रामनिवास बाग

  1. राजस्थान दिवस समारोह : राम निवास बाग में रहेगा वाहनों का प्रवेश बंद, इस तरह से रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, entry of vehicles will remain closed in ram niwas bagh due to rajasthan diwas celebrations
  2. सेमिनार आज से
  3. जयपुर
  4. स्कॉर्पियो गाड़ी में रुमाल सूंघाकर किया बेहोश, रामनिवास बाग के गार्डन में फेंक कर भागे
  5. सेमिनार आज से
  6. जयपुर
  7. राजस्थान दिवस समारोह : राम निवास बाग में रहेगा वाहनों का प्रवेश बंद, इस तरह से रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, entry of vehicles will remain closed in ram niwas bagh due to rajasthan diwas celebrations
  8. स्कॉर्पियो गाड़ी में रुमाल सूंघाकर किया बेहोश, रामनिवास बाग के गार्डन में फेंक कर भागे


Download: रामनिवास बाग
Size: 9.38 MB

DCC

प्रताप सिंह खाचरियावास हाउस टैक्स माफ करना, हाउस टैक्स के बकाया 350 करोड़ रुपए माफ करना, घाट की गुनी टनल, जयपुर की कच्ची बस्तियों का नियमन और पट्टे देने, स्टेट ग्रांट में 4 रू. में पट्टे देना, जयपुर में मेट्रो ट्रेन, एलीवेटेड रोड, रामनिवास बाग पार्किंग, आधुनिक जयपुर में बनी सभी पुलिया कांग्रेस सरकार की देन है जयपुर की सफाई व्यवस्था को गति देकर घर-घर तक विकास योजनाओं को पहुंचाना कांग्रेस सरकार की जिम्मेदारी है | कोरोना संकट में राजस्थान के प्रत्येक घर में 6 करोड़ लोगों को फ्री गेहूं और दाल उपलब्ध कराना, हर घर में जरूरतमंद लोगों को सूखे राशन पहुंचाना, बुजुर्ग विकलांग और विधवा पेंशन 78 लाख परिवारों तक पहुंचाई गई है |

राजस्थान दिवस समारोह : राम निवास बाग में रहेगा वाहनों का प्रवेश बंद, इस तरह से रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, entry of vehicles will remain closed in ram niwas bagh due to rajasthan diwas celebrations

राजस्थान सरकार की ओर से आज अल्बर्ट हॉल के सामने राजस्थान दिवस समारोह (Rajasthan Diwas celebrations) का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है. अल्बर्ट हॉल के सामने होने वाले बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखते हुए रामनिवास बाग में वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर नया रोड मैप तैयार किया गया है. यहां जानिए कैसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था... जयपुर. 30 मार्च को राजस्थान सरकार की ओर से राजस्थान दिवस समारोह (Rajasthan Diwas celebrations) का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत राजधानी में अनेक स्थानों पर अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मुख्य कार्यक्रम शाम 7 बजे से लेकर रात 9:30 बजे तक अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित किया जाएगा, जिसमें 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है. अल्बर्ट हॉल के सामने होने वाले बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखते हुए रामनिवास बाग में वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर नया रोड मैप तैयार किया गया है. वहीं कार्यक्रम की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. शाम के वक्त आ सकती है परेशानी: एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हैदर अली जैदी का कहना है कि अल्बर्ट हॉल के सामने होने वाले राजस्थान दिवस के बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम के चलते शाम के वक्त जेएलएन मार्ग, टोंक रोड और परकोटे की तरफ जाने वाले रास्तों पर वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि यातायात का फ्लो लगातार बना रहे और लोगों को जाम की स्...

सेमिनार आज से

सेमिनार आज से ग्वालियर.कब- 24 फरवरी, सु. 10.30 बजे कहां- नागाजी इंस्टीट्यूट नागाजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में दो दिवसीय इंटनेशनल सेमिनार का इनॉग्रेशन मंगलवार को सुबह 10.30 बजे किया जाएगा। इसका विष्ाय "इनोवेटिव ट्रेंड्स इन इंजीनियरिंग एंड बेसिक साइंस" रखा गया है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में एमपीसीएसटी के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. एमसी गुप्ता एवं मुख्य वक्ता डॉ. कुलदीप सिंह उपस्थित रहेंगे।

जयपुर

• कृपया उपयुक्त स्थानों पर • व्याकरण संबंधित त्रुटियों को सुधारें। • विकिलिंक जोड़ें। उचित स्थानों पर शब्दों के दोनो ओर [[ और ]] डालकर अन्य लेखों की कड़ियाँ जोड़ें। ऐसे शब्दों की कड़ियाँ न जोड़ें जो अधिकतर पाठक जानते हों, जैसे आम व्यवसायों के नाम और रोज़मर्रा की वस्तुएँ। अधिक जानकारी के लिये • भूमिका बाँधें लेख की • भागों को व्यवस्थित रूप से लगाएँ। • यदि उपयुक्त हो तो लेख में • इस सब के पश्चात यह टैग हटाएँ। Ajamer देश जनसंख्या (2011) •कुल 30,46,163 वेबसाइट .jaipur .rajasthan .gov .in जयपुर शहर प्रकार सांस्कृतिक (ii)(iv)(vi) सन्दर्भ शिलालेखित इतिहास शिलालेख २०१९ (43 वां पिंक सिटी अथवा गुलाबी नगरी भी कहते है, इसको सबसे पहले स्टैनली रीड ने पिंक सिटी बोला था । जयपुर अपनी समृद्ध भवन निर्माण-परंपरा, सरस-संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। शहर चारों ओर से दीवारों और परकोटों से घिरा हुआ है, जिसमें प्रवेश के लिए सात दरवाजे हैं। जयपुर को आधुनिक शहरी योजनाकारों द्वारा सबसे नियोजित और व्यवस्थित शहरों में से गिना जाता है। देश के सबसे प्रतिभाशाली वास्तुकारों में इस शहर के वास्तुकार विद्याधर भट्टाचार्य का नाम सम्मान से लिया जाता है। ब्रिटिश शासन के दौरान इस पर कछवाहा समुदाय के राजपूत शासकों का शासन था। 19वीं सदी में इस शहर का विस्तार शुरु हुआ तब इसकी जनसंख्या 1,80,000 थी जो अब बढ़ कर 2001 के आंकड़ों के अनुसार 23,37,3119 और 2012 के बाद 30.7 लाख हो चुकी है। यहाँ के मुख्य उद्योगों में धातु, संगमरमर, वस्त्र-छपाई, हस्त-कला, रत्न व आभूषण का आयात-निर्यात तथा पर्यटन-उद्योग आदि शामिल हैं। जयपुर को भारत का पेरिस भी कहा जाता है। इस शहर के वास्तु के बारे में कहा जाता है कि शहर को सूत से न...

स्कॉर्पियो गाड़ी में रुमाल सूंघाकर किया बेहोश, रामनिवास बाग के गार्डन में फेंक कर भागे

जयपुर में फोर्टिस हॉस्पिटल के नर्सिंग अफसर से लूट का मामला सामने आया है। स्कॉर्पियो गाड़ी में रुमाल सूंघाकर उन्हें बेहोश किया गया। कैश-मोबाइल लूटने के बाद रामनिवास बाग के गार्डन में फेंक कर फरार हो गए। होश आने पर गांधी नगर थाने में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगाल रही है। पुलिस ने बताया कि लूट की वारदात गायत्री नगर विस्तार मानसरोवर निवासी हिमांशु जोशी (25) के साथ हुई। हिमांशु फोर्टिस हॉस्पिटल में नर्सिंग अफसर के पद पर कार्यरत है। 23 मार्च को शाम करीब 4 बजे वह नारायण सिंह सर्किल पर अपने गांव टोडाभीम जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी उनके पास आकर रूकी। ड्राइवर ने खुद का नाम राहुल बताया। मेहंदीपुर बालाजी तक जाने के 100 रुपए किराया मांगा। किराया तय होने के बाद स्कॉर्पियो की बीच वाली सीट पर हिमांशु बैठ गए। सीट पर एक अन्य सवारी भी बैठी थी, जिसके हाथ में सफेद रंग का रूमाल था। वह आदमी हाथ में लगा रुमाल हिमांशु के मुंह के पास लगा रहा था। रुमाल सूंघने से हिमांशु बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में बदमाशों ने उसकी जेब में रखे 10 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया। जिसके बाद बेहोशी की हालत में हिमांशु को रामनिवास बाग के गार्डन में फेंक कर फरार हो गए। होश आने पर खुद को गार्डन में पाकर चेक करने पर कैश-मोबाइल गायब मिला। लूट की वारदात का पता चलने पर पीड़ित ने थाने जाकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस स्कॉर्पियो गाड़ी सवार बदमाशों की तलाश कर रही है।

सेमिनार आज से

सेमिनार आज से ग्वालियर.कब- 24 फरवरी, सु. 10.30 बजे कहां- नागाजी इंस्टीट्यूट नागाजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में दो दिवसीय इंटनेशनल सेमिनार का इनॉग्रेशन मंगलवार को सुबह 10.30 बजे किया जाएगा। इसका विष्ाय "इनोवेटिव ट्रेंड्स इन इंजीनियरिंग एंड बेसिक साइंस" रखा गया है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में एमपीसीएसटी के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. एमसी गुप्ता एवं मुख्य वक्ता डॉ. कुलदीप सिंह उपस्थित रहेंगे।

जयपुर

• कृपया उपयुक्त स्थानों पर • व्याकरण संबंधित त्रुटियों को सुधारें। • विकिलिंक जोड़ें। उचित स्थानों पर शब्दों के दोनो ओर [[ और ]] डालकर अन्य लेखों की कड़ियाँ जोड़ें। ऐसे शब्दों की कड़ियाँ न जोड़ें जो अधिकतर पाठक जानते हों, जैसे आम व्यवसायों के नाम और रोज़मर्रा की वस्तुएँ। अधिक जानकारी के लिये • भूमिका बाँधें लेख की • भागों को व्यवस्थित रूप से लगाएँ। • यदि उपयुक्त हो तो लेख में • इस सब के पश्चात यह टैग हटाएँ। Ajamer देश जनसंख्या (2011) •कुल 30,46,163 वेबसाइट .jaipur .rajasthan .gov .in जयपुर शहर प्रकार सांस्कृतिक (ii)(iv)(vi) सन्दर्भ शिलालेखित इतिहास शिलालेख २०१९ (43 वां पिंक सिटी अथवा गुलाबी नगरी भी कहते है, इसको सबसे पहले स्टैनली रीड ने पिंक सिटी बोला था । जयपुर अपनी समृद्ध भवन निर्माण-परंपरा, सरस-संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। शहर चारों ओर से दीवारों और परकोटों से घिरा हुआ है, जिसमें प्रवेश के लिए सात दरवाजे हैं। जयपुर को आधुनिक शहरी योजनाकारों द्वारा सबसे नियोजित और व्यवस्थित शहरों में से गिना जाता है। देश के सबसे प्रतिभाशाली वास्तुकारों में इस शहर के वास्तुकार विद्याधर भट्टाचार्य का नाम सम्मान से लिया जाता है। ब्रिटिश शासन के दौरान इस पर कछवाहा समुदाय के राजपूत शासकों का शासन था। 19वीं सदी में इस शहर का विस्तार शुरु हुआ तब इसकी जनसंख्या 1,80,000 थी जो अब बढ़ कर 2001 के आंकड़ों के अनुसार 23,37,3119 और 2012 के बाद 30.7 लाख हो चुकी है। यहाँ के मुख्य उद्योगों में धातु, संगमरमर, वस्त्र-छपाई, हस्त-कला, रत्न व आभूषण का आयात-निर्यात तथा पर्यटन-उद्योग आदि शामिल हैं। जयपुर को भारत का पेरिस भी कहा जाता है। इस शहर के वास्तु के बारे में कहा जाता है कि शहर को सूत से न...

DCC

प्रताप सिंह खाचरियावास हाउस टैक्स माफ करना, हाउस टैक्स के बकाया 350 करोड़ रुपए माफ करना, घाट की गुनी टनल, जयपुर की कच्ची बस्तियों का नियमन और पट्टे देने, स्टेट ग्रांट में 4 रू. में पट्टे देना, जयपुर में मेट्रो ट्रेन, एलीवेटेड रोड, रामनिवास बाग पार्किंग, आधुनिक जयपुर में बनी सभी पुलिया कांग्रेस सरकार की देन है जयपुर की सफाई व्यवस्था को गति देकर घर-घर तक विकास योजनाओं को पहुंचाना कांग्रेस सरकार की जिम्मेदारी है | कोरोना संकट में राजस्थान के प्रत्येक घर में 6 करोड़ लोगों को फ्री गेहूं और दाल उपलब्ध कराना, हर घर में जरूरतमंद लोगों को सूखे राशन पहुंचाना, बुजुर्ग विकलांग और विधवा पेंशन 78 लाख परिवारों तक पहुंचाई गई है |

राजस्थान दिवस समारोह : राम निवास बाग में रहेगा वाहनों का प्रवेश बंद, इस तरह से रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, entry of vehicles will remain closed in ram niwas bagh due to rajasthan diwas celebrations

राजस्थान सरकार की ओर से आज अल्बर्ट हॉल के सामने राजस्थान दिवस समारोह (Rajasthan Diwas celebrations) का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है. अल्बर्ट हॉल के सामने होने वाले बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखते हुए रामनिवास बाग में वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर नया रोड मैप तैयार किया गया है. यहां जानिए कैसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था... जयपुर. 30 मार्च को राजस्थान सरकार की ओर से राजस्थान दिवस समारोह (Rajasthan Diwas celebrations) का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत राजधानी में अनेक स्थानों पर अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मुख्य कार्यक्रम शाम 7 बजे से लेकर रात 9:30 बजे तक अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित किया जाएगा, जिसमें 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है. अल्बर्ट हॉल के सामने होने वाले बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखते हुए रामनिवास बाग में वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर नया रोड मैप तैयार किया गया है. वहीं कार्यक्रम की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. शाम के वक्त आ सकती है परेशानी: एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हैदर अली जैदी का कहना है कि अल्बर्ट हॉल के सामने होने वाले राजस्थान दिवस के बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम के चलते शाम के वक्त जेएलएन मार्ग, टोंक रोड और परकोटे की तरफ जाने वाले रास्तों पर वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि यातायात का फ्लो लगातार बना रहे और लोगों को जाम की स्...

स्कॉर्पियो गाड़ी में रुमाल सूंघाकर किया बेहोश, रामनिवास बाग के गार्डन में फेंक कर भागे

जयपुर में फोर्टिस हॉस्पिटल के नर्सिंग अफसर से लूट का मामला सामने आया है। स्कॉर्पियो गाड़ी में रुमाल सूंघाकर उन्हें बेहोश किया गया। कैश-मोबाइल लूटने के बाद रामनिवास बाग के गार्डन में फेंक कर फरार हो गए। होश आने पर गांधी नगर थाने में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगाल रही है। पुलिस ने बताया कि लूट की वारदात गायत्री नगर विस्तार मानसरोवर निवासी हिमांशु जोशी (25) के साथ हुई। हिमांशु फोर्टिस हॉस्पिटल में नर्सिंग अफसर के पद पर कार्यरत है। 23 मार्च को शाम करीब 4 बजे वह नारायण सिंह सर्किल पर अपने गांव टोडाभीम जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी उनके पास आकर रूकी। ड्राइवर ने खुद का नाम राहुल बताया। मेहंदीपुर बालाजी तक जाने के 100 रुपए किराया मांगा। किराया तय होने के बाद स्कॉर्पियो की बीच वाली सीट पर हिमांशु बैठ गए। सीट पर एक अन्य सवारी भी बैठी थी, जिसके हाथ में सफेद रंग का रूमाल था। वह आदमी हाथ में लगा रुमाल हिमांशु के मुंह के पास लगा रहा था। रुमाल सूंघने से हिमांशु बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में बदमाशों ने उसकी जेब में रखे 10 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया। जिसके बाद बेहोशी की हालत में हिमांशु को रामनिवास बाग के गार्डन में फेंक कर फरार हो गए। होश आने पर खुद को गार्डन में पाकर चेक करने पर कैश-मोबाइल गायब मिला। लूट की वारदात का पता चलने पर पीड़ित ने थाने जाकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस स्कॉर्पियो गाड़ी सवार बदमाशों की तलाश कर रही है।