रवि बिश्नोई

  1. रवि बिश्नोई का जीवन परिचय
  2. Former Indian Cricketer Saba Karim Said That Ravi Bishnoi Has The Ability To Play All Three Formats
  3. रवि बिश्नोई पत्नी, जीवनी, धर्म, जाति, शिक्षा, परिवार, विकिपीडिया, तस्वीरें, माता, पिता !!
  4. Ravi Bishnoi after maiden Team India call
  5. Watch Ravi Bishnois Awe Inspiring Effort In The Field IPL 2023
  6. रवि बिश्नोई


Download: रवि बिश्नोई
Size: 62.30 MB

रवि बिश्नोई का जीवन परिचय

विषय सूची • • • • • • • • • • रवि बिश्नोई का जीवन परिचय (Ravi Bishnoi Biography in Hindi) नाम रवि बिश्नोई जन्म 5 सितंबर 2000 जन्मस्थान बिरनी गांव, जोधपुर जिला, राजस्थान, भारत पिता का नाम मांगीलाल बिश्नोई माता का नाम सोनी देवी पेशा क्रिकेटर ऊंचाई 1.72 मीटर कोच प्रद्योत सिंह & शाहरुख पठान भूमिका गेंदबाज घरेलू टीम राजस्थान प्रमुख टीमें भारत, लखनऊ सुपरजायंट्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान, भारत अंडर-19 राष्ट्रीयता भारतीय बल्लेबाजी शैली दाएं हाथ के बल्लेबाज गेंदबाजी शैली दाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई का प्रारंभिक जीवन रवि बिश्नोई का जन्म राजस्थान के जोधपुर जिले में 5 सितंबर 2000 को हुआ था। इनके पिता का नाम मांगीलाल बिश्नोई है। उनके पिता एक स्कूल हेडमास्टर है। वहीं उनकी माता का नाम सोनी देवी हैं, वह एक गृहणी हैं। रवि बिश्नोई चार भाई-बहन हैं, जिनमें वे सबसे छोटे हैं। रवि बिश्नोई के दो बहनों का नाम अनीता और रिंकू है। वहीं उनके बड़े भाई का नाम अशोक बिश्नोई हैं। रवि बिश्नोई का पूरा बचपन जोधपुर में अपने परिवार के साथ बिता। रवि बिश्नोई की शिक्षा रवि बिश्नोई ने राजस्थान के जोधपुर शहर में स्थित महावीर पब्लिक स्कूल से अपनी दसवीं तक की पढ़ाई पूरी की। बचपन से इन्हें क्रिकेट खेलने का काफी ज्यादा शौक था। क्रिकेट को लेकर इतना ज्यादा जुनून सवार था कि इन्होंने क्रिकेट में करियर बनाने के लिए अपनी 12वीं की बोर्ड परीक्षा भी छोड़ दी। रवि बिश्नोई का क्रिकेट करियर रवि बिश्नोई को बचपन से ही क्रिकेट में काफी ज्यादा लगाव था। यह शुरुआती करियर से ही एक तेज गेंदबाज की भूमिका निभाया करते थे। लेकिन बाद में उनके कोच ने उन्हें स्पिन गेंदबाजी करने की सलाह दी, जिसके बाद वे एक स्पिनर बन गए। 12वीं की ब...

Former Indian Cricketer Saba Karim Said That Ravi Bishnoi Has The Ability To Play All Three Formats

Saba Karim On Ravi Bishnoi: भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने एशिया कप 2022 में खासा प्रभावित किया था. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने इस स्पिनर पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, सबा करीम ने कहा कि रवि बिश्नोई में भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने की काबिलियत है. इससे पहले एशिया कप 2022 में रवि बिश्नोई ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था. वहीं, यह खिलाड़ी आईपीएल में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुका है. रवि बिश्नोई में तीनों फॉर्मेट खेलने की काबिलियत- सबा करीम गौरतलब है कि रवि बिश्नोई ने U-19 विश्व कप 2020 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलने का मौका मिला. वहीं, आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले पंजाब किंग्स ने उन्हें रीटेन नहीं किया, जिसके बाद केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने इस युवा लेग स्पिनर को अपने साथ जोड़ा. सबा कारीम ने कहा कि मैं उन्हें तीनों प्रारूपों में खेलते हुए देखना पसंद करूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि वास्तव में वजह क्या है नहीं पता, लेकिन इन दिनों लेग स्पिनरों को टेस्ट क्रिकेट में बहुत कम देखते हैं. पहले घरेलू क्रिकेट में अच्छा करना होगा- सबा करीम सबा करीम ने कहा कि रवि बिश्नोई तीनों फॉर्मेट में अच्छा करने की काबिलियत रखते हैं. वह गेंदबाजी से भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में अपना योगदान दे सकते हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि इसके लिए रवि बिश्नोई को पहले अपनी राज्य टीम राजस्थान के लिए रेड-बॉल क्रिकेट खेलने की जरूरत है. अगर वह इस लेवल पर अच्छा पर्दर्शन कर पाएंगे तो भारतीय चयनकर्ता उन पर विचार जरूर करेंगे. सबा करीम कहते ह...

रवि बिश्नोई पत्नी, जीवनी, धर्म, जाति, शिक्षा, परिवार, विकिपीडिया, तस्वीरें, माता, पिता !!

सूची • • • • • • • • रवि बिश्नोई कौन है !! रवि बिश्नोई (जन्म 5 सितंबर 2000) एक भारतीय क्रिकेटर हैं। उन्होंने फरवरी 2022 में भारत क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। वह डोमेस्टिक क्रिकेट में राजस्थान के लिए खेलते हैं। वह 2020 के अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप में भारत के लिए खेले, 17 आउट के साथ टूर्नामेंट के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में अपने खेल को पूरा किया। रवि बिश्नोई की जीवनी | Ravi Bishnoi Biography in Hindi !! असली नाम: रवि बिश्नोई उपनाम: रवि व्यवसाय: भारतीय क्रिकेटर जन्मतिथि (Date of Birth): 5 सितम्बर 2000 जन्मस्थान (Place of Birth): बिरामी, जोधपुर, राजस्थान घर: जोधपुर, राजस्थान पता: जोधपुर, राजस्थान, भारत रूचि: गीत सुनना राशिफल: तुला राशि धर्म (Religion): हिन्दू जाति (Caste): जानकारी नहीं राष्ट्रीयता (Nationality): भारतीय रवि बिश्नोई की शारीरिक माप !! ऊंचाई: 5’8” वजन: 79 Kg शारीरिक माप: छाती: 40” कमर: 32″ बाइसेप्स: 15″ बालों का रंग: काला आँखों का रंग: काला रवि बिश्नोई की शिक्षा (Education) !! स्कूल: महावीर पब्लिक स्कूल, जोधपुर, राजस्थान, भारत कॉलेज: कोई नहीं शैक्षिक योग्यता: 10th क्लास रवि बिश्नोई का परिवार (Family) !! पिता: मांगीलाल बिश्नोई माता: सोहनी देवी बहन: अनीता और रिंकू बिश्नोई भाई: अशोक बिश्नोई गर्लफ्रेंड: जानकारी नही वैवाहिक स्थिति: अविवाहित पत्नी: कोई नहीं बच्चे: कोई नहीं रवि बिश्नोई Career !! उन्होंने 21 फरवरी 2019 को 2018-19 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राजस्थान के लिए ट्वेंटी 20 की शुरुआत की। उन्होंने 27 सितंबर 2019 को राजस्थान के लिए 2019–20 विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की। अक्टूबर 2019 में, उन्हें 2019...

Ravi Bishnoi after maiden Team India call

रवि बिश्नोई ने अपनी सफलता का क्रेडिट पंजाब किंग्स के हेड कोच अनिल कुंबले को दिया है. बिश्नोई ने कहा है कि कुंबले ने उन्हें बेहतर क्रिकेटर बनाने में खूब मदद की है. और बिश्नोई ने उनसे बहुत कुछ सीखा है. बता दें कि बिश्नोई को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है. बिश्नोई को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे और T20I सीरीज के लिए चुना गया है. अहमदाबाद में 6 फरवरी से तीन मैच की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. इसके बाद 16 फरवरी से 20 फरवरी के बीच तीन मैच की T20I सीरीज भी खेली जाएगी. टीम इंडिया में चुने जाने के बाद बिश्नोई काफी खुश दिखे. स्पोर्ट्सस्टार से बातचीत करते हुए बिश्नोई ने कहा, 'मैंने अनिल कुंबले सर से बहुत कुछ सीखा है. उनकी गाइड ने मुझे बेहतर क्रिकेटर बनाने में मदद की है. उन्होंने मुझे हमेशा गाइड किया है कि कैसे प्रेशर सिचुएशन में उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. और अपने खेल पर भरोसा रखना चाहिए. अनिल सर ने मुझे अपनी स्ट्रेंथ पर खेलने को कहा. उनकी ये भी सलाह थी कि मुझे अपने बेसिक्स पर टिके रहना चाहिए. उन्होंने मुढे कोई नया प्रयोग करने को नहीं कहा. अनिल सर ने मुझे फ्री होकर खेलने का आत्मविश्वास दिया.' 🇮🇳📣 SQUAD UPDATE! The Indian squad for the home series against the West Indies is out! Kuldeep Yadav makes a comeback in the ODI squad, Bumrah and Shami have been rested and Ravi Bishnoi and Deepak Hooda get a call-up! 📸 Getty • 'मैं बस मौके का इंतज़ार कर रहा था. मैं बड़े स्तर के लिए खुद को तैयार कर रहा था. ताकि जब मौका मिले तो मैं अपना शत-प्रतिशत योगदान दूं. मेरा लक्ष्य हमेशा से शानदार प्रदर्शन करने का रहा है.' बता दें कि रवि बिश्नोई को लखनऊ फ्रैंचाइज ने चार करोड़ की बड़ी रकम में साइन किया है. बिश्नोई ...

Watch Ravi Bishnois Awe Inspiring Effort In The Field IPL 2023

'उड़ता बिश्नोई..', कैच नहीं ले पाए लेकिन ऐसा कमाल कर उड़ा दिए बल्लेबाज के होश, फील्डिंग देख हर कोई चौंका, Video Ravi Bishnoi IPL: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मैच में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने गेंदबाजी से 2 विकेट तो लिए ही बल्कि अपनी कमाल की फील्डिंग से विश्व क्रिकेट को चौंका दिया. हालांकि अपनी उस शानदार फील्डिंग के दौरान रवि कैच लेने से चूक गए लेकिन बल्लेबाज के चेहरे पर आउट होने का डर जरूर ला दिया था. ऐसे में प्वाइंट पर फील्डिंग कर रहे रवि बिश्नोई ने हवा में छलांग लगाकर कैच लेने की कोशिश की, बिश्नोई ने जिस अंदाज में छलांग लगाकर कैच को पकड़ने की कोशिश की, वह कमाल का था.गेंद उनके हाथ में पड़ी लेकिन शॉट काफी तगड़ा था, ऐसे में गेंद हाथ से लगकर छिटक गई. लेकिन बिश्नोई की इस कोशिश को देखकर हर कोई हैरान रह गया. बल्लेबाज लिविंगस्टोन भी एक समय के लिए डर से गए थे. वहीं, कमेंटेटर भी इस कोशिश की तारीफ करते नहीं थक रहे थे.लिविंगस्टोन के शॉट पर बिश्नोई के फील्डिंग ने हर किसी को हैरान कर दिया. यही नहीं लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल (IPL) को टैग करते हुए ट्वीट किया और रवि बिश्नोई के इस बेहतरीन कोशिश का वीडियो शेयर करने की अपील की, जिसके तुरंत बाद आईपीएल के सोशल मीडिया अकाउंट परबिश्नोई के शानदार फील्डिंग वाले वीडियो को पोस्ट किया गया. मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स को लखनऊ ने 56 रन से हरा दिया. There you go 🙌🙌 मैच में स्टोइनिस ने धमाका किया और 40 गेंद पर 72 रन की पारी खेली तो वहीं, पूरन ने 19 गेंद पर 45 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 257 रन पर ला जाने में अहम भूमिका निभाई. यह आईीपीएल में बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर आरसीबी ने बनाए हैं...

रवि बिश्नोई

• टी20ई पदार्पण (कैप 16 फरवरी 2022 बनाम अंतिम टी20ई 27 फरवरी 2022 बनाम घरेलू टीम की जानकारी वर्ष टीम 2018/19–वर्तमान 2020–2021 2022-वर्तमान कैरियर के आँकड़े प्रतियोगिता मैच 1 17 43 रन बनाये – 102 61 औसत बल्लेबाजी – 12.75 7.62 शतक/अर्धशतक –/– 0/0 0/0 उच्च स्कोर – 20 22 गेंद किया 24 951 984 विकेट 2 24 51 औसत गेंदबाजी 8.50 36.25 21.13 एक पारी में ५ विकेट 0 0 0 मैच में १० विकेट 0 0 0 श्रेष्ठ गेंदबाजी 2/17 4/45 4/15 कैच/स्टम्प 0/– 1/– 15/– स्रोत : Close ▲ उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए पहली बार [3] जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 फरवरी 2022 को टी-20 सीरीज के पहले मैच में उन्होंने पदार्पण किया। [4] पहले ही मैच में उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। [5]