पतंजलि वेलनेस सेंटर हरिद्वार

  1. Patanjali Niramayam
  2. स्वामी रामदेव महाराज ने पतंजलि वैलनेस सेंटर,हरिद्वार में कराया सामान्य योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास
  3. पतंजलि वैलनेस क्या है इलाज के लिए बुकिंग प्रक्रिया 2023
  4. Patanjali Wellness Center inaugurated


Download: पतंजलि वेलनेस सेंटर हरिद्वार
Size: 75.51 MB

Patanjali Niramayam

पुरानी कब्ज़, एसिडिटी, कोलाईटिस, थाईराईड, चर्म रोग, हड्डियों के रोग, बीपी, इनफर्टिलिटी, डाईबिटीज, हृदय रोग, डिप्रेशन, माईग्रेन, अर्थराइटिस, अस्थमा, कैंसर एवं अन्य पुराने रोगों के पीड़ितों के लिए पतंजलि निरामयम (Patanjali Niramayam), पतंजलि योगग्राम और पतंजलि वेलनेस एक वरदान है. उपरोक्त बीमारियों का पश्चिमी चिकित्सा प्रणाली में कोई स्थायी इलाज नहीं है. प्राकृतिक चिकित्सा ही इन रोगों का एक मात्र स्थायी इलाज है. इन रोगों के इलाज के लिए लोग प्राकृतिक चिकित्सा लेने के लिए तो तैयार हैं, लेकिन अच्छी श्रेणी के रहन-सहन और खाने-पीने की व्यवस्था न हो पाने के कारण लोग प्राकृतिक चिकित्सा की और कदम नहीं बढ़ा पाते. ऐसे में पतंजलि पंचकर्म सेंटर niramayam पर रहने और खाने की सुविधायों के साथ ये सारी चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध हैं. लोग इसे आम भाषा में patanjali nature cure haridwar भी कहते हैं. यह patanjali wellness centre के साथ ही है. Table of Contents • • • • • • पतंजलि निरामयम व पतंजलि पंचकर्म सेंटर में उपलब्ध इलाज व सुविधाएँ | Facility and treatment available at Patanjali Niramayam पतंजलि निरामयम Patanjali Niramayam प्रकृति की गोद में बसा 7 स्टार प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र Naturopathy Center है. पतंजलि निरामयम को पतंजलि योगग्राम में स्वामी रामदेव के संरक्षण और श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण के निर्देशन में तैयार किया गया है. पतंजलि निरामयम एक ओर राजाजी नेशनल पार्क दूसरी तरफ बरसाती नदी से घिरा है. यहाँ पर पुरानी कब्ज़, एसिडिटी, कोलाईटिस, थाईराईड, चर्म रोग, हड्डियों के रोग, बीपी, इनफर्टिलिटी, डाईबिटीज, हृदय रोग, डिप्रेशन, माईग्रेन, अर्थराइटिस, अस्थमा, कैंसर एवं अन्य पुराने रोगों का स्थायी इलाज होता है...

स्वामी रामदेव महाराज ने पतंजलि वैलनेस सेंटर,हरिद्वार में कराया सामान्य योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास

पतंजलि योग का पर्याय,पूरा देश और विश्व योमगय बने यही हमारा संकल्प:-स्वामी रामदेव योग पूरी दुनिया में पहुंचता हैं तो यह भारत और भारतीयता के लिए सबसे गौरवशाली क्षण:-आचार्य बालकृष्ण लोग घरों से बाहर निकलें और एकसाथ,एकरूपता से योग करें:-स्वामी रामदेव योग कोई पूजा-पाठ नहीं,हमारे पूर्वजों की विद्या हैं:-स्वामी जी महाराज हम सबको योग जरूर करना हैं जिससे पूरे विश्व में यह संदेश जाए कि जहां से योग विद्या का प्रादुर्भाव हुआ हैं,उस देश का प्रत्येक व्यक्ति योग करता हैं और योग के लिए समर्पित हैं:-आचार्य बालकृष्ण राष्ट्रीय/हरिद्वार,20 जून 8 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 को सफल बनाने के उद्देश्य से आज पूज्य योगऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज व पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने हरिद्वार स्थित पतंजलि वैलनेस सेंटर,पतंजलि योगपीठ-।। में योग प्रोटोकोल का पूर्वाभ्यास (रिहर्सल) कराया।इस अवसर पर स्वामी जी महाराज ने कहा कि पतंजलि योग का पर्याय हैं,पूरा देश और विश्व योगमय बने,यही हमारा संकल्प हैं।उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वें वर्ष में आजादी के अमृत महोत्सव तथा 8 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 75 आइकोनिक स्थानों पर,500 जिलों की 5000 तहसीलों में और लाखों गावों में करीब 25 करोड़ लोग एकसाथ, एकरूपता से योग कर एकजुटता का संदेश देंगे। उन्होंने कहा कि योग कोई पूजा-पाठ नहीं,हमारे पूर्वजों की विद्या हैं और इससे शारीरिक,मानसिक,धार्मिक, आध्यात्मिक,सांस्कृतिक जो भी मांगें है,भूख हैं,अभिप्सा हैं वो पूरी होती हैं,जिससे हम बी.पी.,शूगर,थायराइड,अर्थराइटिस,अस्थमा आदि दुसाध्य रोगों को नियंत्रित व क्योर कर सकते हैं।इतना ही नहीं सब व्याधियों से मुक्त होकर,व्याधियों की समाप्ति कर समाधि की प्राप्ति कर सकते हैं।उन्होंने बत...

पतंजलि वैलनेस क्या है इलाज के लिए बुकिंग प्रक्रिया 2023

क्योंकि हमारे बहुत से पाठकों ने वैलनेस शब्द का अर्थ पूछा है और साथ ही पतंजलि वैलनेस के बारे में जानने के लिए जिज्ञासा प्रकट की है। बहुत से लोग लेकिन बहुत से लोगों को पतंजलि वैलनेस में इलाज करवाने के लिए बुकिंग प्रक्रिया नहीं पता है, लेकिन इस पोस्ट को पढ़कर वो वैलनेस या निरामयम में अपना रजिस्ट्रेशन करके इलाज करवा पाएंगे। पतंजलि वैलनेस एक हेल्थ क्रांति के रूप में उभरा है ये एक भारत में बहुत बड़ा आयुर्वेदिक एवं थैरेपी चिकित्सालय है। पतंजलि वैलनेस में आयुर्वेदिक एवं नेचुरोपैथी के द्वारा बड़े से बड़े रोगों का सफल इलाज किया जाता है। पतंजलि वैलनेस में एक साथ जीवन पद्धति, चिकित्सा पद्धति, साधना पद्धति एवं रोगों से मुक्ति का मार्ग मिलता है। पतंजलि वैलनेस एवं निरामयम एक ऐसा चिकित्सा केंद्र है जहां पर बड़े बड़े रोगों का इलाज अंग्रेजी दवाओं से नहीं हो पाता है उन रोगों का इलाज वैलनेस एवं निरामयम में आयुर्वेद के द्वारा सफलतापूर्वक होता है। जहां पर आप तन से स्वस्थ होते हैं और साथ ही मानसिक रूप से भी आप आरोग्य का अनुभव करते हैं एवं आत्मिक और बौद्धिक रूप से भी आप अपने आप को पूरी तरह से सक्षम पाते हैं और ये सभी चीजें आयुर्वेद एवं योग के द्वारा होती है तो इसी का नाम है पतंजलि वैलनेस। हम अपने ऋषि मुनियों के द्वारा बताया गया आयुर्वेद चिकित्सा के माध्यम से स्वस्थ होते हैं और आगे चलकर कोई बीमारी ना हो इसके लिए आयुर्वेद को अपनाते हैं तो इसी का नाम है पतंजलि वैलनेस। पतंजलि वैलनेस एवं निरामयम में छोटा से लेकर बड़ा से बड़ा रोगों का सफलतापूर्वक इलाज आयुर्वेद एवं थैरेपी के द्वारा हो रहा है। ये भी पढ़ें: पतंजलि वैलनेस में किस तरह का चिकित्सा होता है। पतंजलि वैलनेस में कई तरह से चिकित्सा किया जाता है जै...

Patanjali Wellness Center inaugurated

बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि वेलनेस पतंजलि योगपीठ-2 का नया अवतरण है। यह दुनिया का सबसे बड़ा वेलनेस सेंटर है। उन्होंने कहा कि हमने पतंजलि वेलनेस की इंटिग्रेटेड पैथी के रूप में एक बहुत बड़ा अनुष्ठान प्रारंभ किया है। हमारा उद्देश्य है कि संसार के सभी लोग स्वस्थ हों, निरोगी हों तथा योग, यज्ञ, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा अर्थात हमारी मूल प्रकृति और मूल संस्कृति से जुड़कर अपनी सारी विकृतियों से मुक्ति पा सकें। यह एक ऐसी जीवन पद्धति है जिससे पूरा संसार पुनः उपकृत होगा और दोबारा अपने मूल, अपनी निजता और अपने स्वरूप से जुड़ेगा। बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोना के बाद लोगों के मस्तिष्क पर बहुत प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। साथ ही अनेक साध्य-असाध्य रोगों ने मानवता को जकड़ लिया है। इन सभी रोगों का उपचार योग, यज्ञ, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा की संयुक्त इंटिग्रेटेड पैथी में ही संभव है। बाबा ने कहा कि पतंजलि वेलनेस में योग व यज्ञ चिकित्सा के साथ-साथ पंचकर्म से रोगों का निदान किया जाता है। इस दौरान पतंजलि विवि की कुलानुशासिका साध्वी आचार्या देवप्रिया, क्रय समिति अध्यक्ष अंशुल, संप्रेषण विभागाध्यक्षा पारूल, मुख्य महाप्रबंधक ललित मोहन, मुख्य केंद्रीय प्रभारीगण-पतंजलि योग समिति परमार्थ देव, राकेश, डॉ. जयदीप आर्य, अजय आर्य, स्वामी तीर्थदेव तथा विभिन्न राज्यों के राज्य प्रभारी उपस्थित रहे। पतंजलि वेलनेस सेंटर में सात ब्लाक पतंजलि वेलनेस सेंटर में 7 ब्लॉक हैं, जिसमें 1 ब्लॉक महिलाओं के लिए थैरेपी सेंटर के रूप में संचालित है। इसके अतिरिक्त 6 ब्लॉक में लगभग 800 कक्ष हैं जिनमें लगभग 1800 रोगियों के लिए चिकित्सा व्यवस्था है। पुरुषों के लिए अलग थैरेपी सेंटर की व्यवस्था है।