पटना मौसम आज प्रति घंटा

  1. मौसम में बीकानेर
  2. Bihar Weather today 12 May Sweating heat heat wave expected in 13 districts Relief for two days from tomorrow
  3. CYCLONE BIPARJOY Updates IMD Warned Biparjoy Will Gradually Intensify During The Next 48 Hours
  4. उत्तर बिहार में बदला मौसम, दक्षिण बिहार में नहीं मिलेगी कोई राहत, जानें किन जिलों में कितनी हुई बारिश?
  5. bihar monsoon and weather update rain from today Meteorological Department issued alert in patna
  6. The maximum temperature of most of the districts of the state including the capital has come down


Download: पटना मौसम आज प्रति घंटा
Size: 71.45 MB

मौसम में बीकानेर

• हिन्दी • Afrikaans • Azərbaycanca • Bahasa Indonesia • Dansk • Deutsch • Eesti • English • Español • Filipino • Française • Hrvatski • Italiano • Latviešu • Lietuvių • Magyar • Melayu • Nederlands • Norsk bokmål • Oʻzbekcha • Polski • Português • Română • Shqip • Slovenčina • Slovenščina • Suomi • Svenska • Tiếng Việt • Türkçe • Čeština • Ελληνικά • Беларуская • Български • Кыргызча • Македонски • Монгол • Русский • Српски • Тоҷикӣ • Українська • Қазақша • Հայերեն • עברית • اردو • العربية • فارسی • मराठी • বাংলা • ગુજરાતી • தமிழ் • తెలుగు • ಕನ್ನಡ • മലയാളം • සිංහල • ไทย • ქართული • 中國 • 日本語 • 한국어 • मौसम और मौसम की स्थिति पर शुक्रवार 16 जून बीकानेर में • मौसम और मौसम की स्थिति पर शनिवार 17 जून बीकानेर में • मौसम और मौसम की स्थिति पर रविवार 18 जून बीकानेर में • मौसम और मौसम की स्थिति पर सोमवार 19 जून बीकानेर में • मौसम और मौसम की स्थिति पर मंगलवार 20 जून बीकानेर में • मौसम और मौसम की स्थिति पर बुधवार 21 जून बीकानेर में • मौसम और मौसम की स्थिति पर बृहस्पतिवार 22 जून बीकानेर में • मौसम और मौसम की स्थिति पर शुक्रवार 23 जून बीकानेर में • मौसम और मौसम की स्थिति पर शनिवार 24 जून बीकानेर में • मौसम और मौसम की स्थिति पर रविवार 25 जून बीकानेर में • मौसम और मौसम की स्थिति पर सोमवार 26 जून बीकानेर में 8 से 10 के एक यूवी इंडेक्स रीडिंग का मतलब असुरक्षित सूर्य के संपर्क से नुकसान का बहुत अधिक जोखिम है। अतिरिक्त सावधानी बरतें क्योंकि असुरक्षित त्वचा और आँखें क्षतिग्रस्त हो जाएंगी और जल्दी जल सकती हैं। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच धूप का जोखिम कम से कम करें। यदि बाहर की तरफ, छाया की तल...

Bihar Weather today 12 May Sweating heat heat wave expected in 13 districts Relief for two days from tomorrow

बिहार में गर्मी के तेवर फिर से तल्ख हो गए हैं। कई दिनों से कड़ी धूप और हाई टेंपरेचर पसीने छुड़ा रहा है। राज्य के 13 जिलों में आज सीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, कल से 2 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है। मौसम विभाग ने बिना काम लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। कहा गया है कि आवश्यकता पढ़ने पर बाहर निकलें तो पूरी तैयारी के साथ कर लें। 10 मई से एक बार फिर बिहार में परेशान करने वाली में गर्मी पड़ रही है। लोगों के पसीने फूट रहे हैं। मौसम विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर राजस्थान से झारखंड तक भू सतह से 3 किलोमीटर ऊपर साइक्लोन सर्किल का असर है। इसके साथ पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार तक गर्म हवा आ रही है। इसकी वजह से आज शुक्रवार को 13 जिलों में हीटवेव का असर दिखेगा। पटना मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर समेत 13 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि पश्चिम बंगाल में बारिश की वजह से खाड़ी की ओर से आने वाली ठंडी हवाओं का प्रभाव दिखेगा। इस प्रभाव से कल से 2 दिनों तक मौसम में कुछ सुधार की उम्मीद है। गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। लेकिन कहा गया है कि 15 मई के बाद फिर गर्मी बढ़ सकती है। गुरुवार को राज्य भर में धूप बहुत तेज रही। इसके साथ ही 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गर्म हवा भी चली। पटना समेत लगभग पूरे बिहार में गर्म हवा के थपेड़ों से लोग परेशान रहे। राज्यभर में गुरुवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान शेखपुरा में 42.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पटना के अधिकतम तापमान में लगातार दूसरे दिन कमी आई है। यहां 0.6 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। भागलपुर और बांका में हीट वेव की स्थिति रही। ...

CYCLONE BIPARJOY Updates IMD Warned Biparjoy Will Gradually Intensify During The Next 48 Hours

नई दिल्‍ली: चक्रवाती तूफान 'बिपारजॉय' तेजी से गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है. बिपारजॉय पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर पिछले 6 घंटों के दौरान 5 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर की ओर बढ़ते हुए आज 8 जून 2023 को भारतीय समयानुसार 5 बजकर 30 मिनट पर गोवा से लगभग 860 किमी पश्चिम-दक्षिणपश्चिम में, मुंबई से 910 किमी दक्षिण-पश्चिम में, पोरबंदर से 940 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में और कराची से 1230 किमी दक्षिण में स्थित था. बिपारजॉय अगले 48 घंटों के दौरान धीरे-धीरे और तीव्र होगा और अगले 3 दिनों के दौरान लगभग उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है. इस दौरान 118 किमी प्रति घंटे से लेकर 166 किमी प्रति घंटे तक की गति से हवा चलने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार सुबह कहा कि केरल में दो दिन के भीतर मानसून शुरू होने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं. मौसम विभाग के अनुसार, इसके उत्तर की ओर बढ़ने और एक बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने के आसार हैं. इसके बाद अगले तीन दिन में यह उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा. हालांकि, आईएमडी ने अभी तक भारत, ओमान, ईरान और पाकिस्तान सहित अरब सागर से सटे देशों पर इसके किसी बड़े प्रभाव को लेकर कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में चक्रवाती तूफान तीव्र हो रहे हैं और जलवायु परिवर्तन के कारण ये लंबे समय तक काफी सक्रिय बने रह सकते हैं. एक अध्ययन के अनुसार, अरब सागर में चक्रवाती तूफानों की तीव्रता मानसून के बाद के मौसम में करीब 20 प्रतिशत और मानसून से पहले की अवधि में 40 प्रतिशत बढ़ी है.

उत्तर बिहार में बदला मौसम, दक्षिण बिहार में नहीं मिलेगी कोई राहत, जानें किन जिलों में कितनी हुई बारिश?

पटना: पूरे बिहार में तापमान में बढ़ोतरी और भीषण गर्मी से अब थोड़ी राहत मिली है. उत्तर बिहार के कई जिलों में तापमान में कमी के साथ हल्की और मध्यम स्तर की वर्षा की शुरुआत हो चुकी है. आज यानी मंगलवार को उत्तर-पूर्व भाग के 7 जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिले में हल्की बर्षा या बिजली चमकने की संभावना है. एक दो स्थानों पर तेज हवा चलने की उम्मीद है. उत्तर बिहार के अन्य जिलों में अगले 3 से 4 दिनों तक कहीं-कहीं हल्की और मध्यम स्तर की वर्षा और तेज हवा के साथ तापमान में कमी रहेगी. उत्तर बिहार के 19 जिलों में तापमान में विशेष वृद्धि की संभावना नहीं है. वहीं दक्षिण बिहार में भीषण गर्मी से अभी राहत नहीं मिलेगी. बिहार के दक्षिणी इलाके में दक्षिण- पूर्व, दक्षिण -पश्चिम और दक्षिण -मध्य भाग के कुल 19 जिलों भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, बक्सर,भोजपुर, अरवल, गयाजहानाबाद, पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, खगरिया, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई जिले में कहीं भी वर्षा का कोई पूर्वानुमान नहीं है. आगामी 4 दिनों तक इन जिलों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. साथ ही इन जिलों में तापमान में भी दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी और भीषण गर्मी से लोगों को परेशानी हो सकती है. वहीं बीते सोमवार को राज्य के उत्तरी भाग के 6 जिलों में हल्की और मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई. इनमें सबसे अधिक वर्षा सुपौल जिले के राघोपुर में 42.2 मिलीमीटर दर्ज की गई, तो मधेपुरा के मुरलीगंज में 38.2, सहरसा में 35 मिलीमीटर, अररिया के रानीगंज में 31.6 मिलीमीटर, दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान में 26.5 मिलीमीटर, मधुबनी के पंडोल में 23.4 मिलीमीटर बर्षा दर्ज किया गया. इन जिलों के अनेक स्थानों पर भी ह...

bihar monsoon and weather update rain from today Meteorological Department issued alert in patna

पटना. पटना में मानसून की दस्तक देने के साथ ही मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार आज सुबह 8:45 बजे से हल्की से मध्यम बारिश होगी और इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश के दौरान हल्की व्रजपात की भी संभावना जताई है. मौसम विभाग ने लोगों से सचेत रहने की अपील की है. मौसम की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश में शनिवार शाम तक मानसून पहुंचने की संभावना है. पूर्णिया के रास्ते राज्य में मानसून प्रवेश करेगा. अनुमान है कि कुछ जगहों पर भारी तो कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. बिहार में भी TET की वैधता आजीवन, इन कैंडिडेट्स को मिलेगा फायदा मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले तीन दिनों तक पूरे बिहार में बारिश होने की संभावना है. बीते 5-6 सालों में पहली बार मानसून तय समय से पहले दस्तक दे सकता है. बता दें कि 3 जून को मानसून केरल की तट से टकराया था और लगभग 8 दिन बाद बिहार पहुंचने की संभावना है. अदरक, हल्दी और अनारदाना से बनी दवा देगी कोरोना को मात, ICMR से मिलेगी मंजूरी मौसम विभाग ने मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केन्द्र पटना ने राज्य में 15 जून तक येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा बिहार में मानसून को देखते हुए आपदा विभाग ने भी राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है.

The maximum temperature of most of the districts of the state including the capital has come down

चक्रवातीय परिसंचरण के कारण आज भी कई जिलों में होगी बारिश पटना। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों के अधिकतम तापमान में गुरुवार को गिरावट दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश के एकमात्र जिला पूर्णिया के अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। राज्य के 7 जिलों के 16 जगहों पर गुरुवार को भारी और मध्यम स्तर की बारिश हुई। इस दौरान झमाझम बारिश बांका जिला के बोसी में 102.6 मिलीमीटर हुआ। इसके साथ ही प्रदेश के उत्तर-पश्चिम व दक्षिण-पूर्व भागों के कुछ स्थानों पर और उत्तर-मध्य भागों के अनेकों स्थानों पर तथा उत्तर-पूर्व भागो के अधिकांश स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। वहीं प्रदेश का सबसे गर्म जिला लगातार दूसरे दिन औरंगाबाद रहा। यहां का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना के अधिकतम तापमान में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को 1.3 डिग्री सेल्सियस का गिरावट दर्ज किया गया। पटना के अधिकतम तापमान में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज किया गया है। पटना का अधिकतम तापमान गुरुवार को 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के औरंगाबाद और डेहरी का अधिकतम तापमान गुरुवार को 40 डिग्री सेल्सियस के पार गया। चक्रवातीय परिसंचरण के कारण आज भी कई जिलों में होगी बारिश मौसम विश्लेषण के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर औसत समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है। जिसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी तथा उत्तर-पूर्व एवं दक्षिण-पूर्व भागों के एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन, बिजली चमकने और तेज हवा की झोंके के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के साथ हल्के से मध्यम स्...