प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं

  1. प्रश्नवाचक सर्वनाम
  2. सर्वनाम किसे कहते है
  3. Sarvanam kise kahate Hain
  4. प्रश्नवाचक सर्वनाम : परिभाषा, उदाहरण, शब्द, वाक्य


Download: प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं
Size: 5.60 MB

प्रश्नवाचक सर्वनाम

आज के आर्टिकल में हम प्रश्नवाचक सर्वनाम को बहुत ही आसान तरीके से पढ़ने वाले है। आप हमारे साथ आर्टिकल के अंत तक बने रहेंगे, पूरी जानकारी प्राप्त करे। आशा करते है कि आप आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे। पिछले आर्टिकल में हमने ’संबंधवाचक सर्वनाम’ की पूरी जानकारी ली थी। प्रश्नवाचक सर्वनाम को सरल शब्दों में पढ़ते है – ’’जो सर्वनाम शब्द सवाल पूछने के लिए प्रयुक्त होते है, उन्हे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते है।’’ जिस सर्वनाम शब्दों को प्रश्न पूछने के लिए प्रयोग किया जाता है उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं। प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते है ? जिन शब्दों का प्रयोग किसी व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान के बारे में प्रश्न पूछने या उसके बारे में जानने के लिए किया जाए। उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते है। प्रश्नवाचक सर्वनाम की परिभाषा – Prashna Vachak Sarvanam ki Paribhasha जिन शब्दों से प्रश्न का बोध होता है, वह प्रश्नवाचक सर्वनाम है। प्रश्न करने के लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग होता है, उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते है। क्या, कौन, क्यों, किसकी, किसने, कब, कहाँ आदि सर्वनाम शब्दों से प्रश्न पूछने का बोध होता है इसलिए ये शब्द प्रश्नवाचक सर्वनाम हैं। प्रश्नवाचक सर्वनाम की पहचान कौन, किसका, क्या, किसने, कब, क्यों, कैसे, किसलिए, कहाँ। सभी प्रश्नवाचक सर्वनाम शब्द ’क’ अक्षर से शुरू होते है। प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण – Prashna Vachak Sarvanam ke Udaharan यह पता कहाँ है ? इस वाक्य में ’कहाँ’ शब्द के जरिये किसी स्थान का बोध हो रहा है। ’कहाँ’ शब्द में प्रश्नवाचक सर्वनाम है। भारत में आगरा कहाँ है ? ’कहाँ’ शब्द किसी स्थान का बोध कर रहा है। ’कहाँ’ शब्द में प्रश्नवाचक सर्वनाम है। इस वाक्य में ’कहाँ’ शब्द किसी स्थान का बोध करा र...

सर्वनाम किसे कहते है

आज आपको सर्वनाम की परिभाषा उदाहरण सहित हम बतायेंगे | सर्वनाम किसे कहते हैं | सर्वनाम की परिभाषा ऐसे शब्द जिनका इस्तेमाल हम संज्ञा के स्थान पर करते है उन्हें हम सर्वनाम कहते है | अथवा जब हम वाक्य में संज्ञा के बदले किसी और शब्द का इस्तेमाल करते है तो वह सर्वनाम कहलाता है | सर्वनाम का शाब्दिक अर्थ क्या है ? ‘सर्वनाम’ – सर्व + नाम सर्व – सबका नाम- नाम सर्वनाम का शाब्दिक अर्थ है “सबका नाम” संज्ञा और सर्वनाम के उदाहरण – संज्ञा और सर्वनाम के उदाहरण के बीच में बहुत फर्क होता है | संज्ञा के उदाहरण- आम, मुंबई, गाय, नाम सर्वनाम के उदाहरण-मै, तुम, आप, हम सर्वनाम का इस्तेमाल क्यूँ किया जाता हैं ? सर्वनाम का इस्तेमाल हम वाक्य की सुन्दरता को बढाने के लिए करते हैं | अगर हम किसी वाक्य में सर्वनाम का इस्तेमाल ना करे तो वह वाक्य बहुत ही अटपटा लगता है | संज्ञा का इस्तेमाल हम किसी एक विशेष व्यक्ति के लिए करते हैं लेकिन सर्वनाम किसी विशेष व्यक्ति के लिए प्रयोग नही किया जाता | सर्वनाम के भेद | सर्वनाम कितने प्रकार के होते हैं ? सर्वनाम के छ: प्रकार या भेद होते है | सर्वनाम के भेद की सूची – 1.पुरूषवाचक सर्वनाम 2.निश्चयवाचक सर्वनाम 3.अनिश्चयवाचक सर्वनाम 4.संबंधवाचक सर्वनाम 5.प्रश्नवाचक सर्वनाम 6.निजवाचक सर्वनाम 4.संबंधवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ? जिस सर्वनाम से किसी दुसरे सर्वनाम से सम्बन्ध बनाया जाये उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं | जैसे- जो, सो उदाहरण- जो आया है,सो जायेगा यह ध्रुव सत्य है | 5.प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ? प्रश्न करने के लिए हम जिस सर्वनाम का प्रयोग करते हैं उसे हम प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं | जैसे- कौन, कब , कहाँ उदाहरण - कौन आया था ? वह क्या कह रहा था ? क्या वह तुम्हे जा...

Sarvanam kise kahate Hain

किसी भी संज्ञा शब्द के मिलन से जो शब्द अथवा वाक्य जन्म लेता है उसे Sarvanam केहेते है, Sarvanam “सर्व” और नाम के मिश्रण से बनता है इसका असली अर्थ है सबका नाम, किन्तु इसका रूपांतरण करक और वचन की सहायता से होता है और यह कभी भी लिंग के कारण से नही होता है, यदि आपको Sarvanam kise kahate hain इसके बारे में कोई जानकारी नही है तो आज का लेख इसी के बारे में है, आज हम आपको Sarvanam के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है इसलिए इस्ल लेख को ध्यान से पढ़ें. हिंदी में ग्यारह सर्वनाम होते हैं। हिंदी के सर्वनाम मैं, तू, आप, यह, वह, सो, जो, कोई, कुछ, कौन, क्या हैं। सर्वनाम किसे कहते हैं | Sarvanam kise kahate Hain? Sarvanam kise kahate Hain जैसा की हमने बताया है की संज्ञा के स्थान पर उपयोग किआ जाना वाला शब्द को सर्वनाम कहते है, और यह सर्व और नाम दोनों के मिश्रण से बनता है, अर्थात “सर्व” मतलब सभी या सब और “naam” मतलब किसी का नाम यानि की अस्तित्व। चलिए इसे और अच्छी तरीके से उदाहरण के साथ समझते है। ? हिन्दी व्याकरण मे 11 सर्वनाम होते है और यह कुछ इस प्रकार से है हेसे ? मैं, तू, यह, सो, कोई, वह, कोई, कुछ, इत्यादि। चलिए हम आपको बताते है की इनको कहा और कैसे इस्तेमाल किआ जाता है। • मैं – इसका उपयोग व्यक्ति स्वयं के अस्तित्व के लिए करता है। • तू – इसका उपयोग एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के बात को सुनने या सुनाने केलिए करता है। • यह – इसका उपयोग किसी भी सामग्री या व्यक्ति या प्राणी इत्यादि को संकेत या इंगित करने केलिए किआ जाता है। • वह – इसे भी किसी दूसरे वस्तु जिसका मालिक कोई और है उसके लिए किआ जाता है। • कुछ – इसका उपयोग व्यक्ति परिमाण या संख्या को इंगित करने केलिए किआ जाता है “जिसका साठीक परीमाण ना हो...

प्रश्नवाचक सर्वनाम : परिभाषा, उदाहरण, शब्द, वाक्य

विषय-सूचि • • प्रश्नवाचकसर्वनामकीपरिभाषा जिनशब्दोंकाप्रयोगकिसीवस्तु, व्यक्तिआदिकेबारेमेंकोईसवालपूछनेयाउसकेबारेमेंजानेकेलिएकियाजाताहै, उनशब्दोंकोप्रश्नवाचकसर्वनामकहतेहैं। प्रश्नवाचकसर्वनामकेअंतर्गतकौन, क्या, कहाँआदिशब्दआतेहैं।कौनकाप्रयोगसदैवसजीवोंकेलिएहोताहैवक्याकाप्रयोगसदैवनिर्जीवोंकेलिएहोताहै।जैसे: • देखोतो कौनआयाहै? ऊपरदिएगएवाक्यमेंआपदेखसकतेहैंकीकोईआयाहैलेकिनहमेंयहनहींपताकौनआयाहै।इसलिएहमसवालपूछरहेहैंकी ‘कौन’आयाहैक्योंकिहमआनेवालेव्यक्तिकेबारेमेंजाननाचाहतेहैं। यहाँ ‘कौन’शब्दकियागयाहैजोदर्शाताहैकीहमकिसीसजीवकेबारेमेंपूछरहेहैं।इसउदाहरणमें‘कौन’ ‘कौन’शब्दप्रश्नवाचकसर्वनामकीश्रेणीमेंआएगा। • तुमबाज़ारसे क्यालायेहो? ऊपरदिएगएवाक्यमेंआपदेखसकतेहैंकीवक्ताबाज़ारसेलायीगयीचीज़केबारेमेंजाननेकीकोशिशकररहाहै।उसेपतानहींहैकीबाजारसेक्यालायागयाहै। ऊपरवाक्यमेंसवालपूछनेकेलिएसंज्ञाकीजगह ‘क्या’शब्दकाप्रयोगकियागयाहै।यहदर्शाताहैकीकिसीनिर्जीवकेबारेमेंजाननाचाहतेहैं। ‘क्या’शब्दकाइस्तेमालकरकेहमनेसवालपूछा।अतः ‘क्या’प्रश्नवाचकसर्वनामकीश्रेणीमेंआताहै।. • मेराबटुआ किसनेंलिया? यहाँबतायेगएउदाहरणमेंप्रश्नपूछनेवालीव्यक्तिनें‘किसने’शब्दकाइस्तेमालकरकिसीव्यक्तिकाबोधकरायाहै।उसेपतानहींहैकिउसकाबटुआकिसनेंलियाहै? इसवाक्यमें‘किसनें’एकसर्वनामहै, जोकिसीसंज्ञाकेस्थानपरइस्तेमालहुआहै।अतः‘किसनें’प्रश्नवाचकसर्वनामकाएकउदाहरणहै। • यहपता कहाँहै? इसवाक्यमें‘कहाँ’शब्दकेजरियेकिसीस्थानकाबोधहोरहाहै।वक्ताजाननाचाहताहै, किकोईनिश्चितजगह‘कहाँ’है? चूँकि‘कहाँ’शब्दकिसीस्थानीयसंज्ञाकीजगहपरइस्तेमालहुआहैऔरयहएकप्रश्नहै, इसलिएयहवाक्यप्रश्नवाचकसर्वनामकाउदाहरणहै। • तुमदिनभर कहाँरहतेहो। ऊपरदिएगएवाक्यमें‘क्या’शब्दकाप्रयोगवक्ताकिसीजगहकासंज्ञानलेनेकेलिएकरताह...