प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का सर्वाधिक लाभ किस क्षेत्र को मिला है

  1. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ In Hindi
  2. FDI क्या है, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लाभ और नुकसान जानिए
  3. :: Drishti IAS Coaching in Delhi, Online IAS Test Series & Study Material
  4. Foreign direct investment
  5. कैसे भारत में विदेशी निवेश होता है?
  6. Foreign Direct Investment in Retail Sector in India


Download: प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का सर्वाधिक लाभ किस क्षेत्र को मिला है
Size: 12.18 MB

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ In Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय उद्योग जगत से पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) बढ़ाने के सरकार के फैसले के साथ मिलकर निवेश बढ़ाने और 2023-24 के बजट में पेश किए गए अवसरों का लाभ उठाने का आग्रह किया. बजट पर 10वें वेबिनार को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने पूंजीगत व्यय के लिए प्रावधान को बढ़ाकर दस लाख करोड़ रुपये कर दिया है जो अब तक का सर्वाधिक है. उन्होंने कहा कि भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था का एक उज्ज्वल बिंदु बताया जा रहा है और देश ने वर्ष 2021-22 में देश में सबसे अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित किया है, जिसमें अधिकांश हिस्सा विनिर्माण क्षेत्र में जा रहा है. • उभरते उद्यमियों के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के कारण देश की स्टार्टअप कंपनियां अगले साल यानी 2023 में अच्छा-खासा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित करेंगी. उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अनुराग जैन ने यह राय जताई. • उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने एलआईसी के ‘बड़े’ सार्वजनिक निर्गम से पहले कंपनी में विदेशी निवेश लाने के लिए 14 मार्च को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नियमों में संशोधन किया था. एफडीआई नीति में बदलाव के साथ डीपीआईआईटी के प्रावधानों को लागू करने के लिए फेमा अधिसूचना जरूरी थी. • केंद्रीय मंत्रिमडल ने बुधवार को बीमा कानून में संशोधन को मंजूरी दे दी. इससे क्षेत्र में 74 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) का रास्ता साफ हो गया है. फिलहाल, जीवन और साधारण बीमा क्षेत्र में मालिकाना हक और प्रबंधन नियंत्रण भारतीय के पास होने के साथ स्वीकार्य एफडीआई सीमा 49 प्रतिशत है. सूत्रों के अन...

FDI क्या है, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लाभ और नुकसान जानिए

भारतफिलहालप्रत्यक्षविदेशीनिवेश (एफडीआई) प्रवाहपरअधिकध्यानदेरहाहै, जिसकोऔरअधिकबढ़ावादेनेकेलिएसरकारद्वाराकईकदमउठाएजारहेहैं, जिसमेंसेइंडियाकेसाथआत्मनिर्भरभारतकेबारेमेंतोआपनेसुनाहोगा।इसतरहकीकईपहलोंकेमाध्यमसेएफडीआईप्रवाहकोऔरबढ़ानेकाप्रयत्नकियाजारहाहै।आपकोबतादेंकिइनसुधारोंकाअसरदेखनोंकीभीमिलाहै।जहा 2014 से 2015 मेंएफडीआईप्रवाहकेवल 45.15 बिलियनकाथावहआजयानी 2012 से 2022 केसमयकेदौरान 84.84 बिलियनदर्जकियागयाहै।इसकेसाथआपकायेजाननाआवश्यकहैयेप्रवाहअभीतककासबसेअधिकवार्षिकप्रवाहरहाहै। इनोवेशन, विज्ञानऔरउद्योगमेंलागातारहोरहीबढ़ौतरीइसप्रवाहकोऔरअधिकबढ़ावादेगी।भारतसरकारद्वाराइसप्रवाहकोबढ़ावादेनेकेलिएकईतरहकेनिवेशऔरयोजनाओंकोचलायाजारहाहैजिसकेमाध्यमसेआनेवालेसमयऔरअधिकएफडीआईप्रवाहकीउम्मीदकीजारहीहै।एफडीआईकाअर्थहीसुविधाओंकानिर्माणकरनाऔरविदेशीपरिचलनोंसेलाभअर्जितकरनाहै।आइएआपकोइसलेखकेमाध्यमसेएफडीआईऔरउसकेप्रवाहमेंबढ़ौतरीकेलिएउठाएकदमोंकेबारेमेंविस्तारसेजानकारीदें। प्रत्यक्षविदेशीनिवेशमुख्यतौरपरविलयऔरअधिग्राहणकीएकसुविधाओंकानिर्माणहैऔरइसमेंविदेशीपरीचलनोंसेलाभअर्जितकरना, पुनर्निवेशऔरइट्राकंपनीऋणआदिशामिलहोताहै।एफडीआईआर्थिकविकासकेलिएबहुतमहत्वपूर्णहैऔरगैरऋणवित्तकास्त्रोतहै।एफडीआईघरेलूपूंजीकापूरकऔरइसकेसाथपूरकपूंजीऔरअत्याधुनिकप्रोद्योगितियोंतककीपहुंचरखताहैऔरइसकेमाध्यमसेघरेलूकंपनियोंकोलाभान्वितकरताहै।साथहीइसकेमाध्यमसेवैश्विकप्रबंधकियप्रथाओंकेसाथसंपर्कस्थापितहोताहै, जिसकेमाध्यमसेरोजगारसृजनऔरक्षेत्रोंमेंतेजीगतिसेवृद्धिहोतीहै। भारतमेंएफडीआईप्रवाह (2000 से 1 और 2021 से 22) भारतमेंएफडीआईप्रवाह 2000-1 से 2021-22 केदौरन 20 गुनाबढ़ाहै।डिपार्टमेंटफॉरप्रमोशनऑफइंडस्ट्रीएंडइंटरनलट्रेडकेद्वारादीगईजानकारीकेअनुसारबातकरेंतोभारतकासं...

:: Drishti IAS Coaching in Delhi, Online IAS Test Series & Study Material

वैश्विक निवेश रिपोर्ट 2019 चर्चा में क्यों? हाल ही में व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (United Nations Conference on Trade and Development- UNCTAD) द्वारा जारी की गई वैश्विक निवेश रिपोर्ट 2019 (World Investment Report 2019) के अनुसार, वर्ष 2018 में भारत को लगभग 42 बिलियन डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (Foreign Direct Investments- FDI) मुख्यतः विनिर्माण, संचार और वित्तीय क्षेत्रों में प्राप्त हुआ था। भारत के विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के अंतर्प्रवाह (Inflow) में लगभग 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। मुख्य निष्कर्ष • वर्ष 2018 में दक्षिण एशियाई क्षेत्र में आने वाले कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का 77 प्रतिशत हिस्सा भारत को प्राप्त हुआ। • रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण एशिया में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की संभावनाएँ मुख्यतः भारत में होने वाले निवेश पर निर्भर करती हैं। • रिपोर्ट के अनुसार, भारत के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में वृद्धि का मुख्य कारण सीमा पार से विलय और अधिग्रहण (Cross-border Merger and Acquisitions - M&As) रहा। गौरतलब है कि भारत ने वर्ष 2017 के निवेश के मुकाबले लगभग 44 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। • अमेरिकी कंपनी वालमार्ट (Walmart) द्वारा भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) का अधिग्रहण, सीमा पार से विलय और अधिग्रहण तथा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के संदर्भ में सबसे बड़ी घटना थी। • अन्य दक्षिण एशियाई देशों जैसे- बांग्लादेश और श्रीलंका में भी क्रमशः 3.6 बिलियन डॉलर और 1.6 बिलियन डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश देखने को मिला। • एशिया के विकासशील देशों में पिछले वर्ष लगभग 3.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी। • रिपोर्ट में इस बात को भी रेखांकित किया गया...

Foreign direct investment

(प्रारम्भिक परीक्षा के लिए - प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) (मुख्य परीक्षा के लिए, सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र 2 - सरकारी नीतियों और विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिये हस्तक्षेप और उनके अभिकल्पन तथा कार्यान्वयन के कारण उत्पन्न विषय) संदर्भ • ईवाई और सीआईआई की संयुक्त रूप से तैयार रिपोर्ट - 'विजन विकसित भारत - एमएनसी के लिए अवसर और अपेक्षाएं के अनुसार COVID-19 महामारी और भू-राजनीतिक संघर्ष के परिणामस्वरूप निवेशक अनिश्चितता के बावजूद भारत द्वारा सुधारों और आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित करने के कारण अगले पांच वर्षों में 475 अरब डॉलर के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के प्रवाह को आकर्षित करने की क्षमता है। विजन विकसित भारत रिपोर्ट • रिपोर्ट में कहा गया है, कि भारत में एफडीआई में पिछले एक दशक में लगातार वृद्धि देखी गई है, जिसमें वित्त वर्ष 2021-22 में महामारी के प्रभाव के बावजूद 83.57 अरब डॉलर का एफडीआई प्रवाह प्राप्त हुआ है। • भारत को वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में एक उभरते हुए विनिर्माण केंद्र के रूप में, बढ़ते उपभोक्ता बाजार के रूप में और मौजूदा डिजिटल परिवर्तन के लिए एक केंद्र के रूप में देखा जाता है। • भारत में काम करने वाली 71% बहुराष्ट्रीय कंपनियां देश को अपने वैश्विक विस्तार के लिए एक महत्वपूर्ण गंतव्य मानती हैं। • भारत की क्षमता में विश्वास मजबूत खपत के रुझान, डिजिटलीकरण और बढ़ते सेवा क्षेत्र से उपजा है। • कंपनियों ने जीएसटी लागू किए जाने, विभिन्न क्षेत्रों में सरकार द्वारा डिजिटल प्रथाओं को बढ़ावा देने और कराधान में पारदर्शिता सहित अन्य सुधारों की सराहना की है। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश • किसी एक देश के व्यक्ति या कंपनी द्वारा किसी दूसरे देश में व्यावसायिक गतिविधियों में किये गए...

कैसे भारत में विदेशी निवेश होता है?

विदेशी निवेश • विदेशी निवेश एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके तहतभारत के बाहर के निवासी व्यक्तियों/कंपनी द्वारा भारत में निवेश करते हैं। • विदेशी निवेश मुख्यतः दो तरीकों से होता है- • 1.प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) • 2.विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (FPI) • FDI और FPI में स्पष्ट विभाजन के लिये अरविंद मायाराम समिति का गठन किया गया था। • अरविंद मायाराम समिति ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) और विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (FPI) में स्पष्ट विभाजन के 10% का कैप लगाया। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश(FDI) • भारत के बाहर के निवासी व्यक्तियों/कंपनी द्वारा गैर-सूचीबद्ध या सूचीबद्ध भारतीय कंपनियों में जब 10 % तक अथवा उससे अधिक पूंजीगत निवेश या हिस्सेदारी/शेयर खरीदी जाती है तो इसे “प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) कहा जाता है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (FPI) • भारत के बाहर के निवासी व्यक्तियों/कंपनी द्वारा गैर-सूचीबद्ध या सूचीबद्ध भारतीय कंपनियों में जब 10 % से कम पूंजीगत निवेश या हिस्सेदारी/शेयर खरीदी जाती है तो इसे विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (FPI) कहा जाता है। भारत में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) 1991 के तहत विदेशी निवेश का विनियमन किया जाता है। • भारत में निम्नलिखित दो मार्गों से FDI प्रवाह होता है- • स्वचालित मार्ग-इसमें विदेशी इकाई को सरकार याभारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व अनुमोदन की आवश्यकता नहीं होती है। • सरकारी मार्ग-इसमें विदेशी इकाई को सरकार की स्वीकृति लेनी आवश्यक होती है। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के लाभ • विकाशील देश को अपने विकास गतिविधिओं को बनाये रखना काफी मुश्किल होती है एवं ऐसी परिस्थिति में विकासशील देशों में विदेशी पूंजी के रूप में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का महत्व बढ़ जाता है • इसे निम्न ...

Foreign Direct Investment in Retail Sector in India

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का अर्थ है, एक निवेशक के द्वारा विदेश में किसी कंपनी में या किसी अर्थव्यस्था में पैसा निवेश करने से होता है I इस प्रकार के निवेशों के पीछे मुख्य उद्येश्य ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाना होता है I सरकार ने 21 जून 2016 को ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म के क्षेत्र में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति दे दी है। वर्ष 2004 में, दिल्ली उच्च न्यायालय ने 'खुदरा (retail)' शब्द को इस प्रकार परिभाषित किया– आगामी बिक्री या प्रसंस्करण (अर्थात थोक) की बिक्री की तुलना में अंतिम खपत के लिए की जाने वाली बिक्री को खुदरा कहते हैं। अतः इसे अंतिम उपभोक्ता के लिए की गई बिक्री भी कहते हैं । खुदरा बिक्री को उत्पादक और व्यक्तिगत उपभोक्ता जो व्यक्तिगत जरुरत के लिए खरीददारी करता है, के बीच का सम्बन्ध कहा जा सकता है I इसमें निर्माता और सरकार एवं अन्य थोक उपभोक्ताओं जैसे संस्थागत खरीददारों के बीच का प्रत्यक्ष सम्बन्ध शामिल नहीं है। खुदरा बिक्रेता उत्पादक और वितरण श्रृंखला के साथ व्यक्तिगत उपभोक्ता को जोड़ने वाली अंतिम कड़ी होती है। खुदरा विक्रेता व्यक्तिगत उपभोक्ता को लाभ के मार्जिन पर माल बेचने का काम करता है। खुदरा उद्योग के प्रकार:- • संगठित खुदरा बिक्री (Organised Retailing) का अर्थ होता है सभी व्यापारिक गतिविधियां लाइसेंसधारी खुदरा विक्रेताओं द्वारा की जाएंगी अर्थात वैसे विक्रेता जो बिक्री कर, आयकर आदि के लिए पंजीकृत हैं। इसमें कॉरपोरेट समर्थित हाइपरमार्केट और रीटेल चेन शामिल हैं। इसमें निजी स्वामित्व वाले बड़े खुदरा व्यापारी भी आते हैं। • असंगठित खुदरा बिक्री (Unorganised retailing):- यह कम लागत वाली खुदरा बिक्री के परंपरागत प्रारूप को बताता है। उदाहरण के ...