रेड क्रॉस सोसाइटी

  1. अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना कब हुई?
  2. [Solved] इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सभी कार्य हैं, सिव
  3. Indian Red Cross Society Motihari
  4. नर्सिंग डिपार्टमेंट की 60 छात्राओं ने भी किया रक्तदान
  5. IRCS Home
  6. World Blood Donor Day 2023: 7 Things To Know Before Donating Blood
  7. दूसरों को मरहम लगाने वाला खुद के दर्द से कराह रहा, जानिए कैसे हो गया रेड क्रॉस सोसाइटी का यह हाल, red cross society condition deteriorated in ranchi
  8. The International Red Cross and Red Crescent Movement


Download: रेड क्रॉस सोसाइटी
Size: 75.11 MB

अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना कब हुई?

Explanation : अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना 22 अगस्त, 1864 को हुई थी। यह एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसका मुख्यालय स्विटजरलैंड के जेनेवा में है। इस संस्था को साल 1917, 1944 और 1963 में नोबेल शांति पुरस्कार मिल चुका है। इसकी स्थापना हेनरी ड्यूडेंट ने की थी, जिनका जन्म आठ मई को ही हुआ था। इसलिए हर साल आठ मई को रेड क्रॉस दिवस मनाया जाता है। यह संस्था युद्ध और शांति के समय दुनियाभर के देशों की सरकारों के बीच समन्वय का काम करती है। इसका मुख्य कार्य मानव सेवा है। जिसमें दुनिया के लगभग 210 देश इस संस्था से जुड़े हुए हैं। भारत में रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना साल 1920 में पार्लियामेंट्री एक्ट के अनुसार की गई। भारत में रेडक्रॉस सोसाइटी की 700 से भी अधिक शाखाएं हैं। रेड क्रॉस सोसाइटी के सिद्धांतों को मान्यता साल 1934 में 15वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मिली, जिसके बाद इसे दुनियाभर में लागू किया गया। Tags : वियतनाम के नए राष्ट्रपति वो वान थुओंग (Vo Van Thuong) है। फरवरी 2023 में एक व्यापक भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के बीच तत्कालीन राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक के अचानक इस्तीफा देने के बाद थुओंग को चुना गया। 13 दिसम्बर 1970 को जन्में वो वान थुओंग पार्टी के पोल • वर्तमान में फिलीपींस के राष्ट्रपति कौन हैं 2023

[Solved] इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सभी कार्य हैं, सिव

सही उत्तर कुछ सरकारी वित्त पोषित अस्पतालों को चलानाहै। Key Points इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी • यह 1920 में स्थापित किया गया था और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ निकट सहयोग में काम करता है। • वर्तमान में, इसकी 700 शाखाएँ हैं जो पूरे देश में कार्य कर रही हैं। • यह समुदाय के सदस्यों को स्वास्थ्य देखभाल प्रक्रियाओं में प्रशिक्षित करता है और साथ ही कुछ स्वास्थ्य समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करता है। Important Points भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के मुख्य कार्य इस प्रकार हैं: • यह भूकंप, बाढ़ या अकाल, या युद्ध जैसी आपदाओं के समय राहत कार्य प्रदान करता है, जैसे कपड़े और भोजन एकत्र करता है और पीड़ितों को वितरित करता है। • यह दूध और चिकित्सा आपूर्ति जैसे दूध पाउडर, दवाएं, विटामिन, और अन्य अस्पतालों, औषधालयों, बैठक केंद्रों को प्रदान करता है और परिवार नियोजन सेवाएं प्रदान करता है। • यह संबंधित अनुसंधान गतिविधियों में सहायता करता है और नर्सों को खुद को उन्नत करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करता है। • यह अपनी शाखा, पुरुषों के लिए सेंट जॉन एम्बुलेंस एसोसिएशन के साथ प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण और महिलाओं को होम नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रदान करता है। • यह लोगों को ब्लड बैंक की सुविधा प्रदान करता है। • यह चाइल्ड केयर और शिशुपालन पर सामग्री का प्रकाशन और वितरण करता है।

Indian Red Cross Society Motihari

1. Humanity : The International Red Cross and Red Crescent Movement, born of a desire to bring assistance without discrimination to the wounded on the battlefield, endeavors, in its international and national capacity, to prevent and alleviate human suffering wherever it may be found. Its purpose is to protect life and health and to ensure respect for the human being. It promotes mutual understanding, friendship, cooperation and lasting peace amongst all peoples. 2. Impartiality : It makes no discrimination as to nationally, race, religious beliefs, class or political opinions. It endeavors to relieve the suffering of individuals, being solely by their needs, and to give priority to the most urgent cases of distress. 3. Neutrality : In orders to enjoy the confidence of all, the Movement may not take sides in hostilities or engage in controversies of a political, racial, religious or ideological nature. 4. Independence : The Movement is independent. The National Societies, while auxiliaries in the humanitarian services of their governments and subject to the laws of their respective countries, must always maintain their autonomy so that they may be able at all times to act in accordance with the principles of the Movement. 5. Voluntary service : It is voluntary relief movement not prompted in any manner by desire for gain. 6. Unity : There can be only one Red Cross Or Red Crescent in any one country. It must be open to all. It must carry on its humanitarian work throughout ...

नर्सिंग डिपार्टमेंट की 60 छात्राओं ने भी किया रक्तदान

रक्तदान महादान का लिया गया संकल्प रक्तदान महादान के संकल्प के साथ इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्राएं भी पहुंची। इस शिविर में पहुंची 60 छात्राओं ने भी अपना मेडिकल चेकअप करा कर रक्तदान किया। नर्सिंग फैकल्टी के एसोशिएट प्रोफेसर ने बताया कि इंसान को इंसान की मदद आगे बढ़कर करनी चाहिए। ऐसे में रक्तदान एक ऐसा महादान है। जिससे हम किसी ऐसे इंसान की जान बचा सकते हैं। जिसे हम जानते भी नहीं हैं। रक्तदान करने से एक इंसान जरूरत पड़ने पर 4 लोगों की जान बचा सकता है। इससे बड़ा महादान और क्या हो सकता है। इसलिए रामा यूनिवर्सिटी की नर्सिंग फैकल्टी की छात्राएं यहां पहुंची हैं, जो रक्तदान कर रही हैं। रक्तदान से बड़ा महादान कुछ और नहीं रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी आरके सफ्फड ने बताया कि रक्तदान से बड़ा महादान कुछ और नहीं है। सोसाइटी हमेशा से समाज के कमजोर लोगों के लिए काम लगातार करती है। पूरी दुनिया में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के लोग मौजूद हैं। इंसानियत की मदद के उद्देश्य सोसाइटी निरंतर काम कर रही है। इसलिए आज विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर लगाया गया है।

IRCS Home

Highlights: 14 June, 2023 World Blood Donor Day Please call us at 011-23359379, 931 9982104 or 9319982105. For any blood services query call us at our 24/7 control room. IRCS NHQ Blood Center timings for blood donation: Monday- Saturday (except 2nd Saturday): 9 AM - 7 PM 2nd Saturday, Sunday, Public Holidays: 10 AM - 6 PM Note: The NHQ Blood Center is open 24/7 for issue of blood. For technician on duty at IRCS Blood Centre, NHQ call 011-23711551,23359338 Rates of Blood/ Blood Components at IRCS , NHQ, New Delhi Download Our eBloodServices Mobile App • Book Emergency Blood request • View your Blood Donation history • Registered Thalassemic patients reschedule their appointment • Request for Blood Donation Camp • Blood Availability at IRCS Blood Centres across the country Click the link below to download the eBloodServices Mobile App! Flood alert at Sahebganj Block of Muzaffarpur District [ . ... 04 April, 2022 IRCS Newsletter - May 2023 DISCLAIMER We wish to caution our lay faithful against fraud text messages using social media accounts to transfer funds to "Indian Red Cross Society" bank account. We wish to state that the Indian Red Cross Society has not authorised any individual, corporate, trust, firm or body to collect money on our behalf. All fund transfers and card payments may be done through our official website indianredcross.org only. For those who have received similar text messages, please report to the IRCS, NHQ at 9319982104 or 9319982105

World Blood Donor Day 2023: 7 Things To Know Before Donating Blood

World Blood Donor Day 2023: हर साल विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून के दिन मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरूआत विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस एंड रेस क्रेसेंट सोसाइटीज, द इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर ऑरर्गेनाइजेशंस और द इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन ने मिलकर सबसे पहले 2004 में की थी. इस दिन को मनाने का मकसद सुरक्षित रक्तदान (Blood Donation) को बढ़ावा देना और इसके प्रति लोगों को जागरूक करना है. रक्तदान को जीवनदान कहा जाता है इस चलते रक्तदाता जीवनदाता माने जाते हैं. रक्तदाताओं के लिए रक्तदान को सुचारू और सुरक्षित बनाने की विश्व रक्तदाता दिवस पर कोशिश की जाती है. इस दिन विश्वभर में रक्तदान केंद्र खोले जाते हैं और स्वस्थ्य लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. अगर आप भी इस विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान करने के बारे में सोच रहे हैं तो जानिए ब्लड डोनेट करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. सही और सुरक्षित तरह से रक्तदान करने पर आप अपनी और रक्त की जरूरत वाले व्यक्ति की भी सेहत का ख्याल रख पाएंगे. रक्तदान करने से पहले ध्यान रखें ये 7 बातें | 7 Things To Know Before Donating Blood • रक्तदान करने से पहले पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं. पानी पीते रहने और शरीर हाइड्रेटेड रहने पर सेहत अच्छी रहती है. • अगर आप रक्तदान (Blood Donate) कर रहे हैं तो आयरन से भरपूर चीजों का सेवन करें. इससे हीमोग्लोबिन लेवल मेंटेन होता है. • ब्लड डोनेट करने से पहले या एक दिन पहले भी शराबया किसी और मादक पदार्थ का सेवन ना करें. • ब्लडडोनेट करने से 72 घंटे पहले तक आपको सर्दी-जुकाम ना हो इसका ध्यान रखें. • अगर आपका डोनर आइडेंटिटी कार्ड बना हुआ है तो ...

दूसरों को मरहम लगाने वाला खुद के दर्द से कराह रहा, जानिए कैसे हो गया रेड क्रॉस सोसाइटी का यह हाल, red cross society condition deteriorated in ranchi

देखें पूरी खबर रांची: उत्कृष्ट मानव सेवा के कार्यों को अंजाम देने वाली रेड क्रॉस सोसायटी आज बदहाली के दौर से गुजर रही है. क्योंकि पिछले कुछ वर्षो से यह संस्था लोगों की मदद नहीं कर पा रही है. ऐसा हम इसलिए कह रहे क्योंकि रेड क्रॉस सोसाइटी के परिसर में इन दिनों सिर्फ ब्लड बैंक की सुविधा को चालू रखा गया है, अन्य सभी सुविधाओं को बंद कर दिया गया है. ये भी पढ़ेंः रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर, मोतियाबिंद के ऑपरेशन शिविर के साथ साथ सहित कई सामाजिक कार्यों का आयोजन किया जाता था. इसके अलावा किसी भी तरह के प्राकृतिक आपदा से आई परेशानी में भी रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य सक्रिय रहते थे. मैन पावर की कमी से जूझ रहा आरसीएसः वर्तमान समय की बात करें तो रेड क्रॉस सोसाइटी में कर्मचारियों एवं लोगों की कमी देखी जा रही है. जिस वजह से मानवीय कार्यों में रेड क्रॉस सोसाइटी अपनी अहम भूमिका नहीं निभा पा रही है. इसको लेकर रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकारी सचिव अमित शर्मा बताते हैं कि निश्चित रूप से सोसाइटी के जो वर्तमान हालात हैं, उसमें कहीं ना कहीं लोगों की सेवा नहीं हो पा रही है. इसके बावजूद रेड क्रॉस सोसाइटी रक्तदान के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाने में जुटी हुई है. समय पर नहीं हो पाता कार्यकारणी सदस्यों का चुनाव: उन्होंने बताया कि वर्तमान में पिछले एक वर्ष से ज्यादा समय से कमेटी का चुनाव नहीं हुआ है. जिसको लेकर अभी तक सोसाइटी में एक्जीक्यूटिव मेंबर का चयन नहीं हो पाया है. सोसाइटी में पदाधिकारियों का चयन नहीं होने के कारण चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है. उन्होंने बताया कि आगामी 16 जून को कार्यकारिणी सदस्यों के चयन के लिए चुनाव किया जाएगा. जिसके बाद नई कमेटी का गठन हो पाएगा....

The International Red Cross and Red Crescent Movement

The International Red Cross and Red Crescent Movement is a global humanitarian network of 80 million people that helps those facing disaster, conflict and health and social problems. It consists of the International Committee of the Red Cross, the International Federation of Red Cross and Red Crescent Societies and the 192 National Red Cross and Red Crescent Societies.