रिपल पटेल

  1. आज आईपीएल में कौन
  2. अमन और गेंदबाजों ने दिल्ली को गुजरात पर जीत दिलाई – ThePrint Hindi
  3. आज कौन
  4. CSK vs DC, IPL 2023 Match 55 Live Score Update: दिल्ली कैपिटल्स की टीम का 7वां विकेट गिरा, रिपल पटेल हुए आउट
  5. रिपल पटेल जीवनी
  6. दोन्ही डावात कुणाचीही फिफ्टी नाही, पथिरानाच्या 3, चहरच्या 2 विकेट


Download: रिपल पटेल
Size: 47.38 MB

आज आईपीएल में कौन

आज आईपीएल में कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे (aaj ipl me kon kon khiladi khelega) चेन्नई टीम के खिलाड़ी – • ऋतुराज गायकवाड • डिवोन कोनवे • अजिंक्य रहाणे • अम्बाती रायडू • मोईन अली • रविन्द्र जडेजा • MS धोनी(कप्तान,विकेटकीपर) • दीपक चाहर • महिष पथिराना • तुषार देशपांडे • महिष तीक्षणा गुजरात टीम के खिलाड़ी – • रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) • शुभमन गिल • साईं सुदर्शन • विजय शंकर • हार्दिक पांड्या (कप्तान) • डेविड मिलर • राहुल तेवतिया • राशिद खान • मोहित शर्मा • नूर अहमद • मोहम्मद शमी चेन्नई और गुजरात मैच, समय और मैदान – फाइनल मैच चेन्नई vs गुजरात तारीख 29 मई सोमवार समय शाम 7:30 बजे मैदान नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद आईपीएल 2023 का फाइनल मैच चेन्नई और गुजरात टीम के बीच खेला जायेगा. फाइनल मैच की शुरुवात शाम 7:30 बजे होगी. फाइनल मैच को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. यह क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल टीम गुजरात टाईटन्स का घरेलू मैदान हैं. आप फाइनल मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल में और ऑनलाइन या मोबाइल में जिओ सिनेमा ऐप में देख सकते हैं. चेन्नई वर्सेस गुजरात आईपीएल मैच रिकार्ड – कुल आईपीएल मैच 04 गुजरात जीता 03 चेन्नई जीता 01 आईपीएल में चेन्नई और गुजरात के बीच 4 मैच खेले गए हैं जिसमे से 3 मैच गुजरात ने और 1 मैच चेन्नई की टीम ने जीते हैं. आईपीएल 2023 फाइनल मैच – तारीख समय मैच स्थान 28 मई 2023 7:30 बजे चेन्नई vs गुजरात अहमदाबाद आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई को शाम 7:30 बजे चेन्नई टीम का अहमदाबाद में होगा. तीसरा प्लेऑफ मैच 26 मई को शाम 7:30 बजे गुजरात और मुंबई के बीच अहमदाबाद में हुवा. पहला मैच 23 मई को गुजरात और चेन्नई टीम के बीच हुवा. दूसरा प्लेऑफ मैच...

अमन और गेंदबाजों ने दिल्ली को गुजरात पर जीत दिलाई – ThePrint Hindi

अहमदाबाद, दो मई (भाषा) अमन हकीम खान के करियर के पहले अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने उतार-चढ़ाव से भरे कम स्कोर वाले इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मंगलवार को यहां शीर्ष पर चल रहे गुजरात टाइटंस को पांच रन से हराकर नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा। दिल्ली के 131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस की टीम कप्तान पंड्या (53 गेंद में नाबाद 59, सात चौके) के नाबाद अर्धशतक और अभिनव मनोहर (26) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 62 रन की साझेदारी के बावजूद छह विकेट पर 125 रन ही बना सकी। राहुल तेवतिया ने सात गेंद में तीन छक्कों से 20 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। दिल्ली की ओर से इशांत शर्मा (23 रन पर दो विकेट) और खलील अहमद (24 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि कुलदीप यादव ने चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर एक विकेट चटकाया। दिल्ली कैपिटल्स ने मोहम्मद शमी (11 रन पर चार विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के बाद अमन (44 गेंद में 51 रन, तीन छक्के, तीन चौके) के अर्धशतक से बेहद खराब शुरुआत से उबरते हुए आठ विकेट पर 130 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। मोहित शर्मा (33 रन पर दो विकेट) और राशिद खान (28 रन पर एक विकेट) ने शमी अच्छा साथ दिया जबकि नूर अहमद ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 20 रन दिए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। अमन ने अक्षर पटेल (27) के साथ छठे विकेट के लिए 50 और रिपल पटेल (23) के साथ सातवें विकेट के लिए 53 रन की महत्वपूर्ण साझेदारियां भी की। लक्ष्य का पीछा करने उतरे गुजरात की शुरुआत भी खराब रही और टीम ने 32 रन तक चार विकेट गंवा दिए। खलील ने पारी के पहले ओवर में रिद्धिमान साहा (00) को विकेटकीपर फिल सॉल्ट क...

आज कौन

आज कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे | कौन-कौन से प्लेयर खेलेंगे – भारतीय टीम के खिलाड़ी – • रोहित शर्मा (कप्तान) • शुभमन गिल • चेतेश्वर पुजारा • विराट कोहली • अंजिक्य रहाणे • श्रीकार भरत (विकेटकीपर) • रविन्द्र जडेजा • शार्दुल ठाकुर • उमेश यादव • मोहम्मद सिराज • मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी – • डेविड वार्नर • उस्मान ख्वाजा • मार्नस लाबुशेन • स्टीव स्मिथ • ट्रेविस हेड • कैमरन ग्रीन • एलेक्स कैरी (विकेटकीपर) • पेट कमिंस (कप्तान) • मिचेल स्टार्क • नाथन लायन • स्कॉट बोलैंड आज का मैच समय मैदान – इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच 7 जून बुधवार के दिन है, यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच है जो 11 जून तक चलेगा. फाइनल मैच भारत vs ऑस्ट्रेलिया तारीख 7 मई बुधवार समय दोपहर 3 बजे मैदान केनिंगटन ओवल, लंदन फाइनल मैच की शुरुवात दोपहर 3 बजे होगा. यह मैच केनिंगटन ओवल, लंदन में खेला जायेगा. इस मैच को आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और ऑनलाइन मोबाइल में हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं. भारत vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच रिकार्ड – कुल टेस्ट मैच 106 भारत की जीत 32 ऑस्ट्रेलिया की जीत 44 मैच ड्रा 29 मैच टाई 1 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट में अभी तक कुल 106 मैच खेले गए हैं, जिसमे से 32 मैच में भारत को और 44 मैचो में ऑस्ट्रेलिया को जीते मिली हैं. आज का मैच चैनल – यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा. चैनल स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी मोबाइल/ऑनलाइन हॉटस्टार वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में हॉटस्टार में आएगा. स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल क्रमांक – सेवा प्रदाता चैनल न. टाटा स्काई 460 एयरटेल 281 डिस टीवी 607 विडियोकॉन D2H 620 सन डायरेक्ट 500 स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई...

CSK vs DC, IPL 2023 Match 55 Live Score Update: दिल्ली कैपिटल्स की टीम का 7वां विकेट गिरा, रिपल पटेल हुए आउट

CSK vs DC, IPL 2023 Match 55 Live Score Update: दिल्ली कैपिटल्स की टीम का 7वां विकेट गिरा, रिपल पटेल हुए आउट इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 55वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. इस टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स 11 मैच खेल चुकी है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने 10 मैच खेले हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 55वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. इस टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स 11 मैच खेल चुकी है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने 10 मैच खेले हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स 6 मुकाबलों में जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स केवल 4 जीत जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें स्थान पर मौजूद है. इस मुकाबले में दोनों की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 167 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 168 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 7वां बड़ा झटका लगा है...

रिपल पटेल जीवनी

विषय - सूची • • • • • • • • रिपल पटेल एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो घरेलू स्तर पर गुजरात के लिए खेलते हैं। रिपल दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। वह दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज के रूप में भी टीम के लिए गेंदबाजी कर सकते हैं। गुजरात के तेज-तर्रार बल्लेबाज को बहुत कम उम्र से ही क्रिकेट का शौक रहा है। खुद पटेल के मुताबिक वो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के बहुत बड़े फैन हैं. इस ब्लॉग में, हम क्रिकेटर रिपल पटेल के जीवन, उनके करियर, आंकड़े, आईपीएल टीम, मूल्य, परिवार और बहुत कुछ के बारे में जानेंगे। रिपल पटेल के बारे में नाम रिपल पटेल जन्म 28 सितंबर, 1995 (नडियाड) आयु 27 साल बल्लेबाजी दांए हाथ से काम करने वाला बॉलिंग दाहिना हाथ मध्यम तेज आईपीएल टीम दिल्ली की राजधानियाँ आईपीएल टीम की कीमत INR 20 लाख भूमिका मध्य क्रम बल्लेबाज टेस्ट अभी नहीं वनडे अभी नहीं T20I अभी नहीं टीमें के लिए खेली गईं दिल्ली की राजधानियाँ, गुजरात इंस्टाग्राम प्रारंभिक जीवन रिपल पटेल का जन्म गुजरात के छोटे से शहर नडियाद में हुआ था। रिपल को बहुत कम उम्र से ही पता था कि वह बड़ा होकर एक पेशेवर क्रिकेटर बनना चाहता है। अपने सपने का पीछा करने के लिए आगे बढ़ने पर पटेल को अपने माता-पिता और परिवार से पूरा समर्थन मिला। रिपल ने शुरुआत में टेनिस बॉल क्रिकेट खेलकर शुरुआत की थी। बाद में, रिपल a . में शामिल हो गया अपने शहर में उचित बुनियादी ढांचे की कमी के बावजूद, रिपल पटेल अपने खेल में काफी सुधार करने में कामयाब रहे। रिपल पटेल के कोच विश्वजीत सोलंकी ने भी भारतीय स्पिनर को कोचिंग दी थी। यह भी पढ़ें | घरेलू करियर 24 सितंबर 2019 को, रिपल ने गुजरात के लिए अपनी लिस्ट-ए की शुरुआत की। उन्होंने अपना पहला मैच 2019-20 विजय ह...

दोन्ही डावात कुणाचीही फिफ्टी नाही, पथिरानाच्या 3, चहरच्या 2 विकेट

पथिरानाच्या 3 विकेट दिल्लीकडून रिले रुसोने सर्वाधिक 35 धावा केल्या. त्यानंतर मनीष पांडेने 27, अक्षर पटेलने 21, फिलिप सॉल्टने 17 धावा केल्या. चेन्नईकडून मथीषा पथिरानाने 3, दीपक चहर 2, तर रविंद्र जडेजाने 1 विकेट घेतली. दिल्लीचा डाव तत्पूर्वी चेन्नईने टॉस जिंकून प्रथम फलंदाजीचा निर्णय घेत 20 षटकांत 8 गडी गमावून 167 धावा करत दिल्लीला विजयासाठी 168 धावांचे आव्हान दिले. याचा पाठलाग करताना दिल्लीची सुरूवात खराब झाली. त्यांचा ओपनर डेव्हिड वॉर्नर दुसऱ्याच चेंडूवर शून्यावर बाद झाला. दीपक चहरने त्याची विकेट घेतली. त्यानंतर चहरनेच तिसऱ्या षटकात फिलिप सॉल्टलाही 17 धावांवर बाद केले. यानंतर चौथ्या षटकात मिशेल मार्श धावबाद झाला. यानंतर मनीष पांडे आणि रिले रुसोने डाव सावरत चौथ्या गड्यासाठी 59 धावांची भागीदारी केली. तेराव्या षटकात मनीष पांडेला 27 धावांवर बाद करत मथीषा पथिरानाने ही जोडी फोडली. त्यानंतर पंधराव्या षटकात रविंद्र जडेजाने रिले रुसोला 35 धावांवर बाद केले. तर अठराव्या षटकात पथिरानाने अक्षर पटेलला 21 धावांवर बाद केले. यानंतर एकोणिसाव्या षटकात रिपल पटेल 10 धावांवर धावबाद झाला. तर विसाव्या षटकात पथीरानाने ललित यादवला बोल्ड केले. दिल्लीला 20 षटकांत 8 गडी गमावून 140 धावांपर्यंतच मजल मारता आली. अशा पडल्या दिल्लीच्या विकेट • पहिलीः पहिल्या षटकाच्या दुसऱ्या चेंडूवर दीपक चहरने डेव्हिड वॉर्नरला अजिंक्य रहाणेच्या हाती झेलबाद केले. • दुसरीः तिसऱ्या षटकाच्या तिसऱ्या चेंडूवर दीपक चहरने फिलिप सॉल्टला अंबाती रायुडूच्या हाती झेलबाद केले. • तिसरीः चौथ्या षटकाच्या पहिल्या चेंडूवर मिशेल मार्श धावबाद झाला. • चौथीः तेराव्या षटकाच्या शेवटच्या चेंडूवर मथीषा पथिरानाने मनीष पांडेला पायचित केले. • पाचवीः पंध...