रेणुका शुगर शेयर प्राइस

  1. Multibagger Stock: मुनाफे की खूब मिठास घोल रहा है यह शुगर स्‍टॉक, सालभर में 440 फीसदी चढ़ा
  2. FII PICK: इस त्योहारी सीजन 55 रुपये का शुगर स्टॉक पोर्टफोलियो में बढ़ाएगा मिठास, मिल सकता है 85% तक रिटर्न
  3. renuka sugar compony shares surges after news buzz adani group takeover this compony
  4. Sugar company shares rallied up to 16 percent after government decision
  5. मुनाफे का सौदा: अडानी पावर, अडानी विल्मर और श्री रेणुका शुगर के शेयर कर रहे मालामाल


Download: रेणुका शुगर शेयर प्राइस
Size: 75.32 MB

Multibagger Stock: मुनाफे की खूब मिठास घोल रहा है यह शुगर स्‍टॉक, सालभर में 440 फीसदी चढ़ा

नई दिल्‍ली. पिछले काफी दिनों से शुगर स्‍टॉक्‍स (Sugar Stocks) में काफी तेजी देखने को मिल रही है. भारत की सबसे बड़ी शुगर कंपनियों में शामिल श्री रेणुका शुगर लिमिटेड (Shree Renuka Sugars Limited) का शेयर तो पिछले एक साल से अपने निवेशकों को मल्‍टीबैगर रिटर्न (multibagger returns) दे रहा है. इस शेयर ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों का 440 फीसदी मुनाफा दिया है. अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में पांच लाख रुपये लगाए हैं तो उसका निवेश आज 27 लाख रुपये की शक्‍ल ले चुका है. बुधवार को भी इस शेयर में तेजी देखने को मिली. इंट्राडे में यह शेयर 53.60 रुपये (Shree Renuka Sugars Share Price) तक पहुंच गया. पिछले एक महीने में इस शेयर में 40.27 फीसदी की तेजी आई है. 21 मार्च, 2022 को इसका भाव 37.25 रुपये था जो आज 52.25 रुपये हो गया. पिछले छह महीनों में श्री रेणुका शुगर लिमिटेड में 78 फीसदी की तेजी आई है. वर्ष 2022 में इस स्‍टॉक ने अपने निवेशकों को करीब 72 फीसदी रिटर्न दिया है. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 दिनों के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है. ये भी पढ़ें: कमजोर नतीजों के बाद भी ACC में तेजी, एक्‍सपर्ट्स भी दे रहे खरीदने की सलाह इसलिए आ रही है तेजी बिजनेस टूडे पर प्रकाशित एक समाचार में बताया गया है कि केयरएज रिसर्च (CareEdge Research) की एक रिपोर्ट के अनुसार शुगर इंडस्‍ट्री के लिए भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा इथेनॉल ब्‍लेंडेड पेट्रोल (EBP) प्रोग्राम मिल का पत्‍थर साबित होगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्‍य भारत में चीनी की अधिकता की स्थिति को कम करना है. सरप्‍लस चीनी और गन्‍ने से इथेनॉल बनाने को बढ़ावा देने के लिए सरकार चीनी मिलों को कई तरह से सहायता दे रही है. कुछ दिन पहले ही ...

FII PICK: इस त्योहारी सीजन 55 रुपये का शुगर स्टॉक पोर्टफोलियो में बढ़ाएगा मिठास, मिल सकता है 85% तक रिटर्न

FII PICK: नवरात्रि पर शेयर बाजार में निवेश के लिए अच्छे स्टॉक्स की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. ज़ी बिजनेस नवरात्रि के पावन मौके पर निवेशकों के लिए फेस्टिव इन्वेस्टमेंट आइडिया (Festive Investment Idea) लेकर आया है. जिसमें निवेशकों को निवेश के लिए रोजाना दमदार रिटर्न वाले स्टॉक्स बताए जाते हैं. इन स्टॉक्स में निवेश कर आप अगली नवरात्रि तक शानदार रिटर्न पा सकेंगे. आइए जानते हैं निवेश की एक शानदार FII PICK. नवरात्रि में दमदार रिटर्न वाले शेयर एनॉक वेंचर्स के MD & CEO विजय चोपड़ा ने FII PICK में शुगर कंपनी श्री रेणुका शुगर्स लिमिटेड (Shree Renuka Sugars Ltd) को चुना है. उनका कहना है कि भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल में एथेनॉल ब्लेंडिंग (Ethanol Blending) अनिवार्य कर दिया है. इसके देखते हुए श्री रेणुका शुगर ने एथेनॉल बनाने की क्षमता में विस्तार करेगा. क्यों खरीदें श्री रेणुका शुगर्स? Shree Renuka Sugars का लक्ष्य एथेनॉल बनाने की क्षमता 720 किलोलीटर प्रतिदिन से बढ़ाकर 1400 किलोलीटर प्रतिदिन करने की है. विजय चोपड़ा के मुताबिक, सभी मोर्चे पर कंपनी ग्रोथ मजबूत है.शेयर में अगली नवरात्रि तक अच्छा रिटर्न मिल सकता है. निवेश की एक शानदार 💸नवरात्रि में दमदार रिटर्न वाले शेयर आज विजय चोपड़ा, MD & CEO, एनॉक वेंचर्स बताएंगे कौनसा खरीदें शेयर, क्या रखें टार्गेट्स? देखिए आज की FII PICK इस वीडियो में... 12 महीने में 100 रुपये का टारगेट उन्होंने श्री रेणुका शुगर्स के स्टॉक में 12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने प्रति शेयर टारगेट 100 रुपये का रखा है. 26 सितंबर 2022 को शेयर 54.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इस भाव से स्टॉक में आगे 84% तक रिटर्न मिल सकता है. 27 सितं...

renuka sugar compony shares surges after news buzz adani group takeover this compony

रेणुका शुगर (Renuka Sugar)के शेयर में पिछले दो दिनों के दौरान तगड़ी उछाल देखने को मिली। गुरुवार को कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा गया था। बाजार बंद होने तक रेणुका शुगर के एक शेयर की कीमत 49.50 रुपयेके लेवल तक पहुंच गया। पिछले दो दिनों में उछाल की वजह से कंपनी के शेयर ने पिछलेएक सप्ताह के दौरान 35% से ज्यादाका रिटर्न दिया। यानी महज एक सप्ताह में ही निवेशक मालामाल हो गए। आखिर इस तेजी की वजह है क्या है? शेयर बाजार से जुड़े एक्सपर्ट के अनुसार रेणुका शुगर के शेयरों में उछाल की वजह है एक खबर। इस बात की चर्चा जोरों पर है कि इस कंपनी को भविष्य में अडानी समूह (Adani Group)खरीद सकती है। वहीं, शेयरों उछाल की बड़ी वजह सरकार की तरफ से इथेनाॅल को बढ़ावा मिलना भी बताया जा रहा है। बता दें, कंपनी की तरफ से इस पूरी डील को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। इसके बावूजद कीमतों में उछाल बरकरार है। रेणुका शुगर के शेयरों में उछाल पर प्राॅफिटमार्ट सिक्योरिटिज के रिसर्च हेड अविनाश कहते हैं, 'कंपनी के शेयरों में उछाल की वजह पूर्वानुमान है। जबकि कंपनी की तरफ से इसको लेकर बयान नहीं दिया है। अगर हम कंपनी के वैल्यूएशन को देखें तो पिछले दो दिनों की उछाल अडानी समूह के टेकओवर के बाद भी अधिक है। ऐसे में मेरी सलाह है निवेशकों की इसमें कोई स्थान लेने के बजाय अन्य सुगर कंपनियों के शेयरों पर फोकस करें।'

Sugar company shares rallied up to 16 percent after government decision

शुगर कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी आई है। शुगर कंपनियों के शेयर 16 पर्सेंट तक चढ़ गए हैं। शुगर स्टॉक्स में यह तेजी मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन के उस अनाउंसमेंट के बाद आई है, जिसमें मिनिस्ट्री ने बी-हेवी मोलैसस, गन्ने के जूस और सिरप से शुगर के बदले ऐथनॉल के प्रॉडक्शन पर 100 पर्सेंट इनसेंटिव अनाउंस किया है। इसके अलावा, शुगर का एक्सपोर्ट कोटा बढ़ाए जाने की भी चर्चा है। इन शुगर कंपनियों के शेयरों में आया तेज उछाल केसीपी शुगर एंड इंडस्ट्रीज, पोन्नी शुगर्स (इरोड) लिमिटेड, मवाना शुगर्स लिमिटेड, धामपुर शुगर मिल्स लिमिटेड, द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज, श्री रेणुका शुगर्स लिमिटेड के शेयरों में 16 पर्सेंट तक की तेजी आई है। केसीपी शुगर एंड इंडस्ट्रीज के शेयर 16.04 पर्सेंट की तेजी के साथ 31.10 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। पोन्नी शुगर्स (इरोड) लिमिटेड के शेयर 15.94 पर्सेंट की तेजी के साथ 441.85 रुपये पर बंद हुए हैं। मवाना शुगर्स के शेयर 11.34 पर्सेंट की तेजी के साथ 98.70 रुपये पर बंद हुए हैं। धामपुर शुगर मिल्स के शेयर 7.15 पर्सेंट की तेजी के साथ 246.40 रुपये, द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज के शेयर 7.91 पर्सेंट के उछाल के साथ 103.70 रुपये पर बंद हुए हैं। श्री रेणुका शुगर्स के शेयरों में 6 पर्सेंट और बजाज हिंदुस्तान शुगर के शेयरों में करीब 5 पर्सेंट की तेजी आई है। यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप के 15 शेयरों ने किया कंगाल, पिछले साल किया था मालामाल 1-2 साल के लिए शुगर स्टोरी रहेगी स्ट्रॉन्ग इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट संदीप सभरवाल का कहना है कि ग्लोबल शुगर प्राइसेज करीब 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गई हैं, जबकि घरेलू बाजार में की...

मुनाफे का सौदा: अडानी पावर, अडानी विल्मर और श्री रेणुका शुगर के शेयर कर रहे मालामाल

नई दिल्ली पिछले 3 दिन में अडानी पावर, अडानी विल्मर, श्री रेणुका शुगर के शेयरों ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। इन तीनों स्टॉक्स ने 3 दिन में 14 से 15.74 फीसद तक मुनाफा कमवाया है। इस साल अब तक ये तीनों स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुए हैं। अडानी पावर शेयर प्राइस हिस्ट्री सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद अडानी पावर 5 फीसद की अपर सर्किट के साथ 272.05 रुपये पर बंद हुआ तो अडानी विल्मर भी इतने ही अपर सर्किट के साथ ऑल टाइम हाई 764.95 रुपये पर बंद हुआ। जबकि, रेणुका शुगर 2.69 फीसद गिरकर 59.70 रुपये पर बंद हुआ। अडानी विल्मर शेयर प्राइस हिस्ट्री अगर रिटर्न की बात करें तो महज 78 दिन में अडानी विल्मर 227 से 764.95 रुपये पर पहुंच चुका है। पिछले एक महीने में यह स्टॉक 82 फीसद से अधिक रिटर्न दे चुका है। अडानी पावर की बात करें तो यह अपने निवेशकों को लगातार मालामाल कर रहा है। एक महीने में यह करीब 90 फीसद उछल चुका है। जबकि एक साल में 210 फीसद का रिटर्न दे चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 272.05 रुपये और लो 70.35 रुपये हैं। ये आंकड़े एनएसई के हैं। श्री रेणुका शुगर शेयर प्राइस हिस्ट्री भले ही सोमवार को रेणुका शुगर गिरावट के साथ बंद हुआ, लेकिन यह चीनी स्टॉक लगातार निवेशकों के मन में मिठास घोल रहा है। पिछले एक महीने में करीब यह 70 फीसद तो एक साल में 503 फीसद उछल चुका है। एक साल के अंदर यह 9.85 रुपये से अधिकतम 63.20 रुपये तक पहुंचा है। MP Shining (एम. पी. शाइनिंग) is a digital platform that provided news and updates from Madhya Pradesh and Hindi states of India. Here you can find all latest news on India, World, Entertainment, Sports, Business and local news. Our reporters and editors p...