राजस्थान की जलवायु कैसी है

  1. राजस्थान की जलवायु (Climate of Rajasthan) » MYUPSC
  2. राजस्थान की जलवायु एवं वार्षिक वर्षा (Climate of Rajasthan in Hindi)
  3. 4 Rajasthan Ki Jalvayu । राजस्थान की जलवायु
  4. [Solved] राजस्थान की जलवायु कैसी है?


Download: राजस्थान की जलवायु कैसी है
Size: 60.79 MB

राजस्थान की जलवायु (Climate of Rajasthan) » MYUPSC

राजस्थान सामान्य अध्ययन:नोट्स एवं अभ्यास 1000+प्रश्नोत्तर General Studies of Rajasthan-All in One राजस्थान की जलवायु शुष्क से उपआर्द्र मानसूनी जलवायु है अरावली के पश्चिम में न्यून वर्षा, उच्च दैनिक एवं वार्षिक तापान्तर निम्न आर्द्रता तथा तीव्रहवाओं युक्त जलवायु है। दुसरी और अरावली के पुर्व में अर्द्रशुष्क एवं उपआर्द्र जलवायु है। जलवायु को प्रभावित करने वाले कारक – अक्षांशीय स्थिती, समुद्रतल से दुरी, समुद्र तल से ऊंचाई, अरावली पर्वत श्रेणियों कि स्थिति एवं दिशा आदि। राजस्थान की जलवायु कि प्रमुख विशेषताएं – – शुष्क एवं आर्द्र जलवायु कि प्रधानता – अपर्याप्त एंव अनिश्चित वर्षा – वर्षा का अनायस वितरण – अधिकांश वर्षा जुन से सितम्बर तक – वर्षा की परिर्वतनशीलता एवं न्यूनता के कारण सुखा एवं अकाल कि स्थिती अधिक होना। राजस्थान कर्क रेखा के उत्तर दिशा में स्थित है। अतः राज्य उपोष्ण कटिबंध में स्थित है। केवल डुंगरपुर और बांसवाड़ा जिले का कुछ हिस्सा उष्ण कटिबंध में स्थित है। अरावली पर्वत श्रेणीयों ने जलवायु कि दृष्टि से राजस्थान को दो भागों में विभक्त कर दिया है। अरावली पर्वत श्रेणीयां मानसुनी हवाओं के चलने कि दिशाओं के अनुरूप होने के कारण मार्ग में बाधक नहीं बन पाती अतः मानसुनी पवनें सीधी निकल जाति है और वर्षा नहीं करा पाती। इस प्रकार पश्चिमी क्षेत्र अरावली का दृष्टि छाया प्रदेश होने के कारण अल्प वर्षा प्राप्त करताह है। जब कर्क रेखा पर सुर्य सीधा चमकता है तो इसकी किरणें बांसवाड़ा पर सीधी व गंगानगर जिले पर तिरछी पड़ती है। राजस्थान का औसतन वार्षिक तापमान 37 डिग्री से 38 डिग्री सेंटीग्रेड है। राजस्थान को जलवायु की दृष्टि से पांच भागों में बांटा है। 1. शुष्क जलवायु प्रदेश (0-20 सेमी.) 2. अ...

राजस्थान की जलवायु एवं वार्षिक वर्षा (Climate of Rajasthan in Hindi)

राजस्थान की जलवायु एवं वार्षिक वर्षाGK : आज की इस पोस्ट में राजस्थान की जलवायु पर विस्तृत लेख लिखा गया है। Climate of Rajasthan - इसमें राजस्थान की जलवायु के प्रश्न सामान्य ज्ञान, राजस्थान की जलवायु PDF से सम्बंधित प्रश्न, राजस्थान में मावठ वर्षा, राजस्थान जलवायु सम्बंधित तथ्य आदि से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी शामिल की गयी है। आप सभी इसको पूरा जरूर पढ़ें:- राजस्थान की जलवायु एवं वार्षिक वर्षा जलवायु, ऋतु एवं मौसम में अंतर • जलवायु किसे कहते है ?– किसी भू भाग पर लंबी अवधि के दौरान विभिन्न समयों में विभिन्न वायुमंडलीय दशाओं की औसत अवस्था को उस भू भाग की जलवायु कहते हैं। जलवायुअक्षांश,सागरतल से ऊँचाई, समुद्र से दूरी, पवनो की दिशा, पर्वतीय दिशा, मिटटी का प्रकार,भौतिक प्रदेश, इत्यादि से प्रभावित रहती है। • मौसम किसे कहते है? - किसी भी स्थान की अल्पकालीन औसत वायुमंडलीय दशाओं में परिवर्तन को उस स्थान का मौसम कहते है। • ऋतु किसे कहते है? - किसी भी स्थान की तीन से चार महीने की वायुमंडलीय दशाओं में बदलाव की स्थिति उस स्थान की ऋतु कहलाती है। • जलवायु के निर्धारक घटक - तापक्रम, वायुदाब, आर्द्रता, वर्षा, वायु वेग, अक्षांश,सागरतल से ऊँचाई,समुद्र से दूरी, पवनो की दिशा, पर्वतीय दिशा, मिटटी का प्रकार,भौतिक प्रदेशआदि। • राजस्थान का अधिकांश भाग कर्क रेखा के उत्तर में उपोषण कटिबंध में स्थित है। केवल डूंगरपुर-बांसवाड़ा जिले का कुछ भाग ही उष्णकटिबंध के अंतर्गतआता है। • मौसम विभाग ने जलवायु को मुख्य रूप से तीन ऋतुओं में विभाजित कर रखा है - शीत ऋतु, ग्रीष्म ऋतु, वर्षा ऋतु। राजस्थान की जलवायु की विशेषताएं • वर्षा की अनिश्चितता। • वर्षा की अनियमितता। • खंड वर्षा - वर्षा का आसमान वितरण। दक्षिणी-पूर्...

4 Rajasthan Ki Jalvayu । राजस्थान की जलवायु

1.6 कोपेन के अनुसार राजस्थान की जलवायु वर्गीकरण क्या आप जानते है ? राजस्थान की जलवायु (Rajasthan Ki Jalvayu) कैसी है । राजस्थान की जलवायु (Rajasthan Ki Jalvayu) :- आज हम राजस्थान की जलवायु को समझते हुए, राजस्थान की जलवायु को पढ़ेगें । अधिकांश राजस्थान में उपोष्ण कटिबन्धीय जलवायु पाई जाती है । डुँगरपुर व बाँसवाड़ा में उष्णकटिधीय जलवायु पाई जाती है । राजस्थान की जलवायु को प्रभावित करने वाले कारक तापमान तथा वायु की दिशा है । वर्षा ऋतु, ग्रीष्म ऋतु और शीत ऋतु राजस्थान की जलवायु (Climate of Rajasthan अर्थात् Rajasthan Ki Jalvayu) आधार है । Rajasthan Ki Jalvayu में वर्षा ऋतु का योगदान • राजस्थान में वर्षा ऋतु का समय मध्य जून से सितम्बर माह तक होता है । • राजस्थान में औसत वर्षा 57.6 CM (58CM)) होती है । • राजस्थान को 50 से॰मी॰ वर्षा रेखा दो भागों में विभक्त करती है । • मरूस्थल को 25 से॰मी॰ वर्षा रेखा दो बराबर भागों में विभक्त करती है । • लगभग 90 प्रतिशत वर्षा गर्मियों में होती है । • राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा दक्षिण-पश्चिमी मानसून से होती है । • बंगाल की खाड़ी में आने वाला मानसून अरावली पर्वत माला के लम्बवत होने के कारण पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा करता है । • बंगाल की खाड़ी से आने वाले मानसून से सर्वाधिक वर्षा होती है । • बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी हवाओं को ‘पुरवाई’ कहा जाता है । • अरब सागर से आने वाला मानसून अरावली पर्वतमाला के समान्तर होने के कारण बिन बरसे ही आगे निकल जाता है और पश्चिम राजस्थान सुखा रह जाता है । • पश्चिमी राजस्थान में कम वर्षा होने का कारण अरावली की ‘वृष्टीछाया प्रदेश’ में आता है । • राजस्थान का दक्षिणी भाग बंगाल की खाड़ी तथा अरब सागर से आने वाल...

[Solved] राजस्थान की जलवायु कैसी है?

व्याख्या: • राजस्थान की उष्णकटिबंधीय रेगिस्तानी जलवायु है। • रेगिस्तानी इलाकों में, यह आम तौर पर गर्मियों में गर्म और शुष्क और सर्दियों के दौरान ठंडी होती है। • वर्षा की तीव्रता के आधार पर राज्य को मोटे तौर पर शुष्क, अर्ध-शुष्क और उप-आर्द्र क्षेत्रों में विभाजित किया जा सकता है। • भारत के पश्चिमी तट पर भारी वर्षा होती है, लेकिन पश्चिमी राजस्थान में प्रति वर्ष औसतन 60 सेमी से कम वर्षाहोती है। • पश्चिमी राजस्थान अर्थात् शुष्क क्षेत्रमें हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर, चुरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर, जोधपुर, पाली और जालोर जिले शामिल हैं। • पश्चिमी राजस्थान में पूरे वर्ष कम और अत्यधिक परिवर्तनशील वर्षा की विशेषता है, जो मानव और पशुधन दोनों आबादी के लिए एक अवास्य निवास की स्थिति पैदा करती है। इस प्रकार, राजस्थान की जलवायु उष्णकटिबंधीय रेगिस्तानी जलवायु है I