राशिद खान

  1. राशिद खान का जीवन परिचय
  2. राशिद खान: ताज़ा खबरें, फोटो, वीडियो
  3. Rashid Khan ने रचा इतिहास, आईपीएल 2023 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने
  4. IPL 2023 GT spinner Rashid Khan took 550 wickets in T20 cricket at the age of 24 hit half century with 10 sixes
  5. MI बनाम GT: राशिद खान ने झटके 4 विकेट, रोहित शर्मा को चौथी बार किया आउट
  6. Ipl 2023 GT Vs MI Qualifier 2 Gujarat Titans Rashid Khan Big Threat For Mumbai Indians
  7. IPL 2023: राशिद खान ने गेंद और बल्ले दोनों से किया कमाल, टी20 क्रिकेट में इतिहास रच बनाया यह रिकॉर्ड
  8. Rashid Khan Biography In Hindi


Download: राशिद खान
Size: 20.57 MB

राशिद खान का जीवन परिचय

राशिद खान का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, पत्नी, गर्लफ्रेंड, संपत्ति, रिकॉर्ड, आंकड़े (Rashid Khan Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Marriage, Wife, Girlfriend, Age, IPL Teem, IPL Career, ODI Career, Domestic Career, Net Worth, Controversy, Age, Latest News, Hobbies, Favorite Things, Personal Life, Lifestyle, Photos, Wikipedia) राशिद खान एक अफगानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है, जो अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं और वर्तमान में अफगान टीम के प्रमुख ऑलराउंडरों में से एक हैं। वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस, ऑस्ट्रेलिया की बिग बेस लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स, पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स और अफगानिस्तान की शापेजा क्रिकेट लीग में बैंड-ए-आमिर ड्रैगंस टीम का हिस्सा है। अपनी फिरकी गेंदबाजी के आगे दुनिया भर के बल्लेबाजों को मुश्किल में डालने वाले राशिद खान का शुरुआती जीवन भी बड़ी मुश्किलों के साथ बीता है। दोस्तों आज के अपने लेख राशिद खान का जीवन परिचय (Rashid Khan Biography In Hindi) में हम आप को उनके बारे में बहुत सी रोचक जानकारियां देंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में- Table of Contents • • • • • • • • • • • • • • • • राशिद खान का जीवन परिचय नाम (Name) राशिद खान अरमान पेशा (Profession) अफगान क्रिकेटर प्रसिद्ध (Famous For) अफगानिस्तान की अफरीदी के रूप में जन्म (Date Of Birth 20 सितंबर 1998 जन्म स्थान (Birth Place) नांगरहार, अफगानिस्तान राशि (Zodiac Sine) कन्या धर्म (Religion) इस्लाम उम्र (Age) 25 वर्ष 2023 के अनुसार नागरिकता (Nationality) अफगान गृह नगर (Home Town) नांगरहार, अफगानिस्तान लंबाई (Height) (लगभग) 5 फुट ...

राशिद खान: ताज़ा खबरें, फोटो, वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पहली बार खेलने के लिए तैयार गुजरात टाइटंस (GT) ने हाल ही में हुई नीलामी में एक मजबूत टीम बनाने की कोशिश की थी। गुजरात ने हार्दिक पंड्या और राशिद खान जैसे स्टार्स को पहले ही साइन कर लिया था। नीलामी में उन्होंने अपने 52 करोड़ रुपयों का अच्छा इस्तेमाल किया है।

Rashid Khan ने रचा इतिहास, आईपीएल 2023 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने

• • Cricket Hindi • Rashid Khan ने रचा इतिहास, आईपीएल 2023 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने Rashid Khan ने रचा इतिहास, आईपीएल 2023 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने Rashid Khan hat-trick: राशिद खान ने 17वें ओवर की पहली लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की. उन्होंने अपने इस ओवर में आंद्रे रसेल, सुनील नारायण और पिछले मैच के हीरो शार्दुल ठाकुर को अपना शिकार बनाया. Rashid Khan hat-trick गुजरात टाइटंस के लेग स्पिनर राशिद खान ( Rashid Khan) ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है. राशिद आईपीएल 2023 में हैट्रिक ( hat-trick) लेने वाले पहले और लीग के इतिहास के 22वें गेंदबाज बन गए हैं. राशिद ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में अपनी हैट्रिक ली. राशिद खान की आईपीएल के इतिहास में यह पहली हैट्रिक है.

IPL 2023 GT spinner Rashid Khan took 550 wickets in T20 cricket at the age of 24 hit half century with 10 sixes

Rashid Khan hits 10 sixes against MI in IPL 2023: मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी राशिद खान ने गजब का आलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में मुंबई के खिलाफ घातक गेंदबाजी की और फिर दूसरी पारी में ऐसी बल्लेबाजी कर दी जिसे सब देखते भर ही रह गए। राशिद की ऐसी बल्लेबाजी से मुंबई की टीम परेशान दिखी। बेशक इस मैच में गुजरात को हार मिली, लेकिन राशिद खान ने अकेले ही रोहित शर्मा की टीम से लोहा लिया और उनकी टीम को परेशान करके रख दिया। राशिद खान आईपीएल में इतिहास रच दिया और नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया।

MI बनाम GT: राशिद खान ने झटके 4 विकेट, रोहित शर्मा को चौथी बार किया आउट

May 12, 2023 | 09:23 pm 1 मिनट में पढ़ें राशिद खान ने झटके 4 विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@IPL) उन्होंने अपने एक ओवर के दौरान ही विपक्षी कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के रूप में 2 बड़े विकेट लेकर अपना प्रभाव छोड़ा। वह मौजूदा सीजन में फिलहाल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके प्रदर्शन और आंकड़ों पर नजर डालते हैं। शानदार रही राशिद की गेंदबाजी MI की पारी के पांचवे ओवर के दौरान राशिद गेंदबाजी के लिए आए। उन्होंने पॉवरप्ले के दौरान अच्छी गेंदबाजी की और बिना विकेट लिए 7 रन दिए। उन्होंने पारी के सातवें ओवर की पहली गेंद पर इसके बाद उन्होंने नेहल वढेरा और टिम डेविड को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 30 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल की। IPL में चौथी बार राशिद का शिकार बने रोहित यह चौथा मौका है, जब राशिद ने IPL में रोहित का विकेट लिया है। रोहित ने राशिद के खिलाफ 6 मैचों में 26 गेंदों का सामना किया है, जिसमें उन्होंने सिर्फ 29 रन बनाए हैं। मौजूदा सीजन में फिलहाल सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बने राशिद IPL 2023 में राशिद का कमाल जारी है। वह फिलहाल इस सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके अब 23 विकेट हो गए हैं। आज के मैच के दौरान उन्होंने बता दें कि चहल ने मौजूदा सीजन में अब तक 12 मैचों में 17.52 की औसत से 21 विकेट ले लिए हैं। अपने IPL करियर में राशिद ने 135 विकेट ले लिए हैं।

Ipl 2023 GT Vs MI Qualifier 2 Gujarat Titans Rashid Khan Big Threat For Mumbai Indians

राशिद खान पर्पल कैप की रेस में लगातार बने हुए हैं. आईपीएल 2023 में वह अब तक 25 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान 30 रन पर 4 विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. इस सीजन में राशिद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. वह अपनी ही टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी से सिर्फ एक विकेट पीछे हैं. शमी 26 विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर बने हुए हैं. मु्ंबई के विरुद्ध होने वाले क्वालिफायर मुकाबले में अगर राशिद खान 2 विकेट लेते हैं तो वह शमी की पछाड़ देंगे. यह भी पढ़ें... Published at : 26 May 2023 09:27 AM (IST) Tags: हिंदी समाचार,

IPL 2023: राशिद खान ने गेंद और बल्ले दोनों से किया कमाल, टी20 क्रिकेट में इतिहास रच बनाया यह रिकॉर्ड

डीएनए हिंदी: शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के 57वां मुकाबला राशिद खान (Rashid Khan) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए यादगार बन गया. दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल इतिहास में पहली बार एक मील के पत्थर को छुआ. गुजरात टाइटंस के राशिद खान ने 21 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया. साथ ही, राशिद टी20 क्रिकेट में पहले 550 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने पहली पारी आईपीएल में शतक बनाने में कामयाब रहे. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 218 रन बनाए. सूर्या ने 49 गेंदों में नाबाद 103 रन की पारी खेली. 219 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को राशिद खान ने अंतिम ओवर तक भरासा दिलाए रखा. आखिरी ओवर में भी राशिद ने कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से साथ नहीं मिला और टाइटंस 27 रन से हार गई. ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की 49 गेंद में 103 रन की आतिशी पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच विकेट पर 218 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. सूर्यकुमार ने मैच की आखिरी गेंद पर अल्जारी जोसेफ के खिलाफ छक्का जड़कर आईपीएल में अपना पहला शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में मैदान के चारों ओर 11 चौके और छह छक्के जड़े. ‘मिस्टर 360 डिग्री’ ने इस दौरान दो अर्धशतकीय साझेदारी की. उन्होंने विष्णु विनोद के साथ चौथे विकेट के लिए 42 गेंद में 62 रन की साझेदारी करने की तो छठे विकेट के लिए कैमरून ग्रीन के साथ 18 गेंद में 54 रन की अटूट साझेदारी की. इसमें ग्रीन का योगदान तीन गेंद महज तीन रन का था. गुजरात के लिए राशिद खान ने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट ल...

Rashid Khan Biography In Hindi

राशिद खान का जीवन परिचय (Rashid khan Biography in Hindi, Urdu, Dari, Pashto) [Age, Bowling Style, Family] राशिद खान अफगानिस्तान इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी है राशिद खान दाएं हाथ से लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं.जबकि वे दाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं| अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को ऊपर लाने में राशिद खान की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है| राशिद खान आईपीएल में 2021 तक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे |जहां पर भी शानदार गेंदबाजी करते थे लेकिन आईपीएल 2022 में राजस्थान गुजरात की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे| 3.6 Rashid Khan net worth Rashid Khan Biography in Hindi Full Name Armaan Surname Afridi of Afghanistan Birth 20 September 1998 birth place Role bowler the nationality Afghan Height (approx.) 1.68 meters Religion Islam Rashid Khan birth ( राशिद खान का जन्म) अफगानिस्तान के ऑलराउंडर क्रिकेटर राशिद खान का जन्म Nangarhar, Afghanistan मैं हुआ था| उनका जन्म 20 September 1998 को एक मुस्लिम परिवार में हुआ था| Rashid Khan family (राशिद खान का परिवार) राशिद खान का परिवार अफगानिस्तान से ही है| लेकिन जब राशिद खान छोटे थे| अफगानिस्तान में युद्ध हो गया था| जिसके कारण उनके परिवार को कुछ समय के लिए अफगानिस्तान छोड़कर पाकिस्तान में रहना पड़ा था| लेकिन कुछ समय बाद वह वापस अपने वतन आ गए थे| राशिद खान के परिवार की स्थिति बहुत ही नाजुक थी| उनके परिवार में 6 भाई और चार बहने है| जिसमें राशिद खान छठे नंबर पर है| उनके बड़े भाई आमिर भी एक तेज गेंदबाज थे| Rashid Khan Education ( राशिद खान की शिक्षा ) राशिद खान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नानगरहर हाई स्कूल,जलालाबाद से की है| राशिद खान पढ...