रविन्द्र जडेजा नंबर

  1. रवींद्र जडेजा जीवन परिचय Ravindra jadeja biography in hindi (भारतीय क्रिकेटर
  2. Ravindra Jadeja 250 Test Wickets : रविंद्र जडेजा बने 2500 रन बनाने और 250 विकेट लेने वाले नंबर 1 भारतीय खिलाड़ी, ravindra jadeja becomes the fastest indian and second fastest in world cricket to 250 test wickets and 2500 test runs
  3. Jadeja Record Left Arm Spinners With Most Test Wicket Ravindra Jadeja Created History Bishn Singh Bedis Record Was Broken
  4. WTC Final: रविन्द्र जडेजा के ये 3 रिकॉर्ड शायद कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं तोड़ पाएगा
  5. Jamnagar North Assembly Seat Result: क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्‍नी रिवाबा की रिकॉर्ड जीत, 50, 000 से भी अधिक वोटों से AAP को हराया
  6. रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, नंबर वन रैंकिंग पाते ही किया जोरदार डांस


Download: रविन्द्र जडेजा नंबर
Size: 12.17 MB

रवींद्र जडेजा जीवन परिचय Ravindra jadeja biography in hindi (भारतीय क्रिकेटर

आज हम आपको भारत के सबसे तेज फील्डर – Ravindra jadeja biography in hindi – और सबसे कम समय में ओवर पूरा करने वाले गेंदबाज रवींद्र जडेजा के बारे में बताने जा रहे हैं, रविंद्र जडेजा एक प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर है, जिनका पूरा नाम रविन्द्रसिंह जडेजा है. Ravindra Jadeja के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड है। रविन्द्र जडेजा को कई लोग “ सर जडेजा” के नाम से जानते हैं। आइए हम आपको रविन्द्र जडेजा के जीवन से परिचित कराते हैं – Ravindra jadeja biography in english रवींद्र जडेजा (भारतीय क्रिकेटर- cricketer jadeja) पूरा नाम – रविन्द्रसिंह अनिरुधसिंह जडेजा निकनेम – आरजे, जडेजा, सर रविंद्र जडेजा जन्म – 6 दिसम्बर 1988 जन्म स्थान – नवागम ग्रेड, जमना नगर, गुजरात उम्र – 35 वर्ष (2023 में) पेशा – भारतीय क्रिकेटर नागरिकता – भारतीय धर्म – हिंदू प्रसिद्धि का कारण – सबसे तेज फील्डर और सबसे कम समय में ओवर पूरा करने वाले गेंदबाज नेट वर्थ – 13 मिलियन डॉलर के लगभग जर्सी न. – 8 (भारत), 12 (आईपीएल चेन्नई सुपरकिंग्स) कोच का नाम – देबू मित्र और महेंद्र सिंह चौहान पुरस्कार – अर्जुन पुरस्कार जाति – राजपूत वर्तमान निवास – जमनानगर (गुजरात) वैवाहिक स्थिति – विवाहित रविन्द्र जडेजा बायोग्राफी (Birth, Education, childhood, Family, ravindra jadeja Wife Name) रवींद्र जडेजा कौन हैं?, पत्नी, उम्र, नंबर, who is ravindra jadeja, cricketer ravindra jadeja biography in hindi, ravindra jadeja koun hai, ravindra jadeja photo, रविंद्र जडेजा की उम्र, रविंद्र जडेजा की हाइट, रविंद्र जडेजा कितना कमाते हैं, रवींद्र जडेजा जीवन परिचय Ravindra jadeja biography in hindi (भारतीय क्रिकेटर- cricketer jadeja) र...

Ravindra Jadeja 250 Test Wickets : रविंद्र जडेजा बने 2500 रन बनाने और 250 विकेट लेने वाले नंबर 1 भारतीय खिलाड़ी, ravindra jadeja becomes the fastest indian and second fastest in world cricket to 250 test wickets and 2500 test runs

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. रविंद्र जडेजा ढाई हजार रन बनाने के साथ साथ ढाई सौ विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में नंबर एक भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसा करने वाले वह विश्व क्रिकेट के इतिहास में दूसरे खिलाड़ी हैं, जिसने ढाई सौ टेस्ट विकेट और ढाई हजार से अधिक रन इतने कम मैचों में बनाए हैं. • Milestone 🚨 - आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा ने यह उपलब्धि अपने 62वें टेस्ट मैच में हासिल की है. इस मैच के दौरान उनके सहयोगी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने भी एक खास उपलब्धि हासिल की है और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बने हैं. रविन्द्र जडेजा ने 62 टेस्ट मैच की 117 पारियों में 250 विकेट चटकाए हैं. वहीं, 171 वन डे में 189 विकेट लिये हैं. इसके अलावा 64 टी20 में 51 विकेट झटके हैं. आपको याद होगा कि रविन्द्र जडेजा ने नागपुर टेस्ट में शानदार बैटिंग व बॉलिंग के ऑलराउंडर परफॉर्मेंस के चलते प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उस्मान ख्वाजा का विकेट लेते ही एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया. इस दौरान जडेजा ने उस्मान ख्वाजा को केएल राहुल के हाथों कैच कराते हुए टेस्ट मैचों में अपना 250वां टेस्ट विकेट हासिल कर लिया. इस कामयाबी के बाद दुनिया के बड़े क्रिकेटरों में शुमार कपिल देव और इमरान खान को भी पीछे छोड़ दिया. वह टेस्ट क्रिकेट मैचों के इतिहास में सबसे तेजी से 250 या उससे ज्यादा विकेट लेने के साथ 2500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले एशियाई और दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बनकर उभरे...

Jadeja Record Left Arm Spinners With Most Test Wicket Ravindra Jadeja Created History Bishn Singh Bedis Record Was Broken

WTC Final: रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, बड़े दिग्गज के रिकॉर्ड को तोड़कर किया ऐतिहासिक कमाल Ravindra Jadeja created history: WTC Final में रवींद्र जडेजा (Ravidra Jadeja) ने कमाल कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान जडेजा ने अबतक 2 विकेट निकाल लिए हैं. 2 विकेट लेते ही जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. इसके अलावा इंग्लिश गेंदबाज डेरेक अंडरवुड ने टेस्ट में 297 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. उसके बाद जडेजा का नंबर पर हैं. जडेजा ने अबतक 65 टेस्ट मैच में 267 विकेट ले चुके हैं. पहली पारी में 469 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया ने भारत की पहली पारी को 296 रन पर समेट कर 173 रन की बढ़त कायम करने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक अपनी कुल बढ़त 296 रन की कर ली है. भारत को मैच में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया के बाकी बचे छह विकेट जल्दी चटकाने होंगे और फिर बल्लेबाजों से प्रभावी प्रदर्शन की उम्मीद करनी होगी. दिन का खेल खत्म होते समय मार्नस लाबुशेन 41 और कैमरून ग्रीन सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. भारत की ओर से अबतक जडेजा ने 2 विकेट तो वहीं, सिराज और उमेश यादव को 1-1 विकेट मिले हैं. बता दें कि भारत ने पहली पारी में 296 रन बनाए थे. अजिंक्य रहाणे (89) और शारदुल ठाकुर (51) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी के दम पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देने का काम किया था. --- ये भी पढ़ें --- * *

WTC Final: रविन्द्र जडेजा के ये 3 रिकॉर्ड शायद कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं तोड़ पाएगा

जडेजा के नाम भारत के लिए टेस्ट में नम्बर सात पर खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल 175 रनों की धाकड़ पारी खेली थी। नम्बर सात पर खेलते हुए यह भारत की तरफ से सर्वाधिक स्कोर है। उनका यह रिकॉर्ड तोड़ पाना आसान कार्य नहीं होगा। नम्बर सात पर खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में कई तरह की चुनौतियों का सामना करना होता है। जडेजा से पहले यह कीर्तिमान कपिल देव के नाम था, कपिल देव ने 163 रन बनाये थे। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनरों में जडेजा का नाम पहले स्थान पर आता है। उनका यह कीर्तिमान आने वाले समय में शायद ही कोई अन्य लेफ्ट आर्म खिलाड़ी तोड़ पाएगा। साल 2017 में जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 10 मैच खेलते हुए कुल 54 विकेट अपने नाम किये थे। एक सिंगल वर्ष में 50 विकेट लेना भी मुश्किल कार्य होता है। सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट वाले भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज होने का रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में उन्होंने यह कीर्तिमान बनाया। पूर्व भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी को जडेजा ने पीछे छोड़ दिया। बेदी के नाम 266 टेस्ट विकेट थे। जडेजा के नाम अब 268 टेस्ट विकेट हैं। इस मामले में भी वह काफी आगे नज़र आ रहे हैं।

Jamnagar North Assembly Seat Result: क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्‍नी रिवाबा की रिकॉर्ड जीत, 50, 000 से भी अधिक वोटों से AAP को हराया

Jamnagar North Assembly Seat Result: क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्‍नी रिवाबा की रिकॉर्ड जीत, 50, 000 से भी अधिक वोटों से AAP को हराया - jamnagar north vidhansabha seat result live update gujarat election result rivaba jadeja bipendra jadeja karsan karmur bjp congress aap winner looser – News18 हिंदी Jamnagar North Gujarat Assembly Election Result 2022: भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) जाम नगर उत्तर सीट (Jamnagar North Assembly Seat) जीत गई हैं. बीजेपी (BJP) प्रत्याशी रिवाबा ने आम आदमी पार्टी (AAP) प्रत्याशी करसन कर्मूर (Karsan Karmur) को 53, 570 मतों के बड़े अंतर से हराया. कांग्रेस (Congress) के बिपेंद्र सिंह जडेजा (Bipendra Singh Jadeja) इस सीट पर तीसरे नंबर रहे. दो बार जीत का परचम लहरा चुके हैं धर्मेंद्रसिंह जडेजा बीजेपी ने जाम नगर उत्तर सीट से भारतीय क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा रविन्द्रसिंह जडेजा (Rivaba Ravindra Singh Jadeja) को चुनावी मैदान में उतार कर बड़ा सियासी दांव खेला था. 2017 के विधानसभा चुनाव में जाम नगर उत्तर सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने जबरदस्त जीत हासिल की थी. बीजेपी ने काटा सीटिंग विधायक का पत्ता – 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार उनका टिकट काट दिय गया है. जाम नगर उत्तर की सीट पर कुल 2, 63, 483 वोटर्स हैं. कुल वोटर्स में महिला वोटर्स की संख्या 1, 28, 717 है. जबकि, पुरुष वोटर्स की संख्या 1, 34, 765 है. अन्य लिंग के वोटर्स की संख्या केवल 1 है. . Tags: , , ,

रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, नंबर वन रैंकिंग पाते ही किया जोरदार डांस

ताजा ICC Test Ranking में रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, हासिल की नंबर- 1 की बादशाहत – इसके साथ विराट और पंत को भी हुआ बड़ा फायदा, जाने I रविन्द्र जडेजा ने हाल ही में हुए आईसीसी Ranking जारी रेंक में अपना नाम ऊपर पाया है I यह रेंक मोहाली टेस्ट में श्रीलंका को बड़ी मात देने के बाद अपडेट की गयी है I जिसमे कई बदलवाए है, ताजा रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को खासा फायदा हुआ है। इसमे टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम आया है I आपको बता दे की इन्होने जेसन होल्डर को पीछे छोड़ते हुए विश्व के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट ऑलराउंडर के रूप में जगह बनाई है I मोहाली टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद उनका प्रदर्शन बढ़ा है I जिसके बाद उन्हें इस रेंकिंग में नंबर-1 की बादशाहत प्राप्त हुई है I लिस्ट में जेसन होल्डर को छोड़ा पीछे हम सभी जानते है, की श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया था I इसमे विस्फोटक प्रदर्शन दिखाकर जडेजा ने सबके दिल में तो जगह बनाई है I इसके बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के पहले पायदान पर भी अपना नाम सह्मिल करवा लिया है I इस लिस्ट में पहले सबसे उपर नाम वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जेसन होल्डरइस का आता था, लकिन अब वह दुसरे नंबर पर जा चुके है और उनकी जगह पर रविन्द्र जडेजा का नाम आया है I जडेजा अब दुनिया के नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर बन गए आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी की गई टेस्ट रैंकिंग में अब रवींद्र जडेजा सबसे उपर पहुच कर दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर बन गये है I ऑलराउंडर की टेस्ट रैंकिंग में रवींद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) की 406 रेटिंग हो गई हैं। उन्होंने पहली पारी में नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी, इसके अलावा उन्होंने मैच में 9 ...