पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  1. 'पठान' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 8
  2. Pathaan Box Office Collection Day 1: पठान ने रचा इतिहास, KGF 2 को चटाई धूल, बनी इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर
  3. Pathaan Box Office Collection Day 25 After Friday Small Collection Shah Rukh Khan Film Jump On The 25th Day Earned 3 4 Crore


Download: पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Size: 45.79 MB

'पठान' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 8

3 वर्ल्डवाइड 700 करोड़ कमाने की ओर पठान:- शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी पठान के 8वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। पठान का जोरदार कलेक्शन जारी है। पठान का 8वें दिन का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 18 करोड़ रुपये हो सकता है। लगातार 8 दिन से फिल्म नॉनस्टॉप कलेक्शन कर रही है। पठान ने 8 दिनों में वर्ल्डवाइड मार्केट में 634 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है। Pathaan Box Office Collection ‘ पठान’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 8 – Pathaan Box Office Collection Day 8 बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की बरसात कर दी है। लगातार 8 दिन से फिल्म नॉनस्टॉप कलेक्शन कर रही है। शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी पठान के 8वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, पठान ने बुधवार को भी डबल डिजिट में कमाई कर इतिहास रचा है। ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 8:- पठान का 8वें दिन का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 18 करोड़ रुपये हो सकता है। पठान के हिंदी वर्जन (Hindi version) ने बुधवार (पहले दिन) को 55 करोड़, गुरुवार को 68 करोड़, शुक्रवार को 38 करोड़, शनिवार को 51.50 करोड़, रविवार को 58.50 करोड़, सोमवार को 25.50 करोड़, मंगलवार को 22 करोड़ कमाए। अब बुधवार को भी मूवी का कलेक्शन जारी है। शाहरुख-दीपिका स्टारर मूवी का 8 दिनों का इंडिया कलेक्शन 348.25 करोड़ हो गया है। वर्ल्डवाइड 700 करोड़ कमाने की ओर पठान:- इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनने के बाद पठान ने अपनी पहले हफ्ते की कमाई से भी रिकॉर्ड तोड़ा है। पठान वर्ल्डवाइड 634 का ग्रॉस कलेक्शन कर पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। पठान की सफलता का परचम हर दिन लहरा रहा है। किंग खान की म...

Pathaan Box Office Collection Day 1: पठान ने रचा इतिहास, KGF 2 को चटाई धूल, बनी इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर

Pathaan Box Office Collection Day 1: पठान आ चुका है...और ऐसा आया कि बॉक्स ऑफिस पर तहलका मच गया. पठान का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. हर जगह सिर्फ पठान...पठान...पठान की ही गूंज है. पठान के आने का जश्न कहीं लोगों ने थियेटर में डांस करके मनाया तो कहीं पटाखे फोड़कर. पठान की धमाकेदार एंट्री से सिनेमाघरों में रौनक लौट आई है. पठान की रिलीज के बाद थियेटर्स के बाहर जश्न मनाया गया. नजारा किसी त्योहार से कम नहीं था. बॉक्स ऑफिस पर पठान रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट Ramesh Bala के मुताबिक, पठान ने पहले दिन 54 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ शाहरुख खान की अब तक की सबसे बड़ी नॉन-हॉलीडे ओपनर फिल्म बन गई है. पठान ने KGF: Chapter 2 को भी धूल चटा दी है. A new All-time record.. 🔥 Early estimates.. — Ramesh Bala (@rameshlaus) पठान ने KGF को पछाड़ा इंडियन सिनेमा के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन KGF: Chapter 2 के नाम था. केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. यश की इस फिल्म ने ओपनिंग डे कलेक्शन से सभी हिंदी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. KGF चैप्टर 2 के बाद बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग कलेक्शन फिल्म वॉर थी. वॉर ने पहले दिन 53.35 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ था. लेकिन पठान ने इंडियन सिनेमा की इन बड़ी फिल्मों को पहले दिन की कमाई में धूल चटा दी है. पहले दिन 54 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करके पठान ने अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनकर इतिहास रच दिया है. ये हैं बॉलीवुड की टॉप ओपनिंग फिल्में, कौन सी फिल्म ने पहले दिन की कितनी कमाई? 1. वॉर- 53.35 करोड़ रुपये 2. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान- 52.25 करोड़ रुपये 3. हैप्पी न्यू ईयर- 44.97 करोड़ रुप...

Pathaan Box Office Collection Day 25 After Friday Small Collection Shah Rukh Khan Film Jump On The 25th Day Earned 3 4 Crore

नई दिल्ली: पठान का जलवा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के चार हफ्ते बाद भी कायम दिख रहा है. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर थ्रिलर एक्शन की कमाई में गिरावट के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाती हुई दिख रही है. दरअसल, वीकेंड पर एक बार फिर पठान ने रफ्तार पकड़ ली है. इसी के चलते एंट-मैन 3 और शहजादा के रिलीज होने के बाद भी शनिवार यानी रिलीज के 25वें दिन भी फिल्म की कमाई का आंकड़ा जारी है. चार साल बाद शाहरुख खान ने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. वहीं अपने एब्स और एक्शन से उन्होंने फैंस को फिल्म देखने के लिए मजबूर कर दिया है, जिसके चलते वर्ल्ड वाइड फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने की दौड़ में है. जबकि भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. Week 1: 364.15 cr (351 cr in Hindi) Week 2: 94.75 cr Nett (91.5 cr Nett Hindi) Week 3: 46.85 cr Nett (46.65 cr Nett Hindi) 4th Week Day 25: 3.45 cr Nett [0.10 cr] Total Domestic Nett 493.70 cr Nett only Hindi 511.55 cr (17.85 cr Nett south languages) 25वें दिन की कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती रुझानों के अनुसार, पठान ने वीकेंड यानी शनिवार को 3.50-4 करोड़ की कमाई की है, जो कि शुक्रवार की तुलना में बड़ा आंकड़ा है. वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब कुल 511.60-512.10 करोड़ की कमाई हो गई है. पता हो कि यशराज फिल्मस ने वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को पठान की टिकट मात्र 200 रुपये की कर दी है, जिसके चलते रविवार को भी आंकड़ा बढ़ने के आसार हैं. (1+1 free) (₹ 200 Flat) बता दें, शाहरुख खान की पठान के अलावा कार्तिक आर्यन की शहजादा ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई शुरु कर दी है. पहले दिन के मुकाबले फिल्म की कमाई में छलांग देखने को मिली ह...