पुंगनूर गाय की कीमत

  1. 14 साल की मेहनत से तैयार हुई ढाई फिट की अनोखी पुंगनूर गाय, एक बार में देती है इतना लीटर दूध – Newzmenia
  2. ये ढाई फीट की गाय देती है तीन लीटर दूध, 14 साल की मेहनत से तैयार हुई अनोखी 'ब्रीड'


Download: पुंगनूर गाय की कीमत
Size: 37.26 MB

14 साल की मेहनत से तैयार हुई ढाई फिट की अनोखी पुंगनूर गाय, एक बार में देती है इतना लीटर दूध – Newzmenia

पुंगनूर गाय : अपने 14 साल के अथक परिश्रम और रिसर्च से आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के एक वैद्य, डॉक्टर राजू ने गाय की ब्रीडिंग द्वारा नस्ल सुधार में बहुत बड़ी सफलता पाई है। उन्होंने गाय की एक नई नस्ल बनाई है इसका नाम रखा है मिनिएचर पुंगनूर। यह गाय केवल ढाई फीट लंबी है और 3 लीटर तक दूध देती है। चलिए जानते हैं उनकी पूरी यात्रा के बारे में: कैसे अलग है ये नई नस्ल की पुंगनूर गाय गायों में जो पुंगनूर नस्ल होती है उसे सबसे छोटी गाय में से एक का दर्जा पहले से ही प्राप्त है। पुंगनूर गाय की लंबाई 3 फीट से लेकर 5 फीट तक होती है। डॉक्टर कृष्णम राजू आयुर्वेद के बहुत अच्छे जानकार हैं और उन्होंने नस्ल सुधार करके एक नई तरह की गाय बनाई है और इस नस्ल का नाम उन्होंने रखा है मिनिएचर पुंगनूर। मिनिएचर पुंगनूर केवल ढाई फीट की गाय है जिसे डॉ राजू द्वारा 2019 में विकसित किया गया था। डॉक्टर राजू कई वर्षों से गौशाला चला रहे हैं । उनकी गौशाला का नाम है नाड़ीपति गौशाला। उनकी गौशाला में कई पुंगनूर गाय हैं जिन पर उन्होंने खुद ही प्रयोग किए हैं। वैदिक काल से जुड़ी हैं पुंगनूर गाय की जड़ें एक इंटरव्यू में बात करते हुए डॉक्टर कृष्णम राजू ने बताया की पुंगनूर गाय जब जन्म लेती है तो उसकी लंबाई 16 इंच से 22 इंच तक होती है। वही एक मिनिएचर पुंगनूर गाय का जब जन्म होता है तो उसकी लंबाई 7 इंच से 12 इंच के बीच होती है। आगे बात करते हुए डॉक्टर राजू ने बताया की असली पुंगनूर का संबंध वैदिक काल से है। ऋषि विश्वामित्र और वशिष्ठ के पास भी पुंगनूर गाय थीं। वैदिक काल में पुंगनूर गाय की ऊंचाई लगभग ढाई फीट ही हुआ करती थी लेकिन जलवायु परिवर्तन के साथ यह लंबाई बढ़ती चली गई। वैदिक काल में मिलने वाली पुंगनूर गाय को ब्रह्म ब्रीड भी क...

ये ढाई फीट की गाय देती है तीन लीटर दूध, 14 साल की मेहनत से तैयार हुई अनोखी 'ब्रीड'

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में एक वैद्य ने 14 साल के अथक परिश्रम के बाद पुंगनूर गाय में नस्ल सुधार किया है. पुंगनूर को सबसे छोटी गाय का दर्ज प्राप्त है. इस वैद्य ने नस्ल सुधार के बाद ढाई फीट की पुंगनूर गाय विकसित की है. इस गाय का नाम उन्होंने मिनिएचर पुंगनूर रखा है. वैसे पुंगनूर की सामान्य ऊंचाई तीन से पांच फीट के बीच होती है. जबकि मिनिएचर पुंगनूर की ऊंचाई ढाई फीट तक है. नस्ल सुधार के बाद तैयार इस ब्रीड को विकसित करने वाले वैद्य का नाम है डॉ. कृष्णम राजू. डॉ. राजू गौशाला चलाते हैं और इस गौशाला का नाम नाड़ीपति गोशाला है. 'किसान तक' से एक बातचीत में डॉ. राजू कहते हैं, पुंगनूर जब पैदा होती है तो उसकी हाईट 16 इंच से 22 इंच तक होती है. लेकिन मिनिएचर पुंगनूर की ऊंचाई 7 इंच से 12 इंच तक होती है. पुंगनूर 112 साल पुरानी ब्रीड है जबकि मिनिएचर पुंगनूर को 2019 में विकसित किया गया है. डॉ. राजू के मुताबिक, असली पुंगनूर वैदिक काल में वशिष्ट और विश्वामित्र ऋषि के समय में हुआ करती थी. लेकिन जैसे-जैसे जलवायु परिवर्तन हुआ, स्थान बदला, वैसे-वैसे पुंगनूर की ऊंचाई बढ़ती गई. पहले पुंगनूर की ऊंचाई ढाई से तीन फीट होती थी जिसे ब्रह्मा ब्रीड कहते थे. डॉ. राजू बताते हैं कि अभी पूरे देश में गायों की केवल 32 नस्ल बच गई है, जबकि प्राचीन काल में 302 के आसपास नस्ल की गायें हुआ करती थीं. डॉ. राजू ने पुंगनूर की ऊंचाई कम करने में कैसे सफलता पाई? इसके बारे में वे कहते हैं. ये भी पढ़ें: पुंगनूर की हाईट अभी तीन से पांच फीट होती है, लेकिन डॉ. राजू ने इसे घटाकर दो-ढाई फीट तक किया है. इसके बारे में वे बताते हैं, आंध्र प्रदेश के लाइवस्टॉक रिसर्च स्टेशन, पलमानेर से पुंगनूर सांड का वीर्य लिया. यह वीर्य उस सांड का लिया ...