन डाल कर उसे गर्म करें। मक्खन के गर्म होने पर पैनकेक का मिश्रण उसमें डाल दें और इसे सुनहरा होने तक भूनें। मिश्रण के भुन जाने पर आंच बंद कर दें और मिश्रण को ठंडा होने दें। मिश्रण के ठंडा होने पर उसपर आधी आइसक्रीम, आम का गूदा और शहद मिला दें। लीजिए मैंगो पैन केक बनाने की विधि कम्‍प्‍लीट हुई। अब आपका मैंगो पैन केक्स रोल तैयार है। इसे सर्विंग बाउल में निकालें और ऊपर से आइसक्रीम डाल कर मैंगो पैन केक विद आइसक्रीम Mango Pancake with Icecream टेस्ट करें। साथ ही आप हमारी पॉपुलर Achar Recipes (15) AK (3) Amla Recipes (6) Aone (8) Apple Recipes (6) AS (5) ASD (3) Banana Recipes (6) Beans and Pulses Recipes (20) Beet...

बनाना पैन केक

• • • • पके हुये केले और गैंहू के आटे से बने हुये एगलैस बनाना पैनकेक ऊपर से हल्के कुरकुरे और अन्दर से फूले हुये मुलायम, इलायची का फ्लेवर लिये ये पैनकेक आप नाश्ते में भी परोसे जा सकते हैं और बच्चों के टिफिन में भी रखे जा सकते हैं. Read - आवश्यक सामग्री - Ingredients for Eggless Banana Pancake • केला - 1 • मैदा -3/4 कप (100 ग्राम) • गेहूं का आटा - 1/3 कप (50 ग्राम) • चीनी पाउडर - 2 छोटे चम्मच • नमक - ¼ छोटी चम्मच से आधा • इलायची - 4 (दरदरी कुटी हुई) • बेकिंग पाउडर - 1.5 छोटी चम्मच • घी - 4-5 टेबल स्पून • दूध - 1 कप विधि - How to make eggless Banana Pancakes बनाना पैन केक बनाने के लिए एक बड़े प्याले में मैदा निकाल लीजिए इसमें गेहूं का आटा, चीनी, नमक, इलायची पाउडर और बेकिंग पाउडर को डाल कर सभी चीजों को अच्छे से मिला दीजिए. केले को छील कर छोटे पतले टुकड़ों में काट कर चमचे की मदद से अच्छी तरह मैश कर लीजिए. (केले को मिक्सर में डालकर दूध के साथ भी मैश किया जा सकता है) केले के अच्छे से मैश हो जाने पर इसमें दूध डाल दीजिए और मैदा, आटे के मिश्रण को इस मिश्रण में डाल कर अच्छी तरह मिलने तक मिला दीजिए. घोल को गुठलियां समाप्त होने तक अच्छे से चिकना हो जाने तक मिलाना है. बैटर में 2 छोटे चम्मच घी के डाल कर मिला दीजिए. बैटर तैयार है अब इसे 15 मिनिट के लिए रख दीजिए. पैन केक बनाने के लिए नॉनस्टिक तवा गैस पर रखिये, गरम कीजिये और तवे पर थोड़ा सा घी डालकर चारों ओर फैलाइये, गैस कम और तवा हल्का गरम हो, घोल से 1 चमचा घोल लेकर तवे पर डालिये और चमचे की सहायता हल्का मोटा गोल पेनकेक फैलाइये. थोड़ा सा घी चम्मच से पैन केक के चारों ओर डालिये और थोडा़ सा घी पैन केक के ऊपर डाल दीजिए. मीडियम गैस पर पैन केक को...