Saur urja kise kahate hain

  1. गति किसे कहते हैं
  2. सौर ऊर्जा किसे कहते हैं? » Sour Urja Kise Kehte Hain
  3. सौर ऊर्जा किसे कहते हैं? (Saur Oorja kise kahate hain)
  4. रासायनिक ऊर्जा क्या है


Download: Saur urja kise kahate hain
Size: 5.27 MB

गति किसे कहते हैं

यदि कोई वस्तु अन्य वस्तुओं की तुलना में समय के सापेक्ष में स्थान परिवर्तन करती है, तो वस्तु की इस अवस्था को गति (motion/मोशन) कहा जाता है। सामान्य शब्दों में गति का अर्थ - वस्तु की स्थिति में परिवर्तन गति कहलाती है। गति (Motion)= यदि कोई वस्तु अपनी स्थिति अपने चारों ओर कि वस्तुओं की अपेक्षा बतलती रहती है तो वस्तु की इस स्थिति को गति कहते है। जैसे- नदी में चलती हुई नाव, वायु में उड.ता वायुमान आदि।

सौर ऊर्जा किसे कहते हैं? » Sour Urja Kise Kehte Hain

चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये। सौर ऊर्जा अक्षय ऊर्जा का स्रोत है सौर ऊर्जा हमें सूर्य के किरणों से मिलती है सौर ऊर्जा को हम लोग सोलर पैनल के द्वारा विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित कर के उपयोग में लाते हैं या ऊर्जा का एक अच्छा स्रोत है

सौर ऊर्जा किसे कहते हैं? (Saur Oorja kise kahate hain)

सौर ऊर्जा किसे कहते हैं? (What is solar energy) सौर ऊर्जा — सूर्य की ऊष्मा और प्रकाश से हमें प्राप्त ऊर्जा को सौर सेल कहते हैं । इस ऊर्जा को सौर सेलों द्वारा विद्युतीय ऊर्जा (electrical energy) में परिवर्तित किया जाता है , सौर सेल सिलिकन और गैलियम के बने होते हैं । यह उष्णकटिबंधीय देश (tropical country) के लिए बहुत ही उपयोगी होती है , क्योंकि इन देशों में सोलर ऊर्जा भरपूर मात्रा में उपलब्ध होती है । सौर ऊर्जा का उपयोग (Use of solar energy) • इसका उपयोग खाना बनाने में ( सौर कुकर द्वारा ) । • पानी गर्म करने में ( सौर वॉटर हीटर द्वारा ) । • प्रकाश उत्पन्न करने में । • बिजली बनाने ( फोटोवॉल्टेयिक सेलों द्वारा ) में किया जाता है । सौर ऊर्जा के लाभ (Benefits of solar energy) • यह नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है । • इससे प्रदूषण नहीं होता है । • सूर्य बड़े स्तर पर उपलब्ध है। • सौर पैनल को कम रखरखाव की आवश्यकता हैं। • यह पर्यावरण के अनुकूल है। • यह लगभग पूरे साल मिलता है । • इससे बिजली उत्पन्न किया जाता है , जिसे बिजली से होने वाले विभिन्न कामों में उपयोग किया जा सकता है । सौर ऊर्जा से हानि (loss of solar energy) • यह केवल दिन में उपलब्ध होता है । • इससे से रात के समय ऊर्जा नहीं उत्पन्न कर सकते है। • वर्षा और शीत ऋतु में इसकी उपलब्धता कम हो जाती है । • ऊर्जा के अन्य साधनों की तुलना में इस ऊर्जा का उत्पादन काफी कम है। • यह खर्चीला है । भारत में वर्ष 2011 में जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय सोलर मिशन की शुरूआत की गई । सूर्य में नाभिकीय संलयन (atom fusion) होती है । सूर्य में मौजूद हाइड्रोजन का संलयन के कारण ऊर्जा पैदा हीलियम में होता है । Read Other— • • • • • •

रासायनिक ऊर्जा क्या है

रासायनिक ऊर्जा एक प्रकार की ऊर्जा है। ऊर्जा का यह रूप पदार्थों के मध्य संचित रहता है। यह अणुओं के मध्य परमाणु के स्थिति के कारण तथा विभिन्न छोटे कणों के आपसी स्थिति के कारण उत्पन्न होता है। यदि किसी तंत्र में रासायनिक ऊर्जा का परिमाण घट जाता है तो इसका अर्थ है कि उसमें होने वाली रासायनिक प्रतिक्रिया से कुछ रासायनिक उर्जा आस-पास के वातारण में उष्मा के रूप में मुक्त हुई है। यदि किसी तंत्र में रासायनिक ऊर्जा का परिमाण बढ़ जाता है तो इसका अर्थ है कि उसमें होने वाली रासायनिक प्रतिक्रिया में कुछ रासायनिक उर्जा आस-पास के वातारण से उष्मा के रूप में अवशोषित हुई है। प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया में प्रकाश ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में रूपान्तरण होता है।