रोलिंग प्लान किस पंचवर्षीय योजना

  1. रोलिंग प्लान इन हिंदी
  2. [SOLVED] किस पंचवर्षीय योजना के दौरान सरकार ने रोलिंग योजना आरंभ की थी ? र
  3. रोलिंग प्लान से क्या तात्पर्य है? इसकी शुरुआत किसने की तथा भारत में इसे कब लागू किया गया?
  4. पंचवर्षीय योजनाएँ, बेरोजगारी, कृषि, विकास और गरीबी – Page 4 – Naukri Aspirant
  5. पंचवर्षीय योजना – Vision of wisdom
  6. पंचवर्षीय योजना से सम्बंधित प्रश्न pdf
  7. भारत का योजना आयोग और पंचवर्षीय योजना


Download: रोलिंग प्लान किस पंचवर्षीय योजना
Size: 21.54 MB

रोलिंग प्लान इन हिंदी

रोलिंग प्लान को भारत में लागू करवाने का श्रेय डी.टी. लकड़ावाला को दिया जाता है.रोलिंग प्लान (1 978-19 80) जनता पार्टी सरकार ने पांचवीं पंचवर्षीय योजना को खारिज कर दिया और एक नई छठी पंचवर्षीय योजना (1 978-19 80) पेश की. 1 9 80 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सरकार ने इस योजना को फिर से खारिज कर दिया था और एक नई छठी योजना बनाई गई थी। रोलिंग योजना में तीन तरह की योजनाएं शामिल थीं जिन्हें प्रस्तावित किया गया था भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भारतीय अर्थव्यवस्था इसमें हम आपको भारत की अर्थव्यवस्था के बारे में जानकारी देगे जैसे की इसमें आपको बताया जायेगा दसवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था,10 वर्षीय जन योजना को कब प्रस्तुत किया गया आर्थिक संवृद्धि दर क्या है. संपदा कर भारत में कब लागू हुआ. इससे सम्बंधित जानकारी दी जाएगी इसी जानकारी सम्बंधित प्रश्न उत्तर गए है. जो की आपको अकसर एग्जाम में पूछे जाते है. तो आप इन्हें अच्छी तरह से याद कर ले. और अगर आपको यह जानकारी पसंद आये तो शेयर करना न भूले. 1. छठी पंचवर्षीय योजना कब समाप्त कर दी गई? उत्तर.980 2. जनता पार्टी सरकार द्वारा पेश छठी योजना को किस सरकार ने समय से पहले ही समाप्त कर दिया? उत्तर.कांग्रेस सरकार 3. कांग्रेस सरकार द्वारा लागू छठी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या निश्चित की गई? उत्तर.1980-85 4. छठी पंचवर्षीय योजना में किस पर विशेष बल दिया गया? उत्तर.गरीबी निवारण तथा रोगजार सृजन 5. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान रोजगार मापने के लिए ‘मानक व्यक्ति वर्ष’ (Standard Person Year) को अपनाया गया? उत्तर.छठी 6. ग्रामीण बेरोजगारी उन्मूलन से संबंधित कार्यक्रम IRDP, NREP, TRYSEM, DWACRA, RLEGP किस योजना में लागू किए गए? उत...

[SOLVED] किस पंचवर्षीय योजना के दौरान सरकार ने रोलिंग योजना आरंभ की थी ? र

SOLUTION रोलिंग प्लान एक रूपांकित की गई योजना है और इसे निरंतर समीक्षा और अद्यतनीकरण के तहत किया जाता है। रोलिंग योजना का आरम्भ 1978-83 से 6 वीं पंचवर्षीय योजना में किया गया था। पांचवीं पंचवर्षीय योजना को समाप्त करके जनता पार्टी सरकार द्वारा वर्ष 1978-83 के लिए एक नई योजना का शुभारम्भ किया गया और इस योजना की समयावधि 1978-80 तक रही। हालांकि , कांग्रेस सरकार पुनः जब सत्ता में आई , तो उसने वर्ष 1980-85 के लिए छठी पंचवर्षीय योजना शुभारम्भ किया।

रोलिंग प्लान से क्या तात्पर्य है? इसकी शुरुआत किसने की तथा भारत में इसे कब लागू किया गया?

रोलिंग प्लान से तात्पर्य अनवरत योजना से होता है। इस धारणा का जन्मदाता‘गुन्नार मिर्डल’ को माना जाता है। इस योजना की शुरुआत तो वार्षिक योजनाओं के माध्यम से होती है, परन्तु आगे चलकर वार्षिक योजनाओं को दीर्घावधि योजनाओं का भाग बना दिया जाता है। इस प्रकार योजना अनवरत रूप से चलती रहती है। योजनाओं का मूल्यांकन वार्षिक आधार पर किया जाता है और इसी आधार पर आगे की योजनाओं के नये उद्देश्य निर्धारित किये जाते हैं। भारत के योजना निर्माण में इसे सर्वप्रथम जनता सरकार द्वारा अप्रैल 1978 में लागू किया गया। परन्तु इन्दिरा सरकार ने 1 अप्रैल, 1980 को इसका त्याग कर दिया।

पंचवर्षीय योजनाएँ, बेरोजगारी, कृषि, विकास और गरीबी – Page 4 – Naukri Aspirant

• Home • Current Affairs Menu Toggle • Daily Current Affairs • Monthly Current Affairs • Study Material Menu Toggle • History • Polity • Geography • Economics • Science • Computer • Static GK • Hindi • English • Reasoning • Mathematics • Daily Quiz Menu Toggle • History Quiz • Polity Quiz • Geography Quiz • Economics Quiz • Science Quiz • Computer Quiz • Static GK Quiz • Hindi Quiz • English Quiz • Reasoning Quiz • Mathematics Quiz • Exams Menu Toggle • SSC • Railway • Banking • Police • Teaching • Defense • Technical • UPSC • State Exams Menu Toggle • Uttar Pradesh • Haryana • Delhi • Rajasthan • Bihar • Madhya Pradesh • Uttarakhand • Himachal Pradesh • Jharkhand • Chhattisgarh View Solution 72. यदि चाय की कम्पनियाँ यंत्रीकृत चाय की पत्ती तोड़ ने वाली मशीन का प्रयोग करने लगें तो- (अ) ज्यादा से ज्यादा लोग चाय की पत्तियाँ तोड़ने का काम चाहेंगे। (ब) चाय की पत्ती तोड़ने वालो की बेरोजगारी घटेगी। (स) प्रति एकड़ चाय का उत्पादन बढ़ेगा। (द) हाथ से चाय की पत्तियाँ तोड़ने वालों की मजदूरी (वेतन) में कमी आएगी। Economics व्यष्टि अर्थशास्त्र समष्टि अर्थशास्त्र One Liner Question Topic-wise Economics परिचय Click Here माँग और पूर्ति Click Here उपभोक्ता व्यवहार Click Here Click Here लागत Click Here आय/ संप्राप्ति Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Quiz - 9 Quiz - 8 Quiz - 7 Quiz - 6 Quiz - 5 Quiz - 4 Quiz - 3 Quiz - 2 Quiz - 1 Liner 10000+ NCERT Question Download PDF One Liner P...

पंचवर्षीय योजना – Vision of wisdom

Vision of wisdom (VOW : ज्ञान की दृष्टि ) • Twitter • Youtube पंचवर्षीय योजना आज़ादी के बाद भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने समाजवादी आर्थिक मॉडल को आगे बढ़ाया। जवाहरलाल नेहरू ने अनेक महत्वपूर्ण आर्थिक निर्णय लिए जिनमें पंचवर्षीय योजना की शुरुआत भी थी। सन् 1951 में पहली पंचवर्षीय योजना की नींव डाली गई और योजना आयोग का गठन किया। नेहरू ने 8 दिसंबर, 1951 को संसद में पहली पंचवर्षीय योजना को पेश किया था और उन्होंने उस समय सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लक्ष्य 2.1 फ़ीसदी निर्धारित किया था। इस परियोजना में कृषि क्षेत्र पर विशेष ज़ोर दिया गया क्योंकि उस दौरान खाद्यान्न की कमी गंभीर चिंता का विषय थी। इसी पंचवर्षीय योजना के दौरान पाँच इस्पात संयंत्रों की नींव रखी गई। अधिकतर पंचवर्षीय योजनाओं में किसी न किसी क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई। दूसरी पंचवर्षीय योजना में उद्योगों को प्राथमिकता दी गई लेकिन तीसरे में फिर कृषि को तरजीह दी गई। 2) अन्य महत्वपूर्ण बिंदु : भारत में पंचवर्षीय योजनाएँ (Five Year Plans in India) : योजना मॉडल योजनावधि उद्देश्य विकास दर लक्ष्य (प्रतिशत में) विकास दर वास्तविक प्राप्ति (प्रतिशत में) प्रथम हैरोड-डोमर मॉडल 1951-56 ई. कृषि का विकास 2.1 3.6 द्वितीय पी.सी. महालनोबिस मॉडल 1956-61 ई. तीव्र औद्योगिकीकरण 4.5 4.27 तृतीय (गाडगिल योजना) सर्वाधिक असफल जे.सैंडी, सुखमय चक्रवर्ती 1961-66 ई. आत्मनिर्भर एवं स्वत्: स्फूर्त अर्थव्यवस्था की स्थापना 5.6 2.84 वार्षिक योजनाएँ – 1966-69 ई. – – – चौथी आशेक रुद्र एवं एलन एस.मान्‍ने का ओपन कन्सिस्‍टेंसी मॉडल 1969-74 ई. स्थिरता के साथ आर्थिक विकास तथा आत्मनिर्भरता। “गरीबी हटाओ” का नारा दिया गया। 5.7 3.30 पांचवीं डी.पी. धर 197...

पंचवर्षीय योजना से सम्बंधित प्रश्न pdf

1. छठी पंचवर्षीय योजना कब समाप्त कर दी गई? उत्तर.980 2. जनता पार्टी सरकार द्वारा पेश छठी योजना को किस सरकार ने समय से पहले ही समाप्त कर दिया? उत्तर.कांग्रेस सरकार 3. कांग्रेस सरकार द्वारा लागू छठी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या निश्चित की गई? उत्तर.1980-85 4. छठी पंचवर्षीय योजना में किस पर विशेष बल दिया गया? उत्तर.गरीबी निवारण तथा रोगजार सृजन 5. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान रोजगार मापने के लिए ‘मानक व्यक्ति वर्ष’ (Standard Person Year) को अपनाया गया? उत्तर.छठी 6. ग्रामीण बेरोजगारी उन्मूलन से संबंधित कार्यक्रम IRDP, NREP, TRYSEM, DWACRA, RLEGP किस योजना में लागू किए गए? उत्तर.छठी 7. किस योजना के दौरान ‘गरीबी रेखा’ को ग्रामीण क्षेत्र में प्रति व्यक्ति 2,400 कैलौरी तथा शहरी क्षेत्र में 2,100 कैलोरी के रूप में परिभाषित किया गया? उत्तर.छठी 8. कौन-सी योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई थी? उत्तर.छठी 9. किस योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई थी? उत्तर.छठी 10. किस योजना को Perspective Planning कहा जाता है? उत्तर.छठी 11. सातवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी? उत्तर.1986-91 12. सातवीं योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या था? आधुनिकीकरण 13. कौन-सी योजना उदारीकृत अर्थव्यवस्था के रूप में वर्णित ‘जॉन डब्ल्यू. मुलर’ मॉडल पर आधारित थी? उत्तर.आठवीं 14. आठवीं पंचवर्षीय योजना का कला क्या था? उत्तर.1992-97 15. आठवीं पंचवर्षीय योजना पहले कब से लागू होनी थी? उत्तर.1990 16. देश में योजनाविहीन वर्ष कौन से रहे? उत्तर.1990-91 एवं 1991-92 17. किस योजना में विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ‘मानव संसाधन विकास’ को मूलभूत उद्देश्य माना गया? उत्तर.आठवीं 18. नवीं पंचवर्षीय...

भारत का योजना आयोग और पंचवर्षीय योजना

This post is also available in: English योजना आयोग (Planning Commission) भारत सरकार की मुख्य एजेंसी थी, जो पांच साल की योजनाओं के माध्यम से देश में आर्थिक और सामाजिक विकास की देखरेख करती थी। योजना आयोग के बारे में कई ऐसी जानकारियां थीं, जिन्हें अभी भी विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पूछा जाता है। इसलिए यदि आप Railways RRB Group D, IBPS PO, IBPS Clerk, भारत का योजना आयोग ( Table of Contents • • • • • • भारतीय योजना आयोग क्या है? | Indian Planning Commission in Hindi 15 मार्च 1950 को स्थापित भारत का योजना आयोग (Planning Commission of India in Hindi) एक सरकारी निकाय है, जो देश की आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए योजना बनाया करती है। योजना आयोग का मूल उद्देश्य मानवीय व भौतिक संसाधनों का उपयोग कर उत्पादकता को बढ़ाकर रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराना था। योजना आयोग एक सलाहकार निकाय के रूप में संचालित थी। इसका नेतृत्व प्रधान मंत्री करते थे और आमतौर पर पूर्णकालिक उपाध्यक्ष हुआ करता था। यह भी पढ़ें : भारतीय योजना आयोग की आवश्यकता | Role of Planning Commission • योजना आयोग ने देश और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। • योजना आयोग ने देश की भौतिक पूंजी और मानव संसाधनों का आकलन करने और ऐसे संसाधनों को बढ़ाने की संभावना की जांच करने की ज़िम्मेदारी संभाली। • योजना आयोग ने देश के संसाधनों के सबसे प्रभावी और संतुलित उपयोग के लिए योजना बनायी, उपलब्ध और संभावित संसाधनों दोनों के साथ। • आयोग की दो प्रमुख जिम्मेदारियां थी- पहली प्राथमिकताओं का निर्धारण करना और योजनाओं के लिए संसाधनों का आवंटन करना तथा दूसरी कई योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए आवश्यक मशीनरी का नि्र्धारण करना। ग्लोब...