फूल वाली रंगोली

  1. Diwali Rangoli 2022 vastu shastra tips best rangoli designs
  2. पोंगल के दिन बनाइये ये रंगीली रंगोली
  3. Latest Diwali Rangoli Designs For You To Make, Watch Video


Download: फूल वाली रंगोली
Size: 78.51 MB

Diwali Rangoli 2022 vastu shastra tips best rangoli designs

Diwali Rangoli: दिवाली पर घर में साफ-सफाई के बाद रंगोली बनाई जाती है. मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. कहते हैं कि रंगोली को अगर वास्तु के हिसाब से बनाया जाए तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर घर में वास करने चली आती हैं. https://zeenews.india.com/hindi/religion/photo-gallery-diwali-rangoli-2022-vastu-shastra-tips-best-rangoli-designs/1404982 दिवाली के दिन बनाई जाने वाली रंगोली को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. घर के बाहर और अंदर बनायी जाने वाली रंगोली मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए बनाई जाती है. दिवाली पर शुभता और सौभाग्य को बढ़ाने वाली रंगोली को घर के किस कोने पर कैसे बनाना चाहिए और क्या है इसका धार्मिक महत्व, इस बारे में जानना जरूरी है. वास्तु के अनुसार, इन रंगों का प्रयोग करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. रंगोली के लिए भूलकर भी काले रंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. रंगोली को अंगुली और अंगूठा के ज्ञानमुद्रा (प्राणायाम करते वक्त की मुद्रा) में बनाना चाहिए. अंगुलियों की ये मुद्राएं मस्तिष्क को ज्यादा ऊर्जावान और सक्रिय बना देती हैं. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

पोंगल के दिन बनाइये ये रंगीली रंगोली

पोंगल के शुभ अवसर पर घर की महिलाओं दृारा सुंदर रंगोली बनने का रिवाज़ कई सदियों से चला आ रहा है। कोलम, अल्‍फा, अरिपाना, आईपन आदि कुछ खास तरह की रंगोलियां होती हैं जिसे भारत में कई राज्‍यों में तरह-तरह के अवसरों पर बनाया जाता है। रंगोली बनाना आज भले ही घर की सुन्दरता को बढाने का एक जरिया हो, लेकिन गुजरे वक्त में खुशियों के स्वागत के लिए घर के दरवाजे या आंगन में इसे प्राकृतिक फूलों एवं रंगों से बनाया जाता था। रंगोली बनाने के लिये कौशल और रचनात्मकता की जरुरत होती है। आप या तो चावल के आटे के साथ रंगोली बना सकते हैं या कुछ रंगों की मदद ले सकते हैं, जो कि देखने में थोड़े ब्राइट लगें। पोंगल के दिन हर घर के सामने एक रंगोली जरुर बनाई जाती है जिसे हम कोलम कहते हैं। कोलम बहुत ही भाग्यशाली माना जाता है क्‍योंकि यह घरों में शांति और समृद्धि लाता है। रंगोली के रंगों में अपना अलग ही मतलब छुपा होता है जैसे, लाल उत्सव का रंग है, सफेद पवित्रता, हरा हरियाली और नीला रंग शांति के लिये होता है।

Latest Diwali Rangoli Designs For You To Make, Watch Video

Diwali 2022: दीवाली का दिन हो और घर पर रंगोली ना बनी हो तो त्योहार का रंग थोड़ा फीका पड़ता नजर आता है. जाहिर सी बात है कि घर जब इतना खूबसूरत दिख रहा हो और बाहर भी दीयों की रौशनी से पूरा समा जगमग हो तो घर में रंगोली (Rangoli) की कमी भी खूब खलती है. चाहे लास्ट मिनट पर ही आपका रंगोली बनाने का मन हो, यहां दिए गए वीडियो की मदद से आप आसानी से मिनटों में खूबसूरत सी रंगोली तैयार कर सकते हैं. इस रंगोली की खासियत है कि इसके चटक रंग हर नजर अपनी तरफ खींच लेंगे. • इस रंगोली को बनाने के लिए सबसे पहले रंगोली के केंद्र के लिए एक मीडियम साइज का पानी भरकर रखने वाला बर्तन ले लीजिए. अगर आपके पास दीये पहले से अटैच हुए वाला बर्तन नहीं है तो आप किसी गोलाकार बर्तन के हर तरफ मिट्टी के दीये (Diya) भी लगा सकते हैं. • जिस बर्तन को आप ले रहे हैं उसके अंदर पानी भरकर गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां डाल दीजिए. आप गेंदे या फिर किसी और फूल की पंखुड़ियां भी ले सकते हैं. • इसके बाद पान के पत्ते लेकर इन दीयों के नीचे या फिर बर्तन के हर ओर बिछा दीजिए. • अगला स्टेप है इन पत्तों के हल्का सा ऊपर गेंदे की पंखुड़ियों की मदद से आउटलाइन बनाना. • अब पीले गेंदे के फूलों के बगल में अगला बोर्डर लाल या गुलाबी रंग के फूलों (Flowers)से बना लीजिए. • इसके ऊपर आपको बोर्डर नहीं बनाना है बल्कि गोलाकर तरह से फूल सजाने हैं जिससे गोल-गोल बोर्डर बन जाए. इसके लिए आप पीले और सफेद फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ध्यान रखें ये बातें • आप फूलों वाली रंगोली के लिए 3 से 4 रंगों के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. बहुत ज्यादा रंग-बिरंगे फूल लेने से रंगोली की असलसुंदरता निखर कर नहीं आ पाएगी. • फूलों को फ्रेश रखने के लिए उन्हें पानी में रखा जा सकता...