Sardi me naak se khoon aana

  1. गर्भावस्था में नाक से खून आना : कारण, लक्षण व बचाव
  2. नाक से खून (Nose bleeding Causes) किन कारणों से आता है?
  3. नाक से खून आना घरेलू उपचार: home remedy for blood through the nose nostrils in hindi
  4. HealthNeed.In » इस वेबसाइट पर हिंदी में स्वास्थ्य की जानकारी, विभिन्न रोगों का आयुर्वेदिक उपचार, घरेलू उपचार एवं होम्योपैथिक उपचार आदि बताये जाते हैं। स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए हिंदी में टिप्स दिए जाते हैं।
  5. नाक से खून आने के कारण और इसका घरेलू उपचार
  6. Muh aur naak Se Blood Aana gharelu nuskhe


Download: Sardi me naak se khoon aana
Size: 50.5 MB

गर्भावस्था में नाक से खून आना : कारण, लक्षण व बचाव

गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को कई प्रकार की शारीरिक समस्याओं से गुजरना पड़ता है। नाक से खून आना भी उन्हीं में से एक है। यही वजह है कि मॉमजंक्शन के इस लेख में हम इस विषय से संबंधित शोधों पर आधारित जानकारी लेकर आए हैं। यहां हम नकसीर के कारण, लक्षण के साथ-साथ यह भी समझाएंगे कि नकसीर की समस्या गर्भावस्था को कितना प्रभावित करती है। क्या गर्भावस्था के दौरान नकसीर चिंता का कारण है? नहीं, आमतौर पर गर्भावस्था के दौरान नकसीर को चिंता का कारण नहीं माना जाता है। एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन) की वेबसाइट पर प्रकाशित शोध के मुताबिक, गर्भावस्था के दौरान नाक से खून आना एक आम समस्या है। इसके अधिकांश मामलों में डॉक्टर की जरूरत नहीं पड़ती है आंकड़ों के मुताबिक, सामान्य समय में 6.2 प्रतिशत महिलाओं को यह समस्या होती है, जबकि गर्भावस्था के समय 20.3 प्रतिशत महिलाएं इस परेशानी से जूझती हैं। कुल मिलाकर गैर-गर्भवती महिलाओं की तुलना में गर्भवतियों में एपिस्टेक्सिस यानी नाक से खून आने की समस्या तीन गुना से अधिक होती है अब गर्भावस्था के दौरान नाक से खून आने के कारण जानते हैं। गर्भावस्था में नाक से खून आने के क्या कारण हैं? | Causes of nosebleeds during pregnancy in hindi प्रेगनेंसी के दौरान नाक से खून निम्नलिखित कारणों से आ सकते हैं। नीचे क्रमवार तरीके से हम उन्हीं की चर्चा कर रहे हैं। • नाक के ऊतकों का सूख जाना, जिससे रक्त वाहिकाएं फैल कर सतह के करीब आ जाती हैं • गर्भावस्था में नाक के म्यूकोसा नामक टिश्यू में वृद्धि होना • • टॉक्सेमिया, ऐसा स्थिति जिसमें संक्रमण के कारण रक्त विषाक्तता होती है • इसके अलावा, नाक से खून आने के कुछ अन्य कारण भी हो सकते हैं • एलर्जी के कारण नाक में ज...

नाक से खून (Nose bleeding Causes) किन कारणों से आता है?

नाक से खून निकलना मेडिकल टर्म में एपस्टेक्सिस (Epistaxis) कहलाता है। नाक से खून निकलना वाकई देखने में खतरनाक लग सकता है। नाक से खून निकलना कई बार सीरियस मेडिकल प्रॉब्लम की ओर भी इशारा कर सकता है। नाक में कई सारी ब्लड वैसल्स होती हैं। ये सभी ब्लड वैसल्स नाक के पीछे की ओर स्थित होती है। ये ब्लड वैसल्स बहुत नाजुक होती हैं और आसानी से ब्लीड कर सकती हैं। नाक से खून निकलना नाक से खून निकलना वयस्कों में कॉमन होता है, वहीं तीन से दस साल तक के बच्चों में भी नाक से खून निकलना कॉमन हो सकता है। नाक से खून निकलना दो प्रकार का होता है। पहला होता है एंटीरियर नोजब्लीड ( Anterior nosebleed)। जब नाक के फ्रंट के ब्लड वैसल्स ब्रेक हो जाती हैं और फिर ब्लीडिंग होने लगती है तो उसे एंटीरियर नोजब्लीड कहते हैं। जबकि पोस्टीरियर नोजब्लीड (Posterior nosebleed ) के दौरान नाक के डीपेस्ट पार्ट की ब्लड वैसल्स में समस्या हो जाती है। पोस्टीरियर नोजब्लीड में गले के अंदर पीछे की ओर खून बहने लगता है। पोस्टीरियर नोजब्लीड ज्यादा खतरनाक होती है। और पढ़ें: नाक से खून निकलना किस कारण से होता है? नाक से खून निकलना या फिर नोजब्लीड कई कारणों से हो सकती हैं। सडन और फ्रीक्वेंट नोजब्लीड रेयर केस में पाई जाती है। अगर आपकी नाक से अचानक से और तेजी से खून बह रहा है तो ये गंभीर समस्या हो सकती है। ड्राई एयर यानी सूखी हवा के कारण नाक से खून निकलना बहुत ही कॉमन है। ड्राई क्लाइमेट में रहने वाले लोगों के लिए नाक से खून निकलना आम बात मानी जाती है। नासल मेंबरेन के ड्राई हो जाने के कारण ये समस्या होती है। हीटिंग सिस्टम के कारण मेंब्रेन सूख जाती है। इसका प्रभार नाक के अंदर उपस्थित टिशू में भी पड़ता है। नाक से खून निकलना इन कारणों की व...

नाक से खून आना घरेलू उपचार: home remedy for blood through the nose nostrils in hindi

इसलिए आपको अपनी नाक का ध्यान रखना चाहिए। वैसे भी समाज में हर चीज नाक को ऊँची रखने के लिए की जाती है। आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से अपनी नकसीर से खून आने पर खुद को सुरक्षित कर सकते हैं और इस खून के बहाव को कम या एकदम खत्म कर सकते हैं। नाक से खून आना घरेलू उपचार: Naak Se Khoon Aana Gharelu Upchaar बर्फ से करें नाक की सिकाई: Use ice to heal the nose वैसे तो बर्फ को ज्यादा समय तक हाथ में नहीं पकड़ना चाहिए वरना उससे हाथ कट एवं जल भी सकता है। ऐसे में आप चाहें तो बर्फ से नाक की सिकाई कर सकते हैं। इससे आपको काफी लाभ होगा जो एक बेहद अच्छी बात है। नाक को ठंडक प्राप्त होते ही वो नकसीर बहना बंद कर देगी। प्याज: Onion प्याज आपकी आँखों से सिर्फ आंसू ही नहीं निकालता बल्कि वो नकसीर से जुड़ी दिक्कत को भी निकाल देता है। ऐसे में अगर आपकी नकसीर कभी भी फट जाए तो आप तुरंत ही प्याज का एक टुकड़ा उस जगह पर लगा दें। प्याज की महक से आप छींकेंगे जिसकी वजह से अंदर से बह रहा सारा खून एक बार में ही बाहर आ जाएगा। नमक का पानी: Salt water साल्ट वाटर बिजली का एक बड़ा कारगर प्रोसेसर है। नमक के पानी से जब आप नाक को साफ करते हैं तो आप नाक के अंदर मौजूद सभी खराब तत्वों को बाहर का रास्ता दिखा देते हैं जिससे नकसीर से खून आना रुक जाता है और आपको सुकून आ जाता है। नमक जीवन के लिए एक बेहद जरूरी तत्व है। ( डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए है, इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रुप में नहीं लिया जा सकता। कोई भी स्टेप लेने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर कर लें।)

HealthNeed.In » इस वेबसाइट पर हिंदी में स्वास्थ्य की जानकारी, विभिन्न रोगों का आयुर्वेदिक उपचार, घरेलू उपचार एवं होम्योपैथिक उपचार आदि बताये जाते हैं। स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए हिंदी में टिप्स दिए जाते हैं।

क्या आप प्लास्टिक सर्जरी करवाने की सोच रहे हैं और आपको पता नहीं है कि प्लास्टिक सर्जरी करवाने के लिए सबसे अच्छा हॉस्पिटल कहां है, प्लास्टिक सर्जरी का खर्च कितना आएगा, प्लास्टिक सर्जरी कैसे की जाती है तो आप बिल्कुल सही जगह पहुंचे हैं. भारत की नंबर वन हिंदी हेल्थ वेबसाइट HealthNeed.in में आपका स्वागत … Categories Tags Pregnancy Me Kitna Thyroid Hona Chahiye – जो महिलाएं गर्भवती होती हैं उन्हें बहुत चीजों का ध्यान रखना होता है। उनमें से एक बात यह भी है कि उन्हें प्रेगनेंसी में थायराइड कितना होना चाहिए इस बारे में भी जानना होता है। ऐसे में जो महिलाएं जानना चाहती हैं कि pregnancy me thyroid kitna hona … Categories Tags Thyroid Me Garam Pani Pina Chahiye Ya Nahi – थायराइड मानव शरीर में पाया जाने वाला हार्मोन है जिसका शरीर में अत्यधिक स्राव होने के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियां होना आम बात हो गई है। जिसमें बालों का झड़ना, मोटापा का बढ़ना, स्किन का ड्राए होना, लीवर में गड़बड़ी होना इत्यादि शामिल है। थायराइड … Categories Tags "स्वास्थ्यं सर्वार्थसाधनम्" स्वास्थ्य ही व्यक्ति का परमधन है। 'प्रथम सुख निरोगी काया, दूजा सुख घर में हो माया' - स्वस्थ तन व स्वस्थ मन का होना अत्यावश्यक है। आपका मन व तन दोनों स्वस्थ रहे इसी उद्देश्य को लेकर आपकी अपनी यह वेबसाइट सदैव आपके साथ है। स्वस्थ रहें , मस्त रहें। वेदों में भी स्वास्थ्य कामना हेतु कहा गया है कि हम सौ साल तक जियें। - जीवेम शरदः शतम् - अथर्ववेद ‌‌ ‌ ‌ ‌ ‌ ‌Founder Of HealthNeed.In The Founder Hello Dears, Its here me Dr. Sandeep Bharadwaj Kothari, Co-Founder Of HealthNeed Consultancy. Here on the website it's shared all type of helpfu...

नाक से खून आने के कारण और इसका घरेलू उपचार

नाक से खून आने के कारण हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, नाक शरीर के अंदर जाने वाली हवा को छानता हैं और इसमें ब्लड फ्लो भी अधिक होता है। ऐसे में गर्मियों के मौसम में शुष्क हवा के कारण नाक के अंदर की रक्तवाहिनी फट जाती है और नाक से खून आने लगता है। आपने गौर किया होगा कि गर्मियों में अक्सर बच्चों को यह समस्या होती है। इसके अलावा नाक से खून आने के निम्न कारण हो सकते हैं- - साइनस इंफेक्शन और - सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण भी नाक से खून आ सकता है। - ब्लड कैंसर और नाक के ट्यूमर के कारण भी ब्लीडिंग हो सकती है। नाक से खून आने पर क्या करें? हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जब नाक से खून आए तो अपने सिर को थोड़ा ऊपर कर लें ताकि खून वापस नाक में चला जाएं। इसके बाद नथुनों को दोनों हाथ से दबाकर रखें। आप चाहें तो रूमाल या टिशू पेपर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नाक, गाल और माथे पर बर्फ रगड़ें। इसके साथ ही कुछ - एक चम्‍मच एप्‍पल साइडर विनेगर या सफेद सिरके में रूई को डुबोकर नाक के जिस नथुने से खून आ रहा है उस पर 10 मिनट के लिए लगाकर रखें। - विशेषज्ञ नाक से खून रोकने में प्याज़ को भी कारगर मानते हैं। प्याज का रस निकालकर उसमें रूई डुबोएं और नथुनों पर 3 से 4 मिनट के लिए लगाकर रखें। - बर्फ से सेक करने पर भी फायदा होता है। बर्फ के कुछ टुकड़े लकर मुलायम कपड़े में लपेट लें और इससे 5 मिनट तक नाक की सिंकाई करें। इससे ब्लीडिंग बंद हो जाएगी। सिंकाई दो-तीन बार करें। - हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, नकसीर के उपचार में विटामिन ई कैप्‍सूल भी कारगर साबित हो सकता है। विटामिन ई कैप्सूल का तेल निकलाकर इसे नथुनों पर लगाकर रातभर छोड़ दें। विटामिन ई ऑयल से नाक के अंदर की त्वचा को नमी मिलेगी और रुखापन दूर होता है। - सलाईन व...

Muh aur naak Se Blood Aana gharelu nuskhe

Muh aur naak Se Blood Aana gharelu nuskhe Balgham mein khoon aana in urdu: Pawast kaddu saya mai khushk karda has e zarurat lekar khoob bareek pees len aur barabar wazan misri milakar ba hifazat rakhen. Subah nihar mun 6 maasha se ek tola tak hamra doodh ki lassi ya saada pani den. Muh se khoon ata ho, khuwan phepray ki kharabi ya kisi aur waja se, is ke istemal se jald band hojata hai. Next Tip: