रावतपुरा कॉलेज रायपुर

  1. श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमीय प्रतियोगिताएं, छात्रों ने दिखाई अपनी
  2. रायपुर: ऑनलाइन परीक्षा: छात्रों का रावतपुरा विवि में प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी – News India Live
  3. कोरोना मरीजों के लिए आगे आया रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट…… मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कुम्हारी ने मरीजों के लिए काढ़ा पैकेट कलेक्टर को सौंपा
  4. श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में राज्यस्तरीय महाविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, 2000 से ज्यादा प्रतिभागी ले रहे हिस्सा,तीन दिवसीय चलेगा आयोजन
  5. छत्तीसगढ़ में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सामान्य ज्ञान


Download: रावतपुरा कॉलेज रायपुर
Size: 55.74 MB

श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमीय प्रतियोगिताएं, छात्रों ने दिखाई अपनी

Read More:- इस वर्ष भी प्रतियोगिताओं में प्रथम दिवस में रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता, द्वितीय दिवस में व्यंजन तथा बेस्ट आउट ऑफ द वेस्ट, तृतीय दिवस में केश सज्जा व मेहंदी प्रतियोगिता तथा चतुर्थ दिवस में फैसी ड्रेस व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व सभी विधाओं में प्रथम, द्वितीव व तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल हेतु विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागध्यक्षो व प्राचार्यो को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के प्राचार्य डॉ.संजीत कुमार साहू ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी तथा सभी निर्णायकगणो को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने में समस्त सहायक प्राध्यापक व कर्मचारियों का अमूल्य योगदान रहा है। प्रतियोगिता में छात्रों की प्रस्तुति के अनुसार प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान दिया गया। Read More:- रंगोली– प्रथम हिमांशु साहू बी एड द्वितीय वर्ष, द्वितीय -हर्शिका ध्रुव, तृतीय ऋतु सीदार बी एड प्रथम वर्ष, एवं विना नाग डी एल एड प्रथम वर्ष पेंटिंग– प्रथम प्रियंका साहू स्पेशल बी एड प्रथम वर्ष ,द्वितीय -हेमंत साहू स्पेशल बी एड प्रथम वर्ष, तृतीय अंजलि लहरे ब्यंजन– प्रथम मोहिनी सोनी बी एड प्रथम वर्ष, द्वितीय झसकेतन बी एड प्रथम वर्ष, तृतीय-मोनिका बघेल बी एड प्रथम वर्ष बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट– प्रथम पूजा तुर्काने बी एड द्वितीय वर्ष, द्वितीय गुंजा साहू बी एड द्वितीय वर्ष, तृतीय- मोनिका बघेल बी एड प्रथम वर्ष मेहंदी– प्रथम -अंजलि लहरे बी एड द्वितीय वर्ष, द्वितीय -संजू नाग डी एल एड प्रथम वर्ष, तृतीय -पूर्णिमा गुप्ता व महेश्वरी बी एड द्वितीय वर्ष केश सज्जा– प्रथम भारती सा...

रायपुर: ऑनलाइन परीक्षा: छात्रों का रावतपुरा विवि में प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी – News India Live

रायपुर , 14 जून (हि.स.)। श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में छात्रों का प्रदर्शन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी है। छात्रों की मांग है कि बाकी यूनिवर्सिटी के अनुसार रावतपुरा में भी परीक्षा ऑनलाइन हो। किंतु विवि प्रबंधन द्वारा इस पर विचार नहीं किया जा रहा है। छात्रों ने कहा कि सबसे पहले कॉलेज में ऑनलाइन एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन निकाला था जिसके बाद इसे बदल कर ऑफलाइन कर दिया गया। छात्रों का कहना है की जिस कक्षा में वह पढ़ रहे हैं उसने पढ़ाई मुश्किल से 30 से 40 फीसदी ही कंप्लीट हो पाया है। वह भी ऑनलाइन मोड पर हुआ है। इसलिए छात्रों का कहना है कि जब पढ़ाई ऑनलाइन मोड पर हुआ है, तो परीक्षा भी ऑनलाइन मोड पर ही हो। कॉलेज में पढ़ने वाले करीब 75 से 50 फीसदी विद्यार्थी है जो धरने पर बैठे हैं और उनका सिर्फ एक ही मांग है कि परीक्षा ऑनलाइन मोड पर ली जाए। बहुत से विद्यार्थी ऐसे हैं, जिनके पास मोबाइल की सुविधा नहीं होने की वजह से वह नहीं पढ़ पाए हैं, क्योंकि एग्जाम ऑफलाइन वह भी अचानक बताया जा रहा है उसी स्थिति में यह हो रहा है कि रहने की व्यवस्था नहीं है। सरकार द्वारा आदेशानुसार सभी कॉलेज में एग्जाम ऑनलाइन लिया जा रहा है। विद्यार्थियों कहना है कि वे एग्जाम ऑनलाइन देना चाहते हैं, जिसमें कॉलेज को अपनी सहमति देना चाहिए। कॉलेज में पढने वाले विद्यार्थी यदि अपने बात को कॉलेज के सामने रखना चाहता है तो कॉलेज की भी अपनी जिम्मेदारी है कि वह अपने विद्यार्थियों की बात को सुने समझे और उस पर विचार करें और वह डिसीजन ले जो कॉलेज के लिए भी अच्छा हो और स्टूडेंट के लिए भी अच्छा होगा।

कोरोना मरीजों के लिए आगे आया रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट…… मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कुम्हारी ने मरीजों के लिए काढ़ा पैकेट कलेक्टर को सौंपा

रायपुर 26 नवंबर 2020। कोरोना मरीजों के लिए मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कुम्हारी द्वारा कड़ा पैकेट (हर्बल चाय) का पैकेट कलेक्टर को सौंपा गया है| मदर टेरेसा कॉलेज के प्रिंसपल के दीपा ने बताया की काढ़ा पीने से व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है इसलिए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए दुर्ग जिले के कलेक्टर,को कड़ा पैकेट (हर्बल चाय) दिया गया है| जिससे कोरोना वायरस COVID -19 महामारी मौजूदा वैश्विक स्वास्थ्य संकट के समय में मरीजों के काम आ सके जिला कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने नर्सिंग छात्रों को मजबूत और समर्पित होने की सलाह दी क्योंकि नर्स कोरोना वायरसकोविड -19 की पहली पंक्ति के अवरोधक हैं, सेवा की समान भावना रखते हैं और पढ़ाई में उत्कृष्टता चाहते हैं। उन्होंने कोरोना पॉजिटिव रोगियों के लिए निरंतर समर्थन और महामारी समय के दौरान होम पृथक कोरोना रोगियों की टेली काउंसलिंग के लिए कंट्रोलर रूम में नर्सिंग स्टाफ प्रदान करने के लिए रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट (SRGOI) के प्रबंधन को सराहना करते हुए धन्यवाद एवं शुभकामनाएँ…

श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में राज्यस्तरीय महाविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, 2000 से ज्यादा प्रतिभागी ले रहे हिस्सा,तीन दिवसीय चलेगा आयोजन

rawatpura. रायपुर. श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा स्टेट लेवल इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन “आरोहण 2022” का आयोजन 7 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है । ये प्रतिस्पर्धा 7,8 और 9 अप्रैल को विश्वविद्यालय परिसर रायपुर में आयोजित किया जा रहा हैं । इसमें भाग लेने के लिए प्रतिभागियों ने 2 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की । आरोहण 2022 के शुभारंभ मौके पर मुख्य अतिथि CGPURC के उमेश मिश्रा ने एवं विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ खेल आयोग अध्यक्ष जी.एस. बामरा ने मशाल जलाकर और सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया। इस मौके पर प्रतिकुलाधिपति डॉ जे.के. उपाध्याय और यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ प्रताप सिंह मौजूद रहे। इन खेलों का होगा आयोजन आउटडोर और इंडोर खेलो को शामिल किया गया है । जिसमे विधार्थियों के बिच इन खेलों की प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई है जिसमें : • वॉलीबॉल • बैडमिंटन • बास्केटबॉल • शतरंज • टेबल टेनिस • कैरम विजेताओं को पुरस्कार • वॉलीबॉल और बास्केटबॉल के प्रथम विजेता को 11,000 रू. • द्वितीय विजेता को 5100 रू. का इनाम • बैडमिंटन, चैस, टेबल टेनिस, कैरम में प्रथम पुरस्कार 5100 रूपये • द्वितीय पुरस्कार 3100 रु. 3 दिवसीय इस प्रतिस्पर्धा में प्रतिभागियों के रहने और खाने की व्यवस्था श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी द्वारा विश्वविद्यालय परिसर किया गया है । कार्यक्रम का शुभारम्भ : 7 अप्रैल को राष्ट्रगान के साथ मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा मशाल जलाकर किया जाएगा । 7 अप्रैल को होने वाली प्रतिस्पर्धा : 1 बास्केट बॉल (महिला) 2 बास्केट बॉल (पुरुष) 3 वोलीबॉल (महिला- पुरुष) 4 शतरंज 5कैरम 6बैडमिंटन डबल 7 बैडमिंटन सिंगल 8 टेबल टेनिस 8 अप्रैल को होने वाली प्रतिस्पर्धा : 8 अप्रैल...

छत्तीसगढ़ में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सामान्य ज्ञान

छत्तीसगढ़ शिक्षा GK 2022 | cg shiksha gk 2022 भारतीय निजी विश्वविद्यालय दुर्ग मुख्यालय ग्राम चंद्रपुरी जिला दुर्ग 18 अगस्त 2021 से संचालन भारतीय ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस नए विश्वविद्यालय की स्थापना से दुर्ग संभाग में संचालन विश्वविद्यालयों की संख्या 08 (04 राजकीय एवं 04 निजी हो जाएगी ) शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ • क्रियाशील 25 नवंबर 2020 • प्रथम कुलपति प्रो ललित प्रकाश पटेरिया • पृथक हुआ अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से CG शिक्षा Gk 2021 • छत्तीसगढ़ में पहला लाइवलीहुड कॉलेज कहां प्रारंभ हुआ दंतेवाड़ा • श्री राम संगीत महाविद्यालय कहां है रायपुर • भिलाई को और किस नाम से जाना जाता है छत्तीसगढ़ की ज्ञान की राजधानी के नाम • छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान स्थित है रायपुर में • गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का उद्घाटन कब हुआ था 1983 में • छत्तीसगढ़ में सबसे पुराना सामान्य शिक्षा का विश्वविद्यालय हैं पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय रायपुर किस राज्य में स्थित है राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय कहां स्थित है किन के नाम पर हैं हिदायतुल्लाह • प्रथम महाविद्यालय – छत्तीसगढ़ महाविद्यालय (रायपुर) (13 जुलाई 1938) • छग का प्रथम संस्कृत महाविद्यालय – रायपुर (1955) • प्रथम विश्वविद्यालय – इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ (IKSV) (राजनांदगांव) (1956) • छत्तीसगढ़. के प्रथम सामान्य शिक्षा विश्वविद्यालय – पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर (1964) • प्रथम निजी विश्वविद्यालय – महर्षि विश्वविद्यालय, मंगला बिलासपुर (2002) • प्रथम चिकित्सा महाविद्यालय – पं. नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर (1963) • छत्तीसगढ़. का सबसे प्राचीन I.T.I. – कोनी (बिलासपुर 1904) सम्पू...