Rajkotupdates न्यूज़ पीएम मोदी इंडिया हैप्पी टू जॉइन सिंगल यूज प्लास्टिक

  1. इस तारीख से बैन होने जा रहा सिंगल यूज प्लास्टिक, जानिए कौन
  2. PM Modi की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ In Hindi
  3. Single Use Plastic Ban: देशभर में आज से सिंगल
  4. आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 06 जनवरी 2022 की खबरें और समाचार: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला, राज्यपाल से मिलेगा BJP का डेलिगेशन
  5. PM Modi will be in Kanpur tomorrow for five hours know minute to minute program


Download: Rajkotupdates न्यूज़ पीएम मोदी इंडिया हैप्पी टू जॉइन सिंगल यूज प्लास्टिक
Size: 35.11 MB

इस तारीख से बैन होने जा रहा सिंगल यूज प्लास्टिक, जानिए कौन

• 6 hours ago • 8 hours ago • 9 hours ago • 10 hours ago • 12 hours ago • 12 hours ago • 12 hours ago • 12 hours ago • 12 hours ago • 14 hours ago • 15 hours ago • 15 hours ago • 16 hours ago • 18 hours ago • 19 hours ago • 20 hours ago • 23 hours ago • yesterday • yesterday • yesterday • yesterday • yesterday • yesterday • yesterday • yesterday • yesterday • yesterday • yesterday • yesterday • yesterday • 38.8°C Edited By Seema Sharma,Updated: 13 Sep, 2021 02:03 PM • • • • मोदी सरकार साल 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में कहा था कि केंद्र सरकार 2022 तक सिंगल यूज प्लास्टिक से देश को निजात दिलाएगी। पर्यावरण मंत्रालय ने जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन... नेशनल डेस्क: मोदी सरकार साल 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में कहा था कि केंद्र सरकार 2022 तक सिंगल यूज प्लास्टिक से देश को निजात दिलाएगी। पर्यावरण मंत्रालय ने जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने की अधिसूचना जारी की है जिसमें बताया गया है कि कौन-कौन सी चीजें बैन होने जा रही हैं। वहीं केंद्र सरकार के इस फैसले को सोशल मीडिया पर लोग काफी सराह रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि यह फैसला केवल एक घोषणा बनकर न रह जाए। सोशल मीडिया पर लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि अगर अभी से इन चीजें पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो भविष्य में आने वाली पीढ़ी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। बता दें कि लोग अक्सर बाजार से सामान खरीदते हुए प्लास्तिक के लिफाफों या थैलों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में सरकार ने 1 जुलाई 2022 से सिंगल...

PM Modi की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ In Hindi

अमेरिका से आर्म्ड ड्रोन MQ-9 प्रीडेटर की ख़रीद को रक्षा खरीद परिषद ने मंजूरी दे दी है. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे से पहले रक्षा खरीद का यह सबसे बड़ा फैसला लिया गयाहै. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आज हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में मंजूरी दी गई. इसके लिए आखिरी मंजूरी कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी से मिलनी है. •

Single Use Plastic Ban: देशभर में आज से सिंगल

Single Use Plastic Ban: देशभर में आज से सिंगल-यूज प्लास्टिक पर बैन लग रहा है. इसके तहत प्लास्टिक से बनी कई चीजें मिलनी बंद हो जाएंगी. इसमें रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली कई चीजें भी शामिल हैं, जो अब नहीं दिखेंगी. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने उन सामानों की लिस्ट जारी की है, जिनपर रोक लग रही है. सिंगल यूज प्लास्टिक यानी प्लास्टिक से बनी ऐसी चीजें, जिसका हम सिर्फ एक ही बार इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर इस्तेमाल कर फेंक देते हैं और जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है. सिंगल यूज प्लास्टिक की इन चीजों पर लगा बैन • प्लास्टिक कैरी बैग, पॉलीथीन (75 माइक्रोन से कम मोटाई वाले) • प्लास्टिक स्टिक वाले ईयर बड्स • गुब्बारों के लिए प्लास्टिक स्टिक • प्लास्टिक के झंडे • कैंडी स्टिक, आइसक्रीम स्टिक • थर्माकोल (पॉलिस्ट्रीन) • प्लास्टिक की प्लेट • प्लास्टिक के कप • प्लास्टिक के गिलास • कांटे • चम्मच • चाकू • स्ट्रॉ • ट्रे • मिठाई के डिब्बों को रैप या पैक करने वाली फिल्म • इन्विटेशन कार्ड • सिगरेट के पैकेट • 100 माइक्रोन से कम के प्लास्टिक या पीवीसी बैनर • स्टिरर (चीनी आदि मिलाने वाली चीज) मंत्रालय की तरफ से साफ बताया गया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक अगर कोई इस्तेमाल करता पाया गया तो उसको दंड मिलेगा. इसमें जेल और जुर्माना दोनों शामिल हैं. बताया गया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम (ईपीए) के सेक्शन 15 के तहत एक्शन होगा. प्रदेश सरकारें इस बात पर कड़ी नजर रखेंगी कि सिंगल यूज प्लास्टिक (SUP) को कहीं पर अवैध रूप से बनाया, इंपोर्ट, जमा, बेचा या इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा. फिलहाल FMCG सेक्टर को इस बैन से छूट मिली है. लेकिन पैकिंग के लिए इस्तेमाल प्लास्टिक पर...

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 06 जनवरी 2022 की खबरें और समाचार: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला, राज्यपाल से मिलेगा BJP का डेलिगेशन

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 06 जनवरी 2022 की खबरें और समाचार: सीएम बघेल बोले - राजनीतिक लाभ के लिए पीएम ने कही 'सुरक्षित लौट आया' वाली बात आज की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 06 जनवरी 2022 की खबरें और समाचार: GitHub पर Bulli bai ऐप बनाने वाले को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस ऐप पर मुस्लिम महिलाओं को निशाने पर लेकर उनकी बोली तक लगाई जा रही थी. पीएम की सुरक्षा चूक मामले में दोषियों पर होगी कार्रवाई: राणे Posted by :- Kunal kaushal पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा है कि इसमें पंजाब सरकार या फिर कांग्रेस का जो भी सदस्य शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा किमैं इस घटना की निंदा करता हूं और पीएम के काफिल को रोकने वालों के इरादे ठीक नहीं थे. मैं इसे सही नहीं मानता हूं. जो भी इस घटना में शामिल होगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. (इनपुट - रोशन जयसवाल) पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर मायावती ने की कार्रवाई की मांग Posted by :- Kunal kaushal प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा चूक होने पर बीएसपी सुप्रीमोमायावती ने भी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के अभी हाल के पंजाब दौरे में जो सुरक्षा चूक हुई है वह अति-चिंतनीय है. इस घटना को पूरी गंभीरता से लेकर इसकी उच्च-स्तरीय निष्पक्ष जांच जरूरी है ताकि इसके लिए दोषियों को उचित सजा मिल सके ताकिआगे फिर ऐसी घटना की पुनरावृति न हो. पीएम मोदी की सुरक्षा चूक पर नीतीश ने सीएम चन्नी पर साधा निशाना Posted by :- Kunal kaushal प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले मे...

PM Modi will be in Kanpur tomorrow for five hours know minute to minute program

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शहर में पांच घंटे रुकेंगे। पीएमओ ने मिनट टू मिनट प्रोग्राम जारी कर दिया है। मंगलवार सुबह 10:25 बजे चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे और 3:20 बजे दिल्ली लौट जाएंगे। वह मेट्रो व बीना-पनकी मल्टीपर्पज पाइप लाइन परियोजना का लोकार्पण करेंगे। आईआईटी दीक्षांत और निराला नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। राज्यपाल व सीएम चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पर पीएम का स्वागत करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के 28 दिसंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियां लंबे समय से चल रही हैं। कमिश्नर व डीएम ने रविवार को पीएम के आने की तैयारियों को फाइनल रूप दिया। निराला नगर मैदान में होने वाली जनसभा और मेट्रो के लोकार्पण समेत सभी काम पूरे हो गए है। डीएम विशाख जी ने बताया कि पीएम का प्रोग्राम फाइनल हो गया है। पीएम के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी रहेंगे। दोनों परियोजनाओं की प्रदर्शनी देखेंगे पीएम पीएम नरेंद्र मोदी मेट्रो स्टेशन आईआईटी में मेट्रो की प्रदर्शनी को देखकर उसका उद्घाटन करेंगे। वह मेट्रो में सफर करके उद्घाटन करेंगे। इसी तरह से पीएम बीना पनकी मल्टीपर्पज पाइप लाइन परियोजना का लोकार्पण निराला नगर रेलवे मैदान में करने से पहले बीपीसीएल की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी को देखेंगे। 25 लाभार्थियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी जिले के 25 लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इसकी सूची जिला प्रशासन ने पीएमओ को भेजी है। वहां से फाइनल होकर सोमवार को सूची आने की उम्मीद है। सीडीओ डा. महेंद्र कुमार ने बताया कि स्वयं सहायता समूह, पीएम आवास समेत अन्य योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करके पीएम योजनाओं का हाल जानेंगे। प्रधानमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम -10.25 बजे च...