प्रो कबड्डी 2022 टाइम टेबल

  1. पुनेरी पलटन कबड्डी टीम 2022: प्लेयर्स लिस्ट, मैच टाइम टेबल, स्टैट्स
  2. Pro Kabaddi League 2022 Updated Point Table Most Raid And Tackle Point
  3. प्रो कबड्डी 2022 का फाइनल कब है? – ElegantAnswer.com


Download: प्रो कबड्डी 2022 टाइम टेबल
Size: 4.52 MB

पुनेरी पलटन कबड्डी टीम 2022: प्लेयर्स लिस्ट, मैच टाइम टेबल, स्टैट्स

• • • • • • पुणेरी पलटन कबड्डी टीम 2022-23: Puneri Paltan Team Squad & Schedule (Pro Kabaddi league) Puneri Paltan Team Profile 2022: पुणेरी पलटन प्रो कबड्डी की एक फ्रेंचाइजी टीम है, जो लीग में पुणे, महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करती है, इसका स्वामित्व इंश्योरकोट स्पोर्ट्स (राजेश हरकिशनदास जोशी, सुमनलाल बाबूलाल शाह, एन. रामास्वामी सुब्रमणियन) के पास है। टीम अपने सभी घरेलू मैच श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कंपलेक्स में खेलती है। 2022 में फ्रेंचाइजी के कोच बीसी रमेश चुने गए हैं, और कप्तानी ईरानी डिफेंडर फजल अतराचली को दी गई है, जिन्हें टीम ने इस साल नीलामी में 1.38 करोड रुपए की बोली लगाकर खरीदा है। इस तरह वे इस लीग के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। पुनेरी पलटन का पिछले सीजनों का परफॉर्मेंस (Stats) Vivo Pro Kabaddi League में पुणेरी पलटन का इतिहास खासा अच्छा नहीं रहा है, टीम अब तक एक बार भी प्रो कबड्डी का खिताब नहीं जीत पाई है और ना ही इसने अब तक कोई फाइनल खेला है। जहां पुणे की कबड्डी टीम इसके पहले दो सीजन में आखिरी पायदान पर थी तो वहीं तीसरे सीजन में यह टॉप 3 में पहुंची और चौथे सीजन में चौथे पायदान पर रही। पांचवा सीजन टीम के लिए अब तक का सबसे अच्छा सीजन रहा, जहां टीम ने 24 मैच खेलकर 16 मैचों में जीत हासिल की है और दूसरे पायदान पर रही है। 2018 में छठे सीजन में Team चौथे नंबर पर थी और सातवे सीजन (2019) में यह 10वें स्थान पर रही। पुणेरी पलटन के पिछले कुछ आंकड़े सीजन कुल मैच जीते हारे टाई स्थान सीजन 1 14 2 12 0 8वां (आखिरी) सीजन 2 14 2 11 1 8वां (आखिरी) सीजन 3 16 8 5 3 तीसरा सीजन 4 16 7 7 2 चौथा सीजन 5 24 16 8 0 दूसरा सीजन 6 22 8 12 2 चौथा (जोन ए) सीजन 7 22 7 12 3 10वां सीजन 8 2...

Pro Kabaddi League 2022 Updated Point Table Most Raid And Tackle Point

PKL 9 Points Table:प्रो कबड्डी लीग के नौवें सीजन का आगाज जोरदार तरीके से हुआ है. पहले दिन तीन मुकाबले खेले गए और इनमें से दो काफी रोमांचक रहे. सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन दबंग दिल्ली ने यू मुंबा के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की. मुंबा की युवा दिल्ली की टीम के आगे टिक नहीं पाई और पहले ही हाफ से वे काफी पीछे हो गए थे. हालांकि, इसके अलावा हुए अन्य दो मुकाबले काफी ज्यादा रोमांचक और करीबी रहे. दिन के दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटंस ने समां बांधने का काम किया. यह मैच काफी करीबी रहा और लगातार बदलता रहा. हालांकि, बेंगलुरु की डिफेंस ने शानदार काम किया और अपनी टीम को पांच प्वाइंट्स से जीत दिलाई. दिन का आखिरी मुकाबला सबसे ज्यादा रोमांचक रहा जो जयपुर पिंक पैंथर्स और यूपी योद्धा के बीच खेला गया था. इस मैच का परिणाम आखिरी रेड में निकला. प्रदीप नरवाल पहले हाफ में कोई प्वाइंट्स नहीं ले सके थे, लेकिन दूसरे हाफ में उन्होंने सात रेड प्वाइंट्स लिए. आइए जानते हैं कैसी है अंक तालिका और कौन से खिलाड़ी टॉप पर हैं। Pro Kabaddi League 2022 Points Table: पहले दिन तीन टीमों ने अपने मुकाबले जीते, लेकिन सबसे बड़ा जीत अंतर होने के कारण दिल्ली की टीम पहले स्थान पर है. दिल्ली ने 14 प्वाइंट्स के अंतर से मैच जीता था. बेंगलुरु दूसरे और यूपी तीसरे स्थान पर है. सभी टीमों को जीत के लिए पांच-पांच प्वाइंट्स मिले हैं. Pro Kabaddi League 2022 Stats: पहले दिन के बाद नवीन कुमार टॉप रेडर हैं जिन्होंने 13 प्वाइंट्स हासिल किए थे. नवीन इस सीजन सुपर 10 लगाने वाले भी पहले खिलाड़ी हैं. डिफेंस में सात खिलाड़ियों ने चार-चार टैकल प्वाइंट्स लिए हैं. यह भी पढ़ें: Pro Kabaddi League 2022: यूपी योद्धा ने...

प्रो कबड्डी 2022 का फाइनल कब है? – ElegantAnswer.com

• बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) • दबंग दिल्ली (Dabang Delhi KC) • बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) • गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) • जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) • पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) • पुणेरी पल्टन (Puneri Paltan) • तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) प्रो कबड्डी लीग टाइम टेबल? मैच • Final |Fri, 25 February | 20:30 (IST) पटना पायरेट्स दबंग दिल्ली केसी • Semi-Final 2 |Wed, 23 February | 20:30 (IST) दबंग दिल्ली केसी बेंगलुरू बुल्स • Semi-Final 1 |Wed, 23 February | 19:30 (IST) पटना पायरेट्स यूपी योद्धा कबड्डी मैच 2022? इसे सुनेंरोकेंPKL Final 2022: दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में दिल्ली ने पटना पायरेट्स को 37-36 से मात दे दी. दिल्ली ने पहली बार पीकेएल ट्रॉफी जीती है. वहीं पटना पायरेट्स का चौथी बार खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. वीवो प्रो कबड्डी सीजन 9 कब शुरू होगा? इसे सुनेंरोकेंप्रो कबड्डी लीग का पहला एलिमिनेटर 21 फरवरी को शाम 7:30 बजे और दूसरा एलिमिनेटर उसी रात 8:30 बजे खेला गया। जिसके बाद 23 फरवरी को शाम 7:30 बजे पहला सेमीफाइनल और रात 8:30 बजे दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना तय किया गया था। प्रो कबड्डी टॉप रेडर 2021? चलिए इस सीजन के टॉप 5 रेडर्स पर नज़र डालते हैं. • पवन सहरावत • अर्जुन देशवाल • मनिंदर सिंह • नवीन कुमार • सुरेंदर गिल प्रो कबड्डी 2022 आज का मैच? प्रो कबड्डी लीग 2022 टाइम टेबल टीम M PTS पटना 22 86 दिल्ली 22 75 यू.पी 22 68 2022 कबड्डी फाइनल कौन जीता? इसे सुनेंरोकेंप्रो कबड्डी लीग 2022 फाइनल: Dabang Delhi ने Patna Pirates को हराकर जीता PKL का खिताब प्रो कबड्डी सीजन 8 कब से शुरू ह...